216+ Best Quotes About Friendship in Hindi | फ्रेंडशिप के लिए दोस्ती कोट्स हिंदी

Hello friends - In today's post we have brought for you some of the Best Quotes About Friendship in Hindi. Every person has some special friends in his life who are closest to your heart. Friendship is the only relationship which a person chooses on his own free will with whom we can share everything of ours.

And we hope that you will like our post 2 Lines for About Friendship in Hindi, 2 Line dosti Quotes About Friendship in Hindi, a True Friend Quotes About Friendship in Hindi, Best Friend Forever Quotes About Friendship in Hindi, after reading which You will really feel very good.

Best Quotes About Friendship in Hindi | फ्रेंडशिप के लिए दोस्ती कोट्स हिंदी

2 line dosti status in hindi
2 lines for about friendship in hindi

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो

मैने कहा दुनियां साथ दे ना दे

मेरा दोस्त तो साथ हैं


इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया

जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है

तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है

वहाँ मेरा ही नाम है


वक्त बदला लोग बदले

नही बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त


रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं

तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं 


सच्ची दोस्ती वही है 

जो उस समय आपका साथ दे 

जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है


अगर आपके साथ सच्चे दोस्त हैं 

तो कुछ भी मुमकिन है


ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है

और प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है

लेकिन दोस्त Enquiry counter है 

जो हमेशा कहते है May I help you


बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको

पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको

न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की

तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको


कहते है होसलो से उड़ान होती है

सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है

ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है

जब हमारी दोस्ती में जान होती है


ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में

बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में 

2 Line dosti Quotes About Friendship in Hindi

a true friend quotes in hindi
best friend forever quotes about friendship in hindi

दोस्त मेरे सारे हुकुम के इक्के हैं

अजीब हैं लेकिन दोस्ती के पक्के हैं


उन दोस्तों को संभाल कर रखना 

जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं


सब के साथ खुशियां बांटो

यही दोस्ती और शांति का प्रतीक है


कुदरत का नियम है कि मित्र और 

चित्र अगर दिल से बनाओ

तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है


हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है

दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं

रिश्तो को तो हम निभाते ही है

पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है


सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे

जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है 


दोस्ती में नुक्सान नहीं देखा करते

मंज़िल के सामने तूफ़ान नहीं देखा करते

गैरों के गुनाह नहीं गिना करते और 

दोस्तों के दिल नहीं तोड़ा करते


अगर आपकी दोस्ती सच्ची है 

तो वही आपकी आत्मा को तरोताज़ा कर देती है


सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है

मैं खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया 


जो आपको गलत रास्ते पर ले जाए 

वो दोस्ती दुश्मनी से भी ज़्यादा खतरनाक है

2 Lines for About Friendship in Hindi

best friend ke liye quotes
 best friend ke liye kuch friendship line

मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती

एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती

दोस्तों की कमी हर पल रहती है

तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती


दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना

हमे भी याद करना खुद भी याद आते रहना

मेरी तो ख़ुशी दोस्तों से ही है

मैं खुश हूँ या नहीं तुम मुस्कुराते रहना


किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना

और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना 


अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है 

और उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल


कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था

कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था

हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है

कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था


उन दोस्तों को संभाल कर रखना

जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं


दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है 

जैसे सूरज के बिना आकाश


अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल

जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल 


दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल

जो कभी नफरत नही करता

एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती

एक एहसास जो कभी दुःख नही देता

और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता


जब दोस्त तरक्की करे

तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है

और जब दोस्त मुसीबत में हो

तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं

a True Friend Quotes About Friendship in Hindi

best friend quotes in hindi
best friend thought in hindi

दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है

जैसे सूरज के बिना आकाश


हम हमेशा दोस्त रहेंगे

क्योंकि हमारा पागलपन एक जैसा है


मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का बस एक हिस्सा है 

दोस्तों तुम मुझे खुश समझ कर दुआओं में ना भूल जाना 


कल हो आज जैसा

महल हो ताज जैसा

फूल हो गुलाब जैसा

और ज़िंदगी के हर कदम पर

दोस्त हो ऑफ़ कोर्स  मेरे जैसा


सच्चा दोस्त वो है

जो कभी आपके रास्ते में नही आता है

वो अपना कदम तभी बढ़ाता है

जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है


दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है

आपके भविष्य पर विश्वास रखता है

और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है


जब भी तुम गिरोगे मैं तुम्हें उठाऊंगा

हंसने के बाद


दिल ये करता है इस वक्त को रोक लूँ 

दोस्तों के साथ बिताने को

दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत 

यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को


ज़िंदगी मैं हज़ारों दोस्त बनाओ

पर उन हज़ारों दोस्तों मैं

एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग

आपके खिलाफ हो तो

वो आपके साथ हज़ारों क खिलाफ हो


हर पल हम आपके साथ हैं

तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं

आपका हो न हो पर हमें

आपकी कमी का हर पल अहसास है

Best Friend Forever Quotes About Friendship in Hindi

dosti emotional quotes about friendship
heart touching friendship quotes in hindi

