234+ Friends Forever Quotes in Hindi | बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर कोट्स

Hello friends - My name is Ajay Kumar and in today's post I have brought for you, Best friends forever quotes in Hindi, Friendship forever shayari, I have written this special Best friends forever quotes in Hindi for you. However, I thought it would be right to write these Heart Touching Friends Forever Quotes in Hindi for you. That's why I have written this poetry and status. 

A friend who will stay with you throughout your life. A friend who walks by holding your hand at every turn. So just enjoy these Hindi Friendship Quotes for Best Friend Forever, Friends Forever Emotional Quotes in Hindi and may you have a happy life with your friends.

 Friends Forever Quotes in Hindi

Friends Forever Quotes in Hindi
Best Friend Forever Quotes in Hindi

 सब के साथ खुशियां बांटो यही 

दोस्ती और शांति का प्रतीक है


आप हमारे कितने पास हो

आप हमारे लिए कितने खास हो

काश आपको भी ये एहसास हो

आपकी यादो में हम भी खास हो


जो सच्चा दोस्त है वो कभी आपके रास्ते में 

नहीं आएगा बशर्ते आप गलत रास्ते पर ना हों


अपनी जिंदगी के अलग ही असूल है

यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है


जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए

वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए

जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे

आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए


अगर आपके साथ सच्चे दोस्त हैं 

तो कुछ भी मुमकिन है


ज्यादा कुछ नही बस एक ऐसा दोस्त हो

जो जेब का वजन देख कर ना बदले


दोस्ती वो है जब दोस्त आपके बारे में सब 

कुछ जानते हों और फिर भी आपसे प्यार करें


हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है

दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं

रिश्तो को तो हम निभाते ही है

पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है


मित्र 

सिर्फ साथी ही नहीं

सारथी भी होना चाहिये

बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर कोट्स

Friends Forever Emotional Quotes in Hindi
Friends Forever Memories Quotes Hindi

सच्चा दोस्त वो है जो आपकी लाख 

खामियों को नज़रअंदाज़ करता है 

और एक अच्छी की सराहना करता है


न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता

न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता

क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता


क्या खूब था

वह बचपन भी जब 2 उँगलियाँ 

जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी


जब दोस्त तरक्की करे

तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है

और जब दोस्त मुसीबत में हो

तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं


रिश्ता चाहे शादी का हो या दोस्ती का बीच का 

जो बंधन है वो बातचीत पर ही निर्भर करता है


दोस्ती 

हमेशा दो हस्तियों से ही बनती हैं 

जैसे आपकी और हमारी


दोस्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका है 

खुद किसी के दोस्त बन जाओ


कहते है होसलो से उड़ान होती है

सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है

ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है

जब हमारी दोस्ती में जान होती है


हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं

चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना

हम तो है एक दम खरा सोना

चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना


बहुत फर्क देखा है इश्क़ और दोस्ती में

इश्क़ में कभी हँसे नहीं और दोस्ती में कभी रोए नहीं

Best Friend Forever Quotes in Hindi

Friends Love Forever Hindi Quotes  Hindi
Friendship Quotes for Best Friend Forever

कितने कमाल की होती है ना दोस्ती

वजन होता है लेकिन बोझ नहीं होता


सबसे अच्छा दोस्त वो होता है जो 

आपको खुद पर विश्वास करना सिखाता है


मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती

एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती

दोस्तों की कमी हर पल रहती है

तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती


खता मत गिन दोस्ती में कि

किसने क्या किया 

दोस्ती तो एक नशा हैं 

जो तूने भी किया और मैंने भी किया


सच्चे दोस्त हमसे कभी जुदा नहीं होते 

दूर हो सकते हैं लेकिन दिल से दूर नहीं


दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है

दोस्ती में जिंदगी शरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है

ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये

तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है


बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया चाय वाले ने पूछा कि

चाय के साथ क्या लोगे मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे


सच्चा दोस्त वो है जो आपके अतीत को जानता है आपके 

भविष्य में यकीन रखता है और आपके वर्तमान को क़ुबूल करता है


हर पल हम आपके साथ हैं

तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं

आपका हो न हो पर हमें

आपकी कमी का हर पल अहसास है


अगर आपकी दोस्ती सच्ची है तो वही 

आपकी आत्मा को तरोताज़ा कर देती है

Friends Forever Emotional Quotes in Hindi

Heart Touching Friends Forever Quotes in Hindi
Love You Forever Best Friend Quotes Hindi

