19+ Himmat Quotes Shayari Status in Hindi | हिम्मत पर हिंदी शायरी - Courage Quotes in Hindi

Himmat Quotes Shayari Status in Hindi: Hello friends - In today's article we have given Himmat Quotes Shayari Status in Hindi, images etc. By reading which you can remove disappointment from your mind.

Difficulties arise many times in every person's life. Those who have courage fight against difficulties, defeat them and live a happy life. Even after losing many times, we learn a lot. If you are learning then it is not called losing.

Courage is what makes you great and courageous. If you have the courage to do something, you make it happen. Whatever your circumstances may be. Friends, always remember that after sorrow comes happiness. Just keep doing your work.

In today's post, the best Himmat Shayari Status Quotes Image in Hindi for Facebook and WhatsApp, Himmat Motivation Quotes In Hindi, Himmat Status in Hindi, HIMMAT THOUGHT IN HINDI, Courage Daring Quotes In Hindi etc. are given. must read

 Himmat Quotes Shayari Status in Hindi 

Courage Quotes in Hindi
 Himmat quotes in hindi on life

कुछ ऐसे भी लोग होते है जिनमे

दिमाग से अधिक हिम्मत होती है


ऐसा कोई शहर नहीं जहा अपना कहर नहीं

ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं


जिस व्यक्ति के हौसले बुलंद हो 

उसकी हिम्मत कोई भी 

व्यक्ति नहीं तोड़ सकता हैं


हिम्मत करोगे तो कुछ भी हासिल करोगे 

बीबी पैसा मकान ना तो कंगाल रहोगे


उस शख्स को कोई नहीं गिरा पाया

जिसे चलना ठोकरों ने सिखाया


मंजिलें उनको मिलती है

जिनके सपनों में जान होती है

सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता दोस्तों

हौंसलों से उड़ान होती है


जो व्यक्ति हार कर फिर से जीतने के लिए हिम्मत जुटा पाता हैं

वही व्यक्ति इस दुनिया में फिर अपना नाम कर पाता हैं


हिम्मत इतनी थी की समुंदर भी पार कर सकते थे

मजबूर इतने हूए की दो बूँद आँसूओ ने डूबो दिया हमें 


हिम्मत दिखाना डर की गैरमौजूदगी नहीं है

बल्कि यह वह चीज़ है जो बताता है

की डर से भी जरुरी कुछ और है


जो व्यक्ति हर कठिनाई से लड़ने की हिम्मत दिखाता हैं

उसका जीवन बस अब सबसे सुखद होने वाला होता हैं


बदनामी का डर तो उसे होता है

जिस में नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती

Courage Quotes in Hindi

Himmat Motivation Quotes In Hindi
Himmat Rakho Quotes In Hindi

खड़े होकर बोलने के लिए साहस चाहिए होता है

बैठ कर सुनने के लिए भी साहस चाहिए होता है


सपने देखने के लिए नींद की जरुरत होती हैं

और उनको साकार करने के लिए हिम्मत की जरुरत होती हैं


मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की

कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली


यदि आप सफ़लता हासिल करना

चाहते हैं तो बहाना बनाना छोड़ दो


कुछ ऐसे भी लोग होते है 

जिनमे दिमाग से अधिक हिम्मत होती है


पहले किसी की हिम्मत नहीं थी मेरे पीछे भी बोलने की

फिर प्यार में बदनाम हुए की सारा जमाना मुह पे बोलने लगा 


परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन

ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं

और वही लोग रहते है खामोश अक्सर

ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं


अगर आपकी हिम्मत आपके भय से ज्यादा हैं

तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोख सकता


मेरे यार तुम भुला दो मुझे ये तुम्हारी हिम्मत है

लेकिन मुझसे से ये उम्मीद ज़िन्दगी भर मत रखना


कामियाबी के मार्ग में आपकी हिम्मत ही

आपका सबसे बड़ा साथी होता हैं

जो आपको परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित करता हैं


कामियाबी के मार्ग में आपका साहस ही 

आपका सबसे बड़ा साथी होता हैं 

जो आपको परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित करता हैं

Himmat quotes in hindi on life

best Himmat Shayari Status Quotes Image in Hindi
Himmat Quotes Shayari Status in Hindi

