Thursday, March 14, 2024

110+ Atal Bihari Vajpayee Inspirational Quotes in Hindi | अटल बिहारी वाजपेयी के सुविचार

By:   Last Updated: in: ,

Atal Bihari Vajpayee Inspirational Quotes in Hindi: Hello friends, Atal Vihari Vajpayee is a name who has made a distinct identity for himself in the history of Indian politics. Atal Bihari Vajpayee has spent the same number of years in politics as it usually takes for people to establish themselves in politics. And has created a special place for itself in everyone's heart. Just as he is a good leader as a politician, he is also an influential speaker and poet.

In today's post, we have shared with you some of his precious thoughts - Atal Bihari Vajpayee Famous Quotes in Hindi, Atal Bihari Vajpayee Quotes on India in Hindi, Atal Bihari Vajpayee Inspirational Quotes in Hindi, अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रेरणादाई विचार, अटल बिहारी वाजपेयी जी के सामाजिक सुविचार, अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक विचार

Atal Bihari Vajpayee Quotes in Hindi

Atal Bihari Vajpayee Quotes in Hindi
Atal Bihari Vajpayee Famous Quotes in Hindi

मै मरने से नही डरता हूँ

बल्कि बदनामी होने से डरता हूँ।


वास्तव में हमारे देश की लाठी कमजोर नहीं है

बल्कि वह जिन हाथों में है, वे कांप रहे हैं।


जीवन एक फूल के समान है

इसे पूरी ताक़त के साथ खिलाओ।


इंसान बनो, केवल नाम से नहीं,रूप से नहीं,शक्ल से नहीं।

 हृदय से,बुद्धि से,संस्कार से,ज्ञान से।


दांव पर सब कुछ लगा है, रुक नहीं सकते

टूट सकते हैं, मगर हम झुक नहीं सकते।


मैं यहाँ वादे लेकर नहीं

इरादे लेकर आया हूँ।


मुझे अपने हिन्दूत्व पर अभिमान है

किंतु इसका अर्थ यह नहीं है कि मैं मुस्लिम विरोधी हूं।


छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता

टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।


कंधों से कंधा लगाकर,कदम से कदम मिलाकर 

हमें अपनी जीवन यात्रा को लक्ष्य प्राप्ति के शिखर तक ले जाना है।


मन हारकर मैदान नहीं जीते जाते

न मैदान जीतने से मन जीते जाते हैं।

Atal Bihari Vajpayee Quotes on India in Hindi

Atal Bihari Vajpayee Quotes on India in Hindi
Atal Bihari Vajpayee Inspirational Quotes in Hindi

इतिहास ने,भूगोल ने,परंपरा ने,संस्कृति ने, 

धर्म ने,नदियों ने हमें आपस में बांधा है.


छुआछूत कानून के विरुद्ध ही नहीं,यह परमात्मा तथा 

मानवता के विरुद्ध भी एक गंभीर अपराध है।


यदि भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं है 

तो भारत बिल्कुल भारत नहीं है।


हमारे पड़ोसी कहते हैं कि एक हाथ से ताली नहीं बजती

हमने कहा कि चुटकी तो बज सकती है।


मनुष्य को चाहिए कि वह परिस्थितियों से लड़ें

एक स्वप्न टूटे, तो दूसरा गढ़े।


सामाजिक न्याय के 

बिना स्वतंत्रता अपूर्ण है।


जीवन को टुकड़ों में नहीं बांटा जा सकता

उसका पूर्णता में ही विचार करा जाना चाहिए।


निरक्षरता और निर्धनता 

का बड़ा गहरा संबंध है।


कोई हथियार नहीं बल्कि आपसी भाईचारा ही 

सभी समस्याओं का समाधान कर सकता है।


जलना होगा, गलना होगा और 

हमें कदम मिलाकर एक साथ चलना होगा।

Atal Bihari Vajpayee Quotes on India in Hindi

Atal Bihari Vajpayee Motivational Quotes in Hindi
Atal Bihari Vajpayee Quotes on Education

