Saturday, September 2, 2023

रश्मिरथी सम्पूर्ण सर्ग - रामधारी सिंह दिनकर (Rashmirathi Full Poem in Hindi by Ramdhari Singh Dinkar)

Rashmirathi Full Poem in Hindi by Ramdhari Singh Dinkar: हेल्लो साथियों इस पोस्ट में आदरणीय रामधारी सिंह "दिनकर" (Ramdhari singh Dinkar) द्वारा रचित अति प्रसिद्द काव्य रश्मिरथी के प्रथम सर्ग (Rashmirathi pratham sarg) के सम्बन्ध में कवित रचित है। रश्मिरथी के प्रथम सर्ग में सूर्यपुत्र कर्ण के साहसिक और शौर्ययुक्त कला प्रदर्शन के बारे में बता गया है। रश्मिरथी में कुल सात सर्ग हैं

इस सर्ग में कर्ण विरोधी खेमे अर्थात पांडव के खेमे को चुनौती लड़ने हेतु देता है। अपने साहस ,युद्ध कला के दम पर वह समस्त विरोधी जन को अचरज में डाल देता है  । युद्ध में अर्जुन को ललकारता हुआ कर्ण शानदार दिखता है परन्तु किसी के द्वारा यह कहने पर कि अर्जुन राजकुमार है  और वो सूतपुत्र कर्ण स नहीं लडेगा ,कर्ण को दुखी करता है । गुरु द्रोणाचार्य को इस बात की हमेशा चिंता रही है की कर्ण काफी प्रतापी है उन्होंने कर्ण को अपन शिष्य नहीं बनाया जिससे अर्जुन अविजित रहे । तो चलिए पढ़कर आनंद लेते हैं। rashmirathi full poem, Rashmirathi full poem in hindi, रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रश्मिरथी कविता हिंदी में, yachna nahi ab ran hoga full poem, yachna nahi ab ran hoga lyrics

National Poet Ramdhari Singh Dinkar

Ramdhari Singh 'Dinkar' (23 September 1908 – 24 April 1974) was born in Simaria, Munger, Bihar. He studied History, Philosophy and Political Science from Patna University. He studied Sanskrit, Bengali, English and Urdu deeply. He was a prominent writer, poet and essayist. Most of his works are filled with heroic spirit. He was also decorated with the title of Padma Vibhushan.

Sahitya Akademi Award for the four chapters of his book Sanskriti and Bharatiya Jnanpith Award for Urvashi. His poetry works: Pran-Bhang, Renuka, Hunkar, Raswanti, Dwandvad Geet, Kurukshetra, Dhupchhaan, Samdheni, Bapu, Tears of History, Dhoop and Smoke, Fun of Chilli, Rashmirathi, Delhi, Neem Leaves, Marriage of Suraj, Neel Kusum, Naye Subhashit, Chakrawal, Kavishri, Shellfish and Conch, Urvashi, Waiting for Parshuram, Coal and poetry, Mrititilak, Eyes of the soul, Harinam to the loser, God's postmen.

Brief Introduction of the Book Rashmirathi

Rashmirathi, meaning "Charioteer of the Sun", is a famous Khandakavya composed by the great Hindi poet Ramdhari Singh Dinkar. It was published in 1952. There are a total of 7 cantos in this, in which all aspects of Karna's character have been vividly depicted. In Rashmirathi, Dinkar elevates Karna from the Mahabharata story and places him on a new ground of morality and loyalty and adorns him with pride. In Rashmirathi, Dinkar has re-examined all the social and family relationships. Be it in the pretext of Guru-disciple relationship, be it in the pretext of unmarried motherhood and married motherhood, be it in the pretext of religion, or be it in the pretext of deception.

‘Rashmirathi’ is a poem of yearning to recognize the high qualities of man even in war. ‘Rashmirathi’ also gives the message that illegitimacy of birth does not destroy the validity of karma. Due to his deeds, a person takes another birth in the life before his death. Ultimately, it is justified to evaluate an evaluable person not by his lineage but by his conduct and actions only.

rashmirathi
rashmirathi pratham sarg

Rashmirathi Pratham Sarg By Ramdhri Singh Dinkar | रश्मिरथी प्रथम सर्ग-रामधारी सिंह दिनकर 

( रश्मिरथी प्रथम सर्ग )