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है

तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है


हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं

दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं

हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं

की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है


एक दोस्त आपकी हर कहानी जानता है और 

सबसे अच्छे दोस्त के साथ आप वो कहानियां बनाते हो


दोस्ती में ही ताकत है साहेब समर्थ को झुकाने की बाकी

सुदामा में कहाँ ताकत थी श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने की


इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया

जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है

तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है

वहाँ मेरा ही नाम है


खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर

ये कम्बख्त दोस्त भी कभी बूढ़ा नहीं होने देते


हमेशा दोस्तों के आसमान 

में इंद्रधनुष की तरह चमको


जाओ ढूंढ लो हमसे 

ज्यादा चाहने वाला दोस्त

मिल जाए तो खुश रहना

ना मिले तो नाक में 

पानी डाल के मर जाना


ये बात मायने नहीं रखती कि हमारे पास ज़िन्दगी में क्या है 

बल्कि ज़िन्दगी में कौन है जो हमारे लिए मायने रखता है


ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है

रोशनी भी हर पल मिलती ही रहती है

प्यार की महक भी मिलती ही रहती है

पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है

You May Also Like✨❤️👇

Friendship Day Quotes in Hindi

Funny Friendship Quotes in Hindi

Friendship Day Wishes in Hindi 

दोस्ती मेसेज हिंदी में  

Friends Forever Memories Quotes Hindi

बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर कोट्स
बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर कोट्स

जब भी तुम गिरोगे मैं 

तुम्हें उठाऊंगा हंसने के बाद


दोस्ती में ना कोई वार ना कोई दिन होता है

ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है


पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है

खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है

मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ

बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है


जिन दोस्तों के साथ आप सहज महसूस करें उनसे बेहतर ऐसे 

दोस्त बनाएं जो आपको खुद को ऊपर उठाने के लिए मजबूर करें


अच्छे दोस्तों को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए

क्योंकि वो कुत्ते कमीने हमारे सारे राज जानते है


दिल से वादा है आपसे

ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम

याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम


पहले 20 रुपये की लेदर 

बॉल के लिए 11 दोस्त

पैसे इकट्ठे करते थे 

आज बॉल तो अकेला ला सकता हूँ

मगर 11 दोस्त इकट्ठे नही होते


अपने सच्चे अच्छे और भरोसेमंद दोस्त 

की तुलना आप किसी से भी नहीं कर सकते


आज मौसम बहुत ठंडा हैं चल ये दोस्त 

गलतफमियों को आग लगते हैं


हम हमेशा दोस्त रहेंगे

क्योंकि हमारा पागलपन एक जैसा है


कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था

कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था

हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है

कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था

Friends Love Forever Hindi Quotes

Touching Friends Forever Quotes in Hindi
Hindi Friendship Quotes for Best Friend Forever  Heart 

