TOP 10 Suvichar in Hindi: Hello friends - Thought comes in this word only and as far as thoughts are concerned, then why not read the good thoughts of great people, because the good thoughts of those who have done something will definitely prove to be inspirational for us, Top 10 Motivational Suvichar After reading, our mind gets a new energy, which inspires us to do all the work with positive energy.
There are some inspirational thoughts which not only create positive feelings in us but also inspire us to move forward in life.
Along with this, it also gives us the strength to emerge from difficult times. Today some great people have shared their experiences and their best thoughts, about which we will tell you today in this post.
You can also share such 10 suvichar in hindi for Students, 10 Small Suvichar In Hindi, 10 सुविचार जो जिंदगी बदल दे, सर्वाधिक पढ़े गए 10 सुविचार with your friends and relatives on social media like WhatsApp, Instagram, Facebook etc. or this WhatsApp and Facebook status. Can apply.
TOP 10 Suvichar in Hindi
10 suvichar in hindi for Students |
घड़ी सुधारने वाले बहुत मिल जाते हैं,
लेकिन समय स्वयं सुधारना पड़ता हैं.
हर आदमी स्वर्ग जाना चाहता है ,
परन्तु कोई मरना नहीं चाहता।
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा ही देती है।
छाता बारिश तो नहीं रोक सकता,
किन्तु बारिश में खड़े होने का साहस अवश्य देता हैं,
ठीक उसी प्रकार आत्मविश्वास सफलता की गारंटी
तो नहीं किन्तु संघर्ष करने की प्रेरणा अवश्य देता हैं.
शिखर पर पहुँचकर ही आप अन्य
शिखरों को लांघने की कला सीख पाएँगे।
जीवन में ज्यादा रिश्ते बनाना ज़रूरी नही है,
पर जो रिश्ते हों उनमें जीवन होना ज़रूरी है।
यदि हर सुबह नींद खुलते ही किसी लक्ष्य को
लेकर आप उत्साहित नहीं हैं तो...
आप जी नहीं रहे हैं सिर्फ जीवन काट रहे हैं.
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर है,
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर है।
हीरों की खोज में ज़्यादातर कोयला ही हाथ लगता है
मोल होता है तो सिर्फ हीरों का।
खुदाईकर्ता का पूरा ध्यान हीरों की तरफ रहता है
न कि कोयले की ओर...
क्योंकि उसका लक्ष्य हीरे हैं न कि कोयला।
10 बेस्ट सुविचार जो जिंदगी बदल दे
10 सुविचार जो जिंदगी बदल दे |
एक इच्छा से कुछ नहीं बदलता
एक निर्णय से थोड़ा कुछ बदलता हैं
लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल देता हैं
जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर
हमारे पास आएगा चाहे वो इज्जत हो
सम्मान हो या फिर धोखा।
अपने मिशन में सफल होने के लिए आपको
अपने लक्ष्य के प्रति एक चित भाव से समर्पित होना पड़ेगा
जीवन में विजेता कुछ अलग नहीं करते
परंतु वह चीजों को ही अलग तरीके से करते हैं।
संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नही होता,
इसलिए कुछ कमियों को नजरंदाज कर,
अपने और अपनो के रिश्ते बनाए रखिए।
जीवन में सबसे ज्यादा दुःख
बीता हुआ सुख देता हैं
एक अच्छे चरित्र का निर्माण
हजारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता हैं
छोटी छोटी खुशियां ही तो
जीने का सहारा बनती है
ख्वाहिशों का क्या है पल-पल बदलते है।
भाग्य बदल जाता हैं जब इरादे मजबूत हों,
वरना जीवन बीत जाता हैं किस्मत को दोष देने में
जब तक आप चीजों को अलग तरीके से नहीं देखते
तब तक आप उसे अलग तरीके से नहीं कर सकते।
10 Best Suvichar in Hindi for Students
सर्वाधिक पढ़े गए 10 सुविचार |
जिंदगी में एक सफलता कुछ संभावनाओं को जन्म देती हैं,
लेकिन एक विफलता सैकड़ों संभावनाओं को जन्म दे देती है।
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं।
निर्णय लेने से पहले सोचो
समझो और सवाल करो
लेकिन एक बार फैसला ले लिया
तो फिर हर हाल में उस पर डटे रहो।
सपने वह नहीं होते जो सोने के बाद आते हैं ,
सपने वह होते हैं जो सोने नहीं देते।
-अब्दुल कलाम
केवल एक परीक्षा में असफल हो जाना
आपकी हार नहीं है...
