Sunday, February 4, 2024

321+ Best Ramayana Quotes in Hindi | रामायण से लिए गए अनमोल विचार

Hello friends- In today's post, Best Ramayana Quotes in Hindi, images, photos etc. have been shared with you. In this article you will get ramayan thoughts quotes hindi, shree ram motivational quotes in hindi, ramayan, motivational quotes lord rama inspirational quotes and story, ram katha quotes in hindi, ramayana quotes in hindi

Ramayana is such a spiritual and religious text which will continue to fill human hearts with enthusiasm and inspiration in every era. Ramayana tells us what we should do in our life? What else should not be done? The character of Lord Shri Ram is an ideal in itself. Life will become blessed just by following his footsteps.

रामायण शायरी स्टेटस, भगवान श्री राम के अनमोल वचन, रामायण कथन, रामायण से लिए गए अनमोल विचार, रामायण उपदेश, राम जी के अनमोल वचन

Best Ramayana Quotes in Hindi | रामायण से लिए गए अनमोल विचार

ramayana quotes in hindi
रामायण उपदेश

जो व्यक्ति हमेशा अच्छा मीठा बोलता हो हर समय 

अपनी भाषा का ध्यान रखता हो और किसी भी 

परिस्थिति में बुरे शब्दों का उपयोग नहीं 

करता वह व्यक्ति जीवन में हमेशा प्रगति करता है


जो व्यक्ति हमेशा रोना रोते हैं

उन्हें जीवन में कभी सुख नहीं मिलता


दूसरों को दुःख देने से बड़ा कोई पाप ग्रंथों में नहीं लिखा गया है 

अतः किसी के प्रति भी कोई ऐसा काम ना करें जिससे वह दुःखी हो


लक्ष्य प्राप्त करने के बाद आपको क्या मिलता है 

यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना लक्ष्य की 

प्राप्ति के बाद आप क्या बनते हो वह महत्वपूर्ण है


धर्म को जानने वाले कहते हैं 

कि सत्य ही सर्वोच्च धर्म है


समस्या अंत की तरफ इशारा 

नहीं करती बल्कि रास्ता दिखाती है


हर मनुष्य में दया और प्रेम होना चाहिए

हर किसी के मन में अपने से छोटे के 

प्रति दया और अपने से बड़ों के प्रति 

सम्मान की भावना होनी चाहिए


पराधीन यानी दूसरों के अधीन काम करने वाले 

को सपने में भी सुख प्राप्त नहीं होता। इंसान को 

स्वाधीनता यानी खुद के बल पर ही पुरुषार्थ करना चाहिए


नदी में गिरने से कभी भी किसी की मौत नहीं होती है

मौत तो तब होती है जब उसे तैरना नहीं आता है


अपनी आँखों को हमेशा आसमान की तरफ रखो 

और अपने पैरो को हमेशा जमीन पर

राम जी के अनमोल वचन

राम जी के अनमोल वचन
Ramayana quotes in hindi for instagram

गलती करना मानव का स्वभाव है ऐसा कोई भी नहीं है 

जिसने कभी कोई गलती ना की हो


जहाँ हो वहीं से शुरुआत करो जो तुम्हारे पास है उसी 

का उपयोग करो और जो तुम कर सकते हो वही करो


शुभ कार्यों को यथाशीघ्र करना चाहिए 

और जितना हो सके अशुभ से बचना चाहिए