मेरे लिए शक्ति 

कभी आकर्षण नहीं थी


मेरे पास ना परदादा, दादा की दौलत है और ना बाप की

मेरे पास सिर्फ मेरी मां का आशीर्वाद है।


आप मित्र बदल सकते हैं

पर पड़ोसी नहीं।


राष्ट्र कुछ संप्रदायों तथा जनसमूहों का 

समुच्चय मात्र नहीं, अपितु एक जीवमान इकाई है।


भगवान जो कुछ करता है

वह भलाई के लिए ही करता है।


ऊँची से ऊँची शिक्षा क्यों न हो

इसका आधार हमारी मातृभाषा होनी चाहिए।


अगर किसी देश में हलचल नजर आए तो 

समझिये कि वहां का राजा ईमानदार है।


हम अहिंसा में विश्वास रखे हैं। और यह चाहते हैं कि

विश्व के संघर्षों का समाधान शांति और समझौते के मार्ग से हो।


परिवार कल्याण की सफलता महिलाओं को 

उनके जीवन के साथ पूर्ण स्वतंत्रता देने पर निर्भर करती है।


हिन्दू धर्म तथा संस्कृति की एक बड़ी विशेषता 

समय के साथ बदलने की उसकी क्षमता रही है।

Atal Bihari Vajpayee Inspirational Quotes in Hindi

अटल बिहारी वाजपेयी सुविचार
अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रेरणादाई विचार

अपना देश एक मन्दिर है, हम पुजारी हैं 

राष्ट्रदेव की पूजा में हमने 

अपने आपको को समर्पित कर देना चाहिए।


सेवा कार्यों की उम्मीद सरकार से नहीं की जा सकती

उसके लिए समाज सेवी संस्थाओं को ही आगे बढ़ना पड़ेगा।


जीतना और हारना जीवन का एक मुख्य हिस्सा है

जिसे हमें समानता के साथ देखना चाहिए।


इस देश को लेकर मेरी एक दृष्टि है

ऐसा भारत जो भूख,भय,निरक्षरता और अभाव से मुक्त हो।


परमात्मा भी आकर कहे कि छुआछूत मानो 

तो मैं ऐसे परमात्मा को भी मानने को तेयार नहीं 

लेकिन परमात्मा ऐसा कर ही नहीं सकता।


आदमी की पहचान उसके धन या पद से नहीं होती

उसके मन से होती है,

मन की फकीरी पर तो कुबेर की संपदा भी रोती है।


मैं चाहता हूं कि भारत एक महान राष्ट्र बने

शक्तिशाली बने,संसार के राष्ट्रों में प्रथम पंक्ति में आए।


होने ना होने का क्रम इसी तरह चलता रहेगा

हम हैं, हम रहेंगे ये भ्रम भी सदा पलता रहेगा


हिंसा किसी भी चीज में 

योगदान नहीं देती है।


निराशा की अमावस के अंधकार में हम अपना 

मस्तक आत्म-गौरव के साथ तनिक ऊँचा उठाकर देखें।

Atal Bihari Vajpayee Motivational Quotes in Hindi

अटल बिहारी वाजपेयी जी के सामाजिक सुविचार
अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक विचार

पौरुष, पराक्रम, वीरता हमारे रक्त में है

यह हमारी महान परंपरा का अभिन्न अंग है

यह संस्कारों द्वारा हमारे जीवन में ढाली गई है।


आओ फिर से दीया जलाएं भरी दोपहरी में अंधियारा

सूरज परछाईं से हारा अंतरात्मा का नेह निचोड़ें

बुझी हुई बाती सुलगाएं आओ फिर से दीया जलाएं।


मैं अपनी सीमाओं से परिचित हूं

मुझे अपनी कमियों का अहसास भी है।


हमें हिन्दू कहलाने में गर्व महसूस करना चाहिए, 

बशर्ते कि हम भारतीय होने में भी आत्मगौरव महसूस करें.