जिस पल आप कड़ी मेहनत करना बंद कर देते हैं,
तब आप वास्तव में हार जाते हैं।
आपकी आदतों और लाइफस्टाइल में किया गया
एक छोटा सा बदलाव भी आपके जीवन में
बड़ा बदलाव ला सकता है।
यदि आप अपने सबसे बड़े सपने को पूरा
करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं
तो यकीन कीजिए कि आप वो नहीं कर रहे होंगे
जिसके लिए आप इस दुनिया में आए हो।
हो सकता है कि आप में योग्यता दूसरों से कम हो,
लेकिन हार न मानने की योग्यता आपको उनसे अलग बनाती है।
हमेशा अपने आप में भरोसा रखें और
कभी भी मेहनत करना और आगे बढ़ना बंद न करें।
इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
10 Small Suvichar In Hindi 2024
Top 10 Motivational Suvichar |
चिंतन करो, चिंता नहीं,
नए विचारों को जन्म दो।
जिसे हम खुशी से सीखते हैं
उसे हम कभी नहीं भूलते ।
नया कदम उठाने से कभी न डरें,
सब कुछ कोशिश करने के निर्णय से शुरू होता है।
लक्ष्य को प्राप्त करने में आनंद नहीं है,
आनंद तो लक्ष्य के लिए प्रयास करने में है।
विनम्रता आत्मसंयम का मूल है।
एक अच्छे चरित्र का निर्माण हजारों
ठोकरें खाने के बाद ही होता है।
अगर आप इस समय अच्छी मेहनत कर लेंगे
तो आप आने वाले समय में बेहतर स्थान पर होंगे।
कुछ नया सीखने की सबसे अच्छी बात यह है
कि इसे कोई आपसे छीन नहीं सकता।
जोखिम ना लेना ही
बहुत बड़ा जोखिम हैं।
जब आप अपने आप पर यकीन करने लगते हो,
जीवन में चमत्कार होने लगते हैं।
You May Also Like✨❤️👇
गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी खूबसूरत सुविचार
सर्वाधिक पढ़े गए 10 सुविचार
10 Small Suvichar In Hindi |
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं।
जीवन मे एक लक्ष्य निर्धारित करो,
अपने पूरे शरीर को उस एक लक्ष्य में बहा दो,
और दूसरे विचारों को अपने मन से निकल दो
यही सफलता की कुंजी हैं।
इस जीवन से बहुत कुछ मांगने वालों को कुछ भी नहीं मिलता,
लेकिन इस जीवन को कुछ देने वालों को बहुत कुछ मिल जाता है।
ज्यादा पैसे कमाना सफलता नहीं कहलाता बल्कि
आप सफल तब कहलाओगे जब आप
लोगों की ज़िन्दगी में बदलाव लाओगे।
सिर्फ और सिर्फ आपकी कड़ी मेहनत ही
आपको अच्छी किस्मत दे सकती है
बड़ा सोचो , जल्दी सोचो ,
आगे सोचो तुम्हारे सोच पर किसी का अधिकार नहीं है।
हम सभी के पास एक जैसी प्रतिभा नहीं हो सकती
लेकिन हम सभी के पास एक समान अवसर है
अपनी प्रतिभा को निखारने का।
जब मै सफल लोगो से मिला तो
उन्हें प्रश्न किये की वे अपनी सफलता में
किसे शामिल करना चाहते है?
जवाब था – कठिन महेनत और अच्छे लोग।
कड़ी महेनत करे और सब्र करे,
आपको आपका फल जरूर मिलेगा।
जीवन में हार तब नहीं होती. जब आप हारते हैं,
हार तो तब होती है जब आप हार मान लेते हैं।
You May Also Like✨❤️👇
Motivational Suvichar in Hindi
Devotional God Quotes in Hindi
Top 10 Motivational Suvichar
10 suvichar in hindi for Students |
मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो
जीवन में प्रयास सदैव कीजिए,
लक्ष्य मिले या अनुभव दोनो ही अमूल्य हैं।
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा
भरोसा रखें
हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है
प्रेम और करुणा जितना ही हमारे अंदर होगा,
हमारा जीवन उतना ही सुंदर होगा।
श्रेष्ठ आदमी वही होता है जो विनम्र होता है
आप चाहे किसी भी पद पर क्यों न हों
अगर विनम्र नहीं तो आप श्रेष्ठ नहीं।
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख तू भी एक सिकंदर हैं
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो
दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी कीमती क्यों ना हो,
लेकिन नीद, आनंद और शांति से कीमती कुछ भी नही।
पेड़ चाहे कितना भी ऊंचा क्यों न हो,
उसमें फल तभी लगता है जब वो मिट्टी से जुड़ा होता है।
You May Also Like✨❤️👇