211 + Best One Lines Quotes In Hindi For Life & Love | बेस्ट एक लाइन कोट्स इन हिंदी

One Lines Quotes In Hindi For Life & Love: Hello friends, hope you all will be well. Friends, welcome you to our website, in today's post we are going to tell you about one line quotes in Hindi which is going to be very best for you!

Who does not like heart touching thoughts, so friends, today we have brought such 1 line motivational quotes in Hindi for you, reading which will inspire you to move ahead in life and with this you will be able to make your life beautiful. Do read One Lines Motivational Thoughts In Hindi For Life till the end.

Before starting One Liners Hindi quotes, let us tell you that in the previous article we have told about heart touching Motivational Suvichar in Hindi. If you have not read this good thought yet, then you can read it by clicking on the given link. Are

1 line attitude quotes in hindi, 1 line motivational quotes in hindi, 1 lines deep thoughts in hindi, best hindi 1 lines for life, one line sad quotes in hindi, बेस्ट एक लाइन कोट्स इन हिंदी, One line quotes in hindi on life

Best One Lines Quotes In Hindi For Life & Love

Best One Lines Motivational Thoughts In Hindi For Life
one line quotes in hindi

पता नहीं कैसा एहसास है ये 

जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है


तू कह दे अगर तो जीना छोड़ दूँ

बिना सोचे एक पल साँस लेना छोड़ दूँ


जो गर्मियों में भी न नहाए

वो मेरा पक्का दोस्त


अगर दिल की आवाज समझनी हो

उसके लिए अच्छा दिल चाहिए


जीवन का आनंद छोटी-छोटी 

खुशियों में छिपा होता है


जीवन में सफलता के 

लिए दृष्टिकोण और 

क्षमता एक दूसरे के पूरक हैं


तुम होते कौन हो 

मुझसे बिछड़ने वाले


आप जिस कहानी को जीते हैं 

और जिस पहचान में आप रहते हैं 

वह हमेशा एक विकल्प होता है


उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी

दिल नहीं देते तो जान चली जाती


ज़िन्दगी सिर्फ जीने के लिए नहीं

कुछ हासिल करने के लिए भी होती है


जीवन में समर्पण करें

परिणामों पर चिंता न करें

Best One Lines Motivational Thoughts In Hindi For Life

1 line attitude quotes in hindi
1 line motivational quotes in hindi

जीवन में हमारे पास 

परिणाम या कारण हो सकते हैं


तुम पूछ लेना सुबह से

न यकीन हो तो शाम से 

ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से


अगर आप वही कर रहें हैं 

जिस काम से आपको प्यार है 

तो आप अपना जीवन जी रहे हैं


कितना प्यार है तुझसे अगर बता दिया तो 

तू क्या ये दुनिया भी मेरी दीवानी हो जाएगी


भीड साहस जरूर देती हैं 

मगर पहचान छीन लेती हैं


आपके सपने आपकी मेहनत 

और संघर्ष पर निर्भर करते हैं


क्या आपकी सारी चिंताएं 

आपके जीवन में एक पल भी जोड़ सकती हैं


मिल नहीं पाता तो क्या हुआ

मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं


मेरा मानना ​​है कि इस जीवन में 

शांत रहने की क्षमता एक आवश्यक कौशल है


लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल

एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए


रिश्ते की अहमियत तब पता चला

जब अपना ना रहा कोई

One Line Quotes in Hindi

1 lines deep thoughts in hindi
best hindi 1 lines for life

खुश रहने का रहस्य हैं आपको वह 

जो आपके पास है स्वीकार करना


अपने पसंद से जीने वाले 

जीवन के समान कोई जीवन नहीं है


एक दूसरे के जैसा होना ज़रूरी नहीं

एक दुसरे के लिए होना ज़रूरी है


तेरी याद से ही शुरू होती है 

मेरी हर सुबह I LOVE YOU


आप बचपन में नहीं जा सकते 

मगर दिल को तो बच्चा कर ही सकते हो


आपकी सोच आपके 

जीवन को निर्माण करती है


सुबह में असाधारण रूप से 

सफल जीवन का रहस्य होता है


तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख

मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना


प्यार का कोई मोल नहीं

प्यार अनमोल हैं


सही और गलत करने से 

पहले स्वयं को सब पता होता है


सपनों की ऊँचाइयों को छूने के लिए

आपको अपने पैरों की जमीन पर खड़ा होना होगा

1 Line Attitude Quotes in Hindi

1 line attitude quotes in hindi
1 line motivational quotes in hindi

भीड़ से अलग 

निकलना ही ज़िंदगी है


मुझे हुई है इश्क़ की बीमारी 

सुबह शाम बस जरूरत तुम्हारी


प्यार ही हमें 

जीना सिखाता हैं


इंसान की जुबान ख़राब नहीं होती

दरसल उसकी आदते ख़राब होती है


जब आपके दृष्टि में केवल संभावनाएं होती हैं

तब आपके हाथ नयी दुनियां बनाते हैं


जिंदगी में सबसे ज्यादा दुख 

दिल टूटने पर नहीं यकीन टूटने पर होता है


जिंदगी से यही गिला है मुझे

तू बहुत देर से मिला है मुझे


प्यार ही ईश्वर का दिया हुआ 

अनमोल खज़ाना हैं


बातें जब घर कर जाती है 

रिश्तो को बेघर कर जाती है


धैर्य और मेहनत से 

चीज़ें निश्चित रूप से बदलती हैं

इसलिए कभी हार न मानें


संघर्षों की धूप में जो जलते

वह बुझ भी जाएं अगर तो भी रोशनी करते

1 Line Motivational Quotes in Hindi

1 lines deep thoughts in hindi
best hindi 1 lines for life

तुम कहो ना कहो मगर फिर भी 

तुम्हारे हर सफर में तुम्हारे साथ हूं मै


प्यार के बिना 

सारी कायनात वीरान हैं


हम उनके लिए ख़ास हैं 

जो हम पर विश्वास रखते हैं


आपकी सोच आपके सीमित होने का 

कारण हो सकती है

इसलिए अपने दिमाग को खुला रखें


उम्र भर साथ निभाने के लिए 

सिर्फ एक वजह ही काफी होती है


सुन तुम दूर होते हो तो 

अधूरा सा लगता है


प्यार कोई खेल नहीं

जिसे खेला जाए


मुह पर कड़वा बोलने वाला 

धोखा नहीं देता


जीवन जीने का असली मजा तब आता है

जब हम दूसरों को खुशी देने में लगे रहते हैं


हो जमानत तेज लेकिन

हो ना इतना काट दे 

जो बात बेटा बाप की भी


कभी आओ इस कदर के आने में लम्हा 

और जाने में ज़िंदगी गुजर जाये

1 Lines Deep Thoughts in Hindi

one line sad quotes in hindi
बेस्ट एक लाइन कोट्स इन हिंदी

प्यार दो जिस्म का नहीं 

रूहों का मिलन हैं


अपना प्यार देकर आप किसी 

और के जीवन को रोशन करते हैं


समय का महत्व सिर्फ तब समझ में आता है

जब वह हमारे पास कम होता जाता है


क्यों कदमों को थाम लू मैं

जब मंजिल खुद ही इन्हें बुलाती है


लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का

असर अक्सर गहरा होता है बेजुबाँ प्यार का


तुम्हारा प्यार चाहिए 

मुझे जीने के लिए


मंज़िल तो मौत है

सफर का मज़ा लो


खुशहाल जीवन का रहस्य है

वह कम चाहने वाले बहुत धन्य होते हैं


तलाश है सुकून की 

उलझे हुए तो कब से हैं


काश तुम पूछो क्या चाहिए 

मैं पकड़ूँ हाथ तुम्हारा


तुम प्यार से मेरी तरफ ना देखो

प्यार हो जाएगा

Best Hindi 1 Lines for Life

One line quotes in hindi on life
1 line motivational quotes in hindi

आप शिद्दत से काम तो करे 

नाम मिले ना मिले

मगर हौसला ज़रूर मिलेगा


सफलता उसे हासिल करती है 

जो अपने सभी अस्तित्व के साथ खड़ा होता है


प्रेम सदा माफी 

मांगना पसंद करता है


यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती

लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं


दिल मेरा मिलने को बेकरार हैं 

कहो ना प्यार हैं कहो ना प्यार हैं


किसी कार्य को शुरू करना आसान है

मगर निरंतर जारी रखना मुश्किल


जीवन में निरंतरता ही 

विजय का मूलमंत्र है


दुनिया कब चुप रहती है

कहने दो ना जो कहती है


मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम

खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते


प्यार किया नहीं जाता हो जाता हैं 

दिल दिया नहीं जाता हो जाता हैं


जिंदगी मुस्कुराकर जियो कि देखने वालो

को भी आपसे जलन होने लगे

बेस्ट एक लाइन कोट्स इन हिंदी

1 line motivational quotes in hindi
1 lines deep thoughts in hindi