जय हो जग में जले जहां भी नमन पुनीत अनिल को,
जिस घर में भी बसें हमारा नमन तेज को बल को
 किसी वृंत पर खिले विपिन में पर नमस्य है फूल 
 सुधी खोजते नहीं गुणों का आदि शक्ति का मूल 

ऊंच-नीच का भेद न माने वही श्रेष्ठ ज्ञानी है,
 दया धर्म जिसमें हो सबसे वही पूज्य प्राणी है
 क्षत्रिय वहीं भरी हो जिसमें निर्भयता की आग
 सबसे श्रेष्ठ वही ब्राह्मण है हो जिसमें तप त्याग 

तेजस्वी सम्मान खोजते नहीं गोत्र  बतला के
पाते हैं जग से प्रशस्ति अपना करतब दिखला कर
हिन मूल की ओर देख जग गलत कहे या ठीक
वीर खींचकर ही रहते हैं इतिहासों मैं लीक

जिसके पिता सूर्य थे माता कुंती सती कुमारी
उसका पलना हुई धार पर बहती हुई पिटारी
सूत वंश में पला चखा भी नहीं जननी का छीर
निकला कर्ण सभी युवकों में तब भी अद्भुत वीर

 तन से समरशूर मन से भावुक स्वभाव से  दानी
 जाति गोत्र का नहीं शील का पौरुष का अभिमानी
 ज्ञान ध्यान शास्त्रार्थ शास्त्र का कर सम्यक अभ्यास
 अपनी गुण का किया कर्ण ने आप में स्वयं विकास

अलग नगर के कोलाहल से अलग पुरी परिजन से
कठिन साधना में लगा उद्योगी अपने तन मन से
निज समाधि में निरत सदा निज कर्मठता में चूर
वन्य कुसुम सा खिला कर्ण जग की आंखों से दूर

 नहीं भूलते कुसुम सिर्फ राजाओं के उपवन में
 अमित बार खिलते वे पुर  से दूर कुंज कानन में
 समझे कौन रहस्य प्रकृति का बड़ा अनोखा हाल 
गुदड़ी में रखती चुन चुन कर बड़े कीमती लाल

जलद पटल में छिपा किंतु रवि कब तक रह सकता है
युग की अवहेलना सूरमा कब तक सह सकता है
पाकर समय एक दिन आखिर उठी जवानी जाग
फूट पड़ी सबके समक्ष पौरुष की पहली आग

 रंगभूमि में अर्जुन था जब समां अनोखा बांधे
  बड़ा भीड़ भीतर से सहसा कर्ण सरासन साधे
 कहता हुआ तालियों से क्या रहा गर्व में फूल
 अर्जुन तेरा सुयश अभी क्षण में होता है धूल

तूने जो जो किया उसे मैं भी दिखला सकता हूं
 चाहे तो कुछ नई कलाएं भी सिखला सकता हूं
आंख खोल कर देख कर्ण के हाथों का व्यापार
फले सस्ता सुयश प्राप्त कर उस नर को धिक्कार

इस प्रकार कह लगा दिखाने कर्ण कलाएं रण की
 सभा स्तब्ध रह गई गई रह आँख टंगी जन-जन की
 मंत्र मुग्ध सा मौन चतुर्दिक जन का पारावार
 गूंज रही थी सिर्फ कर्ण की धन्वा की टंकार

 फिर कर्ण तो साधु साधु कर उठे सकल नर नारी
 राजवंश के नेताओं पर पड़ी मुसीबत भारी
द्रोण भीष्म अर्जुन सब फीके सब हो रहे उदास
 एक सुयोधन बढा बोलते हुए वीर शाबाश

द्वंद युद्ध के लिए पार्थ को फिर उसने ललकारा 
 अर्जुन को चुप ही रहने का गुरु ने किया इशारा
 कृपाचार्य ने कहा सुनो हे वीर युवक अनजान
 भारत वंश अवतंश पांडू की अर्जुन है  संतान

क्षत्रिय है यह राजपुत्र है यूं ही नहीं लड़ेगा
जिस तिस से हाथापाई में कैसे कूद पड़ेगा
अर्जुन से लड़ना हो तो मत गहो सभा में मौन
नाम धाम कुछ कहो बताओ कि तुम जाति हो कौन
                                                                    
जाति हाय री जाति कर्ण  का हृदय छोभ से डोला 
कुपित सूर्य की ओर देखकर वह वीर क्रोध से बोला
जाति-जाति रटते जिनकी पूजा केवल पाखंड
मैं क्या जानू जाति जाति है यह मेरे भुज दंड

