Friday, March 15, 2024

75+ Bhagat Singh Quotes in Hindi | क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के अनमोल विचार

By:   Last Updated: in: ,

Bhagat Singh Quotes in Hindi: Hello friends, the birth anniversary of the great freedom fighter Shaheed-e-Azam Bhagat Singh is celebrated on 28 September. Bhagat Singh has always been a source of inspiration for the youth, even today the youth consider Bhagat Singh as their ideal. Bhagat Singh, the hero of the freedom movement, was martyred for the country at the age of just 23. Shaheed Bhagat Singh, along with the great freedom fighter revolutionary Chandrashekhar Azad, led many movements against the British rule and sacrificed his life for the country.

Bhagat Singh was born on 28 September 1907 in village Banga, district Lyallpur, Punjab which is now part of Pakistan. The Jallianwala Bagh massacre had a deep impact on Bhagat Singh's mind. Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev were hanged on 23 March 1931 after being sentenced to death by the British court in the case of bomb blast in Delhi Central Assembly and murder of Saunders.

Bhagat Singh, who was martyred at the age of 23, became a source of inspiration for millions of youth. Today on the birth anniversary of Shaheed Bhagat Singh, we have shared for you Bhagat Singh Famous Quotes in Hindi, Bhagat Singh Jayanti Quotes in Hindi, Sardar Bhagat Singh Quotes in Hindi, 23 March Bhagat Singh Quotes in Hindi. By adopting which you can change your life, so let's read महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के अनमोल विचार, शहीदी दिवस पर भगत सिंह के सुविचार, valuable thoughts and messages.

Bhagat Singh Quotes in Hindi | क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के अनमोल विचार

Bhagat Singh Quotes in Hindi
Bhagat Singh Famous Quotes in Hindi

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।


वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन वे 

मेरे विचारों को नहीं मार सकते

वे मेरे को कुचलकर 

वे विचारों को नहीं मार सकते।


तर्क किये बिना किसी भी बात को आँख मूंदकर

मान लेना भी एक प्रकार की गुलामी है।


बुराई इसलिए नहीं बढ़ रही है कि  

बुरे लोग बढ़ गए है बल्कि बुराई 

इसलिए बढ़ रही है क्योंकि बुराई 

सहन करने वाले लोग बढ़ गये है।


अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं 

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।

Sardar Bhagat Singh Quotes in Hindi
Sardar Bhagat Singh Quotes in Hindi

इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से 

अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूँ तो इंकलाब लिखा जाता है।


मैं जीवन में महत्वाकांक्षा 

आशा और आकर्षण से भरा हुआ हूं

लेकिन मैं जरूरत के समय सब कुछ 

त्याग सकता हूं,और वही सच्चा बलिदान है।


सीने पर जो ज़ख्म हैं, सब फूलों के गुच्छे हैं 

हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं।


लिख रहा हूं मैं अंजाम,जिसका कल आगाज आएगा 

मेरे लहू का हर एक कतरा,इंकलाब लाएगा 

मैं रहूं या न रहूं पर,ये वादा है मेरा तुझसे 

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा


नास्तिक इसलिए नहीं हूँ की मुझे धर्म से नफरत है

नास्तिक इसलिए हूँ की धर्म को इंसानियत से नफरत है।

Bhagat Singh Famous Quotes in Hindi

Bhagat Singh Jayanti Quotes in Hindi
Sardar Bhagat Singh Quotes in Hindi

सीने में जुनूं, आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं 

दुश्मन की सांसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हूं।


हवा में रहेगी, मेरे ख्याल की बिजली

ये मुस्ते खाक है फानी, रहे ना रहे।


क्रांति की तलवार विचारो की 

शान से तेज़ होती है


जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है

दुसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।


मैं ख़ुशी से फांसी पर चढूंगा

और दुनिया को दिखाऊंगा की क्रांतिकारियों ने

कितनी बहादुरी के साथ खुद को बलिदान कर दिया।

शहीदी दिवस पर भगत सिंह के सुविचार
शहीदी दिवस पर भगत सिंह के सुविचार

राख का हर एक कण, मेरी गर्मी से गतिमान है

मैं एक ऐसा पागल हूं, जो जेल में भी आजाद है।


सब कुछ ख़त्म जब तक नहीं होता

जब तक आपका जीवन बचा हुआ है


इंसान का कर्तव्य है कि वह कर्म और प्रयास करें 

जबकि सफलता वातावरण और मौके पर निर्भर करती है।


क्या तुम्हें पता है कि दुनिया में सबसे बड़ा पाप गरीब होना है?