संघर्ष वो पथ है 

जिससे सपनों की 

ओर बढ़ावा मिलता है


यकीन तो सबको झूठ पर होता है 

सच तो अक्सर साबित करना पड़ता है


लड़ – झगड़ कर ही सही

तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है


प्यार दीवाना होता हैं 

मस्ताना होता हैं


वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है

बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है


आपके पास सिर्फ एक जीवन है

उसे पूरी जी भर के जियें


उनकी बुरी आदत है मेरे बाल बिगाड़े रखना

उनकी कोशिश है किसी और को अच्छा न लगूँ


Need New Life पुरानी की 

तो मैंने ऐसी तैसी कर दी


सपने पूरे करने हैं तो

पहले सपने देखो


सच्चा साहस वो है 

जब आप अपने डर 

के बावजूद आगे बढ़ते हैं


काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो

मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ

You May Also Like✨❤️👇

Himmat Quotes Shayari Status in Hindi

Best Line For Life in Hindi

Heart Touching Breakup Quotes in Hindi

कपल कोट्स शायरी स्टेटस इन हिंदी

BK Shivani Quotes in Hindi

Very Sad Quotes in Hindi   

One Line Sad Quotes in Hindi

best hindi 1 lines for life
one line sad quotes in hindi

बचपन सही था बस कट्टी बोल दो 

और फ़ालतू के लोग Life से बाहर


होठ उसके चेहरे पर कुछ यूँ नजर आते है

दूध मेँ रखी हो जैसे दो पत्तियाँ गुलाब की


जीवन एक अनुभव है

उसे अपनी यात्रा के रूप में जीएं


बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों

उसका गुस्सा खत्म नहीं होता और मेरा प्यार


किडनी दे दूंगा पर 

दिल कभी नहीं


संघर्ष है तो ज़िन्दगी है

जब तुम हस्ते हो तो ज़िन्दगी

और भी खूबसूरत लगने लगती है


जीवन एक अनुभव है

उसे अपनी यात्रा के रूप में जीएं


ये वाली फीलिंग अच्छी लगती है 

मेरे देखने से पहले ही तेरा मुझे घूरना


ज़िन्दगी एक ही बार मिलती है 

इसलिए बाबू शोना के चक्कर में बर्बाद मत करो


जिंदगी में इंसान को अनुभव उम्र से नही

बल्कि हालातो से लड़कर आता है


जीवन में सबसे बड़ी खोज है

अपनी खुशियों को अपने अन्दर ढूंढना

One line quotes in hindi on life

One line quotes in hindi on life
1 line attitude quotes in hindi

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है

पर मैं जब जब उसे देखता हूँ मुझे हर बार होती है


सपने पूरे करने हैं 

तो पहले सपने देखो


मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना

क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे


संघर्ष के बिना कोई भी 

सफलता असम्भव है


सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो

मुझे भी अपनी जिद्द बना लो


गुम से हो गए ज़िन्दगी की थकान में

हम जिसे सुकून कहते थे


जिसे सोच कर दिमाग खराब हो

जाए वो ख्याल हो तुम


सच्चा सफलता वो है

जब आप अपने कर्तव्यों 

को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं


छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ

कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी


मैथ में कमजोर जरूर हूँ

लेकिन उसका नंबर अभी भी याद है


इतने मशरूफ़ कहाँ हो गए तुम

आजकल दिल तोड़ने भी नहीं आते

One Liners Hindi quotes

best hindi 1 lines for life
बेस्ट एक लाइन कोट्स इन हिंदी

जीवन एक अनुभव है

उसे सोच-विचार करने के बजाय जीयें


ये पता नहीं था हमको कि 

कभी चाहने लगेंगे तुमको


गुम से हो गए ज़िन्दगी की थकान में

हम जिसे सुकून कहते थे


जिंदगी में अकेला चलना अच्छा है

हर ख्वाब लगता सच्चा है


असफलता एक नया रास्ता बताती है

सफलता के पास पहुँचने का


होश ख्याल कहाँ रहता है 

हमें सब पर तो तुमने कब्ज़ा कर रखा है


मेरी ज़िन्दगी में ख़ुशी तो ऐसे आती है 

जैसे Youtube पर 10 सेकिंड की AD


जो बोलना है मुँह पर बोलो

ये स्टेटस स्टेटस क्या खेलते हो


अपने सपनों की पहचान 

आपकी संघर्ष के तरीके से होती है

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.