Happy Friendship Day Wishes in Hindi: Friendship is a precious relationship. The strings of this relationship connect with the heart. This relationship is so beautiful and loving that you are ready to do anything for your friend. This relationship becomes more special when you get the true support of a friend in this relationship.
On this special day, send these loving messages to your dear friends and make their day even more special. Friendship Day is celebrated every year on the first Sunday of August. This year 6th August will be celebrated as Friendship Day. You can also surprise your dear friends by giving them these messages or Friendship day wishes and messages in hindi, हैप्पी फ्रेंडशिप डे संदेश, शुभकामनाएं, friendship day wishes in hindi for best friend.
Happy Friendship Day Wishes in Hindi
![]() |
Happy Friendship Day 2024 Hindi Wishes |
एक सच्चा दोस्त वो है
जो उस वक्त आपके साथ खड़ा है
जब उसे कहीं और होना चाहिए था
हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं
की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है
लोग रूप देखते है हम दिल देखते हैं
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते हैं
लोग दुनिया मे दोस्त देखते हैं
हम दोस्तो मे दुनिया देखते हैं
Happy Friendship Day
तेरे चेहरे की मुस्कराहट
और तेरी सुलझी हुई यह बातें
यूँ ही रहे सब बिना कुछ बदले
यूँ ही रहे सब ज़िंदगी के पूरे सफर में
किसी से मिलना या बिछड़ना अपने हाथ में नहीं होता
अपने हाथ में बस यारी के लम्हों को जीना होता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे शुभकामनाएं
![]() |
हैप्पी फ्रेंडशिप डे संदेश, शुभकामनाएं |
उनके कर्जदार और वफादार रहिए
जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो कि
दिल पर सवार हो जाए, हम कहते हैं
कि दोस्ती इतनी करो कि दुश्मन को भी प्यार हो जाए
दिल से वादा है आपसे
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम
दिन हुआ है तो रात भी होगी हो मत उदास
कभी बात भी होगी इतने प्यार से दोस्ती की है
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी
तेरे आने से इस तरह यह ज़िंदगी हसीन हो गई
कि मैं कभी परेशां भी था मुझे तक याद न रहा
Happy Friendship Day 2024 Wishes in Hindi
![]() |
Friendship day wishes and messages in hindi |
दोस्ती में ना कोई वार ना कोई दिन होता है
ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है
सच्चा दोस्त अपनी सेहत के समान होता है
जब हम उसे खो बैठते हैं तभी उसका महत्व जान पाते हैं
न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं
आज मैंने यहाँ जो कुछ भी पाया है या मैं जिस भी मक़ाम पर हूँ
मुझे यहाँ तक पहुंचाने में तेरी यारी मददगार साबित हुई है
तेरी खुशियों से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं
जो तू नहीं तो यकीन मान मेरे यार मैं भी नहीं
क़िताब-ए-दिल का कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता
दोस्त वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं जहाँ कुछ लिखा नहीं होता
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो
जो अलफाज से ज्यादा खामोशी को समझे
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते
जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
You May Also Like✨❤️👇
Best Quotes About Friendship in Hindi
Funny Friendship Quotes in Hindi
Friendship Day Wishes in Hindi for Best Friend
![]() |
friendship day wishes in hindi for best friend |
संघर्ष पथ पर काँटों पर चलना
जानता हूँ कि जीना इसी का नाम है
इस सफर में कई अनहोनियों के साथ
एक अच्छी बात यह हुई की हम दोस्त बने
यारी का हमारी लोहा मानती है
दुनिया सारी तेरे अलावा कुछ नहीं
किस बात की अच्छी लगे मुझे ये दुनियादारी
पल भर में टूट जाए वो कसम नही
दोस्त को भूल जाए वो हम नही
एक वफादार दोस्त
हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है
दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है दोस्ती में जिंदगी
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है
हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा
जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा
इशारों ही इशारों में तू मेरे मन की बात जान लेता है
हर बार तू यार मेरे मेरी आँखों में छिपी नमी को पहचान लेता है
आसान नहीं था इतने साल यारी में बिता देना
यारा तेरी यारी ही वजह बनी तभी यह सब हो पाया
Happy Friendship Day
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है
दोस्ती शहद की तरह होती है
जितनी पुरानी होती है उतनी ही मीठी होती है
Friendship Day Wishes and Messages in Hindi
![]() |
happy friendship day wishes |
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे
ए सुदामा मुझे भी सिखा दे
कोई हुनर तेरे जैसा
मुझे भी मिल जाएगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा
इंतज़ार करना लाज़मी है तेरा
एक तू ही मेरा साया है यारा
अपने साए के बिना भला
कोई कब तक जी सकता है
जब तेरे कंधे पर मेरा हाथ और
मेरे कंधे पर तेरा हाथ होता है
तब इस जमाने की हर
मुश्किल भी मुस्कुरा देती है
सच्ची दोस्ती वही है
जो उस समय आपका साथ दे
जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है
ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है
You May Also Like✨❤️👇
Friendship Day Quotes in Hindi
No comments:
Write comment