 ऊपर सिर पर कनक नक्षत्र भीतर काले के काले
 शर्माते हैं नहीं जगत में जाति पूछने वाले
सूत पुत्र हूं मैं लेकिन थे पिटा पार्थ के कौन
हिम्मत हो तो बहुत शर्म से रह जाओ मत मौन
                                                                
 मस्तक ऊंचा किये  जाति का नाम लिए चलते हो
 मगर असल में शोषण के बल से सुख में पलते हो
 अधम जातियों से थरथर कांपते तुम्हारे प्राण
 छल से मांग लिया करते हो अंगूठे का दाम

पूछो मेरी जाति शक्ति  हो तो मेरे भुजबल से
रवि समान दीप्ति ललाट से और कवच कुंडल से
पढ़ो उसे जो झलक रहा है मुझ में तेज प्रकाश
मेरे रोम रोम में अंकित है मेरा इतिहास 

अर्जुन बङ़ा वीर क्षत्रिय है, तो आगे वह आवे
क्षत्रियत्व का तेज जरा मुझको भी तो दिखलावे
अभी छीन इस राजपुत्र के कर से तीर-कमान
अपनी महाजाति की दूँगा मैं तुमको पहचान

कृपाचार्य ने कहा वृथा तुम क्रुद्ध हुए जाते हो,
साधारण-सी बात, उसे भी समझ नहीं पाते हो
राजपुत्र से लड़े बिना होता हो अगर अकाज
अर्जित करना तुम्हें चाहिये पहले कोई राज

कर्ण हतप्रभ हुआ तनिक, मन ही मन कुछ भरमाया
सह न सका अन्याय, सुयोधन बढ़कर आगे आया
बोला बड़ा पाप है करना, इस प्रकार अपमान
उस नर का जो दीप रहा हो सचमुच, सूर्य समान

मूल जानना बड़ा कठिन है नदियों का वीरों का
धनुष छोड़ कर और गोत्र क्या होता रणधीरों का
पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर
जाति जाति का शोर मचाते केवल कायर क्रूर

किसने देखा नहीं, कर्ण जब निकल भीड़ से आया
अनायास आतंक एक सम्पूर्ण सभा पर छाया
कर्ण भले ही सूत्रोपुत्र हो, अथवा श्वपच चमार
मलिन मगर इसके आगे हैं सारे राजकुमार

करना क्या अपमान ठीक है इस अनमोल रतन का
मानवता की इस विभूति का, धरती के इस धन का
बिना राज्य यदि नहीं वीरता का इसको अधिकार
तो मेरी यह खुली घोषणा सुने सकल संसार

अंगदेश का मुकुट कर्ण के मस्तक पर धरता हूँ
एक राज्य इस महावीर के हित अर्पित करता हूँ
रखा कर्ण के सिर पर उसने अपना मुकुट उतार
गूँजा रंगभूमि में दुर्योधन का जय जयकार

कर्ण चकित रह गया सुयोधन की इस परम कृपा से
फूट पड़ा मारे कृतज्ञता के भर उसे भुजा से
दुर्योधन ने हृदय लगा कर कहा बन्धु हो शान्त
मेरे इस क्षुद्रोपहार से क्यों होता उद्‌भ्रान्त

किया कौन सा त्याग अनोखा, दिया राज यदि तुझको
अरे धन्य हो जायँ प्राण, तू ग्रहण करे यदि मुझको 
कर्ण और गल गया, हाय मुझ पर भी इतना स्नेह
वीर बन्धु हम हुए आज से एक प्राण  दो देह

भरी सभा के बीच आज तूने जो मान दिया है
पहले-पहल मुझे जीवन में जो उत्थान दिया है
उऋण भला होऊँगा उससे चुका कौन-सा दाम
कृपा करें दिनमान कि आऊँ तेरे कोई काम

घेर खड़े हो गये कर्ण को मुदित, मुग्ध पुरवासी
होते ही हैं लोग शूरता पूजन के अभिलाषी
चाहे जो भी कहे द्वेष, ईर्ष्या, मिथ्या अभिमान
जनता निज आराध्य वीर को पर लेती पहचान

