141+ Best Bachpan Quotes in Hindi | बचपन की यादें कोट्स इन हिंदी

Best Bachpan Quotes in Hindi: नमस्कार दोस्तों बचपन हम सभी के जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा होता है जिसे याद करके हमारी आँखे नाम हो जाती हैं इस लिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए Bachpan Quotes in Hindi with image, Best Childhood Memories Quotes In Hindi, बचपन की मासूमियत कोट्स, बचपन की यादें कोट्स इन हिंदी, बचपन कोट्स 2 लाइन, गांव की बचपन की यादें, Heart Touching Bachpan Quotes in Hindi लेकर आये हैं जिसे पढ़कर आपको आपका बचपन याद आ जायेगा

Best Bachpan Quotes in Hindi | बचपन की यादें कोट्स इन हिंदी

Bachpan Quotes in Hindi
Bachpan Quotes in Hindi for image

सुबह की पिटाई के बाद स्कूल जाता था

कभी-कभी रोते-रोते नाश्ता खाता था


वो दिन भी थे कितने अच्छे

जब होते थे हम छोटे बच्चे


माना अब सब साथ नहीं हैं

एक दूसरे के पास नहीं हैं

पर यादें हमेशा साथ रहेंगी

कॉलेज की बातें हमेशा याद रहेंगी


जीवन में एक अलग ही हरियाली थी

बचपन की तो बात ही निराली थी


न कुछ पाने की चाहत न कुछ खोने का डर था

मेरा बचपन मेरी खुशियों का सफर था


जिंदगी में जब नहीं था जिम्मेदारियों का एहसास

इसलिए तो वो बचपन था खास


जब भी होता हूं उदास

मन में होती है एक ही आस

काश वापस लौटकर आ जाए

मेरे बचपन के दिन मेरे पास


बचपन में घर छोड़कर भाग गया था

एक घंटे बाद भूख लगी तो घर वापस आ गया था


बड़ी सुहानी थी बचपन की कहानी

रह गई बस यादें और आ गई ये जवानी


कॉलेज के यारों के साथ नाइट बिताना

हर लम्हों को खुलकर खुशी से जी पाना

ऐसी जिंदगी को जी कर आया हूं मैं

जब होता था मेरा कॉलेज जाना

Bachpan Quotes in Hindi with Image

Best Childhood Memories Quotes In Hindi
Heart Touching Bachpan Quotes in Hindi

बचपन के दोस्त होते थे बहुत प्यारे

एक ही चॉकलेट पर दौड़े चले आते थे सारे


बचपन की सारी यादें साथ हैं

वे सारे लम्हें मेरे लिए खास हैं


बचपन की तो बात ही खास है

छिप-छिप कर पतंगे उड़ाना आज भी याद है


बचपन में मम्मी की मार के

बाद घर छोड़कर जाने का सोचता था

फिल्मों की तरह बहुत पैसे

वाला बनकर वापस आने का सोचता था


किस किसको सुनाऊं बचपन की शैतानियां

अनगिनत हैं किस्से अनगिनत हैं कहानियां


देर तक दोस्तों के साथ घूमते थे

मस्ती में हर पल झूमते थे

कॉलेज के दिन ही ऐसे थे

जब हम घर जाना भी भूलते थे


कितनी अजीब है ये उम्र की ढलान

जब हाथों से निकल जाती है बचपन की कमान


पिता के कंधों पर बैठकर गांव घूमा

बड़े होने पर बचपन को शहर की सड़को पर ढूंढा


मां का आंचल और पापा के कंधों की याद सताती है

भले ही हो रहे हैं बड़े

लेकिन बचपन की याद अब भी आती है


बचपन में सुकून की नींद आती थी तब

मम्मी से अच्छे से पिटाई हो जाती थी जब

Childhood Memories Quotes In Hindi

Bachpan Quotes In Hindi 2 Line
New bachpan quotes in hindi

वो बचपन भी कमाल था

जिसका हर दिन बेमिसाल था


कॉलेज के दोस्तों के साथ मूवी के लिए जाना

क्लास बंक करके कैंटीन में दिन बिताना

अगर मुझे कोई पूछे कि किन दिनों में है वापस जाना

तो मैं उनसे यही कहूंगा कि मुझे कॉलेज के दिनों में ले जाना


कुछ भी कहलो बचपन में बड़ा सुकून था

