Best Upkar Quotes in Hindi: Hello friends - There is nothing more virtuous than doing good to others, when you do good to someone, his heart becomes happy. This pleases God and helps you attain happiness, prosperity and peace in your life. Today's post contains excellent quotes on well-being, परोपकार पर शायरी, Upkar Quotes Shayari Status In Hindi, goodness quotes in hindi, परोपकार पर अनमोल वचन , Paropkar Quotes In Hindi, Neki Shayari in Hindi, भलाई पर अनमोल विचार. That's why read these quotes
Best Upkar Quotes in Hindi
परोपकार पर शायरी |
परोपकार पैसे के बारे में नहीं है
यह आपके पास जो भी संसाधन हैं
उनका उपयोग करने और उन्हें
दुनिया को बेहतर बनाने के लिए
लागू करने के बारे में है।
दया, भलाई, परोपकार, नेकी सब की,
फिर भी तूने बहुत रूलाया ऐ जिन्दगी
लोगों पर उपकार मत कीजिए
बल्कि उनका सहयोग कीजिए
लोग आपके सहयोग को
स्वयं ही उपकार मानने लगेंगे
दया के सम्मुख जैसे दुष्टता का नाश हो जाता हैं
वैसे ही प्रेम और उदार सहानुभूति के
सम्मुख बुरे मनोविकारों का नाश हो जाता हैं
जिनके हृदय में सदैव परोपकार की भावना रहती है,
उनकी आपदाएं समाप्त हो जाती हिं और
पग-पग पर धन की प्राप्ति होती हैं
जिन्दगी के हर मुसीबत में खुद को संभालना सीखो,
अगर नेकी करते हो तो दरिया में डालना सीखो
परोपकारी नवाचार केवल कुछ
नया बनाने के बारे में नहीं है
इसका अर्थ पुरानी समस्याओं
प्रक्रियाओं और प्रणालियों में
नई सोच को लागू करना भी है।
परोपकार पर शायरी - Neki Shayari
परोपकार पर अनमोल वचन |
जीवन का लगातार और सबसे जरूरी सवाल है
आप दूसरों के लिए क्या कर रहे हैं?
आगे बढ़ने के लिए किसी को गिराना न पड़े
कोई ठहरे तो किसी और को रुकना न पड़े
काबिलियत पर मोलभाव न हो उपकारों वाले हावभाव न हो
जो भलाई करने का सदा प्रयत्न करता है,
वह मनुष्य और परमेश्वर
दोनों की कृपा प्राप्त करता है
पर जो बुराई की तलाश में रहता है
उसको बुराई ही मिलती हैं
किसी का भला हो तो नेकी कर देना चाहिए,
ईश्वर धन दे तो गरीबों की झोली भर देना चाहिए
कभी भी पुरुषों का सम्मान केवल उनके धन के लिए नहीं
बल्कि उनके परोपकार के लिए करें
हम सूर्य को उसकी ऊंचाई के लिए नहीं
बल्कि उसके उपयोग के लिए महत्व देते हैं।
जिन्दगी के सफर में अपनो पर नेकी करते जा रहा हूँ,
ऐसा लग रहा है जैसे कोई संगीन गुनाह किये जा रहा हूँ
भलाई करने के बाद यह अहसास होना
कि भला किया बुरा करने की तैयारी हुआ करती हैं
अक्सर कहते सुना है हमने बलिदान दिया
पर क्या सच में अगर कह कर बलिदान दिया
तो वो बलिदान नही उपकार होगा
Upkar Quotes Shayari Status In Hindi
भलाई पर अनमोल विचार |
परोपकार, दान, स्वेच्छा से और स्वतंत्र रूप से देना
इसे आप जो चाहें कहें लेकिन ...
यह वास्तव में एक अमेरिकी परंपरा का गहना है।
जो कुछ हमने अपने लिए किया है
वह हमारे साथ ही मर जाता है
हमने दूसरों के लिए जो किया है
वह दुनिया में अमर रहता है।
जो गैरों पर नेकी करते है,
ईश्वर उनकी झोली भरते है
भगवान तुम्हारे पदक
डिग्री या सर्टिफिकेट से नहीं जांचेगा
अपितु उन जख्मों के निशानों से जांचेगा
जो तुम्हारे शरीर पर भलाई के लिए बने
जो मनुष्य भलाई के बदले में बुराई करता हैं
उसके घर में बुराई सदैव निवास करती हैं
मनुष्य को मनुष्य के साथ उपकार
ही उसे देव तुल्य बना सकता है
जनम मिला यदि मनुज का तो करिए उपकार
नहिं तो प्रभु जी आप पर करते नहीं विचार
कुछ लोग नेकी करके एहसान जताते है.