मूर्ख के साथ विनम्रता, कपटी इंसान के साथ प्रेम

कंजूस के साथ नीति और क्रोधी आदमी के साथ 

शांति की बातें करने का कोई अर्थ नहीं है ये सब व्यर्थ है


अपनी बातों को हमेशा ध्यानपूर्वक कहे क्योंकि हम तो 

कहकर भूल जाते हैं लेकिन लोग उसे याद रखते हैं


नए सपने देखने अथवा नए 

लक्ष्य बनाने की कोई उम्र नहीं होती


उदास निराश या हतोत्साहित ना होना 

हर तरह की समृद्धि और ख़ुशी का आधार है


एक रचनात्मक व्यक्ति सफलता की व्याप्ति 

से प्रेरित होता है न कि किसी दुसरे की हार से


बच्चों के लिए उस कर्ज को चुकाना मुश्किल है 

जो उनके माता-पिता ने उन्हें बड़ा करने के लिए किया है


जब इंसान का विनाश नजदीक आता है तो उसे 

हर किसी की अच्छी सलाह भी बुरी ही लगती है


बोले गए शब्द ही ऐसी चीज हैं जिसकी वजह से इंसान या 

तो दिल में उतर जाता है या फिर दिल से उतर जाता है

Ramayana Quotes in Hindi for Instagram

Ramayana quotes in hindi english
रामायण से लिए गए अनमोल विचार

इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने धीरे 

चलते हो जब तक कि आप रुक नहीं जाते


दूसरों का धन चुराना किसी दूसरे 

की पत्नी को लालच देना और मित्रों 

की ईमानदारी और चरित्र पर संदेह करना 

ये तीनों विनाश का कारण बनते हैं


किसी भी काम को अपने सौ प्रतिशत सामर्थ्य के साथ करो 

क्योंकि हम जो आज करते हैं उसी का फल हमें बाद में मिलता है


मां और मातृभूमि 

स्वर्ग से भी महान हैं


क्रोध हमारा ऐसा शत्रु है जो दिखता मित्र 

की तरह है ये वो तेज धार वाली तलवार है 

जो हमारा सबकुछ नष्ट कर सकता है


बोलने से पहले शब्द मनुष्य के वश में होते हैं परन्तु 

बोलने के बाद मनुष्य शब्दों के वश में हो जाता है


कभी भी अपने रहस्यों को किसी और को न बताएं

आपकी यह आदत आपको बर्बाद कर सकती है


यदि उत्साह का साथ न छोड़ा जाए

तो इस दुनिया में कुछ भी दुर्लभ नहीं है


प्रियजनों से भी मोहवश अत्यधिक 

प्रेम करने से यश चला जाता है


क्रोध वह दुश्मन है जो किसी की जान लेता है

दोस्त के चेहरे से गुस्सा दुश्मन है

क्रोध बहुत तेज तलवार की तरह है

क्रोध सब कुछ नष्ट कर देता है

Ramayan Thoughts Quotes Hindi

ramayan thoughts quotes hindi
ramayan motivational quotes 

इंसान का चेहरा ही उसके मन के भावों 

का दर्पण होता है कोई भी अपने चेहरे से 

अपने मन के भाव को छुपा नहीं सकता है


मानव गलती कर सकता हैं ऐसा कोई भी प्राणी 

नहीं जिसने कभी कोई गलती न की हो


अपने घर को छोड़ कर और किसी के घर में 

रहना किसी भी पीड़ा से ज्यादा कष्टदायी है


बादलों की गड़गड़ाहट जिसने अपना सारा पानी खर्च कर दिया है 

वह किसी भी बारिश का उत्पादन नहीं करता है 

लेकिन वास्तव में बहादुर व्यर्थ में गर्जना नहीं करते हैं 

वे कार्रवाई में भी अपनी वीरता दिखाते हैं


माता-पिता की सेवा और उनकी आज्ञा 

का पालन जैसा दूसरा धर्म कोई भी नहीं है