गरीबी एक अभिशाप है,यह एक सजा है।


आजादी की लड़ाई से लेकर आजतक हर रैली,आंदोलन 

और प्रदर्शनों में बोले जाने वाला नारा 

इंकलाब-जिंदाबाद पहली बार उन्होंने ही बोला था

Bhagat Singh Jayanti Quotes in Hindi

23 March Bhagat Singh Quotes in Hindi
महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के अनमोल विचार

असेंबली में धमाका कर अपनी आवाज़ ब्रिटिश सरकार के

कानों तक पहुंचाने वाले भगत सिंह ही थे.उन्होंने ही कहा कि

अगर बेहरों को सुनाना है तो आवाज बहुत तेज होनी चाहिए।


मनुष्य का कर्तव्य है की वह कोशिश और प्रयास करे

सफलता मौके और वातावरण पर निर्भर करती है।


भगत सिंह भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे

वह अपने देशप्रेम के लिए 

आज के युवकों के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श हैं।


देशभक्तों को अक्सर 

लोग पागल कहते हैं।


मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा 

यह वतन चाहिए जब तक जिंदा रहूं 

इस मातृ-भूमि के लिए और 

जब मरूं तो तिरंगा ही कफन चाहिए।

महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के अनमोल विचार
Bhagat Singh Jayanti Quotes in Hindi

प्रेमी, पागल और कवि 

एक ही चीज से बने होते हैं।


मेरा धर्म देश की 

सेवा करना है।


मेरे जीवन का केवल एक ही लक्ष्य है और वो है देश की आज़ादी 

इसके अलावा कोई और लक्ष्य मुझे लुभा नहीं सकता।


कभी वतन के लिए सोच के देख लेना

कभी मां के चरण चूम के देख लेना

कितना मजा आता है मरने में यारों

कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना।


यदि हमारे नौजवान इसी प्रकार प्रयत्न करते जाएंगे

तब जाकर एक साल में स्वराज्य तो नहीं, किंतु 

भारी कुर्बानी और त्याग की कठिन परीक्षा में से 

गुजरने के बाद वे अवश्य विजयी होंगे, क्रांति चिरंजीवी हो ।

Sardar Bhagat Singh Quotes in Hindi

महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के अनमोल विचार
शहीदी दिवस पर भगत सिंह के सुविचार