हमारा लक्ष्य अनंत आकाश जितना ऊंचा हो सकता है 

लेकिन हमारे मन में एक-दूसरे का हाथ थाम कर 

आगे बढ़ने का संकल्प होना चाहिए,क्योंकि जीत हमारी होगी।


कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फैला हुआ 

यह भारत एक राष्ट्र है, अनेक राष्ट्रीयताओं का समूह नहीं।


मौत की उम्र क्या है? दो पल भी नहीं 

जिंदगी सिलसिला आजकल का नहीं


ऐसी खुशियां जो हमेशा हमारा साथ दें

कभी नहीं थी,कभी नहीं है और कभी नहीं रहेंगी.


सूर्य एक सत्य है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता

लेकिन ओस की बूंद भी तो एक सच्चाई है

यह बात अलग है कि यह क्षणिक है।


बाधाएं आती हैं आएं घिरें प्रलय की घोर घटाएं

पावों के नीचे अंगारे सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं

निज हाथों में हंसते-हंसते आग लगाकर जलना होगा

कदम मिलाकर चलना होगा।

Atal Bihari Vajpayee Quotes on Education

Atal Bihari Vajpayee Famous Quotes in Hindi
Atal Bihari Vajpayee Quotes on India in Hindi

यदि आपको किसी विशेष पुस्तक में कुछ भी पसंद नहीं है

तो बैठकर चर्चा करें। एक पुस्तक पर प्रतिबंध लगाना 

इसका समाधान नहीं है। हमें वैचारिक रूप से इसे निपटाना होगा।


कपड़ों की दुधिया सफेदी जैसे 

मन की मलिनता को नहीं छिपा सकती


गरीबी बहुआयामी है यह हमारी कमाई के अलावा

स्वास्थ्य राजनीतिक भागीदारी, और हमारी संस्कृति 

और सामाजिक संगठन की उन्नति पर भी असर डालती है


अगर भ्रष्टाचार का मतलब यह है कि छोटी-छोटी मछलियों 

को फांसा जाए और बड़े-बड़े मगरमच्छ जाल में से निकल जाएं 

तो जनता में विश्वास पैदा नहीं हो सकता

हम अगर देश में राजनीतिक और सामाजिक अनुशासन पैदा 

करना चाहते हैं तो उसके लिए भ्रष्टाचार का निराकरण आवश्यक है.


व्यक्ति को सशक्त बनाने का अर्थ है राष्ट्र को सशक्त बनाना 

और सशक्तिकरण का सबसे अच्छा काम तीव्र सामाजिक 

परिवर्तन के साथ तीव्र आर्थिक विकास है।


मुझे स्वदेश-प्रेम, जीवन-दर्शन, प्रकृति तथा 

मधुर भाव की कविताएँ बचपन से ही प्रभावित करती रही हैं।


क्यों न मैं क्षण क्षण को जिऊं? 

कण-कण में बिखरे सौन्दर्य को पिऊं?


हिन्दू धर्म के अनुसार जीवन का न प्रारंभ है 

और न अंत ही. यह एक अनंत चक्र है


शिक्षा आज व्यापार बन गई है. ऐसी दशा में 

उसमें प्राणवत्ता कहां रहेगी ? उपनिषदों या 

अन्य प्राचीन ग्रंथों की उगेर हमारा ध्यान नहीं जाता

आज विद्यालयों में छात्र थोक में आते हैं.


मेरे प्रभु, मुझे इतनी ऊंचाई मत देना 

गैरों को गले न लगा सकूँ, इतनी रुखाई कभी मत देना।

अटल बिहारी वाजपेयी सुविचार

Atal Bihari Vajpayee Inspirational Quotes in Hindi
Atal Bihari Vajpayee Motivational Quotes in Hindi

लोकतंत्र एक ऐसी जगह है जहां 

दो मूर्ख मिलकर एक ताकतवर इंसान को हरा देते हैं


हम एक विश्व के आदर्शों की प्राप्ति और

 मानव कल्याण तथा उसकी कीर्ति के लिए त्याग और 

बलिदान की बेला में कभी भी कदम पीछे नहीं हटाएंगे।


हमारे परमाणु हथियार, केवल 

दुसरो के परमाणु हमलो से निपटने के लिए हैं।


साहित्यकार का हृदय दया, क्षमा, करुणा और प्रेम से 

आपूरित रहता है. इसलिए वह खून की होली नहीं खेल सकता.


