नमस्कार प्रणाम दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं। Devotional God Quotes in Hindi | भगवान पर अनमोल वचन हिंदी में - Bhakti Quotes भक्ति में बहुत शक्ति है। भक्ति का तात्पर्य ही-स्वयं के अंतस को ईश्वर के साथ जोड़ देना है। जुडऩे की प्रवृत्ति ही भक्ति होती है। दुनियादारी के रिश्तों में जुट जाना भक्ति नहीं होती है। भक्ति का मतलब है पूर्ण समर्पण रूप से मुफ्त हो। सरल शब्दों में हम कहते हैं कि हमारी आत्मा परमात्मा की डोर से बंध गई है। ईश्वर के प्रति निष्ठापूर्वक समर्पित होने वाला सच्चा साधक ही भक्त है।
निस्वार्थ भाव से ईश्वर की भक्ति करना ही सच्ची भक्ति होती है और यही हमारा परम धर्म होता है। प्रभु का सच्चा भक्त वही होता है जो भगवान से ही प्रेम करता है। सच्चे हृदय से उन्हें याद करता है ,किंतु उनसे संसार की कोई वस्तु नहीं मांगता है।वह प्रभु से कहता है कि हे मेरे प्रभु मुझे सिर्फ आपका प्रेम और आपका साथ चाहिए और कुछ भी नहीं चाहिए।
यदि हम पारमार्थिक क्षेत्र में देखें तो भक्ति वह क्रिया है, जिससे भक्त और भगवान का मिलन होता है। संतों ने यह भी कहा है कि ईश्वर की ओर चलना, ईश्वर से मिलने के लिये ईश्वर के प्रति चलना, सच्ची और अच्छी भक्ति होती है। मोक्ष प्राप्ति के तीन मार्गों में से भक्ति एक श्रेष्ठ एवं सरल मार्ग है और भक्ति नौ की विधा की होती है यानी भक्ति की नौ प्रकार में से कोई भी एक विधा को अपनाकर भक्त भगवान तक पहुंच जाता है माता-पिता की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी सेवा होतीहै। चललिए अब हम Devotional God Quotes in Hindi | भगवान पर अनमोल वचन हिंदी में - Bhakti Quotes, blessing god quotes in hindi, god ke liye thought, Quotes for Bhakti in Hindi, god motivational quotes in hindi को पढ़ना सुरु करते हैं।
Devotional God Quotes in Hindi
blessing god quotes in hindi |
मेरे पास मेरे बस मेरे किए गुनाह हैं
बाकि सब कुछ तेरा है प्रभु
ईश्वर भक्ति से मन के विकार समाप्त हो जाते हैं
और हम भगवान की समीप पहुँच जाते हैं
ईश्वर भी हमें उतनी ही उत्सुकता से ढूंढते
हैं जितना कि हम ईश्वर को ढूंढते हैं
एक पवित्र हृदय भक्ति का मंदिर होता है, वहां
साधक त्याग की पवित्र अग्नि प्रज्ज्वलित करता है
जो अदृश्य होती हैं, किन्तु फिर भी अनुभव-योग्य होती है
स्वर्ग और नर्क सिर्फ हमारे दिमाग में हैं
मनुष्य अपने कर्मो का फल इसी पृथ्वी पर पाता हैं
भगवान का घर आत्मा के
लिए एक जिम के समान है
ज्ञान उपासना और कर्म
ये ईश्वर-प्राप्ति के तीन
विभिन्न मार्ग नहीं हैं –
ये तीनों मिलकर एक मार्ग हैं
मेरे पास मेरे बस मेरे किए गुनाह हैं
बाकि सब कुछ तेरा है प्रभु
हे अर्जुन! ईश्वर सबके हृदय में निवास करता है
वह माया से सब जीवों को वैसे ही नचाता है जैसे
सूत्रधार कठपुतलियों को मंच पर घुमाता है
भगवान पर अनमोल वचन हिंदी में - Bhakti Quotes
god blessing quotes in hindi |