आज मुस्कुराने की हिम्मत नहीं मुझमे

आज टूट कर मुझे तेरी याद आ रही है


चाहे लंबा हो सफर चाहे अजीब हो डगर

मुश्किलों से डरना क्या जब मुकाम पाना हो अगर


दूसरो से श्रेष्ठ बनने के 

लिए आपको मेहनत करने के 

लिए हिम्मत तो जुटानी ही पड़ेगी


ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार

दोनो मिलकर उसे भूल जाते है


जिस चीज को पाने के लिए हिम्मत दिखाओगे

अपने जीवन में तुम सिर्फ उसी को पाओगे


बार-बार गिर कर भी खुद उठ जाने वाले 

व्यक्ति की हिम्मत को यह दुनिया भी सलाम करती हैं


हमारे दुश्मनों को हमारे सामने सर उठाने की हिम्मत नहीं

और वो पगली दिल से खेलकर चली गयी


हिम्मत कितनी है ये दिखाने की ज़रूरत नही

तेरी औकात पता है मुझे बाकी तू खुद समझ जा


हिम्मत रख सब ठीक होगा

एक बार खुद पर भरोसा 

तो कर तू भी कामियाब होगा


हिम्मत की तो बात ही मत कर पगली

हम तो अपनी सेल्फी भी शेर के साथ निकलवाते है 

Himmat Motivation Quotes In Hindi

Himmat Motivation Quotes In Hindi
Himmat Status in Hindi

कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है

शर्तं ये है कि जो घिसेगा वही चमकेगा


हिम्मत दिखाना हर किसी के बसकी बात नहीं

कोई खुद के दम पर कामियाब हो 

जाए यह कोई आम बात नहीं


एसा नहीं की अब तेरी जरूरत नहीं रही

बस टूट के बिखरने की अब हिम्मत नहीं रही


उन्हीं के क़दमों में ये सारा जहाँ होता है

जिनका आशियाना बीच आसमान होता है

फिर तो फितरत सी बन जाती है मुश्किलों से लड़ने की

और हर मुकाम पर पहुंचना आसान होता है


जो लोग गलती करने से नहीं डरते

वो जल्दी सिखने के लिए उत्साहित होते हैं


सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये

माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये


बार-बार गिर कर भी खुद उठ जाने वाले

व्यक्ति की हिम्मत को यह दुनिया भी सलाम करती है


ज़िन्दगी में कैसा भी मोड़ 

आये कभी हिम्मत मत हारना

क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही 

तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी


दिल लगाओ तो जुदा होने की हिम्मत भी रखना

क्यूंकि जिंदगी में तकदीर के साथ सौदे नहीं होते


अरे सारे सपने हकीकत में बदलेंगे

बस उन्हें हकीकत में

बदलने का साहस तो कर


अपनी जिंदगी में हिम्मत से 

हारना पर कभी भी हिम्मत मत हारना

You May Also Like✨❤️👇

दिखावा शायरी हिंदी में

Depression Quotes in Hindi

प्यार में धोखा कोट्स और शायरी

सैड ब्रेकअप कोट्स हिंदी में

Motivational Quotes After Breakup in Hindi

Himmat Rakho Quotes In Hindi

HIMMAT THOUGHT IN HINDI
 Courage Daring Quotes In Hindi

इतनी हिम्मत नहीं है की हाल ए दिल सुना सकूँ अपना

जिसके लिए उदास हूँ वो महसूस कर ले तो काफी है 


जो इंसान सच सुनने की हिम्मत रखता है

वो अपनी जिंदगी में जरूर तरक्की करता है


हिम्मत ऐसी दिखाओ की जीत 

भी तुमसे मिलने के लिए उत्सुक हो जाये


दोस्त दमदार मिले तो डगर जीवन की आसान होती है

दुश्मन दमदार मिले तो हिम्मत की पहेचान होती है


ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है

ज़िंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है

अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने

अभी तो सारा आसमान बाकी है


हिम्मत से काम लोगे तो हर परेशानी को 

चुटकियो में निपटा पाओगे