अपना तो कोई दोस्त नही है

सब साले कलेजे के टुकडे है


एक दोस्त आपकी हर कहानी जानता है 

और सबसे अच्छे दोस्त के साथ 

आप वो कहानियां बनाते हो


किसी रोज़ याद न करूँ 

तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों

दरअसल इस छोटी सी ज़िन्दगी में 

परेशानियाँ बहुत हैं 


दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है

दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है

दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है

पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो

तो इतिहास बनाती है


आप हमारे कितने पास हो

आप हमारे लिए कितने खास हो

काश आपको भी ये एहसास हो

आपकी यादो में हम भी खास हो


दोस्ती तो एक झोंका है हवा का

दोस्ती तो एक नाम है वफा का

दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो

हमारे लिए तो खुदा का 

हसीन तोहफा है दोस्ती का


सबसे अच्छा दोस्त वो होता है 

जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाता है


मैं भुला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं 

इस ज़माने में बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है 

दो वक़्त की रोटी कमाने में


खता मत गिन दोस्ती में

कि किसने क्या गुनाह किया

दोस्ती तो एक नशा है

जो तूने भी किया और मैंने भी किया


पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है

खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है

मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ

बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है

Best Friend ke Liye Friendship Quotes

love friendship quotes about friendship in hindi
one line for best friend in hindi

