Monday, November 6, 2023

251+ Best Home Quotes in Hindi | घर कोट्स इन हिंदी - Ghar Ki Yaad Shayari

Best Home Quotes in Hindi: Hello friends - Home is a place where all the family members live together lovingly, together they face all the difficulties boldly. Home is very important for a child because the child's future starts from his home. Home is his first school. Whatever he learns from home is very important for his future life.

Home gives us a sense of security, control, belonging, identity and privacy. But above all it is a place that serves as a center for us, a place from where we go out into the outside world every morning and then come back here in the evening.

Home is a place where you come and forget all your stress, whatever tension you feel outside, but when you come home everything disappears. You are connected with other members in a unique bond that you can do anything for them. Home is heaven on this earth.

To know about the greatness of home, in today's post we have given missing home quotes in Hindi, Motivational Home Quotes in Hindi, i.e. priceless thoughts or motivational home quotes about home. So let's read these inspiring thoughts about home - Quotes About Home in Hindi, Short home quotes in Hindi, Home quotes in Hindi for instagram, Happy home quotes in Hindi, Ghar Ki Yaad Shayari, Ghar Status in Hindi, Best Ghar, Home, House Shayari Status Quotes with Image in Hindi for Whatsapp and Facebook.

Best Home Quotes in Hindi

house quotes in hindi
missing home quotes in hindi

घर अंदर ही अंदर टूट जाते है,

मकान खड़े रहते है बेशर्मों की तरह


ढूंढ रहा है मेरा मन आज फिर उन गलियों को 

जहाँ मेरा बचपन खेला करता था


सफ़र का पता नहीं चलता साहब,

बस वो रास्ता घर का होना चाहिए


सिर्फ घर में रहने से कोई घर अपना नहीं हो जाता है 

जहाँ आपसी समझ व प्यार का भाव महसूस होता है 

वहीं घर जैसा महसूस होता है।


 घर हमेशा बसने के लिए बनाये जाते है 

ना कि दुनियां को दिखाने के लिए नही 

इसलिए उसके स्वरूप की बजाय 

उपयोग पर ध्यान दीजिये.


वापसी का कोई सवाल ही नहीं,

घर से निकला हूँ आँसुओ की तरह


लोग टूट जाते है एक घर बनाने में,

तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में


आईना देख कर तसल्ली हुई,

हमको इस घर में जानता है कोई


पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है

अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम हैं

घर कोट्स इन हिंदी - Ghar Ki Yaad Shayari

leaving home quotes in hindi
 back to home quotes in hindi

बाज़ार जा के ख़ुद का कभी दाम पूछना

तुम जैसे हर दुकान में सामान हैं बहुत

आवाज़ बर्तनों की घर में दबी रहे

बाहर जो सुनने वाले हैं शैतान हैं बहुत


मनुष्य अपने घर में अपने वास्तविक 

व्यक्तित्व का प्रदर्शन करता है 

भले बाहरी दुनिया में बनावटी पन दिखा दे 

लेकिन व्यक्ति का असली चरित्र 

उसके अपने घर में ही दिखता है।


थक चूका हूँ मेहमान की तरह घर आते-आते,

बेघर हो गये है हम चंद रूपये कमाते-कमाते


घर वहां नही होता जहाँ आप बसते है

 बल्कि जहाँ आपकों समझते है वही घर होता हैं.


आज फिर घर में कैद हर हस्ती हो गई,

जिन्दगी महँगी और दौलत सस्ती हो गई


तुम परिन्दें का दुःख नहीं समझे,

पेड़ पर घोंसला नहीं, घर था


अपने घर की बुराइयों के साक्ष्य अन्य 

वस्तुओं की तुलना में अधिक 

आसानी एवं जल्दी से नष्ट होते है 

क्योकि वे हमारे मन को प्रभावी रूप से चुरा लेते हैं


घर के बाहर ढूँढ़ता रहता हूँ दुनिया,

घर के अंदर दुनिया-दारी रहती है


कड़ी मेहनत से बना अपना घर अनेक 

भावनाओं से जुड़ा स्वर्ग से कम नहीं होता है 

जहाँ चैन का बसेरा होता है फिर घर के

 कच्चे या पक्के होने से फर्क नहीं पड़ता है 

छोटे या बड़े से कोई अंतर नहीं आता है 

अपना घर अपना ही महसूस होता है।

Ghar Shayari Status Quotes in Hindi

Old home quotes in hindi
Ghar Quotes In Hindi

दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है

शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है


उस को रूखसत तो किया था मुझे मालूम न था,

सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला


सुख शान्ति एवं हाथों से निर्मित घर 

इतने महंगे भी नही होते कि कभी खरीदे ना जा सके


सान चाहता है कि उसे उड़ने को पर मिले,

परिंदा चाहता है कि उसे रहने को घर मिले


कभी दिमाग कभी दिल कभी नजर में रहो,

ये सब तुम्हारे ही घर है, किसी भी घर में रहो


नया घर जैसे एक नया जहां, जो ख़ुशी अपने

घर में रहने में है, भला वो ख़ुशी और कहाँ?

