Thursday, March 14, 2024

115+ Sri Sri Ravi Shankar Quotes in Hindi | श्री श्री रवि शंकर के अनमोल विचार

By:   Last Updated: in: ,

Sri Sri Ravi Shankar Quotes in Hindi: Hello friends, who does not know Sri Sri Ravi Shankar in today's time? With the aim of spreading meditation and spiritual consciousness to the whole world, Guru Sri Sri Ravi Shankar ji had established the “Art of Living” organization in the year 1981. Living life is an art in which positivity and meditation are important.

The precious thoughts of Sri Sri Ravi Shankar inspire everyone, whether a big person or a small person. He is a source of inspiration for people of all ages.

In today's article, we are presenting before you some precious thoughts said by Sri Sri Ravi Shankar. Hope these Sri Sri Ravi Shankar ke Anmol Vichar in Hindi, Sri Sri Ravi Shankar Thoughts in Hindi, Sri Sri Ravi Shankar Quotes on Life & Success will inspire you to live your life happily.

Sri Sri Ravi Shankar Quotes in Hindi

Sri Sri Ravi Shankar Quotes in Hindi
Sri Sri Ravi Shankar Motivational Quotes in Hindi

कामयाबी के पीछे ज्यादा बैचेन न हो,अगर लक्ष्य साफ़ है 

तो थोड़ा धैर्य रखें,सफलता जरूर मिलेगी।


न तो आप बहुत ज्यादा लापरवाह रहें और न ही बेचैन हों

आपको बीच का रास्ता अपनाना चाहिए।


प्यार का रास्ता कोई उबाऊ रास्ता नही है। बल्कि 

ये तो मस्ती का मार्ग है। ये गाने का और नाचने का सबसे अच्छा मार्ग है।


विश्वास यह समझने में है कि 

आप जो चाहे, वह पा सकते हैं


कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का सकारात्मक पहलू यह है कि 

प्रतिस्पर्धा आपको अधिक जागरूक और प्रगतिशील बनाती है।


श्रद्धा यह समझने में है की आप हमेशा वो पा जाते है 

जिसकी आपको जरुरत होती है।


जिनमे कोई यह नही जानता की एक दोस्त कब दुश्मन बन जाये या 

दुश्मन कब दोस्त बन जाये। इसीलिए हमेशा खुद पर भरोसा रखे।


ध्यान ही ऐसा स्थिर मस्तिष्क प्राप्त करने का विकल्प है 

जो लालसा और द्वेष से ऊपर हो

केवल ध्यान ही आत्मा की भूख को शांत कर सकता है।


यदि आप लोगों के लिए अच्छा करते हैं 

तो आप इसे अपने स्वभाव के कारण कर रहे हैं।


बुद्धिमान वह है जो औरो की गलती से सीखता है

थोडा कम बुद्धिमान वह है जो सिर्फ अपनी गलती से सीखता है 

मुर्ख एक ही गलती बार-बार दोहराते रहते है और उनसे कभी नही सीखते।

Sri Sri Ravi Shankar Motivational Quotes in Hindi

Sri Sri Ravi Shankar ke Anmol Vichar in Hindi
Sri Sri Ravi Shankar Thoughts in Hindi

कार्य करना और आराम करना जीवन के दो मुख्य अंग है

इनमे संतुलन स्थापित करने के लिए 

अपनी योग्यता का उपयोग करना चाहिये।


आप जिंदगी में जितना अधिक कार्य करेंगे 

उतनी ही अधिक श्रेष्ठता आपको प्राप्त होगी

जैसे आपकी श्रेष्ठता बढ़ती जाएगी 

आप उतने ही शांत और स्थिर होते जायेंगे।


हम अपने क्रोध पर क्यों नियंत्रित नहीं कर सकते? 