अहंकार मिटा दे
भगवान् मिल जायेंगे
प्रार्थनाएं उनकी ईश्वर तक जल्दी पहुँचती है
जिनके हृदय पवित्र और सच्चे होते है
भक्ति का अंतिम लक्ष्य
भगवान को प्राप्त करना है
विपत्ति में इंसान को उसके ये सात गुण
बचाते हैं – ज्ञान, विनम्रता
विवेक, साहस, अच्छे कर्म
सत्य बोलने की आदत और ईश्वर में विश्वास
स्वयं के सत्य की अथक
खोज ही भक्ति हैं
ईश्वर के दो निवास स्थान हैं
एक बैकुंठ में और दूसरा
नम्र और कृतज्ञ हृदय में
ऐसा रूहानी इश्क़ करो उस खुदा के साथ
दुःख चाहे लाखों आएं लेकिन महसूस न हों
ईश्वर ही सर्वज्ञान-सम्पन्न है
महान प्रेमी और संकल्प स्वरूप है
यदि ईश्वर न भी होता तो उसका आविष्कार
करना हमारे लिए आवश्यक हो जाता
Bhagwan Quotes in Hindi - भक्ति सुविचार इन हिंदी
god ke liye thought |
न वो झुकने देता है और ना ज़िन्दगी
की रफ़्तार को रुकने देता है
ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं
जब आपको खुद पर विश्वास हो क्योकि
ईश्वर बाहर नही हमारे अंदर ही हैं
ईश्वर को ढूंढने का रहस्य यह है
कि वही हैं जो आपके ढूंढते हैं
आपकी सारी परेशानियां
उस दिन खत्म हो जाएंगी
जिस दिन आपको यह
विश्वास हो जाएगा कि हर
काम ईश्वर की मर्जी से होता है
जब भक्ति पैदा होती है तो
जीवन और गहरा हो जाता है
ईश्वर ही हमार आश्रयप्राता है
और शक्तिदाता। वही आपत्काल
की सबसे बड़ी सहायता है
लोग रंग बदलते हैं और
ऊपर वाला वक़्त बदलता है
फ़िज़ूल है फ़िक्र करना हमारे दिल का
उसके हुकम बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता
ॐ-यही वास्तविक ब्रह्मा है,
चरम सत्य है
Best Quotes for Bhakti in Hindi
god motivational quotes in hindi |
मैं सिसु प्रभु सनेह प्रतिपाला
मंदरु मेरू कि लेहिं मराला
ईश्वर को आँखों से कोई देख नहीं सकता
किन्तु हममें से हर एक मन को पवित्र करके
विमल बुद्धि से ईश्वर को देख सकता है
समस्त विश्व ईश्वर पूर्ण है
ईश्वर उन्हीं की सहायता करता है
जो स्वयं अपनी सहायता करते हैं
जीवन में सफल होना है तो आपको युक्ति
शक्ति, भक्ति और मिक्ति की आवश्यकता है
भगवान से कुछ माँगने पर न मिले तो उनसे
नाराज मत होना क्योकि भगवान वह नही देते
जो आपको अच्छा लगता हो
बल्कि वह देते हैं जो आपके लिए अच्छा होता हैं
अमृत के समय उठना चाहिए, सांसारिक
आसक्तियों का त्याग करके भगवान का नाम लेना चाहिए
भगवान का भक्त होने
का मतलब यह नही कि
आप कभी भी गिरेंगे नही
पर जब आप गिरेंगे तो
भगवान आपको स्वयं थाम लेंगे
बुद्धि सत्य पर विजय प्राप्त करना चाहती है
लेकिन भक्ति सिर्फ सच्चाई को गले लगाती है
एक सत्यस्वरूप परमेश्वर
को विद्वान अनेक नामों से पुकारते हैं
You May Also Like✨❤️👇
Himmat Quotes Shayari Status in Hindi
Shiv Khera Inspirational Quotes In Hindi
Spiritual Quotes in Hindi - भक्ति शायरी
god prayer quotes in hindi |
अगर माँगना ही है तो ऊपर वाले का
सहारा मांगो, जो बुरे वक़्त में साथ देता है
मैं ईश्वर से डरता हूँ ईश्वर के बाद मुख्यतः