मन में शैतान है और खुद को इंसान बताते है
You May Also Like✨❤️👇
Bhakti Quotes in Hindi | भक्ति सुविचार
घर कोट्स इन हिंदी - Ghar Ki Yaad Shayari
Goodness Quotes in Hindi
परोपकार पर अनमोल वचन |
नेकिया करके जो दरिया में दाल दोगे अभी,
वही तूफानों में कस्तियाँ बनकर साथ देंगी कभी
दिया है जीवन तो उपकार बनाये रखिये
मेरे भगवान मुझे अपना बनाये रखिये
बड़ी है बेरहम दुनिया रुलाते हैं यहां अपने
करूं विनती हाथ सर पर बनाये रखिये
खो न जाऊं कही इस भीड़ में डर लगता है
खोने देगा न तूं ये एतबार बनाये रखिये
दर और कोई है नही तेरे दर के शिवा
उमेश दास को चरणों मे बनाये रखिये
मेरे भगवान मुझे अपना बनाये रखिये
आदमी को चाहिए कि बुराई के बजाए
भलाई का रास्ता अपनाएं
भलाई करने वाले लोग लोक व
परलोक दोनों में ही सुख से रहते हैं
परोपकार पैसे के बारे में नहीं है
यह दूसरों के दर्द को महसूस करने
और मदद करने के लिए
उनकी जरूरतों के बारे में है।
पुरानी पीढ़ी – नेकी कर दरिया में डाल,
नई पीढ़ी – कुछ भी कर फेसबुक पर डाल
भली बातें कड़वी होती है
किन्तु उसके कड़वेपन का स्वागत करना चाहिए
क्योंकि उनमें भलाई निवास करती हैं
आप परोपकार का आदेश नहीं दे सकते
यह तो मानव के अन्दर है
और जब ऐसा होता है
तो यह बहुत संतोषजनक होता है।
Paropkar Quotes In Hindi - परोपकार पर अनमोल वचन
Upkar Quotes Shayari Status In Hindi |
परोपकार में आपको एक माँ का रवैया लेना होगा
आपको धैर्य रखना होगा और हम लंबे समय से बहुत धैर्यवान हैं।
उपकार का बदला
उपकार से देना चाहिए।
जैसे एक छोटे से दीप का प्रकाश
बहुत दूर तक फैलता है
उसी तरह इस बुरी दुनिया में
भलाई बहुत दूर तक चमकती हैं
किसी का उपकार आप पर वो कर्ज है
जिसे आप कभी भी चुका नही सकते है
अपना क़िरदार सँवारो तो जानें
बिगड़ा मनुहार सुधारो तो जानें
तू है आबाद सितारों में माना
माँ का उपकार उतारो तो जानें
बहुत सारे लोग देखा-देखी करते है,
स्वार्थी लोग भी इस जमाने में नेकी करते है
मुझे ऐसा लग रहा था कि जो लोग वास्तव में
अपने जीवन में फल-फूल रहे थे
उन्होंने ही भलाई, ज्ञान
आश्चर्य और परोपकार के लिए
दुनिया में जगह बनाई थी।
You May Also Like✨❤️👇
Neki Shayari in Hindi - भलाई पर अनमोल विचार
Neki Shayari in Hindi |
मनुष्य ईश्वर के समीप जितनी शीघ्रता से
भलाई करके पंहुचता है
उतना अन्य किसी कर्म से नहीं
जिन्दगी में जज्बात सच्ची होनी चाहिए,
नेकी करने के लिए नियत अच्छी होनी चाहिए
हमें जो मिलता है उससे हम जीवन यापन करते हैं
लेकिन हम जो देते हैं उससे हम जीवन बनाते हैं।
पहला और आख़िरी उपकार ज़रा यूँ करना
मुझको या लाश को मेरी कभी पहचानना मत
You May Also Like✨❤️👇