बम और पिस्तौल क्रांति नहीं करते

क्रांति की तलवार विचारों के पत्थर पर तेज होती है।


दुल्हन, मेरी दुल्हन नहीं होगी

आजादी ही मेरी दुल्हन होगी।


लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आएगा

मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।


दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।


जिन्दा रहने की हसरत मेरी भी है, पर 

मैं कैद रहकर अपना जीवन नहीं बिताना चाहता।


इस संसार में हर इंसान का जन्मसिद्ध अधिकार है

उसकी स्वतंत्रता जिसे कोई ख़त्म नहीं कर सकता।


अपने दुश्मन से बहस करने के लिये 

उसका अभ्यास करना बहुत जरुरी है।


 मरकर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी

मेरी मिट्टी से भी वतन की ही खुशबू आएगी।


शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले

वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा


क्रांति मानव जाती का एक अपरिहार्य अधिकार है

स्वतंत्रता सभी का एक कभी न ख़त्म होने वाला 

जन्म-सिद्ध अधिकार है। श्रम समाज का वास्तविक निर्वाहक है।

23 March Bhagat Singh Quotes in Hindi

Sardar Bhagat Singh Quotes in Hindi
23 March Bhagat Singh Quotes in Hindi

मुसीबतें इंसान को पूर्ण बनाने का कार्य करती है

हर स्थिति में धेर्य बनाकर रखें। 


क़ानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है 

जब तक की वो लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति करे।


प्यार हमेशा आदमी के चरित्र को ऊपर उठाता है

यह कभी उसे कम नहीं करता है।


किसी को ‘क्रांति’ शब्द की व्याख्या शाब्दिक 

अर्थ में नहीं करनी चाहिए, जो लोग इस शब्द का उपयोग 

या दुरूपयोग करते हैं उनके फायदे के हिसाब से 

इसे अलग अलग अर्थ और अभिप्राय दिए जाते हैं।


मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी 

मानवता को प्रभावित करता है 

उससे मुझे मतलब है।


मरना है तो वतन के लिए मरो

कुछ करना है तो वतन के लिए कर

अरे टुकड़ों में तो बहुत जी लिया

अब जीना है तो मिल कर वतन के लिए जियो,जय हिंद 


इंसान तभी कुछ करता है जब वो अपने काम के 

औचित्य को लेकर सुनिश्चित होता है

जैसा कि हम विधान सभा में बम फेंकने को लेकर थे।


भगत सिंह मानते थे कि व्यक्ति को दबाकर 

उसके विचार नहीं दबाए जा सकते हैं

वो सतत हैं, जो हमेशा रहेंगे।


सूर्य विश्व में हर किसी देश पर उज्ज्वल हो कर गुजरता है 

परन्तु उस समय ऐसा कोई देश नहीं होगा जो 

भारत देश के सामान इतना स्वतंत्र

इतना खुशहाल,इतना प्यारा हो।


आलोचना और स्वतंत्र सोच एक 

क्रांतिकारी के दो अनिवार्य गुण हैं।

You May Also Like✨❤️👇

संदीप माहेश्वरी के प्रेरणादायक अनमोल विचार 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनमोल सुविचार

शहीद चंद्रशेखर आजाद के अनमोल विचार

एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक सुविचार

शहीदी दिवस पर भगत सिंह के सुविचार

Bhagat Singh Famous Quotes in Hindi
Bhagat Singh Jayanti Quotes in Hindi

किसी भी कीमत पर बल का प्रयोग ना करना 

काल्पनिक आदर्श है और  नया आन्दोलन जो देश में शुरू हुआ है

और जिसके आरम्भ की हम चेतावनी दे चुके हैं 

वो गुरु गोबिंद सिंह और शिवाजी, कमाल पाशा और 

राजा खान,वाशिंगटन और गैरीबाल्डी,लाफायेतटे 

और लेनिन के आदर्शों से प्रेरित है।


खुदा के आशिक हजारों हैं, वनों में फिरते हैं मारे-मारे, 

मैं उसका बंदा बनूंगा जिसको खुदा के बंदों से प्यार होगा।


किसी भी इंसान को मारना आसान है

परन्तु उसके विचारों को नहीं, महान साम्राज्य टूट जाते हैं 

तबाह हो जाते हैं, जबकि उनके विचार बच जाते हैं।


आम तौर पर लोग जैसी चीजें हैं उसके आदी हो जाते हैं 

और बदलाव के विचार से ही कांपने लगते हैं। 

हमें इसी निष्क्रियता की भावना को 

क्रांतिकारी भावना से बदलने की जरूरत है।


जो भी व्यक्ति विकास के लिए खड़ा है

उसे हर एक रुढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी

उसमें अविश्वास करना होगा, तथा उसे चुनौती देनी होगी।


किसी ने सच ही कहा है, सुधार बूढ़े आदमी नहीं कर सकते

ते तो बहुत ही बुद्धिमान और समझदार होते हैं 

सुधार तो होते हैं युवकों के परिश्रम,साहस,बलिदान और 

निष्ठा से,जिनको भयभीत होना आता ही नहीं और 

जो विचार कम और अनुभव अधिक करते हैं ।


मुझे खुद को बचाने की कभी कोई इच्छा नहीं रही 

और मैंने कभी भी इसके बारे में गंभीरता से नहीं सोचा।


अहिंसा को आत्म-बल के सिद्धांत का समर्थन प्राप्त है 

जिसमे अंतत:प्रतिद्वंदी पर जीत की आशा में कष्ट सहा जाता है

लेकिन तब क्या हो जब ये प्रयास अपना लक्ष्य प्राप्त करने में 

असफल हो जाएं ?तभी हमें आत्म -बल को शारीरिक बल से

जोड़ने की ज़रुरत पड़ती है ताकि हम अत्याचारी और 

क्रूर दुश्मन के रहमोकरम पर ना निर्भर करें ।

No comments:
Write comment