Thursday, November 30, 2023

231+ Best Hindi Suvichar on Life | सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ

By:   Last Updated: in: ,

Best Hindi Suvichar on Life: Hello friends - Reading Hindi suvichar every morning is a good habit because inspirational suvichar gives us an energy due to which our every morning starts with a zeal and enthusiasm.

Therefore, in today's post we have presented some best life motivational thoughts, suvichar in hindi for life with images, सुविचार ज़िंदगी पर, Positive Life suvichar in Hindi, Sad Life suvichar in Hindi, बेस्ट सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ , Jivan Suvichar in Hindi, Zindagi ki Sachchai Suvichar which you can read. Also you can download Suvichar photo and share it with your friends or as status.

 Best Hindi Suvichar on Life

life suvichar in Hindi
hindi suvichar on life

हर एक चीज़ में खूबसूरती होती है

लेकिन हर कोई उसे देख नहीं सकता


जीवन में प्रयास सदैव कीजिए

लक्ष्य मिले या अनुभव दोनो ही अमूल्य हैं


अगर आप हार नही मानते

तो आपको कोई नही हरा सकता


दौड़ने दो खुले मैदानों में इन नन्हें कदमों को साहब

जिंदगी बहुत तेज़ भागती है बचपन गुजर जाने के बाद


हमारी सर्वोत्तम संपदा ज्ञान से भरा मस्तिष्क नही 

बल्कि प्रेम से भरा हुआ हृदय है


कोई कितना भी कडवा बोले अपने आपको 

शांत रखें क्योंकि धूप कितनी भी तेज

क्यों ना हो समुद्र को नहीं सुखा सकती


दो पल की जिंदगी है इसे जीने के सिर्फ दो उसूल बना लो

रहो तो फूलों की तरह और बिखरों तो खुशबू की तरह


आपकी हंसी आपकी 

सबसे बड़ी संपत्ति है 

इसे संजो कर रखिए


छोटा आदमी बडे मौके पर काम

आ सकता है

लेकिन बडा आदमी छोटी सी

बात पर अलग हो जाता हैं


पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी 

भी डाल हिलने पर नहीं घबराता 

क्योंकि पंछी को डाल पर नहीं 

अपने पंखो पर भरोसा करता है


प्रेम और करुणा जितना ही हमारे अंदर होगा

हमारा जीवन उतना ही सुंदर होगा

Hindi Suvichar on Life

suvichar in hindi for life with images
Positive Life suvichar in Hindi

मंजिलें चाहे जितनी ऊची हो

रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है


गुरु और सड़क दोनों एक सामान होते है 

खुद वहीँ रहते है 

पर दूसरों को मंजिल तक पहुंचा देते है


दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी कीमती क्यों ना हो

लेकिन नीद आनंद और शांति से कीमती कुछ भी नही


कौन किसको पूछता है मतलब के अलावा 

पेंड जब सूख जाते है तो

उन पर परिन्दे भी बसेरा नही करते


सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होत 

यह सृष्टि की खुबसुरत घटना हैं जहाँ अंधकार 

को मिटाकर सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है


यदि आप स्वयं प्रसन्न हैं तो जिंदगी उत्तम है

यदि आपकी वजह से लोग प्रसन्न हैं

तो जिंदगी सर्वोत्तम है


सब्र और सहनशीलता

कोई कमजोरी नही होती

ये वो ताकत है जो हर किसी मे नही होती


सार्वजनिक रूप से की 

गई आलोचना अपमान में बदल जाती है

और एकांत में बताने पर सलाह बन जाती है


दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं हैं