ऐसा नहीं की अब तुम्हारी जुस्तजू नहीं रही

बस टूट टूट कर बिखरने की हिम्मत नहीं रही


मुश्किलें जिन्दगी में सबको करती है तंग

जीत जाते है वो जो हिम्मत रखते है संग


जिस चीज को पाने के लिए हिम्मत दिखाओगे

अपने जीवन में तुम सिर्फ उसी को पाओगे


अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती

तो हिम्मत भी तुम्हारी कहने की नहीं होती


हिम्मत दिखाना हर किसी के बसकी बात नहीं

कोई खुद के दम पर कामियाब हो जाए यह कोई आम बात नहीं

Himmat Na Harna Quotes In Hindi

best Himmat Shayari Status Quotes Image in Hindi for WhatsApp
best Himmat Shayari Status Quotes Image in Hindi for Facebook

अगर आज जो तू कुछ करने की हिम्मत दिखायेगा

तो तेरा भविष्य भी जरूर सुनहरा बन जायेगा


भरोसा भी है हिम्मत भी है और ताकत भी

और पागलपन हद से भी ज्यादा


दोस्त दमदार हैं तो तुम मालदार बनो

देखो किसको लोग पूछते हैं


अगर असफल होने की हिम्मत रखोगे

तो अपनी जिंदगी में जरूर बहुत कुछ हासिल करोगे


कोई कितना भी हिम्मत वाला क्यूँ ना हो

रुला देती है किसी ख़ास इंसान की कमी


कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं

जो उन्हें खटखटाने की हिम्मत रखते हैं


जो अपने हालातों से लड़ने की हिम्मत रखता हैं

वो जरूर सुखी जीवन जी पाता हैं


किसकी हिम्मत है चोट दे जाये

हाँ लेकिन दोस्तों की बात अलग है


चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते हैं

उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते हैं


हिम्मत से काम करोगे 

तो हर मुश्किल को परास्त कर पाओगे


भूल गए हो तो बता भी दो मुझे

मुझ में मरने की हिम्मत आ गयी है

Best Quotes On Courage in Hindi

best Himmat Shayari Status Quotes Image in Hindi for instagram
best Himmat Shayari Status Quotes Image in Hindi for WhatsApp

पर्याप्त हिम्मत के साथ आप

प्रतिष्ठा के बिना भी काम कर सकते हैं


जिस व्यक्ति के जीवन में साहस की कमी नहीं हैं

उसका जीवन कभी भी असफल नहीं रह सकता


हिम्मत बताई नहीं

दिखाई जाती है 


कश्ती डूब कर निकल सकती है

शमा बुझ कर भी जल सकती है

मायूस ना हो इरादे ना बदल

किस्मत किसी भी पल बदल सकती है


भय व्यक्ति की हिम्मत को 

जड़ से खत्म कर देता हैं


जिसके पास अपनी गलितयों को सुनने का साहस हैं 

उसके पास कामियाब होने का साहस है


सफलता अंतिम नहीं है विफलता घातक नहीं है

जारी रखने का साहस ही मायने रखता है

You May Also Like✨❤️👇

भगवान पर अनमोल वचन हिंदी में - Bhakti Quotes 

भक्ति सुविचार इन हिंदी - Bhakti Shayari

Books Quotes in Hindi

SAHAS QUOTES IN HINDI 

Courage Daring Quotes In Hindi

best Himmat Shayari Status Quotes Image in Hindi for Facebook
Courage Daring Quotes In Hindi

जिसके पास आशा और विश्वाश हैं

उसके पास हिम्मत की कमी कभी नहीं होती


जो शक्श लाख बार गिरकर भी 

फिर से दोबारा उठने की हिम्मत दिखाता हैं 

वो एक ना एक दिन इस दुनिया में अपना नाम कमा जाता है

हिम्मत पर हिंदी शायरी - Courage Quotes in Hindi

मेरे शब्दों का बाण उसे जरूर घायल करता है

जो भी मेरे सामने आने की कभी हिम्मत करता है


साहस और लगन के साथ किसी कार्य को करोगे 

तो उसमे जरूर सफलता हासिल करोगे


जब तक हिम्मत रखोगे तब तक 

अंत तक टिकने का साहस अपने अंदर लाते रहोगे

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.