लगे लोग पूजने कर्ण को कुंकुम और कमल से
रंग-भूमि भर गयी चतुर्दिक् पुलकाकुल कलकल से
विनयपूर्ण प्रतिवन्दन में ज्यों झुका कर्ण सविशेष
जनता विकल पुकार उठी  जय महाराज अंगेश

महाराज अंगेश तीर-सा लगा हृदय में जा के
विफल क्रोध में कहा भीम ने और नहीं कुछ पा के
हय की झाड़े पूँछ, आज तक रहा यही तो काज
सूत-पुत्र किस तरह चला पायेगा कोई राज

दुर्योधन ने कहा भीम झूठे बकबक करते हो
कहलाते धर्मज्ञ, द्वेष का विष मन में धरते हो
बड़े वंश से क्या होता है, खोटे हों यदि काम
नर का गुण उज्जवल चरित्र है, नहीं वंश धन धान

सचमुच ही तो कहा कर्ण ने, तुम्हीं कौन हो बोलो
जन्मे थे किस तरह ज्ञात हो, तो रहस्य यह खोलो
अपना अवगुण नहीं देखता, अजब जगत् का हाल
निज आँखों से नहीं सुझता, सच है अपना भाल

कृपाचार्य आ पड़े बीच में बोले  छिः यह क्या है
तुम लोगों में बची नाम को भी क्या नहीं हया है
चलो चलें घर को देखो होने को आयी शाम
थके हुए होगे तुम सब, चाहिए तुम्हें आराम

रंगभूमि से चले सभी पुरवासी मोद मनाते
कोई कर्ण, पार्थ का कोई-गुण आपस में गाते
सबसे अलग चले अर्जुन को लिए हुए गुरु द्रोण
कहते हुए  पार्थ पहुँचा यह राहु नया फिर कौन

जन्मे नहीं जगत् में अर्जुन कोई प्रतिबल तेरा
टँगा रहा है एक इसी पर ध्यान आज तक मेरा
एकलव्य से लिया अँगूठा, कढ़ी न मुख से आह
रखा चाहता हूँ निष्कंटक बेटा तेरी राह

मगर आज जो कुछ देखा, उससे धीरज हिलता है
मुझे कर्ण में चरम वीरता का लक्षण मिलता है
बढ़ता गया अगर निष्कंटक यह उद्‌भट भट बांल
अर्जुन! तेरे लिये कभी यह हो सकता है काल

सोच रहा हूँ क्या उपाय, मैं इसके साथ करूँगा
इस प्रचंडतम धूमकेतु का कैसे तेज हरूँगा
शिष्य बनाऊँगा न कर्ण को, यह निश्चित है बात
रखना ध्यान विकट प्रतिभट का, पर तू भी हे तात

रंग-भूमि से लिये कर्ण को, कौरव शंख बजाते
चले झूमते हुए खुशी में गाते मौज मनाते
कञ्चन के युग शैल शिखर सम सुगठित, सुघर सुवर्ण
गलबाँही दे चले परस्पर दुर्योधन औ कर्ण

बड़ी तृप्ति के साथ सूर्य शीतल अस्ताचल पर से
चूम रहे थे अंग पुत्र का स्निग्ध सुकोमल कर से
आज न था प्रिय उन्हें दिवस का समय सिद्ध अवसान
विरम गया क्षण एक क्षितिज पर गति को छोड़ विमान

और हाय रनिवास चला वापस जब राजभवन को
सबके पीछे चली एक विकला मसोसती मन को
उजड़ गये हों स्वप्न कि जैसे हार गयी हो दाँव
नहीं उठाये भी उठ पाते थे कुन्ती के पाँव 

हेल्लो साथियों आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल  Rashmirathi Pratham Sarg  | रश्मिरथी प्रथम सर्ग आपको काफी प्रभावित करने वाला होगा। 

Rashmirathi Dwitiya Sarg | रश्मिरथी द्वितीय सर्ग - रामधारी सिंह दिनकर 

rashmirathi dwitiya sarg

Rashmirathi Dwitiya Sarg हेलो दोस्तों आपने पिछली कविता रश्मिरथी प्रथम सर्ग को पढ़ा है । आज हम रश्मिरथी के द्वितीय सर्ग के बारे में पढेंगे । जैसा की आप सभी लोगों को पता होगा की रश्मिरथी राष्ट्रकवि आदरणीय रामधारी सिंह दिनकर की एक महान रचना है । रश्मिरथी में मुख्य नायक के रूप में कर्ण को रखा गया है । रश्मिरथी का शाब्दिक अर्थ 'सूर्य का सारथी' होता है ।

