छुपाने लगा हु कुछ राज अपने आप से
जबसे मोहब्बत हुई है हमे आप से
क्या फायदा रोने से
जो प्यार नहीं समझ सकते
वो दर्द क्या समझेंगे
ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा
इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है
अपनी मोहब्बत को समय देना
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है
और रात आपकी यादों में बीत जाती है
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है
कब आ रहे हो मुलाक़ात के लिए मैंने
चाँद बुक किया है एक रात के लिए
जिक्र उसी की होती है
जिसकी फिक्र होती है
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर
इश्क़ करना है तो कर एहसान ना कर
Romantic Love Quotes in Hindi
 |
True Love Quotes in Hindi 2024 |
क्या तुम्हें पता है
मैं इस सवाल में जो दूसरा लफ्ज़ है
उससे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूँ
मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए
ऐसे तेरे रूठ जाने से किस्सा कहा मिटेगा
पगली ये इश्क़ है जान जाने तक ज़िंदा रहेगा।
अपने सब यार काम कर रहे हैं
और हम हैं कि नाम कर रहे हैं
अब तो हर बात याद रहती है
ग़ालिबन मैं किसी को भूल गया
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता
तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है
किसी के दिल में हम भी धड़कते है
न जाने हमें वो कब मिलेंगे
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है
जब जब किसी को चाहने का सवाल आया
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया
बहुत दिनों से नजर में थी
पता नहीं किसकी नजर लगी
आज कल नजर नहीं आती
अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना
किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना
अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ
पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना
हमें कहा मालूम था कि इश्क़ होता क्या है
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी
True Love Quotes in Hindi
 |
Love Quotes in Hindi for Boyfriend |
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई
जो तुम्हारे सितम भी सहे
और तुमसे मोहब्बत भी करे
मैं खुली किताब और
तुम गहरा इतिहास
दुख की शाम हो या सुख का सवेरा
सब कुबूल है जब साथ हो तेरा
सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है
लगने लगते है सब बेगाने और
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है
तेरी यादो में सुकून हैं
तेरी बातों में सुकून हैं
इश्क़ किया तुमसे तो जाना
की इश्क़ में कितना सुकून हैं
झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए
किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी
इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो
लेकिन जब वो अकेला होता है
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता है
किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा असर नहीं करती
हर सोच में बस ख्याल तेरा आता है
लब ज़रा-से हिलते है कि नाम तेरा आता है
Best Love Quotes in Hindi For Couples
 |
Love Quotes in Hindi for Girlfriend |
आज खुदा ने मुझसे कहा भूला क्यों नहीं देते उसे
मैंने कहा इतनी फिक्र है तो मिला क्यों नही देते
काश यह दिल अपने बस मे होता
न किसी की याद आती न किसी से प्यार होता
तू कोई मुलाकात ना सही
इक एहसास ही बनके आ जाना
कोई इश्क़ ना सही इक अधूरा
ख़्वाब ही बनके आ जाना
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की
वो भी तुम्हे ही चाहेकोशिश करो
तुम्हारी चाहत ऎसी हो की उसे तुम्हारे सिवा
किसी और की चाहत पसंद ना आये
मोहब्बत दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है जिसे
न देखा जा सकता है न ही छुआ जा सकता है
बल्कि इसे सिर्फ दिल में महसूस किया जा सकता है
जरूरी नहीं है की इश्क बाहों के सहारे मिले
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है
न दिन न रात कुछ ख्याल नहीं रहता है
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है
जितनी सूरज में आग है
बस उतना तेरे लिए
मेरे दिल में प्यार है
आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं
क्या कहें इस पागल दिल को जो
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई
जो तुम्हारे सितम भी सहे
और तुमसे मोहब्बत भी करे
जिक्र उसी की होती है
जिसकी फ़िक्र होती है
Love Quotes in Hindi For Him 2024