खुद को समझ लीजिए

सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा


औकात से ज्यादा कुछ मत मांगना

क्योंकि जरूरत से ज्यादा रोशनी

भी इंसान को अंधा कर देती हैं


उम्र में चाहे कोई बड़ा हो 

या छोटा लेकिन वास्तव में बड़ा तो वहीँ है 

जिसके दिल में सभी के लिए प्रेम स्नेह और सम्मान है

Life Quotes in Hindi

Sad Life suvichar in Hindi
Jivan Suvichar in Hindi

भगवान से कुछ मांगना है

तो सद्बुद्धि मांगिए

बाकी सब अपने आप मिल जायेगा


दुख भोगने वाला आगे चलकर सुखी हो सकता है

लेकिन दुख देने वाला कभी सुखी नही रहेगा


फूंक मर कर दिये को बुझा सकते है अगरबत्ती को नहीं 

क्योंकि जो सुगंध फेलता है उसे कोई बुझा नहीं सकता


ईश्वर देता उसी को है

जो बांटना जानता है

फिर चाहे वो धन हो या खुशी


पैर मे लगी चोट संभलकर

चलना सिखाती है

और मन मे लगने वाली चोट

समझदारी से चलना सिखाती है


उम्र को हराना हो तो शौक सदा जिंदा रखिए

घुटने चले न चलें मन उड़ता परिंदा रखिए


रिश्ता चाहे कैसा भी हो

मन से होना चाहिए मतलब से नही


मुश्किलों को भी बता दो उलझा नाकरे हमसे

हमें हर हालात मे जीना आता है

कामयाबी में बजाई गई हजार तालियों से कीमती

वह हाथ होते हैं जो बुरे वक्त में आपका साथ दे जाते हैं


मैं सर्व अज्ञानी हूँ यही अहंकार मनुष्य को 

असफलता के कुएं में धकेल देता है 


छोड़िए शिकायत शुक्रिया अदा किजिये 

जितना है पास पहले उसका मजा लीजिये 


इस दुनिया में हकीकत में गरीब वह है 

जिनके पास सही समझ और ज्ञान नहीं है

जिनके पास ज्ञान है उनके पास

दौलत ना होते हुए भी वह सबसे अमीर हैं

You May Also Like✨❤️👇

Aaj ka Suvichar in Hindi

Hindi Deep Quotes

Motivational Suvichar in Hindi

Depression Quotes in Hindi

Achhe Vichar in Hindi

शानदार सुविचार हिन्दी मे 

10 बेस्ट सुविचार जो जिंदगी बदल दे

Suvichar in Hindi for Life With Images

Jivan Suvichar in Hindi
Zindagi ki Sachchai Suvichar

उस पुत्र का जीवन व्यर्थ है

जो अपने माता-पिता 

का उद्धार न कर सके


इंसान की लाइफ में दुःख इसलिए आते है 

ताकि वह इंसान सुख का महत्व समझ सके


इन्सान का असली चरित्र

उसके पहनावे से नहीं

उसकी सोच से साबित होता है


अच्छे शब्दों के प्रयोग से 

बुरे लोगों का भी

दिल जीता जा सकता है


जिस मनुष्‍य में आत्‍‍मविश्‍वास नहीं है 

वह शक्तिमान होकर भी कायर है 

और बुद्धिमान होकर भी मूर्ख है


अगर आप गुस्से के एक पल को पी सकते हैं तो

आप जिंदगी के हजारों पल अच्छे से जी सकते हैं


चाहें जिन्दगी कितनी भी कठिन लगे

आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं

और सफल हो सकते हैं


आप जिसे बल से नहीं हरा सकते 

उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो


छीनकर खाने वाले का कभी पेट नहीं भरता

बांटकर खाने वाला कभी भूखा नहीं रहता


यदि आप एक बार अपने साथी का

भरोसा तोड़ देंगे तो फिर कभी आप

उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे


किसी भी व्यक्ति को जाने बिना

दुसरो के बाते सुनकर कोई

धारणा बना लेना एक मूर्खतापूर्ण कार्य है

Positive Life Suvichar in Hindi

life suvichar
 सुविचार ज़िंदगी पर

संघर्ष थकाता जरूर है

लेकिन हमें बाहर से सुन्दर और

