Friday, March 15, 2024

65+ Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi | नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनमोल सुविचार

By:   Last Updated: in: ,

Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi: Hello friends, Subhash Chandra Bose was born on January 23, 1897 in the salt city of Cuttack, Orissa. He was a great patriot and freedom fighter. He contributed a lot for the independence of India. People also know him as "Netaji".

It was announced by the Government of India to celebrate this day as Valor Day before the 125th birth anniversary of Subhash Chandra Bose in 2021. Subhash Chandra Bose's birth anniversary is also celebrated as "Parakram Diwas". This day is a day to remember their courage and patriotism.

In today's post, we have given below some Inspirational Subhas Chandra Bose Famous quotes in Hindi, Subhash Chandra Bose Jayanti Quotes in Hindi, Subhash Chandra Bose Motivational Quotes in Hindi, which you can send to your friends and other loved ones: So come Read Subhash Chandra Bose Slogan in Hindi, Subhash Chandra Bose speech in Hindi, सुभाष चंद्र बोस कोट्स इन हिंदी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनमोल सुविचार, सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार

Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi | सुभाष चंद्र बोस कोट्स इन हिंदी

Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
Subhash Chandra Bose Motivational Quotes in Hindi

तुम मुझे खून दो 

मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा।


याद रखें की अन्याय और गलत से 

समझौता करने से बड़ा कोई अपराध नहीं है।


व्यर्थ की बातों में समय खोना 

मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता।


जीवन की अनिश्चितता से 

मैं जरा भी नहीं घबराता


आशा की कोई न कोई किरण होती है

जो हमें कभी जीवन से भटकने नहीं देती।


देशभक्ति शब्दों का नहीं

कर्मों का विषय है।


व्यक्ति को मरना होगा ताकि राष्ट्र जीवित रह सके

आज मुझे मरना होगा ताकि भारत जीवित रह सके।


अपनी ताकत पर भरोसा करो

उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है।


अपने देश के लिए मरना आसान है

लेकिन उसके लिए जीना मुश्किल है।


भविष्य अब भी 

मेरे हाथ में है।

Subhash Chandra Bose Motivational Quotes in Hindi

Subhash Chandra Bose Jayanti Quotes in Hindi
Inspirational Subhas Chandra Bose Famous quotes in Hindi

आदमी आ सकते हैं और इंसान जा सकते हैं

लेकिन विचार हमेशा चलते रहते हैं।


राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्शों

सत्यम,शिवम,सुंदरम से प्रेरित है।


श्रद्धा की कमी ही 

सारे कष्टों और दुखों की जड़ है।


एक व्यक्ति किसी विचार के लिए मर सकता है

लेकिन वह विचार उसकी मृत्यु के बाद 

हजारों लोगों के जीवन में अवतरित होगा।


हम शांत नहीं बैठ सकते क्योंकि 

हम परम सत्य को नहीं जान सकते या नहीं जानते।


मुझे यह नहीं मालूम कि स्वतंत्रता के 

इस युद्ध में हम में से कौन -कौन जीवित बचेंगे 

परंतु मैं यह जानता हूं कि अंत में विजय हमारी ही होगी।


सफलता की नींव हमेशा 

असफलता से ही होकर गुजरती है।


मैं चाहता हूँ चरित्र

ज्ञान और कार्य।


अपनी आजादी की कीमत अपने 

खून से चुकाना हमारा कर्तव्य है।


एक सच्चे सैनिक को सैन्य और 

आध्यात्मिक प्रशिक्षण दोनों की आवश्यकता होती है।

Subhash Chandra Bose Jayanti Quotes in Hindi

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनमोल सुविचार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनमोल सुविचार

शाश्वत नियम याद रखें- 

अगर आप कुछ पाना चाहते हैं 

तो आपको कुछ देना होगा।


इतना तो आप भी मानेंगे ,एक न एक दिन तो 

मैं जेल से अवश्य मुक्त हो जाऊँगा

क्योंकि प्रत्येक दुःख का अंत होना अवश्यम्भावी है।


निसंदेह बचपन और युवावस्था में 

पवित्रता और संयम अति आवश्यक है


हम जितनी देर तक लड़ेंगे 

हम उतने ही मजबूत बनेंगे।


चरित्र निर्माण ही 

छात्रों का मुख्य कर्तव्य है।


अगर आपको किसी के सामने कुछ समय के लिए 

झुकना भी पड़े तो वीरों की तरह झुकना।


आज़ादी दी नहीं जाती

ली जाती है।


राजनीतिक सौदेबाजी का रहस्य यह है कि 

आप जो हैं उससे अधिक मजबूत दिखें।


अपने कॉलेज जीवन की देहलीज पर खड़े होकर 

मुझे अनुभव हुआ ,जीवन का कोई अर्थ और उद्देश्य है।


जिसके अंदर ‘सनक(पागलपन)’ नहीं होती

वह कभी महान नहीं बन सकता।

Inspirational Subhas Chandra Bose Famous quotes in Hindi | सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार

सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार
सुभाष चंद्र बोस के सामाजिक विचार

कमज़ोर कभी माफ़ नहीं कर सकते

माफ़ करना ताकतवर का गुण है।


सफलता दूर हो सकती है

लेकिन वह मिलती जरूर है। 


आज़ादी मांगने से नहीं

छीनने से मिलेगी। 


कर्म के बंधन को 

तोडना बहुत कठिन कार्य है।


मैंने अपने छोटे से जीवन का बहुत 

सारा समय व्यर्थ में ही खो दिया है।


एक दिन, मेरी राख भारत वापस आएगी-मेरी मिट्टी में

 इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरा शरीर किस आकार या 

रूप में वापस लाया जाएगा, लेकिन मेरी आत्मा 

एक दिन निश्चित रूप से मेरे देश में प्रवेश करेगी।


दुश्मन के पास पहले से ही तलवार है, इसलिए 

उससे तलवार से ही लड़ा जाना चाहिए।


स्वामी विवेकानंद का यह कथन बिलकुल सत्य है 

यदि तुम्हारे पास लोह शिराएं हैं और कुशाग्र बुद्धि है 

तो तुम सारे विश्व को अपने चरणों में झुक सकते हो।


अगर जीवन में संघर्ष न रहे,किसी 

भी भय का सामना न करना पड़े,तो 

जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।


हमें केवल कार्य करने का अधिकार है

कर्म ही हमारा कर्तव्य है, कर्म के फल का 

स्वामी वह (भगवान ) है ,हम नहीं।

Subhash Chandra Bose Slogan in Hindi

Subhash Chandra Bose Slogan in Hindi
Subhash Chandra Bose speech in Hindi

संघर्ष में ही मनुष्य आगे बढ़ता है 

संघर्ष के बिना जीवन एक ठहरा हुआ तालाब है।


देश केवल राजनीतिक 

स्वतंत्रता से संतुष्ट नहीं होगा।


आखिरकार, वास्तविकता हमारी कमजोर समझ के लिए 

पूरी तरह से समझने के लिए बहुत बड़ी है 

फिर भी हमें अपना जीवन उस सिद्धांत पर बनाना होगा 

जिसमें अधिकतम सत्य हो।


उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं

हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए।


मुझे जीवन में एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करना है 

मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है

मुझे नेतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है।


संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया

मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ 

जो पहले मुझमें नहीं था।


दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी भी 

इंसान के खिलाफ होने वाले अपराध को 

बर्दाश्त करना सबसे बड़ा अपराध है।


मेरी सारी की सारी भावनाएं मृतप्राय हो चुकी हैं 

और एक भयानक कठोरता मुझे कसती जा रही है।


लोग, पैसा और सामग्री अपने आप में जीत या 

स्वतंत्रता नहीं ला सकते

हमारे पास प्रेरणा-शक्ति होनी चाहिए 

जो हमें बहादुर कार्यों और 

वीरतापूर्ण कारनामों के लिए प्रेरित करेगी।


सच्ची देशभक्ति केवल मिट्टी या देश से लगाव नहीं है

यह अपने देश को भगवान का भक्त बनाने का जुनून है।

Subhash Chandra Bose speech in Hindi

Subhash Chandra Bose Motivational Quotes in Hindi
Subhash Chandra Bose Jayanti Quotes in Hindi

