Thursday, November 16, 2023

71+ Bhakti Quotes in Hindi | भक्ति सुविचार इन हिंदी - Bhakti Shayari

Bhakti Quotes in Hindi: Hello friends - The relationship between the devotee and God is very unique which is beyond everyone's understanding. The devotee expresses love and devotion towards his God and tries to please God by taking the help of bhajans, couplets, songs etc. Therefore, we have written the poetry of devotees and God here so that you can share it with more people by using it as your WhatsApp status.

 bhakti quotes in hindi, best quotes for bhakti in hindi, भक्ति सुविचार इन हिंदी, Bhakti suvichar  thoughts quotes hindi, Best Bhakti Status in Hindi, Bhakti Shayari In Hindi, Bhakti suvichar ideas, bhakti quotes in hindi 2 line

Bhakti Quotes in Hindi

bhakti quotes in hindi
best quotes for bhakti in hindi

सच्चा प्रेम और भगवान एक जैसे ही होते हैं

जिसके बारें में बातें सब करते हैं लेकिन

महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं


ना अमीरी की बात है ना गरीबी की बात है, 

तेरे दर पर आना तो नसीब की बात है


ईश्वर का सार है

ज्ञान और प्रेम


जिस तरह पानी को जल,

कोई आब, कोई वाटर

कहते हैं, उसी तरह एक ही

सच्चिदानन्द परमेश्वर को

कोई अल्लाह, कोई हरि,

कोई गॉड पुकारता है


जैसे मिठाई और मिठास को अलग नहीं किया जा सकता, 

वैसे ही भक्ति और विनम्रता को अलग नहीं किया जा सकता


वो तैराक भी डूब जाते हैं

जिनको ख़ुद पर गुमान होता हैं

और वो गँवार भी डूबते-डूबते

पार हो जाते हैं जिनपर

भगवान मेहरबान होते हैं


यदि आप किसी जरूरतमंद की मदद

धन और बल से नहीं कर सकते है तो

ईश्वर से जरूर प्रार्थना करें कि उसकी कोई ना

कोई सहायता कर दें


हमेशा भगवान की रज़ा में राजी रहो, जो खोया वो 

आपकी किस्मत और जो मिला वो ऊपर वाले की रेहमत

भक्ति सुविचार इन हिंदी - Bhakti Shayari

भक्ति सुविचार इन हिंदी
Bhakti suvichar  thoughts quotes hindi

जब हम गेहूँ का एक दाना बोते हैं

तो कुछ समय पश्चात वो हमे हजार

दाने के रूप में मिलता हैं उसी तरह

हमारे अच्छे कर्मो का फल हमें ईश्वर भी देता हैं


सोने से पहले तुम सबको माफ़ कर

दिया करो और तुम्हारे जागने से

पहले मैं तुम्हें माफ़ कर दूँगा


ईश्वर क्या है

गरीब की सेवा


किसी को व्याकुल, व्यथित देखकर यदि

आपको पीड़ा होती है तो विश्वास करिए ईश्वर

ने आपको मनुष्य बनाकर कोई भूल नहीं की है


जब कोई आपका हाथ और साथ दोनों छोड़ जाता है तो भगवान 

आपकी उंगली पकड़ने के लिए किसी न किसी को जरूर भेजता है


आपके अच्छे कर्म ही आपका 

भाग्य बदल सकते हैं


परमात्मा सिर्फ पवित्रात्मा

का दूसरा नाम है


कर्म का अधिकार मनुष्य के

पास है लेकिन फल ईश्वर देते हैं

इसलिए कर्म को सच्चे मन से

करना चाहिए क्योकि मनुष्य के

जीवन में उसके कर्मो का फल

ही घटित होता हैं

Bhakti Suvichar, Thoughts, Quotes in hindi

Best Bhakti Status in Hindi
Bhakti Shayari In Hindi

हे भगवान! तेरे आगे यही दुआ है, दुख मिले 

तो हिम्मत देना और ख़ुशी मिले तो निम्रता देना