बीता हुआ हर लम्हा हसीन था


मेरा पूरा दिन खेल में बीतता था

बचपन के दिनों को खुलकर जीता था


बचपन में कुछ ऐसी होती थी हमारी मस्ती

जैसे बिन किनारे की कश्ती


बच्चे थे तो मन के सच्चे थे

बचपन से ही हम बहुत अच्छे थे

ऐसा ही सब ने सोच कर रखा है

पर हम जानते हैं कि हम कैसे थे


मत कर सुकून की बात ऐ ग़ालिब

बचपन का रविवार अब नहीं आता


कॉलेज के होस्टल में खूब मस्ती की

होस्टल लाइफ को भी काफी अच्छे से जिया

कॉलेज खत्म होने के बाद

हर वक्त उन दिनों को याद किया


रोते-रोते जब सुबह जागते थे

याद है वो दिन जब हम स्कूल से भागते थे


बचपन के दोस्त आज भी साथ हैं

मेरे सभी दोस्त मेरे लिए खास हैं

Heart Touching Bachpan Quotes in Hindi

2 Line Bachpan Quotes in Hindi
bachpan quotes in for facebook

मां का आंचल और पापा के कंधों की याद सताती है

भले ही हो रहे हैं बड़े

लेकिन बचपन की याद अब भी आती है


पापा के स्कूटर में सामने बैठता था

तो सोचता था मैं चलाता हूं

बाद में पता चला मैं स्कूटर

को संभाल ही नहीं पाता हूं


बचपन में बहुत की मस्ती

दोस्तों ने भी साथ खूब दिया

एक पल आया ऐसा जब दोस्तों को छोड़

मां बाप ने मुझे ही कूट दिया


अच्छाई-बुराई के बारे स्कूल में समझ आया

तभी आज मैं एक अच्छा इंसान बन पाया

किताबों से था मैंने दिल लगाया

अच्छे ज्ञान की वजह से कामयाब हो पाया


बचपन में सब पूछते थे एक सवाल,

बड़े होकर बनोगे हकीम या नवाब,

आज सालों बाद मिला उसका जवाब,

चाहे जो बनें, बचपन खोने का रहेगा मलाल


बचपन के जो हैं सपने अधूरे

चलो मिलकर करते हैं उनको पूरे


काश लौट आए बचपन के वो दिन

जब गुजरते थे मस्ती में पूरे दिन


बचपन में कुछ ऐसी होती थी हमारी मस्ती

जैसे बिन किनारे की कश्ती


मम्मी ने बहुत पिटाई की है

बचपन मम्मी के खौफ में गुजारा है

पर यादगार हैं वो सभी दिन

जिन्हें मैंने मम्मी के साथ गुजारा है


बचपन में खूब नखरे करता था

नहीं था ऐसा कोई दिन

जो बिना मार खाए गुजरता था

Bachpan Quotes In Hindi 2 Line

bachpan quotes in for whatsapp
Bachpan quotes in hindi for instagram

स्कूल के दिनों में काफी सुकून था

काम ने सब सुकून छीन लिया है

जीवन के सभी पलों में

सबसे अच्छा बचपन का पल जिया है


मुट्ठी में दुनिया सारी लगती है

बचपन की तो हर एक चीज प्यारी लगती है


बचपन की दोस्ती सच्ची थी

मतलब पता नहीं था पर अच्छी थी


अब तो टेंशन भरे माहौल में गुजर जाती है शाम

होठों पर नहीं आती अब बचपन वाली मुस्कान


साइकिल से गिरने का डर लगा रहता था

तेरा दोस्त हूं, मुझे ना गिराना साइकिल से कहता था

यह देख मेरे बाकी दोस्त मुझपर हंसते थे

वे साइकिल के लिए मेरी भावना को नहीं समझते थे


बचपन में नहीं थी घड़ी मेरे पास

लेकिन समय का था खूब साथ

आज जो है घड़ी मेरे पास

लेकिन समय नहीं मेरे साथ


बचपन में हम बुद्धू हुआ करते थे

खिलौनों से भी दोस्ती कर लिया करते थे

खेल-खेल में ही कई बार

उन खिलौनों से लड़ लिया करते थे


साइकिल से स्कूल जाते हुए मस्ती करना

एक-दूसरे की साइकिल को खींचते हुए लड़ना

बहुत ही हसीन वक्त था वो भी

अब तो उन यारों से बहुत कम होता है मिलना


बीत गया बचपन आ गई जवानी

देखो खत्म हो गई गुड्डा-गुड़िया की कहानी


वो दिन कितने अच्छे थे