जो एहसान नहीं चुकाता वह 

मानवता के लिए कलंक है


दुःख आने पर अपने जीवन का अंत कर देने 

में कोई भलाई नहीं है सुख और आनंद का मार्ग 

जीवन से ही निकलता है मृत्यु से नहीं


दुःख हो या सुख मित्र 

ही मित्र के काम आता है


जब भी कोई भय आपके नजदीक आए तब आपको 

उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर देना चाहिए


समझदार पुरुष कहते हैं कि जीत की जड़ विद्वान 

और बुद्धिमान लोगों के साथ परामर्श और चर्चा है

Shree Ram Motivational Quotes in Hindi

ramayan motivational quotes
lord rama inspirational quotes and story

असत्य के समान पातक पुंज नहीं है

समस्त सत्य कर्मों का आधार सत्य ही है


पूरी दुनियां में पत्नियां और रिश्तेदार हो सकते हैं 

लेकिन हर जगह लक्ष्मण जैसा भाई नहीं हो सकता


उत्साहहीन दुःख में डूबा और निर्बल इंसान 

कभी कोई महान काम नहीं कर सकता


जान बुझ के मौत के मुंह में जाने वाले को कोई भी 

अच्छी राय न तो सुनाई देती हैं और न ही भाती है


भगवान मूर्तियों में नहीं है आपकी अनुभूति ही 

आपका ईश्वर और आपकी आत्मा ही मंदिर है


एक बड़ा भाई और शिक्षक जो ज्ञान देते हैं 

वो धर्म के मार्ग पर चलते हुए एक के 

पिता के रूप में माने जाते हैं


माया के दो भेद हैं

अविद्या और विद्या


अपना जीवन त्याग देना कोई अच्छा फल नहीं देता

जीना जारी रखना आनंद और प्रसन्नता का मार्ग है


उन बादल की गरजन जो पहले ही अपना सारा पानी 

ख़त्म कर चुके हों कोई वर्षा उत्पन्न नहीं करती. लेकिन 

जो वास्तव में वीर होते हैं वे बेकार में गर्जना नहीं करते 

वे अपनी वीरता मैदान में दिखाते हैं


अपने जीवन का अंत कर देने में कोई अच्छाई नहीं होती 

सुख और आनंद का रास्ता जीवन से ही निकलता है

Ramayan Motivational Quotes Lord Rama

ramayana quotes in hindi
 रामायण कथन

हर किसी मित्रता के पीछे कोई-न-कोई स्वार्थ छिपा होता है

यह एक बहुत बड़ा सत्य है और यह सत्य हकीकत भी है


चाहे दुःख में हो या सुख में एक दोस्त 

हमेशा एक दोस्त का सहारा होता है


इस दुनिया में दुर्लभ कुछ भी नहीं है

अगर उत्साह का साथ न छोड़ा जाए


जो लोग हमेशा सत्य का पालन करते हैं वे झूठे वादे नहीं करते हैं 

अपने वादों को निभाना निश्चित रूप से किसी की महानता की निशानी है


वे जो हेमशा सच्चाई का पालन करते हैं गलत वचन नहीं देते 

अपना वचन निभाना निश्चित रूप से एक महान व्यक्ति की निशानी है


जो पाप तुम कर रहे हो

उसका बंटबारा नहीं होगा


अगर कोई व्यक्ति कमजोर है तो उसे हमेशा 

वह ताकतवर है ऐसा ही प्रदर्शित करना चाहिए


उत्साह सबसे बड़ी ताकत होती है 

उत्साह से बड़ी कोई ताकत नहीं है

ऐसा कुछ भी नहीं है जो उत्साही लोगों 

के लिए इस दुनिया में प्राप्त योग्य नहीं है


संसार में ऐसे लोग थोड़े ही होते हैं

जो कठोर किंतु हित की बात कहने वाले होते है


