Thursday, December 7, 2023

186+ Best Line For Life in Hindi | जिंदगी पर दिल छु लेने वाली लाइन

Hello friends- In today's post we have brought some Best Line For Life in Hindi Quotes on life. Life is a wonderful gift given by God. There is laughter, happiness and sorrow in life, its name is life. We should live life in a good way. One should live lovingly with all people because all these people are also created by the same God who created you.

The way you look at life, life also looks at you from the same way. Therefore, always keep your thinking positive towards life. Only then will you be able to live a good life. A person with negative thinking sees everything in life as negative. Because you become what you think.

Here we have some great thoughts about life from some great people which we are sharing with you. So let's read some good Life Thoughts and True line for life in Hindi in Best line for life in Hindi attitude! Reading them may change your positive outlook towards life.

Always move your life towards a goal, do not waste it in useless things, your life is precious, you will not get it again. Always do good things in life, talk good things so that your life becomes happy and you become a successful person in life.

Best Life Quotes In Hindi 2 line, True line for life in hindi, जिंदगी पर दिल छु लेने वाली लाइन, Best line for life in hindi attitude, Best line for life in hindi short, sad line for life in hindi

Best Line For Life in Hindi

Best Line For Life in Hindi
sad line for life in hindi

तकलीफ अकेलेपन से नहीं

अंदर के शोर से हैं


खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा

अभी और उड़ान बाकी है

जमीन नहीं है मंजिल मेरी

अभी पूरा आसमान बाकी है


अपनी गलती को स्वीकार ना

करना भी एक बड़ी गलती है


पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं

लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं


अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती

ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं


इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं 

इसलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं


कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो

कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो

रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से

बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो


हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को

तुरन्त बदल लेना चाहिए

जब आपकी सोच सकारात्मक होगी

तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी


सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं 

यह तो एक ऐसी चीज़ हैं 

जो आपकोनींद ही नहीं आने देती


जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ

पर किसी की मजबूरी का नहीं

अगर जिंदगी मौका देती है तो धोखा भी देती है


स्कूल तो बचपन में जाते थे

अब तो बस जिंदगी सिखाती हैं

Sad Line For Life in Hindi

Best line for life hindi attitude
Best Line on Life in Hindi 

ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि

आपने ज़िन्दगी को कितना जिया

बल्कि मायने ये रखता है कि

आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे


एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी

एक खुली किताब है जिंदगी

जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो

एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी


दुनिया का उसूल हैं जबतक काम हैं 

तबतक तेरा नाम हैं वरना दूर से सलाम हैं


जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए

जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता

बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है

जो वह दूसरों पर रखता है


मजबूत होने में मजा ही तब हैं

जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो


कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं

सच बोलने वाले लोग

की वो खुद टूट जाते है

मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते


मिली थी जिन्दगी 

किसी के काम आने के लिए

पर वक्त बित रहा है

कागज के टुकड़े कमाने के लिए


ऐसा कौन हैं जिसके साथ 

आप अगले जन्म में भी

वही रिश्ता रखना चाहोगे

जो इस जन्म में था


जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे

तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो

बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो


जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा

याद रखना कोई ना कोई पंख काटने  जरूर आएगा


भरोसा जितना कीमती होता हैं

धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं

Best Line For Life Hindi Attitude

Best Life Quotes In Hindi 2 line
True line for life in hindi

एक पल के लिए मान लेते हैं कि

किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते

लेकिन आप फैसले तो लीजिए

क्या पता किस्मत ही बदल जाए


खूबसूरत सा वो पल था

पर क्या करे वो कल था


जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता

वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता


काबिल लोग ना तो किसी से दबते है

और ना ही किसी को दबाते हैं

जवाब देना उन्हें भी खूब आता है

पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे

ये सोचकर चुप रह जाते हैं


दो बातों की गिनती करना छोड़ दे

खुद का दुःख और दूसरों का सुख

जिंदगी आसान हो जाएगी


तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है

रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है

ये दिल आपको कितना याद करता है

ये आपको बता पाना मुश्किल है


कभी कभी हम किसी के लिए

उतना जरुरी भी नहीं होते

जितना हम सोच लेते हैं


ताश का जोकर और अपनों की ठोकर

अक्सर बाजी घुमा देते है


एक बात बोलू जिंदगी में ऐसा इंसान का होना 

बहुत ज़रूरी है जिसका दिल का 

हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े


दीवारें मेरे संग रोती रही

और लोग समझे कि मकान कच्चा है


जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है

एक दिल का घाव और

दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव

Best Line on Life in Hindi

Emotional Line For Life in Hindi
Best line for life in hindi short

जीवन में कभी भी अपने रहस्य

किसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये

क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है


वो अपने ही होते है

जो लफ्जों से मार देते हैं


जिंदगी में हौसला कभी मत हारना मेरे दोस्त

क्या पता हौसला भी तेरे हारने का ही इंतजार कर रहा हो


कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो 