समय से पूर्व की परिपक्वता अच्छी नहीं होती 

चाहे वह किसी वृक्ष की हो या व्यक्ति की और 

उसकी हानि आगे चल कर भुगतनी ही होती है।


आज हमारे अंदर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए

मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके

एक शहीद की मौत मरने की इच्छा 

ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके।


किसी राष्ट्र के लिए सबसे बड़ा अभिशाप 

ऐसे नेताओं द्वारा शासित होना है जो 

नेतृत्व करना नहीं जानते और जो 

देश की सेवा की भावना से ओत-प्रोत नहीं हैं।


मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है

दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता।


जब आज़ाद हिंद फौज खड़ी होती हैं 

तो वो ग्रेनाइट की दीवार की तरह होती हैं 

जब आज़ाद हिंद फौज मार्च करती है 

तो स्टीमर की तरह होती हैं।


इतिहास में कोई भी वास्तविक परिवर्तन 

चर्चाओं से कभी हासिल नहीं हुआ।


मुझ में जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी, परन्तु 

कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझ में कभी नहीं रही


मां का प्यार सबसे गहरा होता है- स्वार्थरहित

इसको किसी भी तरह से मापा नहीं जा सकता।


सैनिक जो हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहते हैं

जो हमेशा अपने जीवन बलिदान के लिए तैयार होते हैं,वो अजेय हैं।


केवल अविभाज्य राष्ट्रवाद और पूर्ण न्याय और 

निष्पक्षता के आधार पर ही भारतीय मुक्ति 

सेना का निर्माण किया जा सकता है।

You May Also Like✨❤️👇

Chandra Shekhar Azad Quotes in Hindi 

APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi

Rabindranath Tagore Quotes In Hindi

Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनमोल सुविचार

Inspirational Subhas Chandra Bose Famous quotes in Hindi
सुभाष चंद्र बोस कोट्स इन हिंदी

सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है

इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए।


अधिकारों का सच्चा स्रोत कर्तव्य है

यदि हम सभी अपने कर्तव्यों का पालन करें 

तो अधिकार दूर नहीं रहेंगे।


मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि गरीबी

अशिक्षा और बीमारी के उन्मूलन से संबंधित 

हमारी प्रमुख राष्ट्रीय समस्याओं से 

केवल समाजवादी आधार पर ही निपटा जा सकता है।


परीक्षा का समय निकट देख कर हम बहुत घबराते हैं

लेकिन एक बार भी यह नहीं सोचते की जीवन का 

प्रत्येक पल परीक्षा का है। यह परीक्षा ईश्वर और धर्म के प्रति है

 स्कूल की परीक्षा तो दो दिन की है परन्तु जीवन की परीक्षा 

तो अनंत काल के लिए देनी होगी

उसका फल हमें जन्म-जन्मान्तर तक भोगना पड़ेगा।


हमारा सफर कितना ही भयानक 

कष्टदायी और बदतर हो 

लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना ही है

सफलता का दिन दूर हो सकता हैं 

लेकिन उसका आना अनिवार्य ही है।


हमें अधीर नहीं होना चहिये

न ही यह आशा करनी चाहिए कि 

जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने 

कितने ही लोगों ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया 

उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा।


जिस व्यक्ति में सनक नहीं होती,वह 

कभी भी महान नहीं बन सकता,परन्तु 

सभी पागल व्यक्ति महान नहीं बन जाते, क्योंकि 

सभी पागल व्यक्ति प्रतिभाशाली नहीं होते, आखिर क्यों ? 

कारण यह है की केवल पागलपन ही काफी नहीं है

इसके अतिरिक्त कुछ और भी आवश्यक है।


भावना के बिना चिंतन असंभव है यदि 

हमारे पास केवल भावना की पूंजी है तो 

चिंतन कभी भी फलदायक नहीं हो सकता

बहुत सारे लोग आवश्यकता से अधिक भावुक होते हैं 

परन्तु वह कुछ सोचना नहीं चाहते। 


मेरी केवल एक ही इच्छा है, और वह है 

स्वतंत्रता की इच्छा - विदेशी प्रभुत्व से मुक्ति

नागरिक संघर्ष से मुक्ति, सांप्रदायिक कलह से मुक्ति

गरीबी से मुक्ति, और बीमारी से मुक्ति।


मैंने अमूल्य जीवन का इतना समय व्यर्थ ही नष्ट कर दिया

यह सोच कर बहुत ही दुःख होता है। कभी कभी 

यह पीड़ा असह्य हो उठती है। मनुष्य जीवन पाकर भी 

जीवन का अर्थ समझ में नहीं आया

यदि मैं अपनी मंजिल पर नहीं पहुँच पाया

तो यह जीवन व्यर्थ है। इसकी क्या सार्थकता है ?


भारत बुला रहा है। खून खून को बुला रहा है. उठो, 

हमारे पास खोने के लिए समय नहीं है। अपने हथियार उठाओ

हम दुश्मन की कतारों के बीच अपना रास्ता बना लेंगे,या 

अगर भगवान ने चाहा तो हम शहीद की मौत मरेंगे,और 

में हमारी आखिरी नींद, हम उस सड़क को चूमेंगे 

जो हमारी सेना को दिल्ली लाएगी।

No comments:
Write comment