दुख और विपदा जीवन के दो ऐसे मेहमान हैं

जो बिना निमंत्रण के ही आते हैं

Ram Katha Quotes in Hindi

preaching views of ramayana
which will always keep you ahead of others

अपना जीवन त्याग देना कोई अच्छा फल नहीं देता 

जीना जारी रखना आनंद और प्रसन्नता का मार्ग है


जननी और जन्मभूमि 

स्वर्ग से भी बढकर है


किसी भी व्यक्ति को जरुरत से ज्यादा प्रमाणिक नहीं होना चाहिए 

क्योंकि जो प्रमाणिक व्यक्ति होता है वही लाइफ में ज्यादा कष्ट उठाता है


श्री राम एक आज्ञाकारी पुत्र थे वे भरत से कहते हैं 

चंद्रमा प्रकाश देना छोड़ सकता है

हिमालय बर्फ से बेफिक्र हो सकता है 

सागर अपने तटों को बदल सकता है 

लेकिन मैं अपने पिता द्वारा दिए गए 

वादे का कभी उल्लंघन नहीं करूंगा


नीच की नम्रता अत्यंत दुखदायी है

अंकुश, धनुष, सांप और बिल्ली झुककर वार करते हैं


जो अपनों को छोड़कर दुश्मन के बीच चला जाता है उसी के 

अपने पुराने साथी दुश्मन को मारने के बाद उसे भी मार डालते हैं


सत्यवादी व्यक्ति कभी झूठे वचन नहीं देते दिए हुए 

वचन का पालन करना ही उनकी महानता का चिंह होता है


संत दूसरों को दुःख से बचाने के लिए कष्ट सहते हैं

दुष्ट लोग दूसरों को दुःख में डालने के लिए हैं


दोस्तों की परीक्षा संकट में होती है और जीवनसाथी की 

परीक्षा जब हमारा सभी धन नष्ट होता है तब होती है


दुःख हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है एक दुःख साहस को नष्ट कर देता है

दुःख शिक्षा को नष्ट कर देता है दुःख हर चीज़ को नष्ट कर देता है 

दुःख से बड़ा कोई दुश्मन नहीं होता है


अतिसंघर्ष से चंदन में भी आग प्रकट हो जाती है उसी प्रकार बहुत 

अवज्ञा किए जाने पर ज्ञानी के भी हृदय में भी क्रोध उपज जाता है


वे जो हेमशा सच्चाई का पालन करते हैं गलत वचन नहीं देते 

अपना वचन निभाना निश्चित रूप से एक महान व्यक्ति की निशानी है


किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति 

का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं

रामायण शायरी स्टेटस

रामायण कथन
preaching views of ramayana

दुखी लोग कौन-सा 

पाप नहीं करते


अगर किसी व्यक्ति से भूतकाल में कोई भूल हो तो उसे अपने 

वर्तमान को सुधारकर अपने भविष्य को अच्छा बनाना चाहिए


जिस प्रकार एक वीणा अपने तार के बिना अधूरी है 

एक रथ अपने पहियों के बिना अधूरा है इसी प्रकार 

एक महिला सौ बेटे होने के बावजूद अपने पति के 

बिना अधूरी है अर्थात कभी भी खुश नहीं रह सकती


बलवान पुरुष 

क्रोधित नहीं होते


धर्म इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह समाज का समर्थन 

या सम=र्थन करता है। एक देश के लोगों को एक साथ 

रखा जाता है और धर्म द्वारा निरंतर किया जाता है


पतिव्रता स्त्री के आँसू धरती पर बेकार नहीं गिरते वे उनका 

विनाश करते हैं जिनके कारणवश वे आँखों से बहार निकलें

 