घबराना मत क्योंकि बात तो 

उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है


चमक सबको नज़र आती है

अँधेरा कोई नहीं देख पाता


अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो 

यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी


अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो

लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो 


रूह से जुड़े रिश्तों पर

फरिश्तों के पहरे होते है

कोशिशें कर लो तोड़ने की

ये और भी गहरे होते हैं


मिल सके आसानी से

उसकी ख्वाहिश किसे है

ज़िद तो उसकी है

जो मुकदर में लिखा ही नहीं


वक्त क्या है उनसे पूछिए

जो रोज बची तनख़्वाह गिनते हैं


ज़िन्दगी ने सीखा दिया है 

अकेले जीना पर पता नहीं 

क्यों दिल हर बार लोगों के 

झांसे में आ जाता है

You May Also Like✨❤️👇

One Lines Quotes In Hindi 

Motivational Quotes After Breakup in Hindi

Sad Quotes in Hindi 

Depression Quotes in Hindi

BK Shivani Quotes in Hindi

Emotional Quotes in Hindi 

Sad Bewafa Quotes in Hindi

Best Life Quotes In Hindi 2 line

sad line for life in hindi
Best line for life hindi attitude

मिलता तो बहुत कुछ है इस जिंदगी में

बस हम गिनती उसी की करते हैं

जो हासिल ना हो सका 


हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो

क्योंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ नहीं होते


जहाँ आप कुछ नहीं कर सकते

वहाँ भी एक चीज जरूर कीजिए कोशिश


कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने

मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो


जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है

हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है

खुली आँखो में वही सपना होता है


ज़िन्दगी में एक बात तो तय है

कि तय कुछ भी नही हैं


एक सच यह भी है कि

बिना लोगों द्वारा आलोचना क

सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ी जा सकती


टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाये

उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाये 


हमे जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है

यदि आपके पाँव में जूते नहीं हैं तो अफसोस मत कीजिए

दुनिया में कई लोगों के पास तो पाँव ही नहीं है


कोई याद नहीं करता

जब तक मैं खुद न ककोईरुँ याद

ऐसी हालत में कैसे कह दू

कि मेरे अपने बहुत हैं


कभी हारने का इरादा हो तो

उन लोगों को याद कर लेना

जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा

True Line For Iife in Hindi

Best Life Quotes In Hindi 2 line
True line for life in hindi

जब दर्द और कड़वी बोली

दोनों सहन होने लगे

तो समझ लेना जीना आ गया


जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो

दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी 


जिंदगी में हौसला कभी मत हारना मेरे दोस्त

क्या पता हौसला भी तेरे हारने का ही इंतजार कर रहा हो


जिंदगी भर याद रहता है

मुश्किल में साथ देने वाला

और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला


किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे

किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे


अगर पैसे और संबंध

दोनों में से एक को महत्व देना पड़े 

तो जनाब संबंध बचाना 

पैसे तो आते जाते रहेंगे


जिसके पास उम्मीद और आस है

वो जिंदगी के हर इम्तेहां में पास है


बच्चे को उपहार ना दिया जाए

तो वह कुछ ही समय रोयेगा

मगर संस्कार ना दिए जाए

तो वह जीवन भर रोयेगा


अपने अंदर का बचपना हमेशा 

जिंदा रखो क्योंकि ज्यादा 

समझदारी Life को Boring बना देती है


किताबों की एहमियत

अपनी जगह है जनाब

सबको वही याद रहता है

जो वक्त और लोग सिखाते है


जो समझे भी और समझाये भी

दुनिया में उस रिश्ते से प्यारा कोई रिश्ता नही🌹

जिंदगी पर दिल छु लेने वाली लाइन 

Best line for life in hindi attitude
Best line for life in hindi short

इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज

नही बदलती जितनी जल्दी इंसान की

नीयत और नजरे बदल जाती है


ख्वाब तो सब मीठे देखे थे ताज्जुब है

आँखों का पानी खारा कैसे हो गया


ज़िंदगी में मुश्किलों का आना Part of life है

और उनमें से हंसकर बाहर आना Art of life है


शक ना कर मेरी हिम्मत पर

मैं ख्वाब बुन लेता हूँ

टूटे धागों को जोड़कर


खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो

सहारे कितने भी भरोसेमंद हो

एक दिन साथ छोड़ ही जाते है


जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते हैं 

और जो दुख में साथ दे वो फरिश्ते होते हैं


जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है

तो कायर पीछे हट जाता है

और मेहनती डट जाता है


रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त है

किसी की कमियां नही अच्छाइयां देखें


एक और ईट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से

नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो


रास्ता सही होना चाहिए क्योकि

कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है


अकड़ तो सभी में होती है

लेकिन झुकता वही है

जिसको रिश्तों की कद्र होती है


हमे अपनी ज़िन्दगी जीतना सीखना चाहिये

क्योंकि हम एक दिन मौत से तो हार ही जायेगे


वक्त के फैसले कभी गलत नही होते

बस साबित होने में वक्त लगता है


चमक सबको नजर आती है

अँधेरा कोई नहीं देख पाता

Best Line for Life in Hindi Short

sad line for life in hindi
Best line for life in hindi short 

अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का

कोई भरोसे के लिए रोया

कोई भरोसा करके रोया


समय इंसान को सफल नही बनाता

समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है


जो लोग अंदर से मर जाते हैं

अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं


रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं

उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है 


जीवन में सही समय कभी नही आता है

जब आप शुरुआत कर देते हैं वही सही समय होता है


रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में

मंजिले तो वही हैं जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं


जिन्दगी में इतनी तेजि से आगे दौड़ो की

लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही

आकर टूट जाए


अंधेरे को हटाने में वक्त बर्बाद 

मत करिए बल्कि दिये को जलाने में वक्त लगाइए

दूसरों को नीचा दिखाने में नही

खुद को ऊंचा उठाने में वक्त लगाइए


जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं एहसास होने लगता हैं

माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे


आप इतने छोटे बनिए 

कि हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके 

और इतने बड़े बनिए की 

आप जब उठे तो कोई बैठा ना रहे


जिन्दगी की सच्चाई यही है कि

ठोकर लगने पर ही इंसान चलना सीखता है 

No comments:
Write comment