जब हम बच्चे थे


अभी भी याद आता है वो बचपन जो बीत गया

जीवन में खुशियों का पल उसी समय से छूट गया

New Bachpan Quotes in Hindi

बचपन की मासूमियत कोट्स
बचपन की यादें इन हिंदी

बचपन में आम के बगीचे में चोरी करते पकड़ा गया

पेड़ पर ही चढ़ा रहा जब तक मालिक पेड़ से दूर न गया


खेल में इतने मग्न रहते थे

घर जाना भूल जाते थे

बचपन में कभी-कभी

स्कूल में पढ़ाई के दौरान सो जाते थे


कभी-कभी स्कूल में मन नहीं लगता था

पर दोस्तों की वजह से स्कूल जाता था

स्कूल के दोस्तों के साथ ही मैं

खुद को हमेशा खुश पाता था


बड़े होने पर हुआ ये एहसास

बचपन था हमारा बेहद खास


बचपन में न चिंता थी और न फिक्र

अब रहता है करियर का डर


न जाने कब बचपन बीता और मैं बड़ी हो गई

शौक की जिंदगी अब जरूरतों में बदल गई


बांसुरी लिए नटखट गोपाल बना था मैं

कृष्णा की तरह मयूर पंख लगाए सजा था मैं

पापा की जेब से पैसे लेते पकड़ा जाता था मैं

कह देता था झूठ कि चोरी नहीं करता हूं मैं


सुबह उठकर नहाना नहीं चाहता था

हर दिन स्कूल जाना नहीं चाहता था

इसलिए स्कूल बंद हो जाए

ऐसी रोज भगवान से प्रार्थना करता था


बचपन में खूब मस्ती थी

पानी में कागज की कश्ती थी

न था कुछ खोने का डर

इसलिए तो जिंदगी हसीन लगती थी


स्कूल से ही किताबों से दोस्ती है

सब कुछ किताबों से ही सीखा है

किताबों की मदद से ही मैंने

अपना नसीब खुद से लिखा है

2 Line Bachpan Quotes in Hindi

बचपन कोट्स 2 लाइन
गांव की बचपन की यादें

बेहद मजबूत होते हैं ये खास रिश्ते

तभी तो बचपन के दोस्त कभी नहीं छूटते


बचपन की हंसी कहीं गुम हो गई है

शायद बड़े होने के सफर में पीछे रह गई है


आसमान में जब उड़ती पतंग दिखाई दी

ऐसा लगा मानो किसी ने बचपन की झलक दिख दी


बचपन में भूतों की कहानी सुनकर डरता था मैं

बाथरूम साथ जाने के लिए भाई के पैर पड़ता था मैं

अब कहानी से डर नहीं लगता है मुझे

पर वो भी क्या दिन थे कैसे समझाऊ मैं तुम्हें


बचपन में स्कूल में मन नहीं लगता था

कार्टून देखने के लिए देर तक जगता था

जब-जब स्कूल की परीक्षा आने लगती थी

तब-तब मैं बीमार होने का बहाना करता था


सुबह उठकर तैयार रहता था

स्कूल बस आने की राह देखता था

बचपन को मैंने अपने

काफी खुश रहकर जिया था


बोलते थे झूठ फिर भी कितने सच्चे थे

ये किस्सा हैं उन दिनों के जब हम बच्चे थे


बचपन की कहानी थी बड़ी सुहानी

बचपन में रह जाता नहीं आनी थी जवानी


मैं आज भी बड़े होने से डरता हूं

इसलिए तो हर रोज बचपना करता हूं


बचपन में मम्मी लड़की के कपड़े पहनाती थी

कई बार आंखों में काजल भी लगाती थी

बचपन के कुछ साल लड़की बनकर जिया

बड़े होकर खुद को लड़कियों के कपड़े से आजाद किया


बचपन में अमरूद चोरी करता था

बगीचे का रखवाला जब आ जाता था

तब मैं बहुत ज्यादा डरता था

फिर जोर-जोर से रोकर मम्मी-मम्मी करता था

Bachpan Quotes in Hindi for Facebook

Bachpan Quotes in Hindi
Bachpan Quotes in Hindi for image

बेल बजने से पहले स्कूल से 

निकलने के लिए तैयार हो जाते थे

मम्मी-पापा से पैसे लिए बिना स्कूल नहीं जाते थे


कुछ ऐसा था मेरे बचपन का सफर

जिसमें मुझे नींद नहीं आती थी कहानी के बगैर


कंधे की जिम्मेदारियों को बढ़ते देखा है

मैंने अपने अंदर के बचपन को मरते देखा है