ऐसा विचार करके दुखी न हों कि 

विधाता का लिखा हुआ नहीं मिट सकता


जो आपके सामने आपके कार्यों की प्रशंसा करे और 

आपकी पीठ के पीछे आपका काम बिगड़ दे ऐसे 

लोग सांप के समान है उनसे दूर रहने में ही भलाई है


जो व्यक्ति डरपोक और कमजोर होते हैं 

केवल वही चीजों को भाग्य पर छोड़ देते हैं 

इसके विपरीत जो व्यक्ति मजबूत और 

आत्म-विश्वास रखने वाले होते हैं वो 

कभी भी भाग्य पर नहीं टिकते हैं


जो यौवन विनय से विभूषित तथा कृपालुता 

जैसे गुणों से प्रोज्जवल है वही यौवन सुंदर है


काम क्रोध और लोभ 

ये तीन सर्वशक्तिमान बुराइयां हैं


वीर व बलवान पुरुष 

क्रोधित नहीं होते


राजा को सदैव प्रजा 

का ध्यान रखना चाहिए

भगवान श्री राम के अनमोल वचन

lord rama inspirational quotes and story
 ramayana quotes in hindi 

जो आपका कुमित्र है उन पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए

और जो मित्र है उन पर भी अँधा विश्वास नहीं करना चाहिए


श्री राम जो कहते हैं वो करते हैं अर्थात श्री राम अपने वचन के पक्के 

(अटल वचन) हैं वचन देने के बाद वो पीछे मुड़कर नहीं देखते


ऐसा कोई व्यक्ति अब तक नहीं जमा

जो वृद्धावस्था को जीत सका हो


जैसे कमल के पत्तों पर पड़ी पानी की बूँदें पत्तों से नहीं चिपकतीं 

उसी प्रकार चरित्रहीन व्यक्तियों से होने वाली मित्रता होती है


बोलने से पहले शब्द मनुष्य के वश में होते हैं परन्तु 

बोलने के बाद मनुष्य शब्दों के वश में हो जाता है


आपसी फूट मनुष्य 

को नष्ट कर देती है


जो कार्य करने का निश्चय किया हो उसको खानगी रखे वह शुरू हो 

और खत्म न हो तब तक उसके बारे में किसी को न बताएं 


श्री राम जो कहते हैं वो करते हैं अर्थात श्री राम अपने वचन के पक्के 

(अटल वचन) हैं वचन देने के बाद वो पीछे मुड़कर नहीं देखते


महत्वाकांक्षा से युक्त 

मन सदैव रिक्त रहता है


रावण को भगवान राम ने नहीं मारा था बल्कि उसके 

अहंकार अनैतिकता और अधर्म ने नष्ट किया था

रामायण कथन

ramayan thoughts quotes hindi
ramayan motivational quotes 

बड़े कहते हैं कि विद्वानों व बुद्धिमानों से 

परामर्श ही विजय का आधार होता हैं


सहयोग और समन्वय 

की सदैव जीत होती है


जो व्यक्ति जो कार्य निश्चित है उसे छोड़कर जो कार्य अनिश्चित है 

उसके पीछे भागे तो वह व्यक्ति उसके हाथ में आया कार्य भी खो देता है

 

सुख और दुःख जीवन का हिस्सा हैं आप हमेशा प्रसन्न नहीं रह सकते 

अर्थात हमेशा प्रसन्न रहना कुछ ऐसा है जिसे प्राप्त करना कठिन है


ऐसे व्यक्ति विरले हैं जो विपत्ति का सामना करते 

समय हताश नहीं होते या भ्रम से आछन्न नहीं होते


जो लोग हमेशा सच्चाई का पालन करते हैं वे झूठे वादे नहीं करते

एक वादे को निभाना निश्चित रूप से एक की महानता का प्रतीक है


अच्छे लोगों की संगति में बुरे से 

बुरा मनुष्य भी सही आचरण करने लगता है


राजा को आदर्श व सच्चरित होना चाहिए 

क्योंकि वह प्रजापालक कहलाता है

रामायण उपदेश

जो व्यक्ति किसी से भेदभाव नहीं करता और सबके 

साथ अच्छा व्यवहार करता है वह आदमी जीवन में 

खूब प्रगति करता है ऐसे आदमी की हर इच्छा पूरी होती है


धर्म का ज्ञान रखने वाले लोग 

सत्य को ही सर्वोत्तम धर्म मानते हैं


संतोष नंदन वन है तथा शांति कामधेनु है

इस पर विचार करो और शांति के लिए श्रम करो

You May Also Like✨❤️👇

Moh Maya Quotes In Hindi 

Mahabharat Quotes in Hindi

Radha Krishna Love Quotes in Hindi

No comments:
Write comment