Saturday, September 2, 2023

भारत के सभी राष्ट्रपतियों की लिस्ट 26 जनवरी 1950 से लेकर 2024 तक | List Of All The President Of India in Hindi

By:   Last Updated: in: ,

भारत के राष्ट्रपति (President Of India):-

List Of All The President Of India in Hindi: भारतीय गणराज्य (Republic Of India) की राष्ट्रपति आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (Draupdi Murmu) जी हैं। उन्होंने राष्ट्रपति रहे श्री रामनाथ कोविंद जी का स्थान लिया है। वह भारत की 15वीं राष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे श्री जशवंत सिन्हा जी को हराया। राष्ट्रपति बनने से पूर्व वह झारखंड की माननीया राज्यपाल थीं।

Draupdi Murmu
President Of India

भारतीय संविधान के भाग 5 के अंतर्गत अनुच्छेद 52 से लेकर अनुच्छेद 78 तक में भारतीय संघ की कार्यपालिका (Executive) का वर्णन किया गया है। भारतीय संघ की कार्यपालिका के अंतर्गत राष्ट्रपति (President), उपराष्ट्रपति (Vice-President), प्रधानमंत्री (Prime Minister), मंत्रिमंडल(Minister of Council) तथा भारत के महान्यायवादी (Attorney General of India) शामिल होते हैं।

उल्लेखित है कि राष्ट्रपति राष्ट्र का प्रथम नागरिक होता (First citizen of India) है तथा भारत का राज्य प्रमुख (Head Of the State) होता है। राष्ट्रपति को भारत की एकता,अखंडता और सुदृढ़ता का प्रतीक माना जाता है।

भारतीय संविधान के 
अनुच्छेद 52 (Article 52) - इसके अंतर्गत यह प्रावधान है कि भारत राष्ट्र हेतु एक राष्ट्रपति होगा।

अनुच्छेद 53 (Article 53) - इसके अंतर्गत यह प्रावधान है कि भारतीय संघ की कार्यकारी शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी (Executive power will vest in the President) जिसका प्रयोग वह प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तरीके से करेगा।

अनुच्छेद 54 (Article 54) - भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु इलेक्टोरल कोलाज (Electoral Collage) की बात करता है।

अनुच्छेद 55 (Article 55) - भारत के राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी नियमों का प्रावधान करता है।

अनुच्छेद 56 (Article 56) - भारत के राष्ट्रपति के कार्यकाल (Tenure of the President) का प्रावधान करता है।

अनुच्छेद 57 (Article 57) - भारत के राष्ट्रपति को पुन:निर्वाचित होने (Re-Election) हेतु योग्यता प्रदान करता है।

अनुच्छेद 58 (Article 58) - राष्ट्रपति के चुनाव हेतु प्रत्याशी की अहर्ता (Qualification) को बताता है।

अनुच्छेद 60 (Article 60) - राष्ट्रपति द्वारा पद ग्रहण करने के समय लिए गए शपथ अथवा प्रतिज्ञा (Oath/Affirmation) को बताता है।

राष्ट्रपति द्वारा लिए गए शपथ का प्रारूप इस प्रकार है -

"मैं (राष्ट्रपति का नाम ) ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक भारत के राष्ट्रपति के पद का कार्यपालन करूंगा तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण, संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा और मैं भारत की जनता की सेवा और कल्याण में निरत लगा रहूंगा।"

"I(Name of President);do swear in the name of God/solemnly affirm that I will faithfully execute the office of President (or discharge the functions of the President) of India and will to the best of my ability preserve, protect and defend the Constitution and the law and that I will devote myself to the service and well-being of the people of India."

राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन 
  • भारत के राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice Of India) शपथ दिलाता है।
  • अनुच्छेद 61 राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया (Impeachment Process of President) को बताता है
हेल्लो साथियों अब हम भारत के राष्ट्रपति की सूची (List of all President of India) का अध्ययन करेंगे जिन्होंने गणतंत्रता के बाद से लेकर आज तक (1950- 2022) भारतीय लोकतंत्र के संवैधानिक मूल्यों की परिरक्षा की है। संविधान प्रदत्त अधिकारों,शक्तियों आदि के द्वारा भारतीय गणतंत्र को पुष्पित और पल्लवित किया है।

President of India List From 1947 to 2022
Indian President List With Photo

List Of All Indian President in Hindi |भारत के राष्ट्रपति की लिस्ट 1950 से लेकर 2022 तक