क्योंकि हम पूर्णता से प्यार करते हैं

अपने जीवन में अपूर्णता के लिए भी एक छोटा कमरा बनाये।


हम जिससे प्रेम करते हैं,उसकी हर बात बहुत ध्यान से सुनते है 

उसका हर काम,हर बात बहुत ही अच्‍छी लगती है

सुंदर लगती है, सबसे प्रेम करो, सब सुंदर लगेंगे।


स्वर्ग कितना दूर है? बस अपनी आँखें खोलो 

और देखो, तुम स्वर्ग में ही हो।


अभिप्रेरणा और प्रेरणा में अंतर है। अभिप्रेरणा बाहर से होती है 

और कम समय रहती है जबकि प्रेरणा आंतरिक है और दीर्घ काल तक रहती है।


अनंत मतलब सिमित चीजो या 

बातो को व्याप्त करना या विस्तृत करना है।


ध्यान करने से मन साफ़ होता है, जैसे पानी गंदा है पानी में हलचल है

तो हम अपना प्रतिबिम्ब नही देख पाते है, उसी तरह मन में हलचल है 

तो हम अपना स्वरुप नही देख पाते, इसलिए ध्यान करना ज़रूरी ही।


अस्वीकृति का मतलब 

अपने आप में ही सिमित रहना है।


खुशी कल में नहीं है 

ये हमेशा वर्तमान में हैं।

Sri Sri Ravi Shankar ke Anmol Vichar in Hindi

Sri Sri Ravi Shankar Quotes on Life
Sri Sri Ravi Shankar Quotes on Success

प्रभु ने आपको अपार प्रेम दिया है

घुट-घुटकर क्यों जीते हो,प्रेम से जियो।


तुम दिव्य हो, तुम मेरे ही अंश हो 

मैं भी तुम्हारा अंश हूं।


जीवन प्रकृति के बनाये 

नियमो पर चलता है।


असफलता भविष्य में सफलता 

प्राप्त करने की अच्छी विधि है।


अपने हुनर को पहचानें 

और इसे सम्मान दें।


प्रेम कोई भावना नहीं है 

यह तुम्हारा अस्तित्व है।


प्यार में कभी गिरना नही चाहिये

प्यार में हमेशा आगे बढ़ना चाहिये।


यदि कोई आपको सबसे ज्यादा ख़ुशी दे सकता है 

तो वह आपको दुःख भी दे सकता है।


दूसरों को सुनो,फिर भी मत सुनो,अगर तुम्हारा दिमाग 

उनकी समस्याओं में उलझ जाएगा,ना सिर्फ वो दुखी होंगे 

बल्कि तुम भी दुखी हो जओगे.


आप केवल शांत और स्थिर रहें

आपको अपने सभी प्रश्नों के 

उत्तर स्वतः ही प्राप्त होते जायेंगे।

Sri Sri Ravi Shankar Thoughts in Hindi

श्री रविशंकर के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
श्री श्री रवि शंकर के अनमोल विचार

मानव विकास के दो चरण है – कुछ होने से कुछ ना होना 

और कुछ ना होने से सबकुछ होना, यह ज्ञान 

दुनिया भर में योगदान और देखभाल ला सकता है।


नए विचारों के लिए दिमाग खुला रखें, सफलता के बारे में 

ज्यादा चिंतित ना हो, अपना 100% दे और लक्ष्य पर फोकस रहे।


प्रसन्न रहने की आदत डालो, यह तुम्हें ही करना है 

और तुम्हारे लिए यह कोई और नहीं कर सकता।


दूसरो की सुने, फिर भी न सुने, अगर तुम्हारा दिमाग 

उनकी समस्याओ में उलझ जायेंगा 

तो ना सिर्फ वो दुखी होंगे, बल्कि तुम भी दुखी हो जाओंगे।


भरोसा तुम्हे यह अहसास दिलाता है की 

तुमने हमेशा वह पाया जिसे तुमने चाहा।


चेतना ही शांति है अर्थात आप स्वयं शांति हैं

आप स्वयं सत्य हैं, आप स्वयं ही उर्जा हैं।


चिंता करने से आपके जीवन में कोई बदलाव नही होंगा 

लेकिन काम करने से जरुर आप अपने आप को मजबूत बना सकते हो।


जो कुछ बीत गया उस पर गुस्सा करके कोई फायदा नहीं है 

अगर कुछ कर सकते हो तो पहले वाली गलती दोबारा मत होने दो।


योग का मतलब भीतर से जुड़ जाना 

जैसे की हम अपने मोबाइल को चार्ज करते है

क्या आप मरे हुवे फोन से बात कर सकते है ? 