न जाने कहां खो गई बचपन की वो दुनिया

जिसमें हर शाम मिलती थी ढेर सारी खुशियां


हर रोज नई लड़की से दोस्ती होना

पुराने दोस्तों का नए दोस्त को देखकर जलना

नए दोस्तों से दूर करने की कोशिश करना

अब मुश्किल है ऐसे दोस्तों का मिलना


भूतों की कहानी से डर लगता था

पर मैं नहीं डरता ये सबसे कहता था

पर सबको पता था कि मुझे रात के अलावा

भूतों से दिन में भी डर लगता था


स्कूल में सब होम वर्क नकल करते थे

बेस्ट फ्रेंड के लिए दूसरे से लड़ते थे

स्कूल की लड़ाई दूसरे दिन भूल जाते थे

फिर सभी आपस में दोस्त बन जाते थे


बचपन भी बड़ा अजीब था

हर कोई जीवन में करीब था

क्या बात करूं उस जमाने की

हर रिश्ता खुद में अज़ीज़ था


क्यों बीत गया वो बचपन

जिसमें मिलता था सभी का अपनापन


मेरी जिंदगी का वो बेहतरीन हिस्सा है

जिसमें मेरे रोने का किस्सा है


बीत गया बचपन आ गई जवानी

लाइफ की है बस इतनी ही कहानी


कॉलेज की कैंटीन का खाना

क्लास में बैठकर टेबल पर तबला बजाना

ब्रेक के बाद दोस्त का लव स्टोरी बताना

मैं हूं उन दिनों का दीवाना

Bachpan Quotes in Hindi for Instagram

Best Childhood Memories Quotes In Hindi
Heart Touching Bachpan Quotes in Hindi

बचपन में केक के लिए भाइयों से लड़ता था

कभी-कभी फ्रिज से केक चोरी करता था

जब चोरी करते हुए पकड़ा जाता था

तब कृष्ण कन्हैया भी चोर थे कहता था


टेबल में कौन साथ बैठेगा

इस बात पर लड़ा करते थे

टीचर के सवाल का जवाब न देने पर

हाथ उठाकर खड़े हुआ करते थे


चलो चलते हैं उस बचपन में यार

जहां मिलती थी पापा की डांट और मां का प्यार


हे ईश्वर मुझे मेरा बचपन लौटा दो

एक बार फिर से मुझे बच्चा बना दो


बचपन की हर शाम होती थी सुहानी

जब नानी की गोद में बैठकर सुनते थे परियों की कहानी


अपनी बाइक घर में छोड़कर आना

दोस्त से बाइक लेने के लिए गिड़गिड़ाना

बाइक मिलने पर शान से उसे घुमाना

कुछ ऐसा है मेरे कॉलेज का फसाना


बचपन में घर छोड़कर जाने की धमकी देता था

एक दिन मम्मी ने सामान पैक कर दिया तो डर गया

तब से घर छोड़कर चला जाऊंगा बोलना छोड़ दिया


स्कूल की किताबों में मन नहीं लगता था

पढ़ाई करने के लिए रातों को नहीं जगता था

अब सारी-सारी रात रिसर्च पेपर पढ़ता हूं

पर बीच-बीच में बचपन की यादों में खो जाता हूं


याद है हमें आज भी वो बचपन का जमाना

जब हम स्कूल न जाने का बनाते थे बहाना


बड़े होने से मेरा मन डरता है

दिल के कोने में अभी भी एक मासूम बच्चा है


जब भी देखता हूं बच्चों का खिलौना

याद आता है बचपन का दिन अपना


सेल्फी में सबको है आना

एक बाइक में तीनों का बैठ जाना

अब भी याद आता है मुझे

मेरा कॉलेज का वो जमाना

You May Also Like✨❤️👇

Motivational Quotes in Hindi

Attitude Quotes for Boys in Hindi 

2 Line Quotes in Hindi

अलोन कोट्स हिंदी में

गुलज़ार कोट्स हिंदी में

बचपन की मासूमियत कोट्स

Bachpan Quotes In Hindi 2 Line
New bachpan quotes in hindi

मां बचपन में बहन के कपड़े पहना देती थी

बहनों के साथ ही खेलने के लिए भेज देती थी

अब बहने मुझे उन दिनों को लेकर चिढ़ाती हैं

बात-बात पर तू मेरी बहन है बोलकर सताती हैं


स्कूल के यार अब भी साथ हैं

उनका प्यार अब भी मेरे पास है


जिसमें न थी रोने की वजह और हंसने का बहाना

न जाने कहां चला गया वो बचपन का जमाना


वो बचपन तो कल ही आया था

जिसने हमें मुस्कुराना सिखाया था


काश लौट आता वो बचपन

जिसमें नहीं होती थी कोई टेंशन


कॉलेज के दोस्तों ने बहुत बर्थडे बम दिया है

उनके साथ जन्मदिन को अच्छे से एन्जॉय किया है

अब कोई नहीं पास जन्मदिन मनाने के लिए

काश कोई मुझे कॉलेज के दिन वापस लौटा दे


मम्मी के पिटाई से डरता था

मम्मी की बहुत परवाह करता था

पर कभी-कभी मस्ती में ही मैं

अक्सर मम्मी से लड़ता था


बचपन में स्कूल के टेबल को बजाना

टीचर के ना होने पर गाना गाना

इतना आसान नहीं है

उन हसीन लम्हों को भूल जाना


मां की गोद पिता का कंधा

बड़ा ही निराला था वो बचपन का फंडा


दादी-नानी की कहानी में होता था 

परियों का फसाना

बचपन था हमारा खुशियों का खजाना


जब भी बैठता हूं अकेले तो बचपन की याद आती है

सोचता हूं यही कि पल भर में ये दुनिया कैसे बदल जाती है

गांव की बचपन की यादें

दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना

कॉलेज का था ऐसा शानदार जमाना


मां मेरी आंखों में काजल लगाती थी

कुछ देर बाद पूरा काजल फैल जाता था

खुद को दर्पण में देखकर मैं डर जाता था


स्कूल के पहले दिन मुझे काफी डर लगा

कुछ वक्त बाद मुझे स्कूल अपना घर लगा

आज काफी साल हो गए स्कूल छोड़े मुझे

पर अब भी मुझे स्कूल में अपनापन लगा


बचपन के दिनों में जिन लम्हों को खूब जिया

हर पल हर समय उन्हीं लम्हों को याद किया


जब भी बचपन याद आता है

मेरा मन एक बार फिर से मचल जाता है


कुछ हालातों ने हमें बड़ा बना दिया

बचपन की यादें मिटाकर रास्तों पर कदम बढ़ा लिया


एक दूसरे का खाना खा लेते

कोई रूठ जाता, तो मना लेते

कॉलेज के यार ही ऐसे थे

जो हर काम में थे साथ देते


हमें याद है आज भी वो दिन

जब पिटाई खाकर गुजरते थे दिन


खेलते-खेलते दिन बिता देते थे

बचपन में खेल में खुद को भुला देते थे


वो मीठे लम्हें सबसे खास हैं

जिनमें बचपन की यादें साथ हैं


रब से है एक ही कामना

काश लौट आए मेरा बचपना

बचपन कोट्स 2 लाइन

बचपन का मजा ही कुछ और था

हर तरफ मस्ती और शरारतों का दौर था


सामने एक-दूसरे के टांग खींचते थे

पीठ पीछे एक-दूसरे के लिए लड़ लेते थे

ऐसी थी कॉलेज के यारों के साथ दोस्ती

कि बिन बताए केयर कर लेते थे


जब भी बचपन की याद आती है

चेहरे पर मुस्कान आ जाती है

तब नई चीजें पाने के लिए रूठा करते थे

अब रूठने पर भी कुछ नहीं मिलता है


बचपन में मां की गोद में सुकून था

हर वक्त कुछ नया करने का जूनून था


कब लौटेंगे वो बचपन के दिन

जो नहीं गुजरते थे मस्ती के बिन


आज भी याद है वो बचपन का खिलखिलाना
जब होता था दोस्तों के साथ रूठना-मनाना


न थी हंसने की वजह न था रोने का बहाना

जैसा भी था अच्छा था बचपन का जमाना

 दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको आज का ये लेख Bachpan Quotes In Hindi 2 Line, New bachpan quotes in hindi, 2 Line Bachpan Quotes in Hindi, बचपन की यादें कोट्स इन हिंदी, बचपन कोट्स 2 लाइन, गांव की बचपन की यादें, bachpan quotes in Hindi for facebook/whatsapp, Bachpan quotes in hindi for instagram जरुर पसंद आया होगा यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करें धन्यवाद 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.