रश्मिरथी मूल रूप से महाभारत की कहानी पर आधारित है यदा-कदा हम इससे जुड़ी हुई कहानियों और घटनाओं को किताबों,सिनेमा,इंटरनेट आदि के माध्यम से देखते और पढ़ते हैं ।
 द्वितीय सर्ग में रामधारी सिंह दिनकर (Ramdhari singh Dinkar) कहते हैं कर्ण को यह भली-भांति परिचित हो चुका था कि कि गुरु द्रोणाचार्य उसको धनुर्विद्या का शिक्षा नहीं देंगे इस वजह से वो धनुर्विद्या की शिक्षा लेने के लिए परम तेजस्वी परशुराम जी के आश्रम पहुंची ।

जैसा की सर्वविदित है कि परशुराम जी ने प्रतिज्ञा लिया था कि वो ब्राह्मण जाति के लोगों के अलावा किसी अन्य जाति के लोगों को धनुर्विद्या की शिक्षा नहीं देंगे । कर्ण का तेजवान शरीर और उसके शरीर पर उपस्थित चमकीले कवच कुंडल ने परशुराम जी को यह समझने में विस्मृत कर दिया कि कर्ण ब्राह्मण नहीं है ।

धनुर्विद्या की शिक्षा ग्रहण करने के बाद एक प्रसिद्ध घटना ने इस बात का खंडन किया की कर्ण ब्राह्मण नहीं है। क्रोधित होकर गुरु परशुराम ने उसको श्राप दिया कि वह अंत समय मेरे द्वारा प्रदत्त धनुर्विद्या को युद्ध भूमि में भूल जायेगा ।

तो चलिए रश्मिरथी के द्वितीय सर्ग (Rashmirathi 2nd sarg)का आनंद लेते हैं..........

रश्मिरथी द्वितीय सर्ग  | Rashmirathi Dwitiya Sarg

 शीतल विरल एक कानन शोभित अधित्यका के ऊपर
कहीं उत्स-प्रस्त्रवण चमकते, झरते कहीं शुभ निर्झर
जहाँ भूमि समतल, सुन्दर है, नहीं दीखते है पाहन
हरियाली के बीच खड़ा है, विस्तृत एक उटज पावन

