Feeling Alone Quotes in Hindi: Hello friends, in today's post we have brought for you the latest Alone Quotes in Hindi, Alone Attitude Quotes in Hindi, Alone Quotes in Hindi 2 Line, Best Alone Quotes in Hindi, Alone But Happy Quotes Hindi, Alone Feeling Quotes, Alone Life Quotes in Hindi, whose complete collection you will like very much
Friends, loneliness is that useless moment in our life, when someone If we leave you, we feel very bad, we do not feel like doing any work, we do not like anything.
So in today's article we have brought for you Feeling Alone Quotes in Hindi, Inspirational Quotes Being Alone in Hindi, अकेलापन सुविचार 2 लाइन Attitude, अलोन स्टेटस हिंदी में, अलोन कोट्स हिंदी में, तन्हाई कोट्स, Sad Alone Quotes in Hindi, Alone Quotes in Hindi for Girl, Alone Quotes in Hindi for Boy which you can share with your friends.
Feeling Alone Quotes in Hindi | अलोन कोट्स हिंदी में
Alone Feeling Quotes |
दर्द दिलो के कम हो जाते
में और तुम अगर हम हो जाते
बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया में
अपने बनकर दिलों को जोड़ लेते है
जी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों की
जब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है
मुझे अपने ने ऐसे
ठुकराया जैसे वो गैर था
इस तरह से लोग रूठ गये मुझसे
जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नहीं
मैं वही हूँ बस ठिकाना बदल गया है
पहले तेरे साथ तेरे दिल में रहते थे
अब तन्हा ग़म में रहते हैं
मैंने आज़ाद कर दिया हर वो रिश्ता हर वो इंसान
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था
सब ने हौसला दिया और चले गए
एक मेरा गम था जो मेरा साथ ही नहीं छोड़ता
दुखों का बोझ अब अकेले नहीं सम्भलता है
कहीं वो मिलती अगर तो उससे लिपट के रो लेता
दुखों का बोझ अब अकेले नहीं सम्भलता है
कहीं वो मिलती अगर तो उससे लिपट के रो लेते
उसने कहा तुम सबसे अलग हो
सच कहा और कर दिया मुझे सबसे अलग
Alone Attitude Quotes in Hindi
Alone Quotes Hindi |
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे
क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे
आदत थी मेरी सबसे हंसकर बोलना,
मेरा शौक ही मुझे बदनाम कर गया
बचपन में अंधेरे से डर लगता था
आज उसी अंधेरे में शुकुन मिलता है
शब्दो से तो एक अनुभव हुआ
शब्दो का सही चयन जरूरी है
बारिश का था मौसम और शमा भी थी हसीन
मैं था तन्हा और फ़िज़ा थी गमगीन
सारी रात तन्हा तुम्हारी यादों में ख़त लिखता रहा
दर्द लेकिन इतना था कि अश्क़
बहते रहे और अल्फाज़ मिटते रहे
मैंने सबसे ज्यादा धोखा अपनी अच्छाई से खाया है
सामने वाले को वैसा ही मान लिया जैसा दिखा
लेकिन बाद में पता चला कि यहां लोग
रावण से भी ज्यादा चेहरे लिए फिरते हैं
सुख में तो पूरी महफिल थी
पर दुःख में अकेले हैं
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं
Alone Quotes in Hindi 2 Line
Alone Quotes in Hindi for Boy |
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले
अपनो ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है
आज परछांई से पूछ ही लिया
क्यों चलती हो मेरे साथ
तेरे सिवा कोई नहीं था मेरा शायद
इसी बात का फायदा उठाया तूने
जो इंसान आपके दुख मे साथ ना दे
उसको त्याग देना हितकर होगा
तुम साथ अगर देते तो मुस्कुराते ज़रूर
प्यार अगर दिल से करते तो निभाते ज़रूर