कोई भी दल हो,पूजा का कोई भी स्थान हो

उसको अपनी राजनीतिक गतिविधियां वहां नहीं चलानी चाहिए.


हार नहीं मानूंगा 

तकरार भी नहीं ठानूंगा।


मेरा कवि हृदय मुझे राजनीतिक समस्याओं का 

सामना करने की शक्ति देता है, विशेषकर उन 

समस्याओं का जिनका मेरी अंतरात्मा पर प्रभाव पड़ता है।


वर्तमान शिक्षा-पद्धति की विकृतियों से, उसके दोषों से, 

कमियों से सारा देश परिचित है, मगर नई शिक्षा-नीति कहां है?


आज मानव और मानव के बीच में जो भेद की दीवार खड़ी है 

उसे हटाना होगा। इसके लिए राष्ट्रीय अभियान को आवश्यकता हैं।


जब मैं बोलना चाहता हूं तो लोग सुनते नहीं 

जब लोग चाहते हैं, की मैं बोलूं 

तो मेरे पास बोलने को कुछ नहीं होता।

अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रेरणादाई विचार

Atal Bihari Vajpayee Quotes on Education
अटल बिहारी वाजपेयी सुविचार

बिना हमको सफाई का मौका दिए फांसी पर चढ़ाने की 

कोशिश मत करिए, क्योंकि हम मरते-मरते भी लड़ेंगे 

और लड़ते-लड़ते भी मरने को तैयार हैं


अमावस के अभेद्य अंधकार का अंतःकरण पूर्णिमा की 

उज्ज्वलता का स्मरण कर थर्रा उठता है।


पेड़ के ऊपर चढ़ा आदमी, ऊँचा दिखाई देता है

जड़ में खड़ा आदमी, नीचा दिखाई देता है

न आदमी ऊँचा होता है, न नीचा होता है, न बड़ा होता है

न छोटा होता है. आदमी सिर्फ आदमी होता है


देश एक रहेगा तो किसी एक पार्टी की वजह से एक नहीं रहेगा

किसी एक व्यक्ति की वजह से एक नहीं रहेगा 

किसी एक परिवार की वजह से एक नहीं रहेगा 

देश एक रहेगा तो देश की 

जनता की देशभक्ति की वजह से रहेगा ।


सच्चाई को इस डर के लिए छुपाया नहीं जा सकता है 

कि कोई इसका फायदा उठाएगा।


शहीदों का रक्त अभी गीला है और 

चिता की राख में चिनगारियां बाकी हैं

उजड़े हुए सुहाग और जंजीरों में जकड़ी हुई 

जवानियां उन उग्त्याचारों की गवाह हैं


जातिवाद का जहर समाज के हर वर्ग में पहुंच रहा है 

यह स्थिति सबके लिए चिंताजनक है

हमें सामाजिक समता भी चाहिए और 

सामाजिक समरसता भी चाहिए।


आतंकवाद एक नासूर बन गया है

यह मानवता का दुश्मन है।


जो राजनीति में रुचि लेता है, वह साहित्य के लिए 

समय नहीं निकाल पाता और साहित्यकार राजनीति के लिए 

समय नहीं दे पाता, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं

जो दोनों के लिए समय देते हैं। वे अभिनंदनीय हैं।


हमें आशा है कि दुनिया प्रबुद्ध 

आत्म-रुचि की भावना में कार्य करेगी।

You May Also Like✨❤️👇

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi

पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के अनमोल विचार 

श्री श्री रवि शंकर के अनमोल विचार

अमिताभ बच्चन के प्रेरणादायक विचार

अटल बिहारी वाजपेयी जी के सामाजिक सुविचार

अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रेरणादाई विचार
अटल बिहारी वाजपेयी जी के सामाजिक सुविचार

