140+ Mahadev Quotes in Hindi | महादेव कोट्स इन हिंदी

Mahadev Quotes in Hindi | महादेव कोट्स इन हिंदी: Hello friends, nowadays people share Lord Mahadev quotes and images on social media. But the quotes shared by them have already been shared by many people on social media. But if you want you to have unique images and quotes of Lord Shankar.

So for that, you have to read this post of Best Hindi Mahadev Quotes, Hindi Quotes on Mahadev till the end. 

We have written this post after doing a lot of research. Which are going to prove to be very helpful for you. So you can read these Shiv ji quotes, mahadev quotes in hindi one line, Mahadev Quotes in Hindi with image, Mahadev Quotes in Hindi for girl, New Heart Teaching Mahadev Quotes in Hindi 2 Line till the end and share it with your friends on social media.

Mahadev Quotes in Hindi | महादेव कोट्स इन हिंदी

Mahadev Quotes in Hindi
Best Hindi Mahadev Quotes in

ऐसा मेरा जीवन हो जहां तेरा

चरण हो वह मेरा शरण हो


नशे में भक्ति नहीं भक्ति

में नशा होना चाहिए


मैं तो बस एक हूं फकीर

मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर


उड़ता परिंदा हूं, महादेव

आपका भक्त हूं इसलिए जिंदा हूं


जब सब ने साथ छोड़ा है तूने ही अपनाया है

भटकती इन राहों को मेरी तूने रास्ता दिखाया है


भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं

कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ

कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं


ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश

हर जन्म महादेव की भक्ति मिले बस यही मेरी ख्वाहिश


फिक्र करता है क्यों फिक्र से होता है क्या

रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या


जहां खत्म सबकी बात होती है

वहां शिव भक्ति की शुरुआत होती है


किसी को डर है भगवान देख रहा है

किसी को भरोसा है भगवान देख रहा है हर हर महादेव

Best Hindi Mahadev Quotes

Hindi Quotes on Mahadev
महादेव पर सुविचार 

अंगार नहीं फौलाद हैं हम

बाबा महाकाल के दास हैं हम

हर हर महादेव


बात जरा गहरी है मेरी जिंदगी

मेरे भोलेनाथ पे ठहरी है


जहां कोई काम ना आए

वहां शिव है साथ निभाए


महादेव ही स्वर्ग हैं

महादेव ही मोक्ष हैं


सबको जाने दो तारों के शहर में

हम साथ में केदारनाथ जाएंगे


ये मोह माया एक सपना है

शिव का साथ ही अपना है


भोले आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

करते हो आप महादेव और मेरा नाम हो रहा है


रख दिया चौखट पर मैंने अपना सीर

तुम्हे मेरा ये भार तो उठाना ही पड़ेगा

मैं अच्छा वक़्ती हूँ या बुरा पर 

तुम्हे मुझे अपनाना पड़ेगा


उदास होता हूं तो होने नहीं देते या

सिर्फ महादेव ही है जो मुझे रोने नहीं देते


जिंदगी ने बहुत कोशिशें की मुझे रुलाने की मगर 

डमरू वाले जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की

Hindi Quotes on Mahadev

Mahadev Quotes in Hindi for Instagram
Mahadev Quotes in Hindi for Facebook

हमें किसका भय ये दुनिया तो बस मोह माया का जंजाल है,

हम तो भक्त है उसके जो कालो का काल महाकाल है


छोड़ दी दुनिया की परवाह जबसे महादेव को जाना है

क्या करना है इस मतलबी दुनिया का

जब आखिरकार महादेव के पास ही जाना है


शिव में खो जाओ

शिव के हो जाओ


मरने से पहले क्यों छोड़ दूं जीना

इतना कमजोर नहीं बनाया महादेव ने मुझे


कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई

में जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई


एक लम्हा सौ सवाल सौ में सिर्फ

तेरा ख्याल हर हर महादेव


तू बस उसके आगे झुक वो तेरे

आगे दुनिया झुका देगा हर हर महादेव


शांत करने काली को रुद्र बन गये

वरदान देने को दया का समुद्र बन गये


महाशिवरात्रि की करो तैयारी

दूल्हा बनेंगे मेरे भोला भंडारी


जिंदगी में मुसीबतें जबरदस्त है

हम भी महादेव का नाम लेकर मस्त हैं

Mahadev Quotes in Hindi for Instagram

महादेव कोट्स इन हिंदी व्हाट्सएप्प
mahadev love quotes in hindi

सब कुछ तो आपको पता है महादेव

लोग तो वही जानते हैं जितना मैंने बताया है