चाहे कितने ही काँटे क्यों ना होते मेरी रहो में
आवाज़ अगर तुम देते तो हम आते ज़रूर
अकेले निकले थे घर से,
सब कहते हैं अब तो आगे निकल गए हो,
किसको बताऊं कि कितना तन्हा हो गया हूँ
ना साथ है kisi का ना सहारा है कोई
ना हम kisi के हैं ना हमारा है कोई
जिंदगी ने भी हमारे साथ
कई खेल खेले हैं
जिंदगी ने भी हमारे साथ
कई खेल खेले हैं
सुख में तो पूरी महफिल थी
पर दुःख में अकेले हैं
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है
Best Alone Quotes in Hindi
Alone Sad Quotes in Hindi |
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे
रात को अकेले में रोकर सोना और
सुबह उठकर किसी को महसूस ना होने देना
ज़िन्दगी ये हुनर भी सीखा देती है
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना
जैसे सदियो से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम
अगर जीवन जीना है
तो कायदे मे रहना है
हम अंजुमन में सबकी तरफ देखते रहे
अपनी तरह से कोई हमें अकेला नहीं मिला
सबने समय-समय पर परखा था मुझे
पर काश किसी ने समझा होता
मैंने कभी नहीं कहा तुम क़ीमत समझो मेरी
अगर बिकना ही सब कुछ होता तो आज में तन्हा नहीं होता
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को
जैसे लोग दफना के चले गए हो
बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से
क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन
जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है
बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से
क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है
मेरा अकेलापन जहां सब
अपने होकर भी अपने नहीं है
जिन्हें पता होता हैं कि अकेलापन क्या होता हैं
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं
Alone But Happy Quotes Hindi
Inspirational Quotes Being Alone in Hindi |
मोहब्बत तो दिल से की थी
दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया
दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता
इसलिए अकेला नज़र आता हूँ
ज़िन्दगी भी उन्हीं को रुलाती है
जिनके पास
आंसू पोछने वाला कोई नहीं होता
दिखावे की दुनिया से दूर रखो
हकीकत की दुनिया को अपना लो
कहानी की शुरुआत सब की अच्छी होती है
लेकिन अंत उसी की अच्छी होती
जो अपने आप के साथ होता
अकेलेपन का एक फ़ायदा यह भी है
कि इसमें किसी से बिछड़ जाने का डर नहीं होता है
कई बार ये जिंदगी
ऐसे मोड़ पर लेकर खड़ा कर देती हैं
की अगर बातें बोल दी जाये
तो रिश्ते मर जाते हैं
और अगर दिल में रख ली जाये
तो इंसान खुद मर जाता है
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है
जब भी टूटो अकेले में टूटना
कम्बख्त ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है
जयादा लगाव ना रख मुझ से, मेरे दुश्मन कहते है
मेरी उम्र छोटी है डर मौत का नहीं तेरे अकेलेपन का है
Alone Life Quotes in Hindi
Alone Attitude Quotes in Hindi 2 Line |
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे
अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर है
शब्दो से लोग रूठते बहुत है
अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते
वफादार हैं इसलिए अकेले हैं
दिल टूट गया अपनो का वरताव देखके
अब अपनो से छिड ही होने लगी है
मैं अकेला चलता हूँ
रुकने वालों में से नहीं हूँ
सबसे आगे निकलने वालों में से हूँ
शायद मिल गया होगा कोई हमसे भी अच्छा हमसफ़र
वरना मेरा यार यूँ बदलने वालों में से नहीं था
जो मेरे बिना खुश हैं
मै उसे क्यों परेशान करू
कल तक मुझे, आज़ उनको मेरा ना होना खलता है
क्योंकि अब मुझे अकेलापन बड़ा अच्छा लगता है
क्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना हो
क्योंकि की जीन्दगी तो अब अकेले में जीनी हैं
पास आकर सब दूर चले जाते हैं
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते हैं
नफरत सी हो गई है,
इस जिंदगी से अब बस
आखिरी दिन का इंतजार है
रिश्तों का अहसास
जो इंसान आपको
रोता हुआ छोड़ दे
यकीन मानिए वो कभी
आपका नहीं हो सकता
Alone Line Hindi
Alone But Happy Quotes in Hindi |
तुम पर मरनें से बेहतर था
हम किसी हादसे में मर जाते
दुनिया बनाने कैसी ये दुनिया बनाई
सबको केवल स्वारथ से मिताई
ख्वाहिशों पर चलना सब के बस की बात नहीं
क्योंकि बस अपने सोच के साथ चलना पड़ता है
शायद बहुत दूर तक निकल गए हैं हम
इसलिए अब तेरे ख्यालों में भी नहीं आते हैं हम
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है
बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है
खुद से ही बातें हो जाती हैं अब तो
लोग वैसे भी कहा सुनते हैं आज कल
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं
हम बेवजह ही तुम्हारी जिंदगी में आ रहे है
इससे बड़ी बदनसीबी क्या होगी कि
तुम्हारे घर से तुम से बिना मिले ही जा रहे है
किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं
रिश्तों को बचाइए क्योंकि
आज इंसान इतना अकेला हो गया है
कि कोई फोटो लेने वाला भी नही
सेल्फी लेनी पड़ती है जिसे लोग फैशन कहते है
मतलब की ये दुनिया सारी मतलब का इंसान
मतलब से सब यार बने है, मतलब से सब मान
कुछ करने के इरादे से चल रहा हूँ
अभी नहीं रुकूंगा अभी खुद को
बदलने के इरादे से चल रहा हूँ
Alone Sad Quotes in Hindi
Alone Life Quotes in Hindi |
तुम्हारे छोड़ जाने के बाद अकेला ना रहा मैं
तन्हाई हर वक़्त मेरे साथ रहती है
मैने आज तक हर रिश्ते दिल से और सच्चाई से निभाये हैं
लेकिन मिला कुछ भी नहीं आंसुओ के सिवा
ना जाने क्यू याद आती है तेरी
मेरे अकेलेपन ने बस पागल सा कर दिया है
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं
अकेलेपन से सीखी है
मगर बात सच्ची है
दिखावे की नजदीकयों से
हकीकत की दूरियाँ अच्छी है
आज फ़िर तेरी याढ़ आयी
जब बीन मॉसम बारिश आयी
दुनिया की भीड मे तन्हा हो गये हम
किसी ने ना पूछा कि कैसे हो गये हम
अकेले वही होते है, जिनमें अक्ल होती है
वरना दुनिया तो भीड़ के साथ ही चलती है
कभी किसी को इतना मत चाहो
कि चाह कर भी उसे भुला ना पाओ
क्योंकि ज़िन्दगी, इंसान और
मोहब्बत ये तीनों बड़े बेवफ़ा हैं
अगर मैं मर जाऊ तो रोना मत
ये सोचकर खुश हो जाना
कि जिन्दगी से एक Tension चलागया
आपकी याद आ रही बहुत रुला रही
कैसे रहू तेरे बिन ये बात सता रही है
अकेलेपन से कभी ना घबराओं
इंसान जब पर्वतों की ऊँचाइयों पर
पहुँचता है तो अकेला ही होता है
Inspirational Quotes Being Alone in Hindi
अकेला सुविचार 2 लाइन Attitude |
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है कि
ये शख्स सब कुछ हार गया, फिर भी जिन्दा हैं
अकेले रहना सीख लिया है,मैंने
अब तुम अपने Time
का अचार डालों
तू अकेला है सफ़र पे कैसे मान लिया तूने
तेरी माँ हमेशा तुझ पे निगाहें रखती है
तेरी माँ हथेली में हमेशा दुआऐं रखती हैं
अकेलापन व्यक्ति को वास्तविकता
का बोध करा जाता है
अब उन्हें मनाने का फायदा नहीं
अब वो मुझसे रूठने का नाटक करने लगे है
मैंने तो उसके दिल में बस थोड़ी
सी जगह माँगी थी मुसाफ़िर की तरह
उसने तो पूरा का पूरा तन्हाइयों
का शहर मेरे नाम कर दिया
मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे
तेरा नाम लेकर जिंदा हू
वरना इस घर मे तो कोई रह भी नही सकता
ख़ैरात में मिले साथ से बेहतर है
इज़्ज़त का अकेलापन
मैंने सुना था कि मोहब्बत तो सात जन्म तक साथ देती हैं
लेकिन हमे तो इस जन्म में ही अकेले छोड़ कर चली गई
अकेले जीना सीख जाता है इंसान
जब उसे पता लग जाता है की
अब साथ देने वाला कोई नहीं है
मेरा साथ छोड़ जाने वालों ने
मुझे इतना तो सीखा दिया
कि मुझमें भी अकेले चलने की हिम्मत है
Sad Alone Quotes in Hindi
Alone Line Hindi |
इस दुनिया की धुंध मे खो गये हम
ना अपना पता रहा ना अपनो का
मैं उनके लिए हमेशा पराया रहा
मुझे अपना कहते थे और मुझे पराया समझते थे
मुझसे ज़्यादा दिलचस्पी ना रखो
मेरे दुश्मन कहते हैं मेरी उम्र बहुत छोटी है
लेकिन डर मुझे मौत का
नहीं तेरे अकेलेपन का है
जिन्दगी मे और कुछ मेरा हो या ना हो
लेकिन गलती हमेसा मेरी ही होती हैं
मेरे अकेलापन का जो मज़ाक उड़ाते हैं
ज़रा सोचों तुम्हारे साथ जो ये भीड़
खड़ी है इसमें कौन तुम्हारा अपना है
जीवन में अकेले होने पर भी
अपने कदम आगे की तरफ बढाते रहो
कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं वो लोग जिन्हें हम
जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाह
बाँटने हमारा अकेलापन ये यादें तो आ जातीं हैं
पर गम तो इन आँखो का है ज़नाब
जो तुम्हें देखनें के लिए तरसती रह जातीं हैं
अकेले रहना नही होगा तेरे बिन
आजाओ मेरे सनम
कितना अकेला हूँ किससे कहुँ
ये सुनने वाला भी तो कोई नहीं
इश्क़ करने चले हो तो एक बात याद रखना दोस्त
इसमें हँसते तो साथ-साथ हैं मगर रोना अकेले ही पड़ता है
अपनो ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है
अकेले जीवन जीना
जैसे शमशान मे सोना है
वो दिन नहीं वो रात नहीं
वो पहले जैसे जज़्बात नहीं
होने को तो हो जाती है बात अब भी
मगर इन बातों में वो बात नहीं
New Alone Quotes in Hindi
धोखे से डरता हूँ साहब इसलिए
अकेला ही रहना पसंद करता हूँ
बड़ा अजीब ये दुनिया का मेला है
इतनी भीड़ में भी हमारा दिल अकेला है
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है
जो लड़के दिल के सच्चे होते हैं
हमेशा अकेले होते हैं
अब लौट के आजा मेरे हमसफर
ना जाने दूंगा कभी तुम्झे
ये सजा भी बड़ी बेरहम है
मुझे तन्हा देखकर भी नहीं पिघलती
रात भर जागता हूँ एक ऐसे बेदर्दी शख़्स की यादों में
जिसे दिन के उजालों में भी मेरी याद नहीं आती
घुटन सी होने लगी है
इश्क़ जताते हुए
मैं खुद से रूठ गया हूँ
तुम्हे मनाते हुए
उनकी चाहत का बुखार ऐसा लगा मुझे
होश भी न रहा दिल पागल कर बैठे
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी
जहां लोग तो बहुत है
पर अपना कोई नहीं
बारिश हो जाने के बाद तार पर टंगी उस
आख़िरी बूँद से पूछो कि अकेलापन क्या होता है
जिन्दगी न जाने किस मुकाम तक पहुँच गई है
तन्हाई में रोना पड़ता है और महफ़िल में हँसना पड़ता है
किसी को धोखा देकर
मत सौचो की वो कितना बैबकूफ है
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था
You May Also Like✨❤️👇
Attitude Quotes for Boys in Hindi
अकेलापन सुविचार
मैंने अपनी ख़ामोशी से
कई बार सुकून खरीदा है
अकेले तन्हा जीया ना जाये तेरे बिन
रहु यहा क्या मरा ना जाये तेरे बिन
मुझे हर बार रुला कर जाती है ए ज़िंदगी
शायद तुझे पता नहीं मेरे पास कोई नहीं है चुप कराने वाला
ना जाने किस बात का बदला लिया उसने मुझसे
अपना बनाकर इस तरह तन्हा छोड़ा
मुझे कि मैं अपना भी ना बन पाया
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको
यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है
दर्द दिलो का कम हो जाता
अगर आप का साथ हमे मिल जाता
उसने भी हंसके कहा
और कौन है तेरे साथ
तन्हाई लाख गुना बेहतर है
झूठे लोगों से और उनके झूठे वादों से
नफ़रत तो नहीं है पर अब
किसी से बात करने का दिल नहीं करता
अकेलेपन मै वो भी उदास है
अकेलेपन में मै भी उदास हूं
माना गलती मेरी है
मगर अभी भी तू ही मेरी खास है
तू ही मेरी आस है
जुबा से बयान नही किया जाता
एहसास तो दिल को ही होता है
सब कहते हैं ‘मैं हूँ ना’
जब आज़माने की बारी आई सब पराए हो गए
तन्हाई में कभी-कभी इस बात का
बड़ा दुःख होता है मुझको
मुझे तो वो शख़्स हर लम्हा याद आता है
मैं उसको याद क्यों नहीं आता
बहुत मजबूत होते हैं
वो लोग जो अकेले में
सबसे छुप कर रोते हैं
उजाले अपनी याद के हमारे साथ रहने दो
ना जाने किस गली मे जिन्दगी की शाम हो जाये
बहुत बुरा लगता है जब हमसे
घण्टों बात करने वाले के पास
आजकल मिनट का वक्त नहीं है
आज फिर इस तन्हा रात में इंतेज़ार है उस शख़्स का
जो कहा करता था कि तुमसे बात ना करूँ तो नींद नहीं आती
किसकी पनाह में तुझको गुज़ारे ए जिंदगी
अब तो रास्तों ने भी कह दिया है कि घर क्यों नहीं जाते
खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने
बहुत अजीब लगता है सबके होते हुए
भी किसी का साथ ना होना
तेरी यादो का भंवर आया
मै सम्भल ना सका
इतना शोर है इस शहर में कितने लोग हैं
यहाँ पर उस जैसा कोई नहीं
तुम अपनी ज़िन्दगी में हुए मशरूफ़ इस क़दर
तुम किस-किस को भूल गए तुम्हें यह भी याद नहीं
इस तरह से लोग रूठ गये मुझसे
जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नहीं
अपनो ने मुझे रुलाया है गैरो मे कहा ऐसा दम था
इस छोटी सी दुनिया ने बस आंशू को बहाना सिखाया था
इतना बदल लिया खुद को
की फर्क ही नही पड़ता अब
चाहे कोई बात करो
अब और मुझे याद आकर बैचेन ना करो तुम
बस यही सितम काफ़ी है कि अब तुम मेरे साथ ना हो
जो तन्हा होता है, वही सबसे
अच्छा कलाकार बनता है
हम अंजुमन में सबकी तरफ देखते रहे
अपनी तरह से कोई हमें अकेला नहीं मिला
हर वक्त ऑनलाइन रहने
वाले लोग असल जिंदगी में
बहुत अकेले होते है
कुछ लम्हे अब अकेले बिताना सीख रहा हूँ
सबके लिए हमेशा रहना
का हुनर अब महगा पड़ रहा है
तन्हाई कोट्स
जीना है तो हसके जियो
वरना ये दुनिया हसने नही देगी
बहुत अजीब लगता है
सबके होते हुए भी किसी का साथ ना होना
न जख्म भरे न शराब सहारा हुई
न वो वापस लौटी न मोहब्बत दोबारा हुई
अकेलेपन को एक अकेलापन जीवन जीने वाला
व्यक्ति ही समाप्त कर सकता है
खुद से ज्यादा
कोई और नहीं समझ
खुद का दर्द सकता
कभी सोचा ना था कि वो शख़्स मुझे तन्हा कर जाएगा
जो अक्सर उदास देखकर भी कहता था, क्या हुआ मैं हूँ ना
जो हमदर्द होते है वही
सबसे ज्यादा दर्द देते है
तेरे जल्वों ने मुझे घेर लिया है ऐ दोस्त
अब तो तन्हाई के लम्हे भी हसीं लगते हैं
काश कोई मेरा भी होता
जो कहता मत रोया कर
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है
अकेली रात बोलती बहुत है
लेकिन सुन वही सकता है
जो खुद भी अकेला हो
खुशी के लिए हम तरशने लगे है
लहू बनके आंशू बरसने लगे है
कुछ लम्हे अब अकेले बिताना सीख रहा हूँ
सबके लिए हमेशा रहना का हुनर अब महगा पड़ रहा है
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ
कई घण्टे होते है एक दिन में