ईश्वर का दाहिना हाथ कोमल

परन्तु बायां बहुत कठोर है


मौन प्रार्थनाएँ जल्दी पहुँचती हैं

भगवान् तक क्योकि शब्दों के

बोझ से मुक्त होती हैं


माता-पिता की सेवा

ईश्वर की सेवा के

बराबर होता हैं


प्रकाश करना है तो आत्म ज्ञान का करो, 

यूं दिए जलाकर कुछ नहीं होगा


कर्म अच्छे करोगे तो किस्मत भी दासी है, 

नीयत अच्छी होगी तो घर पर ही मथुरा काशी है


ईश्वर के प्रति भक्ति भाव रखना

और अच्छे कार्य को करना

हमे मानसिक शांति देता हैं


भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता हैं और

माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान् हैं


विश्वास ही आपका ईश्वर है अगर आपको विश्वास है

ईश्वर है तो वह आपको हर जगह महसूस होगा। अगर

विश्वास ही नहीं, तो वो आपके सामने भी होगा तो भी आप

उसे पहचान नहीं पाएंगे

You May Also Like✨❤️👇

Himmat Quotes Shayari Status in Hindi

Upkar Quotes in Hindi | परोपकार पर शायरी

Betiyan Quotes in Hindi 

Religious Quotes in Hindi

Best Bhakti Status in Hindi | भक्ति पर सुविचार

Bhakti suvichar ideas
 bhakti quotes in hindi 2 line

ईश्वर बड़े-बड़े साम्राज्यों से

विमुख हो जाता है, परन्तु

छोटे-छोटे पुष्पों से कभी

खिन्न नहीं होता


हे प्रभु! मुझे बस उन लोगों से

 मिलाना जो दिल के साफ़ हैं


जिनको परमात्मा प्यार

करता है,उनका वह

शुद्धिकरण कर देता है


आपको जो भी पल मिले हैं उनके लिए 

भगवान का शुक्रिया अदा करो


यदि तुम चाहते हो कि लोग परमात्मा में विश्वास

करें, तो अपने व्यवहार द्वारा लोगो को दिखा दो

कि परमात्मा तुमको कैसा बना सकता है


स्वर्ग की कामना रखने वाले

लोग कभी मोक्ष नही प्राप्त कर सकते हैं


जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं तब वो

मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं ताकि वो

अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें


धर्म तो कमाने की चीज थी 

और हमने दिखावे की बना दी


प्रार्थना सदा कुछ मांगने

के लिए नहीं अपितु,

ईश्वर ने जो कुछ दिया है

उसके प्रति आभार

व्यक्त करने के लिए होनी चाहिए

Quotes for Bhakti in Hindi

Bhakti Shayari In Hindi
 Bhakti suvichar ideas

भगवान हमसे जो भी लेते हैं

उसे हमेशा दोगुना वापिस करते हैं


अगर आपकी समस्या

एक जहाज जितनी बड़ी है

तो यह नही भूलना चाहिए

कि भगवान की कृपा सागर

जितनी विशाल हैं


पूरी दुनिया में ढूढ़ने के बाद

भी नही मिलता हैं वही माया हैं

और जो एक जगह पर बैठे ही

मिल जाए वही परमात्मा हैं

You May Also Like✨❤️👇

 God Quotes in Hindi 

 घर कोट्स इन हिंदी - Ghar Ki Yaad Shayari

Books Quotes in Hindi

Happiness Quotes in Hindi 

Bhakti Quotes in Hindi 2 Line

Best Bhakti Status in Hindi
Bhakti suvichar  thoughts quotes hindi

प्रभु मुझे माफ़ करने अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो

मेरे हिस्से के सुख भी उसे दे देना अगर उसके आँखों में एक भी आंसू आया हो


हे मालिक मुझे मेरी 

औकात में रखना


जो ईश्वर को पा लेता है

मूक और शांत हो जाता है

No comments:
Write comment