उससे डरता हूँ जो ईश्वर से नहीं डरता
अगर नीयत अच्छी होती है
तो भक्ति भी अच्छी होती है
एक व्यक्ति ने हाथ उठाकर ईश्वर से
प्रार्थना की हे ईश्वर
मुझे धैर्य दे और जल्दी दे
खाली पेट वाले आदमी
के लिए भोजन ही परमात्मा है
ईश्वर का रहस्य तुम तभी समझ सकोगे
जब तुम अपने हृदय को स्वच्छ बना लोगे
- आगे बढ़ना है तो गलत रास्ते पर नहीं बल्कि मेहनत
- की कमाई और ऊपर वाले पर विश्वास रखो
जब सुखी हो
तो ईश्वर को मत भूलना,
जब दुखी हो
तो ईश्वर पर विश्वास रखना
ईश्वर को समझना तभी तक आसान है जब तक
आप उन्हें किसी को समझाने की कोशिश नहीं करेंगे
समर्पण और विनम्रता
का मिश्रण ही भक्ति है
भगवान पर अनमोल वचन हिंदी में
god positive quotes in hindi |
परमात्मा की महती शक्ति
का दर्शन तूफ़ान के मध्य
शीतल मंद समीर के रूप में
होता है, जो उस स्थिति में
वहां उपस्थित नहीं होता हैं
भक्ति तब है जब जीवन के साथ आपकी भागीदारी
इतनी पक्की है कि आप खुद के लिए मायने नहीं रखते
ईश्वर की समस्त सृष्टि से,
इसके कण-कण से प्रेम करो
यदि आप यह मानते है
कि आपके अंदर ईश्वर
का अंश है तो आप किसी
भी असम्भव कार्य को कर सकते हैं
ईश्वर की अनुभूति हृदय को है,
मस्तिष्क को नहीं
वही करता है वही करवाता है,
तू तो बस ऐसे ही इतराता है.
एक सांस भी नहीं तेरे बस का,
वही सुलाता है वही जगाता है
ईश्वर सत्य है और
प्रकाश उसकी छाया है
हे भगवान, सुख देना
तो बस इतना देना कि
जिसमें अहंकार न आये
और दुःख देना तो बस
इतना कि जिसमें आस्था ना टूटे
इस दुनिया से कभी आशा मत करो
और भगवान से कभी निराशा मत करो
Best Quotes on God In Hindi
krishna bhagwan ke message |
प्रार्थना करते समय व्यक्ति का मंदिर में
होना जरूरी नहीं है लेकिन प्रार्थना करते
समय व्यक्ति के मन में ईश्वर का होना बहुत जरूरी है
जो मिल गया उसका शुक्र करो और
जो नहीं मिला उसका सब्र करो
जिसका मन सच्चा और कर्म अच्छा हैं
वही भगवान का सच्चा भक्त हैं और ऐसे लोगो
पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती हैं
दूसरों की परेशानी पर खुश न हों, क्योंकि भगवान
आपको वही देता है जिसमें आपको ज्यादा ख़ुशी मिलती है
भक्ति हमारे सेवा भाव के
माध्यम से व्यक्त की जाती है
एक कवि ने ईश्वर-भक्ति की तुलना बाघ से की है।
जिस प्रकार बाघ पशुओं का भक्षण करता है, उसी
प्रकार ईश्वर-भक्ति भी मनुष्यों को फंसाने वाले
सारे शत्रुओं का भक्षण कर जाती है।
लोभ और क्रोध पूर्णतः नष्ट हो जाते हैं
दुनिया है दिखावे की, इस से दूर रहो
और भगवान की भक्ति में चूर रहो
जब तक आप स्वयं पर
विश्वास नही करते,
तब तक आप ईश्वर पर भी
विश्वास नही कर सकते हैं
जिसकी मर्जी के बिना नहीं हिलता एक
भी पत्ता, वो मेरा भगवान सबसे सच्चा
मेरे और भगवान के बीच में
बहुत ही ख़ूबसूरत रिश्ता हैं,
मैं ज्यादा माँगता नही और
वे कम देते नही हैं
You May Also Like✨❤️👇
Father Daughter Quotes in Hindi
Upkar Quotes in Hindi | परोपकार पर शायरी