जीवन मे कुछ लोगो ने अकेले रहना ही सिखाया
वो आये ही केवल अकेला करने के लिए
अलोन स्टेटस हिंदी में
नफरत सी हो गई है
इस जिंदगी से अब बस
आखिरी दिन का इंतजार है
मेरे दिल के ज़ख़्मो को किसी ने ना देखा है
मुझे तड़पता हुआ मेरे ख़ुदा ने देखा है
हम तो तन्हाई में बैठे रोते हैं और
लोगों ने हमें महफ़िल में हस्ते देखा है
अक्सर ये ज़माना एक अकेले
लोगों के पीछे ही भागता है
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे
एक बात बोलू
कभी किसी से बात करने की
आदत मत डालना क्योंकि
जब वो बात करना छोड़ देता है
तो जीना मुश्किल हो जाता है
अकेला हूं आपका साथ चाहिए थोड़ी
ढेर ही सही पर आपका हाथ चाहिए
दोरत सभझो या ढूश्मन पर
निभाने वाला कोई खास चाहिए
इस भरी दुनिया मे कोई तो सहारा ना हुआ
अपने ने साथ छोडा, गैरो का का क्या भरोशा होगा
अकेला सुविचार 2 लाइन Attitude
अकेला हूं आपका साथ चाहिए थोड़ी
ढेर ही सही पर आपका हाथ चाहिए
दोरत समझों या ढूश्मन
पर निभाने वाला कोई खास चाहिए
अकेले रहने की ज़रूरत पड़ जाना बीमार पड़ जाना है
पर इसकी आदत लग जाना सभी
अनचाही बीमारियों का इलाज हो जाना होता है
उन लोगों को कभी मत भुलाना
जिन्होंने आप का साथ तब दिया
जब आपके पास कोई नहीं था
जब ज़माने की रंगीनियों से दिल भर जाए तो लौट आना
हम आज भी तन्हा तुम्हारा इंतेज़ार कर रहे हैं
अकेला छोड़ ही रही हो
तो पहले इसकी वजह तो बता दो
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है
अब ना किसी का दिल दुखायेंगे
अब ना किसी पर हक़ जताएंगे
अब यूही खामीश रहकर
ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे
Alone Quotes in Hindi for Boy
खफा नहीं किसी से बस्
अब अंदाज़ बदल लिया है
कुछ लोग जो अब तुक खास थे
उन्हें आम कर दिया है
खामोशी मे जी लो
आवाज़ तो अक्सर दब जाती है
कुछ लोग जो अब तुक खास थे
उन्हें आम कर दिया है
मुस्कुराने की वजह तुम ही हो
वरना कब का मर गया होता
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर
जिन्दगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं होते
पास आकर भी सब दूर चले जाते हैं
अकेले थे हम और अकेले ही रह जाते हैं
अपने दिल का दर्द दिखाए किसको
जब मलहम लगाने वाले ही ज़ख्म दे जाते हैं
प्यार करो तो सच्चा
वरना अकेले ही अच्छा
कमाल है ना =>
आंखें तालाब नहीं है फिर भी भर आती हैं
और इंसान मौसम नहीं है फिर भी बदल जाता है
बेखबर इस दुनिया से भटक रहे हम अकेले
ख्वाहिशें सब की पूरी कर रह गए हम अकेले
Alone Quotes in Hindi for Girl
भरोशा तो किसी पर मत करो
समय पाकर वो तुम्हे भरोशा करने
लायक ही नही रखेगा
बहुत दिनो से उदासी छाई है
अब मैं अकेला पड गया हूँ
खफा नहीं किसी से बस्
अब अंदाज़ बदल लिया है
ये तो खूबसूरती-ए-तनहाई
का कुछ और क्योकि अकेले
रहने का मजा ही कुछ और है
जीवन मे कभी भी किसी पर भरोशा मत करना
भरोशा केवल दर्द देता है जख्म भरता नही
ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला
लोगों के दिलों में अब बहुत भीड़ हो चुकी है
इसलिए अब हम अकेले रहना पसंद करते हैं
Friends, I hope that you will find this article of today Best Alone Quotes in Hindi, Alone But Happy Quotes Hindi, Alone Feeling Quotes, Alone Life Quotes in Hindi, अकेलापन सुविचार 2 लाइन Attitude, अलोन स्टेटस हिंदी में, अलोन कोट्स हिंदी में, तन्हाई कोट्स, Alone Line Hindi, Alone Quotes Hindi, Alone Sad Quotes in Hindi If you liked the post, please share it with your friends, thank you