भारत के राष्ट्रपति और उनका कार्यकाल

योगदान/उपलब्धियां

1) डा. राजेंद्र प्रसाद

(26 जनवरी 1950 - 13 मई 1962)

राजेंद्र प्रसाद बिहार राज्य से संबंध रखते थे। राजेंद्र बाबू एक संघर्षशील स्वतंत्रता सेनानी भी थे। राजेंद्र प्रसाद एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे जो कि लगातार दो बार भारत के राष्ट्रपति हेतु निर्वाचित किये गए थे।

राष्ट्रपति बनने से पूर्व वो संविधान सभा के अध्यक्ष भी रह चुके थे । 

संविधान सभा ने ही स्वतंत्र भारत हेतु संविधान का सृजन किया था। राष्ट्रपति बनने से पूर्व राजेंद्र बाबू अंतरिम सरकार में खाद्य और कृषि मंत्री भी रह चुके थे।

2) डा. एस. राधाकृष्णन

 (13 मई 1962 - 13 मई 1967)

राधाकृष्णन जी भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे। वे मुख्य रूप से भारतीय संस्कृति के पोषक ,दार्शनिक और महान शिक्षाविद भी थे।

वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और आन्ध्र जैसे विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके थे। 

वर्ष 1954 में उन्हें भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया था। उनके जन्मदिन 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

3) डा. ज़ाकिर हुसैन

(13मई 1967- 03मई 1969)

ये भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सक्रिय थे। राष्ट्रपति बनने से पूर्व ये क्रमशः बिहार के राज्यपाल और भारत के उपराष्ट्रपति भी रह चुके थे इनको भारत रत्न की उपाधि 1963 में मिला राष्ट्रपति के पद पर आसीन रहने के दौरान ही इनकी मृत्यु हो गयी थी।


ज़ाकिर हुसैन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटीके कुलपति भी रह चुके थे।


वी.वी. गिरि

(03 मई 1969- 20 जुलाई 1969)


डा. जाकिर हुसैन की मृत्यु के बाद ये भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने

न्यायमूर्ति मुहम्मद हिदायतुल्लाह

(20 जुलाई 1969 -24 अगस्त 1969)

वी.वी. गिरि के बाद ये भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने।

 

4) वी.वी. गिरि

(24 अगस्त 1969-24 अगस्त 1974)

वी. वी. गिरि एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति दोनों पदों पर निर्वाचित हुए थे। 
वह 1975 में भारत रत्न से सम्मानित हुए स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान वह श्रमिक आन्दोलन और कांग्रेस से जुड़े। उनका पूरा नाम वराहगिरी वेंकट गिरी था ।

5) फ़ख़रुद्दीन अली अहमद

(24 अगस्त 1974- 11 फ़रवरी 1977)

ये मूलत: असम राज्य से सम्बंधित थे राष्ट्रपति बनने से पूर्व वह असम राज्य के मंत्री तथा केंद्र सरकार में भी मंत्री रह चुके थे

स्वतंत्रता आन्दोलन में उन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी वे ऐसे दुसरे राष्ट्रपति थे जिनकी मृत्यु कार्यकाल के दौरान ही हो गयी थी

बी.डी. जत्ती

(11 फ़रवरी 1977- 25 जुलाई 1977)

 

राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की मृत्यु के बाद ये भारत के तीसरे कार्यवाहक राष्ट्रपति बने ।

 इससे पूर्व वे मैसूर राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके थे । इनका पूरा नाम बासप्पा दनप्पा जत्ती था ।

 

6) नीलम संजीव रेड्डी

(25 जुलाई 1977- 25 जुलाई 1982)

 

राष्ट्रपति बनने से पूर्व ये आन्ध्र प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रह चुके थे तथा लोकसभा के अध्यक्ष भी रह चुके थे । 
भारत के पहले गैर कांग्रेसी राष्ट्रपति थे ।

7) ज्ञानी जैल सिंह

(25 जुलाई 1982- 25 जुलाई 1987)

 

भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति थे इससे पूर्व वह केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रह चुके थे वह पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे
इन्ही के कार्यकाल में ऑपरेशन ब्लू स्टार ,1984 का सिख विरोधी दंगा तथा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई

8) आर. वेंकटरमण

(25 जुलाई 1987-25 जुलाई 1992)

 

आर. वेंकटरमण राष्ट्रपति बनने से पूर्व उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन रहे वेंकटरमण भारत छोडो आन्दोलन के दौरान जेल भी गए । 

जेल से निकलने  के बाद  कांग्रेस पार्टी के सांसद चुने गये वे भारत के वित्त एवं औद्योगिक मंत्री और रक्षा मंत्री पद पर भी रह चुके थे। 