अन्दर से मजबूत बनाता है


कहता है महफूज रहे वो घर के बंद दीवारों में 

बता द्रौपदी कहाँ लूटी थी घर में कि बाजारों में


आपका एक दोष आपके सभी गुणों

को नष्ट कर सकता है 


गरीब वह है जिसके पास ज्ञान की दौलत नहीं है

धनहीन ज्ञानी गरीब कभी नहीं होता 


अपने दिमाग को हर स्थिति में 

अच्छा देखने के लिए ही प्रशिक्षित करें 


जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा हैं

वरना यूँ समझ लो कि वो जबरदस्ती जिंदा हैं


यदि आपको अपने आप पर विश्वास है 

तो दुनिया कोई भी ताकत आपको सफल 

होने से नहीं रोक सकती


अगर धैर्य के साथ मेहनत करते रहेंगे 

तो आप को सफलता प्राप्त करने से 

कोई नहीं रोक सकता 


ज्ञान धन से उत्तम है क्योंकि 

धन की तुमको रक्षा करनी पड़ती है 

और ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है


कल धूप से परेशां आज तकलीफ बारिश से

शिकायतें बेशुमार हैं इंसान की आदत में


कोई भी व्यक्ति बाहर की चुनौतियों से नही हारता है 

बल्कि वह अपने अंदर की कमजोरियों से हारता है

Sad Life suvichar in Hindi

Life Quotes in Hindi
life प्रेरणादायक सुविचार

समय और धैर्य वह दो हीरे मोती है 

जिनके बल पर व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल 

लक्ष्य हासिल कर सकता है


आनंद वहा नहीं हैं जहा धन मिले 

आनंद तो वहा है जहां मन मिले


रिश्तें शब्दों के मोहताज नहीं होने चाहिए

अगर एक ख़ामोश है तो दुसरे को आवाज देनी चाहिए


बाजार में उन नोटों को भी बिकते देखा 

जो कभी खरीदने की ताकत रखते थे


मजबूरियां हमे हमेशा मजबूत बनाती है 

और परेशानियां जीवन जीना सिखाती हैं


बहुत मुश्किल होता है उस व्यक्ति को हराना 

जिसे चलना बुरे वक्त ने सिखाया हो 


पत्थर के मूरत को लगते हैं छप्पन भोग

दो रोटी के वास्ते मर जाते हैं लोग


केवल आप ही अपना जीवन बदल सकते हैं,

कोई दूसरा आपका जीवन नहीं बदल नहीं सकता


मजबूर हालात अगर इंसान को तोड़ देते हैं 

तो वही मजबूरियां इंसान को मजबूत भी बना सकती हैं


न किस्सों मे है और न किस्तों मे है 

जिंदगी की खूबसूरती चंद सच्चे रिश्तों मे है 


पूरी उम्र लग जाती है एक होने में 

और एक लम्हा ही काफी है किसी को खो देने में


आपको मेहनत इतनी खामोशी से करनी चाहिए

की आपकी कामयाबी एक दिन शोर मचा दे 

Jivan Suvichar in Hindi

Jivan Suvichar in Hindi
Zindagi ki Sachchai Suvichar

आपकी जिन्दगी का हर एक दिन अच्छा हो ये कोई 

जरूरी नहीं है लेकिन हर दिन हमेशा से बेहतर हो ये जरूरी है


मेहनत का फल और समस्या का हल 

देरसे ही सही लेकिन मिलता जरूर है 


हद से ज्यादा बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं 

हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं

सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ 2024

सदा एक चीज याद रखिए कि इंसान अपने जीवन का

सबसे बड़ा सबक आमतौर पर अपने

बुरे व खराब हालातों से ही सीखता है


कोई भी इंसान खुद को बदलना नहीं चाहता 

किसी को प्यार तो किसी को नफरत बदल देती है


माफ बार बार करों 

मगर भरोसा सिर्फ एक बार


हर एक दुआ में हम तो यहीं कहते हैं 

वो खुश रहें जो मेरे दिल में रहते हैं


हर सुबह इस यकीन के साथ उठो

कि मेरा आज का दिन मेरे कल से बेहतर होगा

No comments:
Write comment