आसपास कुछ कटे हुए पीले धनखेत सुहाते हैं

शशक, मूस, गिलहरी, कबूतर घूम घूम कण खाते हैं

कुछ तन्द्रिल अलसित बैठे हैं, कुछ करते शिशु का लेहन

कुछ खाते शाकल्य, दीखते बड़े तुष्ट सारे गोधन


हवन अग्नि बुझ चुकी, गन्ध से वायु अभी पर माती है

भीनी भीनी महक प्राण में मादकता पहुँचती है

धूम धूम चर्चित लगते हैं तरु के श्याम छदन कैसे

झपक रहे हों शिशु के अलसित कजरारे लोचन जैसे


बैठे हुए सुखद आतप में मृग रोमन्थन करते हैं

वन के जीव विवर से बाहर हो विश्रब्ध विचरते हैं

सूख रहे चीवर, रसाल की नन्हीं झुकी टहनियों पर

नीचे बिखरे हुए पड़े हैं इंगुद से चिकने पत्थर


अजिन दर्भ पालाश कमंडलु एक ओर तप के साधन

एक ओर हैं टँगे धनुष तूणीर तीर बरझे भीषण

चमक रहा तृणकुटी द्वार पर एक परशु आभाशाली

लौह-दण्ड पर जड़ित पड़ा हो, मानो अर्ध अंशुमाली


श्रद्धा बढ़ती अजिन दर्भ पर, परशु देख मन डरता है

युद्ध शिविर या तपोभूमि यह, समझ नहीं कुछ पड़ता है

हवन कुण्ड जिसका यह उसके ही क्या हैं ये धनुष कुठार

जिस मुनि की यह स्रुवा, उसी की कैसे हो सकती तलवार


आयी है वीरता तपोवन में क्या पुण्य कमाने को

या संन्यास साधना में है दैहिक शक्ति जगाने को

मन ने तन का सिद्ध-यन्त्र अथवा शस्त्रों में पाया है

या कि वीर कोई योगी से युक्ति सीखने आया है


परशु और तप, ये दोनों वीरों के ही होते श्रृंगार

क्लीव न तो तप ही करता है, न तो उठा सकता तलवार

तप से मनुज दिव्य बनता है, षड् विकार से लड़ता है

तन की समर भूमि में लेकिन, काम खड्ग ही करता है


किन्तु, कौन नर तपोनिष्ठ है यहाँ धनुष धरनेवाला

एक साथ यज्ञाग्नि और असि की पूजा करनेवाला

कहता है इतिहास, जगत् में हुआ एक ही नर ऐसा

रण में कुटिल काल सम क्रोधी तप में महासूर्य जैसा


मुख में वेद पीठ पर तरकस, कर में कठिन कुठार विमल

शाप और शर दोनों ही थे, जिस महान् ऋषि के सम्बल

यह कुटीर है उसी महामुनि परशुराम बलशाली का

भृगु के परम पुनीत वंशधर, व्रती, वीर, प्रणपाली का


हाँ हाँ वही कर्ण की जाँघों पर अपना मस्तक धरकर

सोये हैं तरुवर के नीचे, आश्रम से किञ्चित् हटकर

पत्तों से छन-छन कर मीठी धूप माघ की आती है

पड़ती मुनि की थकी देह पर और थकान मिटाती है


कर्ण मुग्ध हो भक्तिभाव में मग्न हुआ सा जाता है

कभी जटा पर हाथ फेरता, पीठ कभी सहलाता है

चढें नहीं चीटियाँ बदन पर, पड़े नहीं तृण पात कहीं

कर्ण सजग है, उचट जाय गुरुवर की कच्ची नींद नहीं


वृद्ध देह तप से कृश काया, उस पर आयुध सञ्चालन

हाथ पड़ा श्रमभार देव पर असमय यह मेरे कारण

किन्तु, वृद्ध होने पर भी अंगों में है क्षमता कितनी

और रात दिन मुझ पर दिखलाने रहते ममता कितनी


कहते हैं ओ वत्स पुष्टिकर भोग न तू यदि खायेगा

मेरे शिक्षण की कठोरता को कैसे सह पायेगा

अनुगामी यदि बना कहीं तू खानपान में भी मेरा

सूख जायगा लहू, बचेगा हड्डीभर ढाँचा तेरा


जरा सोच कितनी कठोरता से मैं तुझे चलाता हूँ

और नहीं तो एक पाव दिन भर में रक्त जलाता हूँ

इसकी पूर्ति कहाँ से होगी, बना अगर तू संन्यासी

इस प्रकार तो चबा जायगी तुझे भूख सत्यानाशी


पत्थर सी हों मांसपेशियाँ, लोहे से भुजदण्ड अभय

नस-नस में हो लहर आग की, तभी जवानी पाती जय

विप्र हुआ तो क्या, रक्खेगा रोक अभी से खाने पर

कर लेना घनघोर तपस्या वय चतुर्थ के आने पर


ब्राह्मण का है धर्म त्याग पर, क्या बालक भी त्यागी हों