हिन्दी को अपनाने का फैसला केवल हिन्दी वालों ने ही नहीं किया

हिन्दी की आवाज पहले अहिन्दी प्रान्तों से उठी

स्वामी दयानन्दजी, महात्मा गांधी या बंगाल के नेता 

हिन्दीभाषी नहीं थे। हिन्दी हमारी आजादी के 

आनंदोलन का एक कार्यक्रम बनी।


भारत कोई इतना छोटा देश नहीं है कि 

कोई उसको जेब में रख ले और 

वह उसका पिछलग्गू हो जाए 

 हम अपनी आजादी के लिए लड़े 

दुनिया की आजादी के लिए लड़े.


इतिहास में हुई भूल के लिए आज 

किसी से भी बदला लेने का समय नहीं है

लेकिन उस भूल को ठीक करने का सवाल है।


शिक्षा के द्वारा व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है 

व्यक्तित्व के उत्तम विकास के लिए शिक्षा का स्वरूप 

आदर्शों से युक्त होना चाहिए. हमारी माटी में 

आदर्शों की कमी नहीं है. शिक्षा द्वारा ही 

हम नवयुवकों में राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत कर सकते हैं।


नर को नारायण का रूप देने वाले भारत ने दरिद्र और 

लक्ष्मीवान, दोनों में एक ही परम तत्त्व का दर्शन किया है


यह संघर्ष जितने बलिदान की मांग करेगा

वे बलिदान दिए जाएंगे, जितने अनुशासन का तकाजा होगा

 यह देश उतने अनुशासन का परिचय देगा।


मनुष्य जीवन अनमोल निधि है पुण्य का प्रसाद है

इसे केवल अपने लिए ही ना जीए, दूसरों के लिए भी जिए।


मैं पाकिस्तान से दोस्ती करने के खिलाफ नहीं हूं 

 सारा देश पाकिस्तान से संबंधों को सुधारना चाहता है

लेकिन जब तक कश्मीर पर पाकिस्तान का दावा कायम है 

तब तक शांति नहीं हो सकती ।


अपना जीवन जीना एक कला है

एक विज्ञान है। इन दोनों में समन्वय आवश्यक है।


भारत में बहादुर युवा पुरुषों और महिलाओं की 

कोई कमी नहीं है और यदि उन्हें मौका मिलता है और

 मदद मिलती है तो हम अंतरिक्ष की खोज में 

अन्य देशों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और

 इन्ही में से कोई भारत के सपनो को पूरा करेगा।

अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक विचार

Atal Bihari Vajpayee Quotes in Hindi
Atal Bihari Vajpayee Quotes on Education

यदि भारत को बहुराष्ट्रीय राज्य के रूप में वर्णित करने की 

प्रवृत्ति को समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया तो 

भारत के अनेक टुकड़ों में बंट जानै का खतरा पैदा हो जाएगा


भारतीयकरण एक नारा नहीं है

यह राष्ट्रीय पुनर्जागरण का मंत्र है 

भारत में रहने वाले सभी व्यक्ति भारत के प्रति अनन्य

अविभाज्य, अव्यभिचारी निष्ठा रखें

भारत पहले आना चाहिए, बाकी सब कुछ बाद में।


भुखमरी ईश्वर का कोई विधान नहीं है बल्कि 

यह तो मानवीय व्यवस्थाओं की विफलता का परिणाम है।


देश में कुछ ऐसे पूजा के स्थान हैं, जिनको पिछले 

हजार-पांच सौ वर्षों में दूसरे मजहब के मानने वालों ने 

उनके मूल उपासकों से छीनकर अपने अधिकार में कर लिया 

चाहे वह कृष्ण जन्मस्थान हो, चाहे राम जन्मस्थान हो 

चाहे वह काशी विश्वनाथ का मंदिर हो.

No comments:
Write comment