Bhakti Quotes in Hindi | भक्ति सुविचार
भगवान पर ब्यूटीफुल कोट्स एंड थॉट्स
Devotional God Quotes in Hindi |
अपने आप को नष्ट करने के तीन
तरीके हैं: काम, क्रोध और लोभ
कठिन परिस्थितियों में
भी धैर्य रखना ईश्वर पर
अटूट विश्वास का प्रतीक है
भगवान के अस्तित्व को
मानने से आत्मबल मिलता हैं
प्रत्येक व्यक्ति ही ईश्वर
की लघु प्रतिमा-मात्र है
भगवान् का भोजन
अहंकार होता हैं
इसलिए इससे बचे
जो प्यास ना बुझा सके वो कुआं किस काम का,
जो भगवान का नाम न ले वो मुहं किस काम का
जो मनुष्य जीवन में
सत्य के मार्ग पर चलता हैं,
उसका सफ़र ईश्वर के पास
आके ही समाप्त होता हैं
जिसके ऊपर भगवान का हाथ है,
उसे कोई दुःख कैसे हो सकता है
प्राकृति से प्रेम करना
ईश्वर से प्रेम करने के
बराबर होता हैं, यही
ईश्वर का सच्चा रूप हैं
जिन लोगों में भक्ति और विश्वास की कमी है
वो लोग शास्तों की व्याख्या करने योग्य भी नहीं हैं
श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास और
आत्मविश्वास का मतलब हैं
ईश्वर में विश्वास
God Quotes in Hindi — भगवान कोट्स
god ke liye thought |
हे भगवान! मेरी दुआ है कि मैं जब भी आपके चरणों
में सिर झुकाऊं तो मुझसे जुड़े सारे रिश्ते संवर जाएँ
यदि आपके पास सिर्फ
भगवान हैं तो आपके
पास वह सब हैं जो
आपको चाहिए
भक्ति प्राप्त नहीं की जा सकती
यह तो एक उपहार है
कर्म में विश्वास करना
खुद पर विश्वास करना
और खुद पर विश्वास करना
ईश्वर पर विश्वास करना होता हैं
ईश्वर अपने बच्चों के नेत्रों को कभी-कभी
आंसुओं से धोता है ताकि वे उनकी प्रकृति
और आदेशों को सही- सही पढ़ सकें
अच्छे हैं या बुरे हैं,
हे भगवान हम तो तेरे हैं
जब आप एकदम अकेला
महसूस करते हैं तब भी
आपके साथ ईश्वर होते हैं
You May Also Like✨❤️👇
Upsc Motivational Quotes In Hindi
Best Bhakti Status in Hindi
god quotes on life in hindi |
भगवान की कृपा का जो मीठा पानी है वो
अहंकार के ऊंचे टीले पर इकठा नहीं हो सकता
सच्चे मन से ही की गई प्रार्थना
भगवान तक पहुँचती हैं
सच्चा प्यार और ईश्वर
एक तरह होते हैं
मिल जाने पर और कोई
ख्वाहिश नही रहती हैं
चिंता मत करो, क्योंकि जिसने तुम्हें इस
दुनिया में भेजा है उसे आपकी ज्यादा चिंता है
सुख में धर्म कार्य और
दूसरो की मदद जरूर
करनी चाहिए क्योकि
बुरे समय में यही काम आता हैं
Conclusion
भगवान और भक्त का रिश्ता अनोखा होता है आपने ये जरुर कथाओं में सुना होगा की भक्त प्रह्लाद को बचाने के लिए स्वयं भगवान विष्णु ने नर्शिम्हा का अवतार लेकर इस धरती पर आये थे| सचमुच ऐसा ही प्रेम एक भक्त और भगवान के बीच में होता है | तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ। की यह पोस्ट पढ़कर आपके ह्रदय में भक्ति से परिपूर्ण जिज्ञासा उठा होगा। हमारा यह लेख (Devotional God Quotes in Hindi, भगवान पर अनमोल वचन हिंदी में, Bhakti Quotes) आपको कैसा लगा कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताएं