Hello friends - Today's post of ours is Heart Touching Breakup Quotes in Hindi, in which you will get all the heart touching quotes related to breakup. This post today is especially for those people who have recently had a breakup and they have no words to say, in this post you will find many breakup quotes in Hindi text.
Ever since love and affection started happening, breakups are also happening a lot because some people know how to be unfaithful and some know how to marry. Everyone is just playing their role and by the time they realize the importance of the character, it is too late.
So, if you have also had a breakup and you want to put a status and tell them something or send a message through some lines and words, then you should use these sad quotes love breakup Hindi, motivational quotes after breakup, -Love Breakup Quotes in Hindi. Will be needed which you can copy and paste
Heart Touching Breakup Quotes in Hindi
best quotes on breakup |
अनदेखे धागो से यूँ बांध गया कोई
वो साथ भी नही और हम आजाद भी नही
कुछ दर्द ऐसे होते है
जिन्हे सिर्फ सह सकते है
कह नहीं सकते
बेहद दर्द वो देकर मुझको अब मेरे हाल है पूंछ रहा
ज़ालिम अब मासूम सा बनकर ज़ख्मो को मेरे कुरेद रहा
वक़्त कितना ही लगता है किसी को भूल जाने में
बस कुछ दिनों के आँसु और ज़िन्दगी भर की मौत
खुदा ने बड़े अजीब से
दिल के रिश्ते बनाए है
सबसे ज्यादा वही रोया है
जिसने ईमानदारी से रिश्ते निभाए है
खुशी के मिलने का अब कोई भी रास्ता ना रहा
नींद से भी आजकल मेरा कोई वास्ता ना रहा
कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है
और कुछ लोग भरोसा करके रोते है
तुम लोग समझते क्यों नहीं बात ये नही की मोहब्बत न
मिली हादसा ये है की ठुकराया गया हूँ मैं
तुझसे अब बात तक करनेको तरस गए हैं हम
बिन मौसम हुई बारिश कीतरह बरस गए हैं हम
अगर ना ही कहना था तो थोड़ा पहले बता देती
अभी अभी मेरी मां ने तुम्हारी तस्वीर देखकर हां बोला है
Motivational Quotes in Hindi After Breakup
breakup lines in hindi |
टूट कर चाहना और फिर टूट जाना
बात छोटी है मगर जान निकल जाती है
जायज है उनका यूँ हमसे बेहिसाब नफ़रत करना भी
कभी उन्हें बेहिसाब मोहब्बत जो हुआ करती थी हमसे
अपने ही आँसुओ से अपने घर को सींचा है
कैसे बताऊं तेरे जाने से मेरा दिल कितना पसीजा है
चलो वापस चलते है उस मोड़ पर जहाँ हम
तुम्हारे और तुम हमारे कुछ ना लगते थे
जिंदगी में बेशक हर मौके
का फायदा उठाना
पर किसी के भरोसे का
फायदा कभी भी मत उठाना
राज जो कुछ हो इशारों में बता देना
हाथ जब उससे मिलना तो दबा भी देना
दिल गुमसुम जुबान खमोश
ये आंखे आज नम क्यों है
जो कभी अपना हुआ ही नही
उसे खोने का गम क्यों है
मुस्कुराती है वो अब भी मेरा नाम सुनकर
प्यार की कुछ किस्तें शायद अब भी बाकी है
तेरे जाने का दुःख नही मना रहा हूँ
बस जो मोका तुझे दिया
वो अब किसी और को नहीं दे रहा हूँ
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी पहले पागल किया
फिर पागल कहा फिर पागल समझ कर छोड़ दिया
Love Breakup Quotes in Hindi
sad quotes breakup |
मिली है बेवफ़ाई जब से ना मैने दिल फिर लगाये
तुम्हारी दोस्ती से बेहतर मुझे मौत ही आ जाये
हमारी छोटी छोटी नोक-झोंक पर
लोगों ने हमें क्यूट कपल कह दिया
पर उन्हीं नोक-झोंक ने हमारा ब्रेक अप करवा दिया
सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं
जब बिना किसी गलती के लोग
हमें गलत समझ लेते हैं
और साथ छोड़ देते हैं
उन्हें लगता है उनको अपनी ज़ेहन से निकाल दिया हमने
असल में तो उनकी यादों ने खुद्येर कर रख दिया हमें
वक्त बदल जाने से इतना तकलीफ़ नहीं होती
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है
देखा पलट के फिर आँसू गिरा दिया
कोई मजबूरी ही होगी जो कह गई भूला दिया
कभी कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा देते
है जिनके हमारा कोई रिश्ता नही होता है
कोई गिला कोई शिकवा कोई मलाल मत रखना
जब मिले हम दोबारा तो कोई सवाल मत रखना
साथ उनके बैठने की काबिलियत अब रही नही हम में
इसलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करते है
हो सकता है हमने अनजाने में आपको कभी रुला दिया
आपने दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया
हम तो वैसे भी अकेले थे
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया
Breakup Quotes in Hindi for Girlfriend
after breakup quotes in hindi |
मेरी पागल सी मोहब्बत तुम्हेउस वक़्त याद आएगी
जब तुम्हे हँसने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा मिलेगें
यकीन नहीं होता आप बेवफ़ा हो
शायद मुझसे ही कोई भूल हुई होगी
तुम एक रेत थी मेने मुठी में थामा था तुम्हे भी
एक दिन रेत की तरह मुठी से निकल जाना था
हम ख़ुद की पहचान बनाते रहे इस जहां में आज तक
और एक इश्क़ ने हमें सरेआम बदनाम कर दिया
गुजारी हमने हर एक पल
तुम्हारी साथ ही तुम्हारे बाद भी
एक खूबसूरत सा रिश्ता
यूं ही खत्म हो गया
हम दोस्ती निभाते गए
और उससे मोहब्बत हो गया
अब तुम्हें क्या बताऊँ कैसा हाल है मेरा उसके बिन
रो-रो कटती हैं मेरी रातें और रात हो जाता है ये दिन
दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं
क्या कमी थी मुझमे जो तुम दूसरे के हो गए हम
तो तेरे ही रहे तुम मेरा होना भूल गए
एक उम्मीद ही तो है जिसके सहारे हम जीते है
वरना साथ छोड़े तो कई दिन हो गए
Sad Breakup Quotes in Hindi
best quotes breakup |
फासले इतने नही होते अगर
पहले ही फैसला किया होता
उस रोज़ से मुझे चाय से भी कितनी नफ़रत हुई होगी
जिस रोज़ बुलाकर चाय पर मुझे रुख़्सत किया उसने
दुःख तो अपने ही देते है
वर्ना गैरो को क्या पता की
हमें तकलीफ़ किस बात से होती है
मेरी जिंदगी से मेरी खुशीयां लेकर चली गई वो
मेरे सुन्दर से घर को मकान बनाकर चली गई वो
सूरज ने दिल की चादर क्या उतारी
चांदनी ने तेरी याद कुछ इस कदर दिल दी
ऐसे ही बन जाते गैरो से गहरे रिश्ते
कुछ खालीपन तो अपनो ने ही दिया होगा
बात न हो तो चलता है
पर साथ न हो तो खलता है
तुझसे जो उम्मीद न थी
तूने वो दगा दिया तूने
अपनी बेवफाई का असली
चेहरा दिख दिया
वो पत्थर कहा मिलता है
बताना जरा ए दोस्त
जिसे लोग दिल पर रखकर
एक दूसरे को भूल जाते है
तेरा धोखा भी मंजूर था तेरा छोड़ना भी मंजूर था
इक बारी बाता तो देता मुझे तो मेरा मरना भी मंजूर था
Breakup Quotes in Hindi for Him
break up hindi quotes |
अंदर का ज़हर चुम लिया धूल के आ गए
कितने शरीफ लोग थे सब खुल के आ गए
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम
किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल
और लोगों को लगा की बदल गए हम
मैं कहाँ जानता था अश्क़ हैं खारे
तेरे बाद जो होठों पर आने लगे
दो कोड़ी का प्यार और
मतलब का याराना है
मतलब निकल जाने के
बाद यहां हर कोई बेगाना है
लाख कोशिश करने के बाद उसे भुला हूँ
जिसका नाम अभी याद आ रहा है
दर्द जो मेरे पास है
वो बेहिसाब है
