287+ Best Business Quotes In Hindi | बिज़नेस कोट्स हिंदी में 2024

Best Business Quotes In Hindi: Hello friends- Every person wants to earn more and more money in his life so that he can use that money to get facilities for his comforts. When the thought of earning more money comes to our mind, the thought of business also comes because more money can be earned only through business. If you have any skills and you have the courage to take this risk then business can be a great option for you to earn money.

When we talk about our own business, the only people who stop us are those who have not seen any successful businessman in their life. Or those people have not achieved any success in their life. But always remember that every work done in enthusiasm is harmful. Before starting any business, it is very important to understand its intricacies. Thrill comes in life only when we take some risk. If you do not have money then first do a job and add some money. Study related to your business. Get technical knowledge and then invest your whole body, mind and money in the business.

In today's post, we have given some best Motivational Business Quotes In Hindi For Success which will encourage you to do business. You can also share it with your friends on social media.

motivational quotes for business in hindi, entrepreneur quotes hindi, business success quotes in hindi, business quotes hindi, business attitude status in hindi, business inspirational quotes in hindi, Successful Business Quotes In Hindi With Images, बिज़नेस कोट्स हिंदी में, successful businessman quotes in hindi

Best Business Quotes In Hindi

Business Quotes In Hindi
बिज़नेस कोट्स हिंदी में

अगर लोग आपको पसंद करते हैं

तो वे आपकी बात सुनेंगे लेकिन

अगर वे आप पर भरोसा करेंगे

तो वे आपके साथ व्यापार करेंगे


अगर आप अमीर बनना चाहते है तो 

आपको एक बिजनेस मैन और 

निवेशक होने की आवश्यकता है


व्यवसाय में कुछ लोग टूट जाते हैं

और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं


खुद पर भरोसा रखना

Business में ये बहुत जरुरी है


एक संगठन, कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि किस प्रकार अच्छी तरह से बनाया गया है

सिर्फ उतना ही बेहतर होता है, जितना इसमें रहने और काम करने वाले लोग


एक Business का ख्याब रख के भूल गया था 

कल आई थी बहुत सालों के बाद सताने के लिए 

सोचता हु इस बार जाने न दूँ 


अगर आप 10 बार बिज़नेस में loss खाते हो तो

11वी बार आपका प्रॉफिट है थोड़ा creative हटके सोचों


आपका सबसे असंतुष्ट ग्राहक

आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं

बिज़नेस कोट्स हिंदी में 2024

Motivational Business Quotes In Hindi For Success
Successful Business Quotes In Hindi With Images