नही नाआप को फिर से फोन को दुबारा चार्ज करना पड़ता है।


जि़न्दगी तुम्हें सकारात्मकता और नकारात्मकता दोनों प्रदान करेगी

केवल अच्छे अवसरों पर ध्यान दो और वचनबद्धता के साथ आगे बढ़ते जाओ।

Sri Sri Ravi Shankar Quotes on Life

श्री श्री रवि शंकर के अनमोल विचार
श्री श्री रवि शंकर के सुविचार

आप अपने अंदर मौन को महसूस कीजिये, आपको शांति 

और बहुत सारा बल मिलेगा, अप्रतिबंधित प्रेम मिलेगा

तुम्हारी शोभा अनंत बनेगी, हमारी चेतना का यही स्वभाव है।


जीवन के प्रति बहुत गंभीर रहने की जरूरत नहीं है 

जीवन रूपी गेंद तुम्हारे हाथों में खेलने के लिए है। गेंद को पकड़े मत रहो।


यदि आप खुद के दिमाग पर काबू पा सकते हो

तो आपमें पूरी दुनिया को जितने की काबिलियत है।


स्वयं अध्यन कर के, देख कर, खोखले और खाली होकर, 

तुम एक माध्यम बन जाते हो-तुम परमात्मा का अंश बन जाते हो 

तुम देवत्त्व की उपस्थिति को महसूस कर सकते हो, सभी स्वर्गदूत 

और देवता, हमारी चेतना के ये विभिन्न रूप खिलने लगते हैं।


प्रेम अधूरा है और उसे अधूरा ही रहना है

यदि वे पूर्ण हो जाता है, वे अनंत खोज लेता है।


उस बात के लिए गुस्सा होना जो पहले से ही हो चुकी है

इसका कोई अर्थ नही है। आप हमेशा अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हो

नही करते तो बस आप घटित घटना को नए नजरिये से नही देखते।


आज, ईश्वर की ओर से एक उपहार है 

इसीलिए इसे वर्तमान कहा जाता है।


जब तुम अपने जीवन को पूजा मानने लगते हो तो 

प्रकृति तुम्हारी सभी इच्छाओं को पूरा करने लगती है।


इच्छा हमेशा मैं पर लटकती रहती है, जब स्वयं मैं लुप्त हो रहा हो, 

इच्छा भी समाप्त हो जाती है, ओझल हो जाती है।


अपने कार्यों के पीछे के उद्देश्यों को देखें, अक्सर आप 

उन चीजों के लिए नहीं करते जिन्हें आप वास्तव में चाहते हैं।

Sri Sri Ravi Shankar Quotes on Success

Sri Sri Ravi Shankar Quotes on Success
श्री रविशंकर के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