लोगों को उतनी जल्दी माफ कर दिया करो

जितनी जल्दी तुम महादेव से उम्मीद रखते हो


ना किसी के अभाव में जीते है

ना किसी के प्रभाव में जीते है

हम भक्त है महादेव के

सिर्फ उनके नाम से ही जीते है


वही शून्य है वही इकाई

जिसके भीतर बसा शिवाय


गुजर रहे हैं दिन काली रातों से

समझा महादेव मुझे कुछ अपनी बातों से


महादेव, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा

मैं हूँ आपका शब्द और आप अर्थ है मेरा


अगर गिराने वाले लाख है तो

बचाने वाले मेरे भोलेनाथ है


ऊपर वाले का जवाब भले ही देर से मिलता है

पर लाजवाब मिलता है ओम नमः शिवाय


महाकाल हो जब इस दुनिया से मेरी विदाई तो

इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना

एक बार और महाकाल कह लेने देना


पुत्र है तेरे गणेश और कार्तिकेय

सारे लोग जग मे तेरी पूजा करे

Mahadev Quotes in Hindi for Facebook

mahadev quotes in hindi 2 line
mahadev quotes in hindi one line

आंधी तूफान से वो डरते हैं जिनके मन में प्राण बसते हैं 

वह मौत देखकर भी हंसते हैं जिनके मन में महाकाल बसते हैं


किसी की गलती को बेनकाब ना

कर महादेव हैं बैठा है तू हिसाब ना कर


सारा संसार मेरे लिए खिलौना है

महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है


वक्त मेरा हो ना हो मैं

हर वक्त तेरा हूं भोले


जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं

महादेव से खुद से जोड़ लेते हैं


जमाना अगर दर्द देता है तो

मेरे महादेव का एक ख्याल मुझे सुकून देता है


ना पूछो मुझसे मेरी पहचान

मैं तो भस्मधारी हूँ 

भस्म से होता जिनका श्रृंगार

मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ


मेरे महाकाल तू वो त्यौहार है

जो मैं हर रोज मनाता हूं


ना जीने की खुशी ना मौत का गम जब तक है

दम महादेव के भक्त रहेंगे हम


मुझे तो बस इतना ही ज्ञान है

महाकाल आपकी ही अंदर बसी मेरी जान है

Mahadev Love Quotes in Hindi

Mahadev Quotes in Hindi with image
New Heart Teaching Mahadev Quotes in Hindi 2 Line

कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में

बैठ कर तो देखो मेरे

महादेव के श्री चरणों में


जिसका कोई नहीं उपाय

उसका ओम नमः शिवाय


जब जब टूटा हूं मैं तब तब तूने संभाला है

हे महादेव तेरे सिवा इस दुनिया में कोई ना हमारा है


प्यार है मुझे उन सभी से जो मुझे

महाकाल भक्त के नाम से जानते है

हम भी उन भक्तो को आपके जैसा मानते है


कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति

कोई कहे भुतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ


अवतार नहीं अंश है हम

महादेव के वंश है हम


मेरा आज भी तू मेरा कल भी तू

मेरे हर मुश्किल का हल भी तू


मेरी दुनिया हे तुझमे कहीं महादेव

तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव


महाकाल तुम मेरे हो ऐसी हम जिद नहीं करेंगे

मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे यह तो हम हक से कहेंगे


जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है

पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल है

Mahadev Quotes in Hindi 2 Line

mahadev quotes in hindi 2 line
mahadev quotes in hindi one line

दुनिया में भीड़ है बहुत भारी हाथ

ना छोड़ना ऐ मेरे भोले भंडारी


लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपता हूँ

एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ


मृत्यु लोक में धाम है जिनका

महाकालेश्वर नाम है उनका


ना सुबह की खबर ना शाम का पता

खयालों में छाया सिर्फ महाकाल का नशा


किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं

और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं


लोग आजमाते हैं

महादेव अपनाते हैं


हम तकदीर पर नहीं

महादेव पर भरोसा रखते हैं


शिव खोजने से नहीं मिलते

उनमें खो जाने से मिलते हैं


कह दो ज़माने से जो

महादेव से प्रेम करते है

वो जिंदगी से मोह नहीं रखते


भक्ति और भरोसा इतना करो कि अगर

संकट हमारे ऊपर हो तो चिंता परमात्मा को हो

Mahadev Quotes in Hindi one Line

New Heart Teaching Mahadev Quotes in Hindi 2 Line
Mahadev Quotes in Hindi for girl

ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब है

मोहब्बत आज भी महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब है


स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं

जो हर पल महाकाल का वंदन करते है


हम बड़े नहीं हैं हमारे पीछे जो ताकत खड़ी है 

वह बहुत बड़ी है=> हर हर महादेव


काल का भी उस पर क्या आघात हो

जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो


मुश्किलों से कह दो

मेरे महादेव मेरे साथ खड़े हैं


दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ

इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ


भुला दिया है खुद को मैंने महादेव

अब से आप ही बस मेरी पहचान हो


मुझे परवाह नहीं की मेरे बारे में लोग क्या सोचते हैं मेरे

महादेव को पता है मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया


कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है

शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है


शिकायत पाई पाई जोड़ कर रखी थी

मैंने महादेव ने गले लगा कर सारा हिसाब बिगाड़ डाला

Mahadev Quotes in Hindi with image

Best Hindi Mahadev Quotes in
Hindi Quotes on Mahadev

मैं डूब रहा था मुझे हाथ दिया

छोड़ गई दुनिया महादेव ने मेरा साथ दिया


नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर 

तब जाके ये संसार मिला बड़े ही 

भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम 

जो महाकाल का प्यार मिला


जिंदगी में उसके बदलाव हो गया

जिसे मेरे शंकर से प्यार हो गया


धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है

और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है

हर हर महादेव


जब से सुना है कि मेरे महादेव हर जगह है

तब से मुझे अकेलेपन से भी प्यार हो गया है


चाहत नहीं जमाने में किसी के दिल का आस बनू

बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनू


लोगो ने कुछ दिया

तो सुनाया भी बहुत कुछ

ऐ महादेव एक तेरा ही दर है

जहा कभी ताना नहीं मिला 


भोलेनाथ हो जिसके साथ

कौन कहेगा उसे अनाथ


दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूं मैं

इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हूं मैं


भरोसा रखना उस भोले महादेव पर

जो यहां तक लाया है वह आगे भी ले जाएगा


हालात के साथ वो बदलते है

जो कमजोर होते है

हम तो महाकाल के लाडले है

हालात ही बदल कर रख देते है

हर हर महादेव


उनके होते हुए तू क्यों परेशान है

महादेव के चरणों में तो हर समस्या का समाधान है

Mahadev Quotes in Hindi for Girl

Mahadev Quotes in Hindi for Instagram
Mahadev Quotes in Hindi for Facebook

हर टूटी हुई उम्मीद मुझे

मेरे महादेव से जोड़ती है


महादेव बस आप साथ रहना

दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती


मैंने सब कुछ शिव पर छोड़ दिया है

और अब होगा वही जो मेरे हक में बेहतर होगा


भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी

जीवन के बाद मृत्यु तुझे महादेव से मिला देगी


छोड़ दी दुनिया की परवाह जब से मैंने महादेव को जाना

अब तो जीवन का एक ही है उद्देश बस “महादेव” का पाना


खुद को महाकाल से जोड़ दो

बाकी सब महादेव पर छोड़ दो


कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव

मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है


बस भरोसा ना टूटने देना महादेव

बाकी तो सब हंस के सह लेंगे


मेरे रग रग में भोले सिर्फ नाम तुम्हारा है

आज मैं जो भी हूं मेरे महादेव एहसान तुम्हारा है


कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता है

पर महाकाल की दीवानगी मुझसे कोई नहीं छीन सकता

New Heart Teaching Mahadev Quotes in Hindi 2 Line

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का

काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का


मन उदास हो तो एक काम किया करो

भीड़ से हटकर महादेव का नाम लिया करो


ज्वाला जलती है डमरू सुबह सुबह बजते हैं

बडे अद्भुत श्रृंगार से महाकाल सजते हैं जय श्री महाकाल


शहर तो सब पसंद है

 बस मोहब्बत उज्जैन से है


गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े अपना किनारा

हिल जाए जहां सारा जब गूंजे महाकाल का नारा


भोलेनाथ कुछ ऐसी कृपा कर कि तेरी चरणों में मेरी सुबह

शाम निकले मैं जुबा खोलू तो सिर्फ तेरा नाम निकले


मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं

बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले

महादेव पर भरोसा है 


झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं

भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे,मुझे और किसी से प्यार नहीं