उनके कर्जदार और वफादार रहिए

जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं 

क्योंकि

अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी

पर बात दोस्ती निभाने की थी


दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही 

है जैसे सूरज के बिना आकाश


सच्चा दोस्त वो है

जो कभी आपके रास्ते में नही आता है

वो अपना कदम तभी बढ़ाता है

जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है


गुण मिलने पर शादी होती है 

और अवगुण मिलने पर दोस्ती 


ऐसा भी नहीं है कि लड़कियों को हीरे सबसे ज्यादा पसंद है 

बल्कि उनके लिए तो सच्चे दोस्त ही हीरे हैं


वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो

वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो

वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं

और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो


अपने दोस्तों के लिए ऐसा 

कुछ नहीं जो मैं नहीं कर सकता


कुछ दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं होते हैं

हमारे अपनों से भी बढ़कर होते हैं


छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे

नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें

हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी

तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे


सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है उस से 

भी मुश्किल है सच्चे दोस्त का मिलना


अनुभव कहता है कि

एक वफादार दोस्त हजार -हजार 

रिश्तेदारों से बेहतर होता है

Hindi Friendship Quotes for Best Friend Forever

Friends Love Forever Hindi Quotes
Friends Forever Memories Quotes Hindi 

सच्चे दोस्त वो हैं जो पूछते हैं कि आप कैसे हो 

और वो जवाब सुनने के लिए इंतज़ार भी करते हैं


न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना

न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना

अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी

तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना


अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है 

और उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल


दोस्त भाई नहीं हो सकते  लेकिन

भाई दोस्त जरूर हो सकते हैं


दिल के नहीं बुरे लोग चाहे लाख बुरा कहते हैं

हम जानते हैं उनकी कद्र जो साथ हमारे रहते हैं


हर वक़्त वादिओं में महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त

हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं जो महकेंगे मरते दम तक


कभी कभी हम

अपने Bestie को देखकर सोचते हैं 

जिससे इसकी शादी होगी उसका क्या होगा 


लोग आपकी ज़िन्दगी में आते हैं और चले जाते हैं 

केवल सच्चे दोस्त ही हैं जो आपके दिल पर निशान छोड़ जाते हैं


ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है

जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है

आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई

ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है


अच्छे दोस्त सितारों की तरह होते हैं वो हर बार आपको 

दिखाई नहीं देते पर वो आपके लिए हमेशा होते हैं


एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना

अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है


ज़िन्दगी बनी ही सच्ची 

दोस्ती और रोमांच के लिए है

You May Also Like✨❤️👇

Best Quotes About Friendship in Hindi

 Best Friend Quotes in Hindi

New Dosti Quotes in Hindi   

Heart Touching Friends Forever Quotes in Hindi

Friends Forever Emotional Quotes in Hindi
Best Friend Forever Quotes in Hindi 

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो

कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो

कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है

दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो


दोस्ती में नुक्सान नहीं देखा करते

मंज़िल के सामने तूफ़ान नहीं देखा करते

गैरों के गुनाह नहीं गिना करते 

और दोस्तों के दिल नहीं तोड़ा करते


हर दुआ कबूल नहीं होती 

हर आरजू पूरी नहीं होती

जिनके दिल में

आप जैसे दोस्त रहते हो

उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं


जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते

यार ही होते हैं यारो के हमदर्द

कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते


फ्रेंडशिप तब शुरू होती है जब पहला दुसरे को 

बोलता हैतुम भी मुझे तो लगा मैं अकेला ही ऐसा हूँ


एक बात याद रखना

हर किसी को तंग करने 

वाले दोस्त नही मिलते


उन दोस्तों को संभाल कर रखना 

जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं


मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट

मिट जाते हैं कितनो के दुःख

मैसेज इसलिये भेजते हैं हम

ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम


दोस्ती ही इकलौता ऐसा सीमेंट है 

जो पूरी दुनिया को जोड़कर रखता है

Love You Forever Best Friend Quotes Hindi

Friends Forever Quotes in Hindi
बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर कोट्स

लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में 

और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया हैं 

कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में 


एक होते हैं दोस्त एक होता है परिवार और फिर कुछ 

ऐसे दोस्त बनते हैं जो परिवार का हिस्सा बन जाते हैं


ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं

पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता

ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं


पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता

पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है

और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता


जब दो लोगों के बीच की चुप्पी भी सहज लगती है 

तब उन दोनों के बीच सच्ची दोस्ती होती है


सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका 

साथ दे जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.