Best Friendship Day Quotes in Hindi: Hello friends - It is said that if you have a true friend in life then even difficult tasks become easy. Therefore, if the name of any other person comes after the parents in life, then that name is that of a true friend. A true friend stands with you in every happiness and sorrow.
Friendship Day is celebrated every year on the first Sunday of August. On this special occasion, people congratulate their best friends by sending heart-touching and funny messages, wishes, shayari and quotes through social media or phone.
If you also want to wish your friends on the occasion of Friendship Day, then we have brought for you some selected happy friendship day quotes for best friend Hindi, Happy Friendship Day Quotes in Hindi 2024, Friendship Day Quotes with Images in Hindi. So let's see friendship day shayari in hindi, फ्रेंडशिप डे कोट्स हिंदी में
Best Friendship Day Quotes in Hindi
![]() |
happy friendship day quotes for best friend hindi |
ये दिन है तेरी और मेरी यारी का
इस यारी को सेलिब्रेट करने का
ये दिन है गवाह संग बिताए लम्हों का
उन लम्हों में भी तेरे संग कदम मिलाकर चलने का
Happy Friendship Day
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो
जो अलफाज से ज्यादा खामोशी को समझे
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है
Happy Friendship Day Dear
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है
हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे
हम तो वो हैं जो तुम्हारी सांसें बंद होने पर
अपनी सांसें तुमसे जोड़ देंगे
कुछ ख्वाब मेरे अपने हैं कुछ सफ़र तेरे सहारे हैं
कुछ खुशियां तेरे होने से कुछ ग़म तेरे होने से हारे हैं
लोग कहते हैं जमीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता
मेरे प्यारे दोस्त, हमने जा साथ लम्हे बिताए
वो याद आ रही हैं तुम्हारी दोस्ती का कोई मुकाबला नहीं
मेरे दोस्त हमेशा मेरा साथ
देने के लिये शुक्रिया हैप्पी फ्रेंडशिप डे
सच्ची दोस्ती से ज्यादा कीमती चीज
इस दुनिया में कुछ भी नहीं है
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है
वहाँ मेरा ही नाम है
Happy Friendship Day Quotes for Best Friend Hindi
![]() |
Friendship Day Quotes with Images in Hindi |
खामोशियों को दरकिनार कर दिया है मैंने
जब से यारी हमारी परवान चढ़ी है
दोस्ती में हम उस दुनिया की सैर करते है
जिसे हमने उस दोस्त के आने से पहले देखा ही नहीं होता
दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी
को बेवजह न समझना
Happy Friendship Day
हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे
हम तो वो हैं जो तुम्हारी सांसें बंद होने पर
अपनी सांसें तुमसे जोड़ देंगे
भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता दोस्ती वो
दौलत है जिसे कमाया जाता है पाया नहीं जाता
खुश हूँ तब तक मेरे
दोस्त मेरे साथ है जब तक
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है
कहते है होसलो से उड़ान होती है
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है
जब हमारी दोस्ती में जान होती है
दोस्ती सिर्फ वही अच्छी होती है
जिसमे बोलने से पहले सोचना न पड़े
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है
फ्रेंडशिप डे कोट्स हिंदी में
![]() |
happy friendship day quotes for best friend Hindi |
कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना
तुम जब से आए हो
जिंदगी का हर पल अच्छा लगता है
तुम्हारे मिलने के बाद से ही
ये दोस्ती शब्द सच्चा-सा लगता है
दोस्ती कभी खास लोगों से नहीं होती
जिनसे हो जाती है वो ही लोग खास बन जाते हैं
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं
रिश्तो को तो हम निभाते ही है
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है
भगवान ने हमें दोस्त बनाया
क्योंकि वो जानते थे
एक माँ हम दोनों को संभाल नहीं सकती
जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त
अपना तो कोई दोस्त नहीं है
सब के सब कलेजे के टुकड़े हैं
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हो
दोस्ती: एक प्यार सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता
एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती
एक एहसास जो कभी दुख नहीं देता
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती
दोस्तों की कमी हर पल रहती है
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती
You May Also Like✨❤️👇
Funny Friendship Quotes in Hindi
Happy Friendship Day Quotes in Hindi 2024
![]() |
Friendship Day Quotes with Images in Hindi |
दुनिया साथ छोड़ देती है प्यार साथ छोड़ देता है
मगर सच्ची दोस्ती वाले मित्र कभी साथ नहीं छोड़ते
दोस्ती एक गुलाब है जो बेहद न्यारी है
दोस्ती नशा भी है और नशे का इलाज भी
दोस्ती वो गीत है जो सिर्फ हमारी है
Happy Friendship Day
पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं
दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं
हम भूल जाए इस बात में दम नहीं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त
एक तुम ही तो हो जिसने बिना परखें
दिल से हमें अपना,दोस्त माना है
दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है
एक बार टूटने पर जोड़ी जा सकती है
लेकिन दरारें हमेशा मौजूद रहती है
कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था
मोहब्बत हर बार दोस्ती से हारती है