जन्म साथ शिलोञ्छवृत्ति के ही क्या वे अनुरागी हों

क्या विचित्र रचना समाज की गिरा ज्ञान ब्राह्मणघर में

मोती बरसा वैश्यवेश्म में, पड़ा खड्‌ग क्षत्रिय कर में


खड्‌ग बड़ा उद्धत होता है, उद्धत होते हैं राजे

इसीलिए तो सदा बनाते रहते वे रण के बाजे

और करे ज्ञानी ब्राह्मण क्या असिविहीन मन डरता है

राजा देता मान, भूप का वह भी आदर करता है


सुनता कौन यहाँ ब्राह्मण की, करते सब अपने मन की

डुबो रही शोणित में भू को भूपों की लिप्सा रण की

औ' रण भी किसलिए नहीं जग से दुख दैन्य भगाने को

परशोषक पथभ्रान्त मनुज को नहीं धर्म पर लाने को


रण केवल इसलिए कि राजे और सुखी हों मानी हों

और प्रजाएँ मिलें उन्हें, वे और अधिक अभिमानी हों

रण केवल इसलिए कि वे कल्पित अभाव से छूट सकें

बढ़े राज्य की सीमा, जिससे अधिक जनों को लूट सकें


रण केवल इसलिए कि सत्ता बढ़े, नहीं पत्ता डोले

भूपों के विपरीत न कोई, कहीं कभी कुछ भी बोले

ज्यों ज्यों मिलती विजय, अहं नरपति का बढ़ता जाता है

और जोर से वह समाज के सिर पर चढ़ता जाता है


अब तो है यह दशा कि जो कुछ है, वह राजा का बल है

ब्राह्मण खड़ा सामने केवल लिए शंखगंगाजल है

कहाँ तेज ब्राह्मण में, अविवेकी राजा को रोक सके

धरे कुपथ पर जभी पाँव वह, तत्क्षण उसको टोक सके


और कहे भी तो ब्राह्मण की बात कौन सुन पाता है

यहाँ रोज राजा ब्राह्मण को अपमानित करवाता है

चलती नहीं यहाँ पंडित की, चलती नहीं तपस्वी की

जय पुकारती प्रजा रात-दिन राजा जयी यशस्वी की


सिर था जो सारे समाज का, वही अनादर पाता है

जो भी खिलता फूल, भुजा के ऊपर चढ़ता जाता है

चारों ओर लोभ की ज्वाला, चारों ओर भोग की जय

पाप भार से दबी,धँसी जा रही धरा पल पल निश्चय


जब तक भोगी भूप प्रजाओं के नेता कहलायेंगे

ज्ञान, त्याग, तप नहीं श्रेष्ठता का जबतक पद पायेंगे

अशन वसन से हीन, दीनता में जीवन धरनेवाले

सहकर भी अपमान मनुजता की चिन्ता करनेवाले


कवि, कोविद, विज्ञान विशारद, कलाकार, पण्डित, ज्ञानी

कनक नहीं कल्पना, ज्ञान, उज्ज्वल चरित्र के अभिमानी

इन विभूतियों को जब तक संसार नहीं पहचानेगा

राजाओं से अधिक पूज्य जब तक न इन्हें वह मानेगा


तब तक पड़ी आग में धरती, इसी तरह अकुलायेगी

चाहे जो भी करे, दुखों से छूट नहीं वह पायेगी

थकी जीभ समझा कर, गहरी लगी ठेस अभिलाषा को

भूप समझता नहीं और कुछ, छोड़ खड्‌ग की भाषा को


रोक टोक से नहीं सुनेगा, नृप समाज अविचारी है

ग्रीवाहर, निष्ठुर कुठार का यह मदान्ध अधिकारी है

इसीलिए तो मैं कहता हूँ, अरे ज्ञानियों खड्‌ग धरो

हर न सका जिसको कोई भी, भू का वह तुम त्रास हरो


रोज कहा करते हैं गुरुवर, खड्‌ग महाभयकारी है

इसे उठाने का जग में हर एक नहीं अधिकारी है

वही उठा सकता है इसको, जो कठोर हो, कोमल भी

जिसमें हो धीरता, वीरता और तपस्या का बल भी


वीर वही है जो कि शत्रु पर जब भी खड्‌ग उठाता है

मानवता के महागुणों की सत्ता भूल न जाता है

सीमित जो रख सके खड्‌ग को, पास उसी को आने दो

विप्रजाति के सिवा किसी को मत तलवार उठाने दो


जब जब मैं शर चाप उठा कर करतब कुछ दिखलाता हूँ

सुनकर आशीर्वाद देव का, धन्य धन्य हो जाता हूँ

जियो, जियो अय वत्स तीर तुमने कैसा यह मारा है

दहक उठा वन उधर, इधर फूटी निर्झर की धारा है


मैं शंकित था, ब्रह्मा वीरता मेरे साथ मरेगी क्या

परशुराम की याद विप्र की जाति न जुगा धरेगी क्या

पाकर तुम्हें किन्तु, इस वन में मेरा हृदय हुआ शीतल