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है

महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है 


सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है

उस से भी मुश्किल है सच्चे दोस्त का मिलना


गुनाह करके सज़ा से डरते हैं 

ज़हर पीकर दवा से डरते हैं

दुश्मनों के सितम का खौफ 

नही हमे हम तो बस 

अपने दोस्तों के खफा होने से डरते हैं


करनी है खुदा से गुज़ारिश

तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले

हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा

या फिर कभी जिंदगी न मिले


वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो

वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो

वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं

और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो


अगर जिन्दगी मिले तो आप जैसे दोस्त मिला करें

वरना हम तो इस जिन्दगी को ही तलब न करें 


फ्रेंडशिप तब शुरू होती है जब पहला दुसरे को बोलता है

तुम भी मुझे तो लगा मैं अकेला ही ऐसा हूँ


दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना

दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना


मित्र आईना और परछाईं के जैसा होना चाहिए

क्योंकि आईना कभी झूठ नही बोलता

और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती


न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता

न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता

क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता

You May Also Like✨❤️👇

 Best Friend Quotes in Hindi

NEW Friendship Messages Hindi 

Funny Friendship Quotes in Hindi

New Dosti Quotes in Hindi

Best Friend ke Liye Kuch Friendship Line

quotation on friendship in hindi
best quotes about friendship in hindi

Dosti हमारी जान है और जान के लिए

जिंदगी कुर्बान है याद करते हैं हम

यारो की दोस्ती यादों से दिल भर जाता है 


जब दो लोगों के बीच की चुप्पी भी सहज लगती है 

तब उन दोनों के बीच सच्ची दोस्ती होती है


दोस्ती कभी भी ख़ास लोग देखकर नही होती

बस जिनसे होती है वो लोग ख़ास हो जाते हैं 


ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी

पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी

अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना

क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी


हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं

दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं

हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं

की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है


दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे

जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी 


सच्चा दोस्त वो है जो आपके अतीत को जानता है

आपके भविष्य में यकीन रखता है 

और आपके वर्तमान को क़ुबूल करता है


अपने दुश्मन को हज़ार मौके दो 

कि वो आपका दोस्त बन जाए

लेकिन अपने दोस्त को एक भी 

ऐसा मौका न दो कि वो आपका दुश्मन बन जाए


दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है

दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है

असली दोस्ती वो होती है

जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है


दिल से वादा है आपसे

ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम

याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम

फ्रेंडशिप के लिए दोस्ती कोट्स हिंदी

best quotes about friendship in hindi
फ्रेंडशिप के लिए दोस्ती कोट्स हिंदी

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है

तो उसे जताने की जरूरत नही होती है

चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये

उसे पास लाने की जरूरत नही होती है 


रिश्ता चाहे शादी का हो या दोस्ती का

बीच का जो बंधन है वो बातचीत पर ही निर्भर करता है


दुश्मन का बेटा यदि दोस्त हो तो 

हमें उसकी भी रक्षा करनी चाहिए 


वक्त की यारी तो हर कोई करता है

लेकिन तो मजा तो तब है

जब वक्त बदल जाए लेकिन यारी न बदले


न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना

न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना

अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी

तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना


दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता


सच्चा दोस्त वो है जो आपकी लाख खामियों 

को नज़रअंदाज़ करता है और 

एक अच्छी की सराहना करता है


वक़्त और हालात हमेशा बदलते रहते हैं

लेकिन अच्छे रिश्ते और अच्छे दोस्त कभी नही बदलते


कौन कहता है

दर्द के लिए सिर्फ मोहब्बत 

जिम्मेदार होती है कमबखत दोस्ती भी 

बहुत दर्द देती है अगर दिल से हो जाए


जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते

यार ही होते हैं यारो के हमदर्द

कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते

New Quotes About Friendship in Hindi

2 line dosti status in hindi
फ्रेंडशिप के लिए दोस्ती कोट्स हिंदी

खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर

ये कम्बख्त दोस्त भी कभी बूढ़ा नहीं होने देते


बहुत फर्क देखा है इश्क़ और दोस्ती में

इश्क़ में कभी हँसे नहीं और दोस्ती में कभी रोए नहीं


जब दोस्त तरक्की करें तो गर्व से कहना कि 

वो मेरा दोस्त है और जब दोस्त परेशानी में हो 

तो गर्व से कहना कि मैं उसका दोस्त हूँ 


दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर

किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर

कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है

फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर


दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है दोस्ती में जिंदगी

शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है

ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये

तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है


दोस्ती ऐसी हो कि दोस्त धड़कन में बस जाए

सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये


हमेशा दोस्तों के आसमान में 

इंद्रधनुष की तरह चमको


कभी मिल सको तो इन पंछियों की 

तरह बेवजह मिलना ए दोस्त

वजह से मिलने वाले तो 

हर रोज़ न जाने कितने मिलते हैं 


मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है

कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है

बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में

बस एक दोस्ती है

जो NOT FOR SALE है


चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक

सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक

पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से

आखरी सास तक

You May Also Like✨❤️👇

Happy Friendship Day Wishes in Hindi 

Friendship Day Quotes in Hindi

TOP 10 Suvichar in Hindi 

Friends Forever Quotes in Hindi 

Dosti Emotional Quotes About Friendship

one line for best friend in hindi
love friendship quotes about friendship in hindi

छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे

नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें

हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी

तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे


लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों से करनी चाइये

पर दोस्ती तो ऐसी होनी चाइये जो सबको बराबर समझे 


ऐसा भी नहीं है कि लड़कियों को हीरे सबसे ज्यादा पसंद है 

बल्कि उनके लिए तो सच्चे दोस्त ही हीरे हैं


तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए

शरीफ तो वैसे भी थे नहीं

अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए


दोस्ती दोस्ती होती है इसमे अच्छे बुरे 

की बात नहीं होती दोस्ती अहसास है 

दिलो का इसमे सच झूठ की जगह नही होती


दिल अरमानो से हॉउसफुल है

पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है

इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है

पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से

ही ब्यूटीफ़ुल है


ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है

जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है

आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई

ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है


लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है

तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है


अपनी जिंगदी का तोह असूल ही अलग है

दोस्तों के लिए तोह मौत भी कबूल है


लोग आपकी ज़िन्दगी में आते हैं 

और चले जाते हैं

केवल सच्चे दोस्त ही हैं 

जो आपके दिल पर निशान छोड़ जाते हैं

Heart Touching Friendship Quotes in Hindi

2 lines for about friendship in hindi
best friend ke liye quotes

दोस्त वो नही होता जो जीवन भर साथ निभाए

दोस्त तो वो होता है जो जीवन के कुछ पलों में 

भी जीवन भर का साथ दे जाए 


दोस्ती कोई लफ्ज़ नहीं जो ज़ुबान कहा जाए

दोस्ती कोई खिलौना नहीं जीस के साथ खेला जाए

दोस्ती कोई फूल नहीं जी से तोड़ा जाए

दोस्ती को कागज़ नहीं जी से पडा जाए


कोई रूठे तो उसे मना लिया करो

कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो

कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है

दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो


खुदा ने कहा दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में 

तू खो जाएगा मैंने कहा कभी जमीन पर आकर 

मेरे दोस्तों से तो मिल तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा


कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है

सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है


एक होते हैं दोस्त एक होता है 

परिवार और फिर कुछ ऐसे दोस्त बनते हैं 

जो परिवार का हिस्सा बन जाते हैं


वक़्त और हालात के साथ शौक ज़रूर बदल सकतें हैं

लेकिन दोस्त बहुत मुश्किल से बदलते हैं


सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ

कौन कहता है तारे ज़मीन पर नहीं होते

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.