भांग से सजी हैं सूरत तेरी

करू कैसे इसका गुणगान

जब हो जायेगी आँखे मेरी भी 

लाल तभी दिखेगे महाकाल


क्या मांगू मैं तुमसे भोले तुमने सब कुछ बक्सा है

मेरे हिस्से का उसको दे दे जो तेरे लिए तरसा है

महादेव कोट्स इन हिंदी व्हाट्सएप्प

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का

इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का


मेरे रूह की आवाज हो तुम

महादेव मेरे लिए बहुत खास हो तुम


धन को चाहने वाला बिखर जाता है

और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है


ना बादशाह बनना हैं

न मशहूर होना हैं

मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क़ में

चूर चूर होना हैं


तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल जिंदगी की शाम हो गई

जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गई


मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद 

पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद


केदार भी तू काशी भी तू

नाथों के नाथ सोमनाथ भी तू


आपके नाम से ही मेरे ज़िन्दगी का सफर जारी है

ग़लत राह पीकर ना जाउ मेरे भोलेनाथ 

ये आप की जिम्मेदारी है


रोज मंदिर में सुबह घंटी बजाता हूं

सोया हुआ खुद हूं और भगवान को जागता हूं


इस दुनिया में सारे रिश्ते निभाकर जान लिया है हमने

मां बाप और महादेव के सिवा कोई अपना नहीं होता

You May Also Like✨❤️👇

Radha Krishna Love Quotes in Hindi 

Ramayana Quotes in Hindi

New Quotes in Hindi

Krishna Motivational Quotes in Hindi

Mahabharat Quotes in Hindi 

Hanuman Ji Quotes in Hindi

महादेव पर सुविचार 

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं

और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं


महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया

मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया


केदार की घाटी और मौसम सुहाना

दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना


कुछ मिला तो महादेव की कृपा मान ली

कुछ खोया तो महादेव की मर्जी मान ली


जिनके रोम रोम में शिव है

वो ही विष पिया करते है

जमाना उन्हें क्या जलायेगा

जो श्रृंगार ही अंगार से करते है

हर हर महादेव


क्या फर्क पड़ता है कौन खिलाफ है

साथ दिन का है वो लाजवाब है


कितनी हसीन होगी वो मौत जो

मुझे मेरे महादेव से मिला देगी


सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में

मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में


क्या फर्क पड़ता है की जिंदगी कैसी होग

विश्वास भोलेनाथ पर है तो सब ठीक ही होगा


सब का होगा बेड़ा पार

अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार

हर हर महादेव


नहीं पता कौन हूं मैं और कहां मुझे जाना है

महादेव ही मेरी मंजिल है और महाकाल ही मेरा ठिकाना है

Har Har Mahadev Quotes in Hindi

क्या करूं अमीर बन कर मेरा

महादेव तो फकीरों का दीवाना है


राम उसका रावण भी उसका

जीवन उसका मरण भी उसका

ताण्डव है और ध्यान भी वो है

अज्ञानी का ज्ञान भी वो है


हे महादेव मुझे इतना सब कुछ देने

के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद बस

अपना आशीर्वाद मुझ पर ऐसे ही बनाए रखना


आवाज की पहुंच होती है कान तक

और खामोशी की पहुंच होती है महाकाल तक


मैं तो बस एक हूं फकीर

मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर


हजारो महफिले और लाखों मेले है

पर जहां आप नहीं महादेव वहां अकेले हैं


ये सृष्टि है महादेव की

यह सृजन उन्होने किया है

देव,दानव,मानव सब शिव के है

शिव ने ही धारण यह जगत किया है


मेरे गुरु भी शिव

मेरा गुरुर भी शिव


चलना भी है भागना भी है महादेव को पाने के

लिए सोते हुए जागना भी है। हर हर महादेव


अनंत अखंड अमर अविनाशी

कष्ट हरण है शंभू कैलाशी


मेरी हर सांस में नाम तुम्हारा है

अगर आज मैं खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है


वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,

जिसका देवों के देव महादेव रखवाला


ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम.

उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.

दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको आज का ये लेख mahadev love quotes in hindi, mahadev quotes in hindi 2 line, mahadev quotes in hindi one line, महादेव कोट्स इन हिंदी व्हाट्सएप्प जरुर पसंद आया होगा यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करें धन्यवाद  

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.