तकलीफ़ ये नहीं की किस्मत
ने मुझे धोखा दिया
मेरा यकीन तुम पर था
किस्मत पर नहीं
गलती भले किसी की भी रही हो यारा
रिश्ता तो हमारा ही था ना जो टूट गया
सोचता हूं उन्हे भी रुला दु किसी बात पर
जिसने हमे रुलाया बिना किसी बात पर
तुम साथ थे तो हसीन थी दुनिया
कसमो वादों से रंगीन थी दुनिया
Breakup Quotes in Hindi for Her
breakup quotes for girlfriend |
एक सादगी ही बची हैं
मुझमें ऐ दोस्त
लूटने वाले ने बस यही छोड़ा हैं
मिले तो हजारो लोग थे ज़िन्दगी में
पर वो सबसे अलग था जो किमस्त में नही था
आज मैंने परछाईं से पूछ ही लिया क्यों चलती हो मेरे साथ
उसने भी हँसके कहा दूसरा कौन है तेरे साथ
वो किसी के खातिर हमे
भूल भी जाए तो कोई बात नही
हम भी तो भूल गए थे
सारा जहां उनके खातिर
वह लोग जो एक दफा मुड़ कर भी ना देखे
उनकी याद आज भी रुला जाती है
महसूस करता हूँ उस हवाओ को
आज भी जिससे तेरी ख़्सबु आती है
बेहिसाब मोहब्बत तो मैंने की उससे
उस शख़्स ने सिर्फ़ मेरी नक़ल उतारी
तुम्हारे बिना भी जीना सिख लिया हमने
कुछ अंदाज़ से कुछ नजर अंदाज़ से
छोड़ दिया है किस्मत की लकीरों पर यकीन करना
जब लोग बदल सकते है तो किस्मत क्या चीज है
अगर हम दोस्त होते तो साथ होते
वो इश्क़ ही था जिसने हमें जुदा किया
You May Also Like✨❤️👇
Love Quotes in Hindi for Girlfriend
कपल कोट्स शायरी स्टेटस इन हिंदी
Himmat Quotes Shayari Status in Hindi
Breakup Quotes in Hindi Text
girlfriend download |
झूल रहा है घुटन का झूला
तनहाई के बगिज़ो में
सोचा ही नहीं था
जिंदगी में ऐसे भी फ़साने होंगे
रोना भी जरुरी होगा
आँसू भी छुपाने होंगे
दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं
उसके पास बैठे-बैठे मैंने भी सुबह से शाम कर दी
आखिर आखिरी बार मिलने आई थी वो
तेरी यादों को भी बहा दिया
तेरी कुछ चीज़ों के साथ
उसने हमको बीच रास्ते मे छोड़ दिया
फिर भी ये दिल उस्से नफरत करने
कि इजाजत आज भी नही देता
बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे खफा हो के
सुना है तुम भी तनहा हो अब हमसे जुदा हो के
बहुत कुछ सिखाया जिंदगी
के सफर ने अनजाने में
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं
जो पढ़ाया सबक जमाने ने
जुबा तो खोल नजर तो मिला जवाब तो दे
में कितनी बार लुटा हूँ हिसाब तो दे
साँसों से साँसे मिलाकर
जाने कितने वादे कर गए
फिर ऐसी बेवफ़ाई की
हम उन्हीं पलों में मर गए
After Breakup Quotes in Hindi
breakup quotes sad |
हम मिले दोबारा उन्हीं राहों में
हमने भी ये फैसला मंजूर कर लिया
जरूरी नहीं हर टूटा हुआ
इंसान आपको रोता हुआ मिले
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे
लाखों दर्द छुपाए रखते हैं
मैन ज़िन्दगी से कुछ नही
\मंगा उसके सिवा और
ज़िन्दगी ने मुझहे सब
कुछ दिया सिर्फ उसके सिवा
रात खामोश सी चुपचाप हैं
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं
इस कदर दूर हुए है
वो हमसे प्यार तो छोड़
अब नफरत भी नही करते है
तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ
कहीं फिर मिलें अगर
तो क्या बात होगी
जायज है मेरा उन्हें यूँ बेहिसाब याद करना भी
आजकल वो मेरे प्यार का हिसाब जो नहीं रखते
Sad Quotes Love Breakup Hindi
ज़िंदगी में दो चीजे हमेशा टूटने के लिए ही होती है
साँस और साथ साँस टूटने से तो इन्सान एक बार मरता है
पर किसी का साथ टूटने से इन्सान बार बार मरता है
लाख वजह दिया मैंने साथ रहने के
मेरी एक गलती को वजह बता कर वो चल दिये
नए किरदार आते जा रहे है
मगर नाटक पुराना चल रहा है