 |
Best Beautiful Lovely Cute Love |
सच्चा प्यार वो नहीं जो हर वक़्त रुलाये
प्यार वो है के जिनकी छोटी सी
झलक से दिन भर मुस्कुराये
किसी एक से करो प्यार इतना की
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है
जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास
सब की सब तुमसे कर ली मैंने
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुमने को
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे
इन सब में सबसे ज्यादा मशरूफ
लगी आप I ज्यादा कुछ नहीं
TV का Cartoon लगी आप
कोई है फूलों सा प्यारा कोई है सितारों सा सुनहरा
जिसे चाहते हैं हम सब से ज्यादा वह हो तुम
कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है न मोहब्बत का सिला
दुनिया में रहने की दो सबसे सबसे अच्छी जगह है
एक तो किसी के दिल में और एक किसी की दुआओं में
Love Quotes in Hindi for Boyfriend
 |
Quotes Hindi-क्यूट लव स्टेटस हिंदी |
प्रेम बचपन में मुफ्त मिलता है
जवानी में कमाना पड़ता है और
बुढ़ापे में मांगना पड़ता है
धड़कनों को थाम कर रखना
क्यूंकि अगर हम पास आ गए
तो तुम खुद को भुला दोगे
प्रिय लिखकर नीचे लिख दूँ नाम तुम्हारा
कुछ जगह बीच में छोड़ दूं और लिख दूं सदा तुम्हारा
लिखा बीच में क्या यह तुमको पढ़ना है
कागज पर मन की परिभाषा का अर्थ समझना है
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं
पर हकीक़त तो ये है
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं
कल मैं उसके गली से गुजर रहा था
क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थी
वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे
प्यार तो एक खामोश एहसास है
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे
मरते तो आप पर लाखो होंगे
मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते है
जिससे प्यार करो और उसे पा लिया जाए तो
इसे किस्मत कहते है और जो किस्मत में नहीं है
फिर भी उसी से प्यार करो तो इसे मोहब्बत कहते है
शौक लग गया है बस उसके नाम का
अब नहीं ये जहां मेरे किसी काम का
बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं
आप जब होते हैं, तब होश कहां होते हैं
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो
You May Also Like✨❤️👇
बेवफा कोट्स इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
घर कोट्स इन हिंदी - Ghar Ki Yaad Shayari,
सैड ब्रेकअप कोट्स हिंदी में
Couple Quotes in Hindi
Very Sad Quotes in Hindi
Love Quotes in Hindi for Girlfriend
 |
Love Quotes in Hindi |
दूर होते हैं तो और करीब आते हैं
दिल के रिश्ते कुछ यूँ निभाए जाते हैं
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही
जो सुबह होते ही उतर जाए
इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना
कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती
धड़कने आजाद है पहरे लगा कर देख लो
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो
मुलाक़ात नहीं होती तो क्या हुआ
प्यार तो फिर भी बेशुमार करते है तुमसे
मोहब्बत कितनी रंगीन है किसी से सुनकर देखिए
मोहब्बत कितनी संगीन है किसी से कर के देखिए
उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है
माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है
पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है
उसे न सही मुझे प्यार रहेगा
वो आये या न आये मुझे इंतज़ार रहेगा
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का
जो दिल को इतना याद आते हो तुम
इश्क़ हवा की तरह है आप इसे देख नहीं सकतें
लेकिन महसूस ज़रूर कर सकतें हैं
Love Quotes in Hindi
 |
Romantic Love Quotes in Hindi |
तुझे पाकर खो नहीं सकतें
दूर होकर आपसे रो नहीं सकतें
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर
हम किसी और के अब हो नहीं सकतें
समझ नहीं आता कि ये दिल
तुझे खोना नहीं चाहता
या किसी और का होना नहीं चाहता
हर लम्हे में प्यार है हर लम्हे में खुशी है
खो दो तो यादें हैं जी लो तो जिंदगी है
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है
तुम उसे प्यार करो जो तुम्हे चाहे और उसके
पीछे मत भागो जो हर किसी का होजाये
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते
उसे भूलना मेरे बसमे नहीं
और उसे पाना किस्मत में नहीं
तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है
ये दिल आपको कितना याद करता है