9) शंकरदयाल शर्मा

(25 जुलाई 1992-25 जुलाई 1997)

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति ,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तथा भारत के संचार मंत्री ।

इसके अतिरिक्त वे महाराष्ट्र ,आन्ध्र प्रदेश और पंजाब के राज्यपाल भी रह चुके थे ।

10) के. आर. नारायणन

(25 जुलाई 1997-25 जुलाई 2002)

भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी । विज्ञान और कानून में डॉक्टरेट की उपाधि । जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के कुलपति ।

11) डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(25 जुलाई 2002-25 जुलाई 2007)

मिसाइल मैन, जनता के राष्ट्रपति नाम से प्रसिद्ध ।

विख्यात वैज्ञानिक जिनकी वजह से भारत में मिसाइल सिस्टम की प्रोन्नति हुई । भारत रत्न से सम्मानित ।

12) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

(25 जुलाई 2007-25 जुलाई 2012)


वह राजस्थान की पहली महिला राज्यपाल थी तथा वह भारत की भी पहली महिला राष्ट्रपति बनी

13) प्रणब मुखर्जी

(25 जुलाई 2012-25 जुलाई 2017)


उन्होंने केंद्र सरकार में वित्त मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष जैसे पदों को सुशोभित किया भारत रत्न से सम्मनित

14) रामनाथ कोविंद

(25 जुलाई 2017-25 जुलाई 2022)

बिहार राज्य के राज्यपाल और पूर्व में राज्यसभा के सदस्य रह चुके थे

इंनके बारे में एक अनोखी बात ये है कि राष्ट्रपति और राज्यसभा के चुनाव को छोड़कर जो की कहीं न कहीं राजनैतिक पार्टी के वर्चस्व से जीता जाता है । उससे पूर्व के लडे हुए समस्त चुनावों में से कोई भी चुनाव ये नही जीत पाए थे

15) द्रौपदी मुर्मू

(25 जुलाई 2022- अब तक

भारत की द्वितीय महिला राष्ट्रपति , आदिवासी (संथाल ) समाज से प्रथम राष्ट्रपति, ओडिशा राज्य के मयुरभंज जिले से सम्बंधित

पार्षद चुनाव, विधायक और  वाणिज्य, परिवहन तथा  मत्स्य और पशु संसाधन विभाग में मंत्री


Note-
  • डा. राजेन्द्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे और वह लगातार दो बार राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हुए।
  • डा. एस . राधाकृष्णन ऐसे व्यक्ति थे जो लगातार दो बार भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए फिर भारत के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हुए।
  • राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में राष्ट्रपति रहे वी. वी. गिरी के मतगणना को दूसरे चक्र में करना पड़ा। 
  • राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ऐसे व्यक्ति थे जो पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव हार गए परन्तु दूसरी बार ऐतिहासिक रूप से निर्विरोध राष्ट्रपति बने।
  • वी. वी. गिरी , उच्चतम न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश एम हिदायतुल्लाह और बी. डी. जत्ती भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे।
  • भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल थीं उनके बाद महिला में द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति (वर्तमान में ) बनी जो कि अनुसूचित जनजाति तबके से बनने वाली राष्ट्रपति के रूप में प्रथम हैं ।

हेलो साथियों आपने इस आर्टिकल President of India List From 1947 to 2024 | भारत के सभी राष्ट्रपतियों की लिस्ट 2024 तक के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति के नाम की सूची के बारे में पढ़ा और जाना।
इस आर्टिकल के माध्यम से यह ज्ञात होता है भारत के राष्ट्रपति भारतीय लोकतंत्र और गणतंत्र को सतत बनाने और वैश्विक स्तर पर एक नयी पहचान दिलाने में अहम् भूमिका निभा रहे हैं। महामहिम जैसे संज्ञा को प्राप्त राष्ट्रपति भारतीय सेनाओं की प्रत्येक टुकड़ी का कमांडर-इन-चीफ (प्रमुख) होता है। 

इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के प्रत्येक राष्ट्रपति के कालखंड और उस कालखंड के अंतर्गत हुए विकास को देखा जा सकता है प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से भारत के राष्ट्रपति (President of India) का टॉपिक काफी महत्त्वपूर्ण हो जाता है। आप इसको पढ़कर-समझकर विविध प्रश्नों का उत्तर आसानी और सहजता से दे सकते हैं।
आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
धन्यवाद् 

No comments:
Write comment