आपको नए घर की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं


वो शाख है न फूल, अगर तितलियाँ न हो,

वो घर भी कोई घर है जहाँ बच्चियाँ न हो


अपना घर छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि प्यारा 

और अच्छा होता है 

जो प्यार से बसाया हो तो जन्नत सा लगता है।


ना जाने माँ क्या मिलाया करती है आटे में,

ये घर जैसी रोटियां और कहीं मिलती ही नहीं


पूरे परिवार के साथ नए घर में करें प्रवेश,

कभी खत्म न हो इतना आशिर्वाद दें

रिद्धि-सिद्धि संग गणेश,

दूर रहे घर से हर बुरी चीज,

और न हो घर में कभी क्लेश,

ऐसा हो आपका गृह प्रवेश

Home Quotes in Hindi for Instagram

Ghar Ki Yaad Shayari
Ghar Status in Hindi

हार्दिक शुभकामनाएं आपके नए घर के लिए,

ढेर सारी खुशियां आये आपके नए घर में


अपना घर शब्द का अर्थ घर शब्द के 

अर्थ से बहुत कुछ अधिक होता हैं


घर जाने की ख़ुशी अलग हीं होती है,

घर जैसी जगह और कहीं नहीं होती है।


कितना खौफ होता है शाम के अंधेरों में,

पूछ उन परिंदों से जिनके घर नहीं होते


घर में खुशहाली, परिवार में एकता 

बरकरार रखने रहने व प्रेम भाव से रहने पर मिलती है।


उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो

जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो

इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है

इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो


सुख शान्ति एवं हाथों से निर्मित घर इतने 

महंगे भी नही होते कि कभी खरीदे ना जा सके


धर्म की रक्षा धन से होती है 

ज्ञान की रक्षा निरंतर अभ्यास से होती हैं 

राजा की रक्षा मैत्रीपूर्ण शब्दों से होती है 

और घर की रक्षा एक कुशल गृहणी से होती हैं


मकाँ है क़ब्र जिसे लोग ख़ुद बनाते हैं

मैं अपने घर में हूँ या मैं किसी मज़ार में हूँ

You May Also Like✨❤️👇

Father Daughter Quotes in Hindi

Best Suvichar in Hindi

Upsc Motivational Quotes In Hindi 

Missing Home Quotes in Hindi

Ghar Shayari Status Quotes in Hindi
Short home quotes in hindi

दर-ब-दर ठोकरें खाईं तो ये मालूम हुआ

घर किसे कहते हैं क्या चीज़ है बे-घर होना


तमाम रात मेरे घर को एक दर खुला रहा,

मैं राह देखती रही वो रास्ता बदल गया


हम भले ही विलास सामग्रियों से 

युक्त राजभवनों में परिभ्रमण करें 

परन्तु साधारण से साधारण होने पर भी 

अपने घर के समान कोई स्थान नहीं होता हैं


मुमकिन है हमें माँ-बाप भी पहचान न पायें,

बचपन में ही हम घर कमाने निकल आयें


अगर घर में सुकून नहीं मिलता है 

तो मनुष्य उस सुकून को पाने के लिए 

बाहरी दुनिया में विचरण करता है 

लेकिन उसे घर जैसा सुकून नहीं मिलता है।


जिसे देखकर सुधबुध खो दिया मैंने

क्या उसके घर का पता जानते हो

वो हसीन, वो महजबीन कौन है,

क्या तुम उसे पहचानते हो।


रूठे हुए अपनों को मना लूँगा एक दिन

दिल का घर फिर से बसा लूँगा एक दिन

लगने लगे जहां से हर मंजर मेरा मुझे

ख्वाबों का वो जहान बना लूँगा एक दिन

अभी तो शुरूआत हुई है इस सफ़र की

बेरंग जिंदगी में रंग सजा लूँगा एक दिन


सूना-सूना सा मुझे घर लगता है,

माँ नहीं होती है तो बहुत डर लगता है


तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते,

इसलिए तो तुम्हे हम नजर नहीं आते

Ghar Status in Hindi

Home quotes in hindi for instagram
Happy home quotes in hindi

मर चूका है रावण का शरीर 

स्तब्ध है सारी लंका 

सुनसान है किले का परकोटा 

कही कोई उत्साह नही जल रहा है दिया 

विभीषण के घर को छोड़ कर


तोड़ दिए मैंने घर के आईने सभी,

प्यार में हारे हुए लोग मुझसे देखे नहीं जाते


दोस्ती कब और किस से हो जाएँ अंदाजा नहीं होता है,

दिल एक ऐसा घर है जिस में दरवाजा नहीं होता है


सुकून की तलाश में हम कई दर_घूम आए

लेकिन घर जैसा सुकून कहीं और नहीं पाया


चले हैं घर से तो धूप से भी जूझना होगा,

सफ़र मे हर जगह घने बरगद नही मिलते


जो व्यक्ति वह राजा हो अथवा किसान 