ये आपको बता पाना मुश्किल है
हर पल बस फिक्र-सी होती है,
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है
ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले
खुद खुदा ढूंढ के देता है
वो शख्स जो दिल को सुकून दे
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है
लगने लगते है सब बेगाने और
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है
Beautiful Love Quotes in Hindi
 |
Love Quotes in Hindi for Girlfriend/Boyfriend |
वो मोहब्बत भी बहुत गहरी होती है
जिसकी शुरुआत अक्सर दोस्ती से होती है
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है
वरना याद तो रोज़ दुश्मन भी किया करते हैं
कोई चाँद से मोहब्बत करता है
कोई सूरज से मोहब्बत करता है
हम उनसे मोहब्बत करते हैं
जो हमसे मोहब्बत करते हैं
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम
यह मोहब्बत का तीर है जिगर के पार हो जाता है
पता भी नही चलता न जाने कब प्यार हो जाता है
लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है
इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है
हर दिन ढल जाए तेरा नाम लेकर
हर रात बीत जाए तेरी याद लेकर
अब तो इंतजार है हमें उस वक्त का
जब तुम्हे ले आओ मेरे साथ ले कर
जब खामोश आँखों से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं
पता नहीं कब दिन कब रात होती है
जिनकी याद रात में सबसे ज़्यादा आती है
वही शख्स हमारे दिल के सबसे ज़्यादा करीब होता है
You May Also Like✨❤️👇
Attitude Quotes in Hindi
इमोशनल कोट्स हिंदी में
Upsc Motivational Quotes In Hindi
बेस्ट लव कोट्स हिंदी में
 |
Best Love Quotes in Hindi For Couples |
प्यार कभी सूरत से नहीं होती
इश्क तो दिल से होता है
वो तो अपने आप लगते है प्यारे
जब इज्जत उनकी दिल में होती है
जो उसकी आँखों से बयां होते है
वो लफ्ज़ किताबों में कहा होते है
मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो
नाराजगी हो सकती है पर नफ़रत कभी नहीं
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो
अगर वो आप से सच में प्यार करता है
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा
चाहा है तुम्हे मेरी उम्मीद से ज्यादा
तेरी मुस्कुराहट लगती है चाँद से भी प्यारा
मेरा हर ख्वाब में तुम ही तुम हो अब
तुम्हे सिर्फ हकीकत में चाहता हूँ पाना
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो
कल में आज जैसी बात हो ना हो
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो
पूछके देख अपने दिल से भूलना चाहता है
क्या हमें अगर उसने हां करदी
तो कसम से हम मोहब्बत करना छोड़ देंगे
प्रेम एक जुड़ाव है कोई बंधन नहीं
क्योंकि बाँधने के लिए लाजिमी है गाँठ लगाना और
जहाँ गाँठ है वहाँ बंधन तो हो सकता है परंतु प्रेम नहीं
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है
सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए
मैं तुझे चाहता हूं तेरा साथ देने के लिए
खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है
मालूम है की मज़बूर है तू
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है
Romantic True Love Quotes in Hindi 2024
 |
Best Beautiful Lovely Cute Love |
तू संग है तो मंज़िलों की परवाह नहीं मुझे
तेरा इन रास्तों में मेरा हमसफ़र होना ही हसीन है
वो रूठकर बोला
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है
जब आप किसी से रूठ कर नफ़रत से बात करो
और वो उसका जवाब मोहब्बत से दे तो समझ जाना
वो आपको खुद से ज़्यादा प्यार करता है
सुबह का सूरज शाम का चाँद हो तुम
चेहरे की चमक होठों की मुस्कान हो तुम
पागल हैं ये दिल बस आपकी आशिक़ी में
फिर क्यों न कहू की मेरी जान हो तुम
बस मेरे हो तुम अब चाहे
इसे हक़ समझो या कब्ज़ा
हम दोनो को कोई भी बीमारी नही है
फिर भी तू मेरी और मैं तेरी दवा हूं
धीरे से याद आ गया कोई
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई
आप ख़्वाब नहीं हक़ीक़त हो और
वो हक़ीक़त जो जिंदगी को खूबसूरत बना देती है
मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे
सुनो तुम मेरी वो आदत हो
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता
सुबह का सूरज शाम का चाँद हो तुम
चेहरे की चमक होठों की मुस्कान हो तुम
पागल हैं ये दिल बस आपकी आशिक़ी में
फिर क्यों न कहू की मेरी जान हो तुम
तुमसे शुरू तुमपे खत्म
मेरा गुस्सा भी मेरा प्यार भी
No comments:
Write comment