इतिहास बताता है कि बड़े-बड़े

विजेताओं को भी जीत से पहले

हताश कर देने वाली बाधाओं का

सामना करना पड़ा। उन्हें जीत

इसलिए मिली कि वे अपनी

असफलताओं से मायूस नहीं हुए


अगर आप सोते समय पैसे नही कमा सकते हो 

तो आपको मरते दम तक काम करना पड़ेगा


अगर तू बिज़नस करने की सोचता है

उनसे दूर रहो जो इसे करने से रोकता है


अगर बिज़नेस में सक्सेस होना है तो ज़्यादा सोचों नहीं

सोचने के बजाय अपनी सारी  ताक़त को परेशानी को हल करने में लगाओ


किसी पर आंख बन्द करके भरोसा

मत करना Business में घाटा खा सकते हो


अपनी ख्वाहिशें को पूरी करने वाला नौकरी करता है 

और दूसरों की पूरी करने वाल Business 


प्रॉफिट, Loss का opposite नहीं है

बल्कि उसी का next step है Loss से दोस्ती करो तभी profit मिलेगा 


जब लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगे

तो समझलो तरक्की कर रहे हो

Motivational Business Quotes In Hindi For Success

business motivational quotes in hindi
business quotes in hindi

अगर लोग आपको पसंद करेंगे तो आपकी बात सुनेंगे

लेकिन अगर वो आप पर भरोसा करेंगे 

तो वो आपके साथ व्यापार करेंगे


बिजनेस मैन का मतलब राजा 

कभी भी काम करे 

और कितना भी कमाए


डर लगता है Business नाम के ख्वाब से 

क्योंकि जरूरतों ने उनसे ऊँची आवाज में बात की है 


एक व्यापार का उद्देश्य

ग्राहक बनाना होता हैं


जब कभी बिज़नेस में give up करने का मन करें 

तो बस इतना सोचना कि कितनी मुश्किलों से 

आपने इस बिज़नेस को शुरू किया था

और अब जब यहाँ तक लेकर आ ही गये हैं 

तो थोड़ी दूर और सही


Risk लेना सीख लो

वरना जिंदगी Fix रह जाएगी


व्यवसाय में सफलता उस व्यक्ति के लिए होती है

 जो अपनी सीमाओं के बारे में सोचने की बजाय

उन्हें पार करने का तरीका ढूंढता है


यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं

तो काम में निरंतरता जरूर रखे

Successful Business Quotes In Hindi With Images

successful businessman quotes in hindi
successful business quotes in hindi

अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है

जितनी कि किसी काम को सही ढंग से

सीखने की इच्छा न होना


पैसा कमाने के लिए बिजनेस शुरू ना करें 

बिजनेस शुरू करें कुछ अलग करके दिखाने के लिए


दुनिया में हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है

लेकिन एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाने से मिलती है


व्यापार में धर्म और धर्म में व्यापार होना चाहिए

जो व्यक्ति अपने धार्मिक जीवन को व्यापार का

रूप नहीं देता उसका धार्मिक जीवन शक्तिहीन

होता है और जो अपने व्यापारिक जीवन को

धार्मिक नहीं बना सकता उसका व्यापारिक जीवन चरित्रहीन होता है


नौकरी भी एक व्यवसाय होता हैं

जिसमें व्यक्ति अपनी सेवाओं को बेचता हैं


व्यवसाय और व्यवहार बहुत

सोच समझ कर करना चाहिये


किसी की गलती को अपना

सही बना कर बेचने का

नाम है Business


जब भी आप ख़ुद को बहुमत के पक्ष में पाए तो

यह रुकने और प्रतिक्रिया देने का समय होता है 

Successful Businessman Quotes in Hindi

network marketing motivation in hindi
network marketing quotes in hindi

वह उद्यमी ही सफल होता है

जो हर ताकतवर समस्या का सामना करने में 

उतना ही उत्साही रहता है

जितना उसे अपनी सफलता की प्राप्ति में रहता है


दूसरों के व्यवसाय का अनुभव

आपको उत्साहित करता है और

जोखिम को बढ़ाता है. लेकिन

खुद का व्यवसायिक अनुभव

आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है

और जोखिम को कम करता है


सफल होने के लिए आपको अपना दिल 

अपने काम में लगाना होगा और 

अपने बिजनेस को अपने दिल में रखना पड़ेगा


एलोन मस्क ने बताया की उनके पास 

रॉकेट साइंस की कोई डिग्री नहीं है 

उन्होंने किताबो से पढकर रॉकेट साइंस को सिखा है 

वह कहते हैं की कॉलेज सिर्फ मस्ती के लिये होता है 