घटनाए जो कालचक्र के चक्रव्यूह को पार कर ले

लोगो के लिए आदर्श बन जाती है।


जो सबसे मुर्ख व्यक्ति में भी ईश्वर को देख सकता है 

उसकी दृस्टि से ईश्वर कभी दूर नहीं जा सकते।


जहाँ भी सच्चाई और प्रतिभा है उसे पहचाना जाता है

 इसमें कुछ वक्त लग सकता है, लेकिन हमें चाहिए कि 

हम धैर्य के साथ अपने जुनून के प्रति समर्पित रहें।


सब कुछ खुशी से करो, चलना,बात करना,बैठना

सब कुछ ख़ुशी से,भले ही आप किसी

के खिलाफ शिकायत क्यों न करें,खुशी से करें।


लाईफ मै मुश्किलों का आना एक पार्ट ऑफ़ लाईफ है

और उनका सामना करना आर्ट ऑफ लाइव्ह हैं।


आत्मा शोक एक मृत्यु से मुक्त है किन्तु 

सब सापेक्ष घटनाये इसी की गोद में घटती है।


किसी भी चीज़ को, किसी भी काम को

कुछ भी होने को मुश्किल न समझें

आपके पास बहुत बड़ी शक्ति हैं

और उसी के अनुसार आपको काम मिलता है।


मै आपको बताता हु की, आपके मस्तिष्क के अलावा 

कोई भी दुसरी चीज़ आपको परेशान नही कर सकती,हा 

भले ही आपको ऐसा दिखाई देंगा की दुसरे 

आपको परेशान कर रहे हो लेकिन वह आपका मस्तिष्क ही होंगा।


आध्यात्मक ज्ञान की शक्ति आपको केंद्रीकरण प्रदान करती है 

जिससे आपको कार्य के प्रति जुनून प्राप्त होता है

आध्यात्मिक ज्ञान आपकी अंतर्जणन शक्ति, 

मौलिक शक्ति और संवाद क्षमता को बढ़ाता है।


हमेशा सहज रहने की चाह में आप आलसी हो जाते हैं

हमेशा पूर्णता की चाह में, आप क्रोधित हो जाते हैं

हमेशा अमीर बनने की चाह में आप लालची हो जाते हैं।

श्री रविशंकर के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Sri Sri Ravi Shankar Thoughts in Hindi
Sri Sri Ravi Shankar Quotes on Life

तुम्हें सर्वोच्च आशीर्वाद प्रदान किया गया है 

इस ग्रह का सबसे अनमोल ज्ञान, तुम दिव्यात्मा हो 

तुम उस परमपिता परमेश्वर के अंश हो

इस आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ो

यह अहंकार नहीं है। यह पुनः, प्रेम है।


चिंता करने की कोई बात नहीं है

कठिन समय, परेशानियों वाला समय 

बहुत अच्छा समय,अच्छा समय,बहुत बुरा समय और

बुरा समय होगा, वे सभी जीवन में आते हैं

और जाते हैं। कुछ भी नहीं रहने वाला।


शाश्वत इंतज़ार,अनंत धैर्य का होना बहोत जरुरी है

क्योकि जब आपके पास अनंत धैर्य होता है

तब आपको अपने पीछे भगवान को अनुभूति होती है

जबकी सतत प्रयास और कोशिश करते रहने से भी 

आप इसी जगह पर पहोच सकते हो।


अक्सर देखा जाता है की लोग बहुत से काम दुसरो की वजह से 

खुद नही कर पाते है, उनके मन में बस यही ख्याल रहता है की 

लोग क्या सोचेगे, लोगो को छोडिये अगर हमे नाचना न भी आता है 

तो भी हमे नाचना चाहिए, क्यू की नाचने से अपने आप को 

खुशी मिलेगी, वो कोई दूसरा, तो दे नही सकता ना।


कामना या इच्छा, तब जागृत होती हैं 

जब आप खुश नहीं होते हैं, क्या आपने यह देखा है? 

जब आप बहुत खुश होते हैं तब संतोष होता है

संतोष का अर्थ है, कोई इच्छा नहीं।


“मै आपको बताता हु, आपके भीतर एक परमानन्द का बसेरा है

प्रसन्नता का झरना है. आपके मूल के भीतर सत्य, प्रकाश और प्रेम है

वहा कोई अपराध नही होता, वहा किसी प्रकार का डर भी नही है

मनोवैज्ञानिको ने कभी इतनी गहराई में जाकर नही देखा।


उस बात के लिए गुस्सा होना जो पहले से ही हो चुकी है 

इसका कोई अर्थ नही है, आप हमेशा अपनी तरफ से 

पूरी कोशिश करते हो, नही करते तो बस 

आप घटित घटना को नए नजरिये से नही देखते।


जब हमारे पास बहुत ज्यादा काम हो तो हमे घबराना नही चाहिए और 

इन कामो को हसते हुए करते रहना चाहिए, क्यू की अगर टेंशन लेकर 

कोई काम करेगे तो बना हुआ भी काम बिगड़ सकता है

और जब हमे रेस्ट मिले तो भी खुश रहना चाहिए

ना की बस सोच सोच कर खुद को टेंशन में डाल ले।


जब आप अपने दुख को साझा करते हैं, तो यह कम नहीं होगा

जब आप अपने आनंद को साझा करने में विफल होते हैं, तो 

यह कम हो जाता है। अपनी समस्याओं को केवल दैवीय के 

साथ साझा करें किसी और के साथ नहीं क्योंकि इससे केवल 

समस्याएं बढ़ेंगी सभी के साथ अपनी खुशी साझा करें।


हर चीज के पीछे आपका अहंकार होता है

मैं,मैं,मैं,मैं लेकिन सेवा में कोई मैं नहीं है,क्योंकि 

यह किसी ओर के लिए की जानी है।

You May Also Like✨❤️👇

Atal Bihari Vajpayee Inspirational Quotes

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi 

Mother Teresa Quotes in Hindi

Mahatma Gandhi Quotes In Hindi

श्री श्री रवि शंकर के अनमोल विचार

Sri Sri Ravi Shankar Motivational Quotes in Hindi
Sri Sri Ravi Shankar ke Anmol Vichar in Hindi

जब आप अपने दुख को बांटते हैं, तो यह कम नहीं होगा

जब आप आनंद बांटने से चूक जाते हैं तो यह कम हो जाता हैं

अपनी समस्याओं को केवल ईश्वर से साझा करें ओर किसी से नहीं 

क्योंकि ऐसा करना केवल समस्यायों को बढ़ायेगा 

लेकिन अपनी ख़ुशी सबके साथ बांटे।


अगर हमारे पास बड़े बड़े गाडी और 

सुख सुविधा वाले साधन न हो तो 

हमे पैदल चलने में भी खुस रहना चाहिए 

दुखी रहने से ये चीजे हमे मिल तो नही जाएगी 

ऐसा सोच कर हमेसा आगे बढते रहना चाहिए।


यदि आपको कुछ कहना है, तो आपको बोलना होगा।

यदि आपको बहुत कुछ कहना हैं, तो मोन रहना होगा

आप समझदारी चाहते हैं, यह मोन से आती है।


भरोसा रखना की वहा आपकी कमजोरी को दूर करने के लिए कोई बैठा है

ठीक है,आप एक बार सोते हो,दो बार,तीन बार

ये कोई मायने नही रखता, मायने तो सिर्फ आपका आगे बढ़ना रखता है

इसीलिए कमजोरियों की चिंता किये बिना ही सतत आगे बढ़ते रहे।


एक गरीब आदमी साल में एक बार नये साल का उत्सव मनाता है 

एक अमीर आदमी हर दिन उत्सव मनाता है

लेकिन सबसे अमीर आदमी हर पल उत्सव मनाता है।


जब हमारे घर में खाने में अगर पनीर ना हो तो हमे दुखी नही होना चाहिए

 और ना ही खाने पर गुस्सा दिखाना चाहिए। जो मिले उसी को खाकर 

हमे खुस रहना चाहिए। चलो पनीर न सही दाल तो मिला ऐसा सोचकर 

खुश रहे तो हम जरुर अपनी लाइफ को जरुर खुद से सुखी बना सकते है।


तुम्हारे अंदर कोई भावना आई, अप्रिय भावना, और तुमने कहा

नहीं आनी चाहिए, ये फिर से नहीं आनी चाहिए

ऐसा करके तुम उसका विरोध कर रहे हो, जब तुम विरोध करते हो 

वो कायम रहती है। बस देखो, ओह! उसकी गहराई में जाओ 

नाचो,अपने पैरों पर खड़े हो और नाचो। मस्ती में रहो,मस्ती में चलो।


ज्ञान एक बोझ है यदि यह आपकी सादगी छीन लेता है, 

ज्ञान बोझ है यदि आप इसे जीवन में नही उतारते हैं, 

ज्ञान बोझ है यदि यह आनंद नहीं लाता हैं, 

ज्ञान एक बोझ है यदि यह आपको बताता है कि आप बुद्धिमान हैं

ज्ञान एक बोझ है यदि यह आपको मुक्त नहीं करता, 

ज्ञान बोझ है यदि यह आपको यह महसूस कराता है कि आप विशेष हैं।


No comments:
Write comment