क्योंकि मोहब्बत रुलाती है और दोस्ती हंसाती है
बिना पंख के उड़ने की ख्वाब होती है
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त
क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त
अगर मिलती मुझे एक दिन की बादशाही तो
ऐ दोस्तों मेरी रियासत में तुम्हारी तस्वीर के सिक्के चलते
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक
सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक
पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखरी सांस तक
Friendship Day Quotes in Hindi for Boy
![]() |
फ्रेंडशिप डे कोट्स हिंदी में |
जब दोस्त तरक्की करे
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है
और जब दोस्त मुसीबत में हो
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं
हर नई चीज़ अच्छी लगाती है
लेकिन दोस्ती जितनी पुरानी
हो इतनी खूबसूरत लगाती है
Happy Friendship Day
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती
और न ही करेंगे किसी से वादा
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा
Happy Friendship Day
इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है
इश्क मेरी रुह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है
वो मुश्किलों में साथ चलना
वो जिंदगी की हर लड़ाई का सामना करना
वो खुशी के पल इन सब में बस तुम ही तो मेरे साथ थे
जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है
लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत जिंदगी देते हैं
हर पल हम आपके साथ हैं
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं
आपका हो न हो पर हमें
आपकी कमी का हर पल अहसास है
आसमान के जैसा बड़ा दिल है मेरे यार का
यारी से बड़ा कोई लम्हा नहीं है इस संसार का
दोस्त चाहे अलग अलग हो
पर दोस्ती के मायने सबके लिए एक होते है
Happy Friendship Day
पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं
दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं
हम भूल जाए इस बात में दम नहीं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त
Friendship Day Quotes in Hindi for Girl Best Friend
![]() |
Best Friendship Day Quotes in Hindi |
आसमा में निगाहें हो तेरी मंजिले कदम चूमे तेरी
आज दिन है 'दोस्ती' का तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी
ऐ ईस्वर अपनी अदालत में मेरी जमानत रखना
मैं रहूं ना रहूं मेरे दोस्तों को सलामत रखना
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते
ना किसी के कदमों में ना किसी की नजरों में
आप हमारे कितने पास हो
आप हमारे लिए कितने खास हो
काश आपको भी ये एहसास हो
आपकी यादो में हम भी खास हो
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है
किताबी नहीं है मेरी बातें मेरे यार
इन बातों का बस तू ही है हक़दार
तू खुश रहे यार मेरे चाहे
फिर वक़्त अच्छा हो या बुरा
हमारी दोस्ती यूँ ही बनी रहे
फिर चाहे सफर पूरा हो या रहे अधूरा
फूलों की दोस्ती से काटों की दोस्ती बेहतर है
जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर
चलने के लिए प्रेरित करती है
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते हैं
लेकिन गलती होने पर समझाकर साथ
निभाने वाले बहुत काम होते हैं
Friendship Day Quotes in Hindi for Whatsapp
![]() |
friendship day shayari in hindi |
पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है
आओ एक-दूसरे से वादा करें
कि हम एक-दूसरे से कभी अलग नहीं होंगे
क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे के लिए बेहद खास हैं
Happy Friendship Day
इंतज़ार करना लाज़मी है तेरा एक तू ही मेरा साया है यारा
अपने साए के बिना भला कोई कब तक जी सकता है
तेरी मेरी यारी जैसे आसमां में चाँद-तारों की महफ़िल
मेरे दोस्त इस महफ़िल का मैं ध्रुव तारा हूँ
जो तू मेरे संघर्ष समय का सारथी है
तो मैं तेरी सफलताओं का किनारा हूँ
लोग कहते हैं हमने कभी फरिश्ते नहीं देखे
मैं कहता हूँ उन्होंने कभी सच्चे दोस्त नहीं देखे
मैं कहूँ और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती
आप कहो ओर मैं सुनूँ वो उससे भी अच्छी दोस्ती
पर मैं कुछ भी ना कहूँ और आप समझ जाओ
तो वो है सच्ची दोस्ती
वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो
DOST का मतलब
D – दूर रह कर भी जो पास हो
0- औरों से ज्यादा खास हो
S- सबसे प्यारा जिसका साथ हो
T- तकदीर से ज्यादा जिस पर विश्वास हो
मैं वो जुगनू हूँ जो तेरी रौशनी से जगमगा रहा है
मैं वो गीत हूँ जो तेरे शब्दों में समा रहा है
यारा तेरी यारी को सुकून मानकर
मैं तुझे अपने दिल का हाल बता रहा हूँ
जब कोई नहीं था वो साथ थे मेरे
आज सब कुछ है तब भी साथ है मेरे
दोस्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका है
खुद किसी के दोस्त बन जाओ
You May Also Like✨❤️👇
Happy Friendship Day Wishes in Hindi
Best Quotes About Friendship in Hindi
Friends Forever Quotes in Hindi
Friendship Day Quotes with Images in Hindi
![]() |
फ्रेंडशिप डे कोट्स हिंदी में |
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता
काश कि मैं इस जन्म के बाद एक और जन्म लूँ इस जहान में
काश कि एक और बार मुझे तेरी यारी से नवाज़ा जाए
जो हर पल जलती रहे –रौशनी
जो पल पल चलती रही –जिंदगी
जो पल पल खिलती रहे –मोहब्बत
जो किसी पल साथ न छोडे –दोस्ती
मेरे दोस्त!
तू इकलौता वो हीरा है
जिसकी चमक से मेरे जीवन में प्रकाश हो रहा है
जिसकी मौजूदगी से मेरा भी अब नाम हो रहा है
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको
Happy Friendship Day Dear
No comments:
Write comment