असली पढ़ाई आप खुद करते हो


सक्सेस का कोई रहस्य नहीं है

यह तो तैयारी कड़ी मेहनत और 

असफलता से सीखने का परिणाम है


बिज़नेस में अपने competitor के आइडियाज को चोरी मत करो 

बल्कि वो जिस जगह पर चूक रहा है उसे अपना प्रोडक्ट बनाओ


जो काम आप आज कर सकते हैं

उसे कभी भी कल पर न टालें


बिजनेस करने का रहस्य कुछ ऐसा जानना है

जो किसी ओर को पता नही होता है

Starting a Business Quotes Motivational in Hindi

network marketing quotes hindi
mlm motivational quotes in hindi

जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं

वो नौकरी करते हैं और जिनको अपने

आप पर भरोसा होता हैं वो व्यापार करते हैं


अगर बिज़नेस में सक्सेस होना

है तो ज़्यादा सोचों नहीं

सोचने के बजाय अपनी सारी

ताक़त को परेशानी को हल

करने में लगाओ


इन्सान को दो चीजे कभी भी

नजरअंदाज नही करनी चाहिए 

एक अपना परिवार और

दूसरा बिज़नस या पेशा


व्यसाय में धैर्य की सबसे ज्यादा

आवश्यकता होती हैं


आप ठहर जाएंगे तो चलेगा आपकी सोच नहीं ठहरनी चाहिए 

क्योकि सोच ठहर गई तो ज़िंदगी बिना किसी सोच के गुज़र जाएगी


आस और काश में ही लोग दूसरों के लिए 

काम कर के गुजार देते है 


सिर्फ पैसा बचाने पर ध्यान मत दीजिए 

बल्कि ये सोचिए कि मैं इससे 

ओर ज्यादा पैसे कैसे कमा सकता हूँ


ऐसे ही नही बिजनेस में कोई पैसे कमाता है

शुरुआत में वह अपना हर सुख गंवाता है

Self motivation Business Motivational Quotes in Hindi

mlm motivational quotes in hindi
network marketing motivational quotes in hindi

अपनी ख्वाहिशों को पूरी करने वाला नौकरी करता है 

और दूसरे लोगों की ख्वाहिशों को पूरी करने वाला बिजनेस


पैसा जेब में कम हो

तो खुद को टेक्निकल बनाओ

बिज़नस को पहले सीखो और

फिर पैसा लगाओ


अगर कोई बोले career या love तो आप क्या चुनेंगे

बेशक career, क्योंकि इसके मिलते ही love ख़ुद आ जायेगा


Business की सफलता पहले से 

की गयी तैयारी पर निर्भर है


व्यापार में लगा पैसा एक निश्चित

समय के बाद ही आपको लाभ देगा


सपने तो दर्जनों हैं

पर अहमियत इस बात की है

कि उन्हें अम्ल में कैसे लाया जाता है


जो सपने देखने की हिम्मत रखते है

वो पूरी दुनिया को जीत सकते है


जेफ बेज़ोस कहते हैं कि

फर्क नहीं पड़ता की तुम कितने टैलेंटेड हो

तुम्हारी स्ट्रैटेजी कितनी कमाल की हैं

अगर आप अकेले काम कर रहे हो तो 

आप हमेशा उस व्यक्ति से हारोगे जो 

Team साथ काम कर रहे हैं 


जब कभी बिज़नेस में give उप

करने का मन करें तो बस इतना

सोचना कि कितनी मुश्किलों से

आपने इस बिज़नेस को शुरू किया था

और अब जब यहाँ तक लेकर आ

ही गये हैं तो थोड़ी दूर और सही

Motivational Quotes for Business Success in Hindi

network marketing quotes in hindi
network marketing quotes hindi

जब कभी आप कुछ नया करते हैं तो आप गलती करते हैं यह सबसे सही है

उन्हें जल्दी से Accept कर लें और अपने अन्य तरीक़ो  के सुधार में लग जाएँ


अगर आप बिजनेस करने की सोचते है

 तो उन लोगो से दूर रहे जो इसे करने से रोकते है


Business में सफलता कभी भी

 7 दिन में नहीं मिलती है

उसके लिए समय लगता है


 Business की सफलता पहले से 

की गयी तैयारी पर निर्भर है


व्यापर का रहस्य हैं

आप कुछ ऐसा जानते हों

जो कोई और न जानता हो


अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे 

तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी


परिवार का मैं अनमोल हीरा हूँ

मेरी कीमत तो बाजारों में हैं,

नौकर बनकर क्यों काटूँ सारी जिंदगी

असली मजा तो व्यापारों में हैं


अमीर बनना है तो पहले अपनी

सोच को ऊंचा करो गरीब सोच से

आप कभी अमीर नहीं बन सकते हैं

Business Inspirational Quotes in Hindi

network marketing business quotes in hindi
 network marketing motivation in hindi