अपने घर में शान्ति प्राप्त करता है 

वह सबसे अधिक सुखी हैं


जब तुम घर जाओ, उन्हें हमारे बारे में बताना 

और कहना उनके भविष्य के लिए 

हमने अपना वर्तमान दे दिया हैं 

-भारतीय सेना


इतना न सवारों अपने जिस्म को

इसे तो मिट्टी में मिल जाना है,

सवारना है तो अपनी रूह को सवारों

जिसे परमात्मा के घर जाना है


अपने मेहमान को पलकों पे बिठा लेती है,

गरीबी जानती है घर में बिछौने कम है

You May Also Like✨❤️👇

Sweet Home Quotes in Hindi
Ghar Status in Hindi
Ghar Quotes In Hindi

पता अब तक नहीं बदला हमारा

वही घर है वही क़िस्सा हमारा


मानो या ना मानो घर की जिम्मेदारी 

हर किसी को बड़ा बना देती है,

शरारतें छीन लेती है और सलीके से 

जीने का तरीका सिखा देती है।


इस घर में रहेंगी आपके कई पीढ़ी,

छोटे-छोटे बच्चों की गूंजेगी किलकारी,

हो जाएगी हर मनोकामना पूरी तुम्हारी


घर आ कर बहुत रोये माँ-बाप अकेले में,

मिट्टी के खिलौने भी सस्ते नहीं थे मेले में


खुला ना रख हर के लिए दिल का दरवाजा,

ये दिल एक घर है इसे बाजार मत बना


अपना गम ले कर कहीं और न जाया जाएँ,

घर में बिखरी हुई चीजों को सजाया जाएँ


गलतियाँ करने से मैं अब घबराने लगा हूँ,

जिम्मेदारियाँ घर की मैं जब से उठाने लगा हूँ


उस की आँखों में उतर जाने को जी चाहता है

शाम होती है तो घर जाने को जी चाहता है


एक घर का मालिक होना स्म्रद्धता का प्रतीक हैं 

जो वित्त सम्रद्धि एवं भावनात्मक सुरक्षा दोनों को दर्शाता हैं


किसी पारिवारिक जीवन के सुखी होने का 

प्रथम संकेत है उसकों अपने घर से प्यार

Ghar House Shayari Quotes Status with Image in Hindi for Whatsapp

quotes about returning home after travel in hindi
home quotes in hindi 

माँ-बाप के गुजरने के बाद ये बात समझ पाया मैं

कि बुजुर्गों की कमी घर को वीरान बना देती है


संसार पर शासन करने वाले कि बजाय 

मैं अपने खेत का स्वामी बनना चाहूँगा


किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिल,

कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा


सब का ख़ुशी से फ़ासला एक कदम है,

हर घर में बस एक ही कमरा कम है


बहुत आसान है जमीन पे घर खड़ा कर लेना,

जिन्दगी गुजर जाती है दिल में घर बनाने के लिए

Ghar Quotes In Hindi

missing home quotes in hindi
 leaving home quotes in hindi

बाहर का खाना जीभ के लिए अच्छा होता है 

जबकि घर का खाना शरीर के लिए अच्छा होता है


कभी तो शाम ढले अपने घर गए होते

किसी की आँख में रह कर सँवर गए होते


परिवार से घर बनता है जो बाहरी थकान से आराम दिलाता है 

घर में सुकून के पल आपसी प्रेम भावना से मिलते हैं।


दूसरों के घरों में आग लगाने वालों से कह दो,

कभी कोई चिंगारी उनका हीं घर न जला दे


बेवजह घर से निकलने की जरूरत क्या है,

मौत से आँखे मिलाने की जरूरत क्या है,

सब को मालूम है बाहर की हवा है कातिल

यूँ ही कातिल से उलझने की जरूरत क्या है

You May Also Like✨❤️👇

Shiv Khera Inspirational Quotes In Hindi 

Attitude Quotes in Hindi

Couple Quotes in Hindi 

Home Shayari Status Quotes in English

sweet home quotes in hindi
house quotes in hindi

Kaash Mera Ghar Tere Ghar Ke Kareeb Hota,

Baat Karna Na Sahi Dekhna To Naseeb Hota


Kisi Ko Ghar Mila, Hisse Mein Ya Koi Dukaan Aai,

Main Ghar Me Sabse Chhota Tha Mere Hisse Me Maa Aai


Insan chahata hai Ki Use Udane Ko Par Mile,

Parinda Chahata Hai Ki Use Rahne Ko Ghar Mile


Thak Chuka Hoon Mehman Ki Tarah Ghar Aate-Aate,

Beghar Ho Gye Hai Hum Chand Roopye Kamate-Kamate


Ab Nahi Laut Ke Aaane Wala,

Ghar Khula Chhod Ke Jaane Wala


Ai Andhere Dekh Le Munh Tera Kaala Ho Gaya,

Maa Ne Aankhe Khol Dee Ghar Mein Ujaala Ho Gya


Dosti Kab Aur Kisse Ho Jaayen Andaja Nahi Hota Hai,

Dil Ek Aisa Ghar Hai Jis Mein Darwaja Nhi Hota Hai

No comments:
Write comment