पैसों पर फोकस करोगे तो यह लिमिट से आएगा

लेकिन अगर सीखने पर फोकस करोगे तो अनलिमिटेड आएगा


कोई आपसे आपकी डिग्री नहीं पूछेगा

जब आप अमीर बन जाओगे


बिजनेस शुरु करना आसान है 

लेकिन उसे चलाते रहना एक कला है


बिज़नेस में सफ़ल नहीं हो पा रहे हो

sales भी नहीं हो पा रही है तो

आज से ही आपने सेल्समेन को

 family member की तरह treat करों

फ़र्क दो हफ्तों में दिखने लगेगा


आग लगा दो सीने में

जब तक लाख ना आए महीने में


यदि आपका व्यवसाय इन्टरनेट पर नही हैं

तो आपका व्यवसाय, व्यवसाय से बाहर हैं


जिस बिजनेसमैन के पास Intelligence है 

वो स्किल्स खरीदते है सीखते नहीं 


बिजनेस में अपनापन तो हर कोई दिखाता है 

लेकिन अपना कौन है यह वक्त बताता है


यदि बिज़नेस में Plan 'A' काम नहीं कर रहा है तो घबराओं नहीं

English भाषा में और भी 25 Alphabets हैं उन्हें Try करों

Entrepreneur Quotes in Hindi

business quotes hindi
business inspirational quotes in hindi

किसी की गलती को अपना सही बना कर 

बेचने का नाम है Business 


सबसे बड़ी प्रॉब्लम ढूंढो

आप को सबसे बड़ा बिजनेस 

आइडिया मिल जाएगा


वही व्यवसाय सही होता हैं

जिसके बारे में आप जानते हैं

और आपको विश्वास हो इसे

बेहतर ढंग से कर सकते हैं


जिंदगी में पैसा और समय बहुत कीमती है

इसलिए इसे सोच समझ के खर्च करना चाहिए


Business की रेस में वही लोग शामिल होते है

जिनको अपने आप पर विश्वास होता है


 बिज़नेस में नुकसान का मतलब होता है 

आप अपने कस्टमर को satisfy नहीं कर पा रहे हो


यूँ ही नहीं बिज़नस में कोई पैसे कमाता है

शुरूआत में वह बहुत कुछ गंवाता है


मेहनत करोगे तो सब हंसेंगे

जब कामयाब होंगे तो सब जलेंगे

You May Also Like✨❤️👇

Network Marketing Motivational Quotes in Hindi 

Attitude Quotes in Hindi

Love Quotes in Hindi for Girlfriend

Books Quotes in Hindi

Motivational Suvichar in Hindi 

Business Attitude Status in Hindi

entrepreneur quotes hindi
business success quotes in hindi

किसी भी व्यवसाय में मुनाफा केवल

उन ग्राहकों से आता है जो दोबारा आते है


नौकरी की कुण्डी से दिमाग के दरवाजे बंद कि है 

लेकिन आज नहीं तो कल Business दस्तक देगी 


व्यापार सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता है

जिसमें जोख़िम उठाने का साहस होता है


Entrepreneur Dan Lok कहते है 

जरूरी कामों को टालना या पेंडिंग करने का अर्थ 

गरीबी और बीमारी को न्योता देना है


किसी भी बिजनेस में एक अकेला आदमी 

सिर्फ एक पानी की बूंद के समान है 

वहीं पूरी टीम एक समुंद्र के समान है


अगर अपने Business को Successful बनाना है

तो सोचना कम और काम करने की क्षमता में बढ़ोतरी करनी पड़ेगी


यदि आप एक कंपनी बनाने की कोशिश कर रहे हैं

तो यह एक केक पकाने जैसा है आपके पास सभी

सामग्री सही अनुपात में होनी चाहिए


बिज़नेस में आपने प्रोडक्ट पर विश्वास करना profit की तरफ पहला क़दम है

और अगर आपको प्रोडक्ट पर विश्वास नहीं है तो प्रोडक्ट को बदल दीजिए


Business में भरोसा सबसे महंगी चीज है 

सस्ते लोग इसे पा नहीं सकते

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.