तुम अवश्य ढोओगे उसको मुझमें है जो तेज अनल


जियो, जियो ब्राह्मणकुमार तुम अक्षय कीर्ति कमाओगे

एक बार तुम भी धरती को निःक्षत्रिय कर जाओगे

निश्चय तुम ब्राह्मणकुमार हो, कवच और कुण्डलधारी

तप कर सकते और पिता माता किसके इतना भारी


किन्तु हाय ब्राह्मणकुमार सुन प्रण काँपने लगते हैं

मन उठता धिक्कार, हृदय में भाव ग्लानि के जगते हैं

गुरु का प्रेम किसी को भी क्या ऐसे कभी खला होगा

और शिष्य ने कभी किसी गुरु को इस तरह छला होगा


पर मेरा क्या दोष  हाय मैं और दूसरा क्या करता

पी सारा अपमान, द्रोण के मैं कैसे पैरों पड़ता

और पाँव पड़ने से भी क्या गूढ़ ज्ञान सिखलाते वे

एकलव्य-सा नहीं अँगूठा क्या मेरा कटवाते वे


हाय कर्ण तू क्यों जन्मा था, जन्मा तो क्यों वीर हुआ

कवच और कुण्डल भूषित भी तेरा अधम शरीर हुआ

धँस जाये वह देश अतल में, गुण की जहाँ नहीं पहचान

जातिगोत्र के बल से ही आदर पाते हैं जहाँ सुजान


नहीं पूछता है कोई तुम व्रती, वीर या दानी हो

सभी पूछते मात्र यही, तुम किस कुल के अभिमानी हो

मगर मनुज क्या करे जन्म लेना तो उसके हाथ नहीं

चुनना जाति और कुल अपने बस की तो है बात नहीं


मैं कहता हूँ अगर विधाता नर को मुठ्ठी में भरकर

कहीं छींट दें ब्रह्मलोक से ही नीचे भूमण्डल पर

तो भी विविध जातियों में ही मनुज यहाँ आ सकता है

नीचे हैं क्यारियाँ बनीं, तो बीज कहाँ जा सकता है


कौन जन्म लेता किस कुल में आकस्मिक ही है यह बात

छोटे कुल पर, किन्तु यहाँ होते तब भी कितने आघात

हाय, जाति छोटी है, तो फिर सभी हमारे गुण छोटे

जाति बड़ी तो बड़े बनें, वे, रहें लाख चाहे खोटे


गुरु को लिए कर्ण चिन्तन में था जब मग्न अचल बैठा

तभी एक विषकीट कहीं से आसन के नीचे पैठा

वज्रदंष्ट्र वह लगा कर्ण के उरु को कुतर-कुतर खाने

और बनाकर छिद्र मांस में मन्द मन्द भीतर जाने


कर्ण विकल हो उठा, दुष्ट भौरे पर हाथ धरे कैसे

बिना हिलाये अंग कीट को किसी तरह पकड़े कैसे

पर भीतर उस धँसे कीट तक हाथ नहीं जा सकता था

बिना उठाये पाँव शत्रु को कर्ण नहीं पा सकता था


किन्तु, पाँव के हिलते ही गुरुवर की नींद उचट जाती

सहम गयी यह सोच कर्ण की भक्तिपूर्ण विह्वल छाती

सोचा उसने अतः, कीट यह पिये रक्त पीने दूँगा

गुरु की कच्ची नींद तोड़ने का, पर पाप नहीं लूँगा


बैठा रहा अचल आसन से कर्ण बहुत मन को मारे

आह निकाले बिना, शिला सी सहनशीलता को धारे

किन्तु लहू की गर्म धार जो सहसा आन लगी तन में

परशुराम जग पड़े, रक्त को देख हुए विस्मित मन में


कर्ण झपट कर उठा इंगितों में गुरु से आज्ञा लेकर

बाहर किया कीट को उसने क्षत में से उँगली देकर

परशुराम बोले शिव शिव तूने यह की मूर्खता बड़ी

सहता रहा अचल जाने कब से, ऐसी वेदना कड़ी


तनिक लजाकर कहा कर्ण ने, नहीं अधिक पीड़ा मुझको

महाराज क्या कर सकता है यह छोटा कीड़ा मुझको

मैंने सोचा, हिलाडुला तो वृथा आप जग जायेंगे

क्षण भर को विश्राम मिला जो नाहक उसे गँवायेंगे


निश्चल बैठा रहा सोच, यह कीट स्वयं उड़ जायेगा

छोटा सा यह जीव मुझे कितनी पीड़ा पहुँचायेगा

पर, यह तो भीतर धँसता ही गया, मुझे हैरान किया

लज्जित हूँ इसीलिए कि सब कुछ स्वयं आपने देख लिया


परशुराम गंभीर हो गये सोच न जाने क्या मन में

फिर सहसा क्रोधाग्नि भयानक भभक उठी उनके तन में

दाँत पीस आँखें तरेरकर बोले कौन छली है तू

ब्राह्मण है या और किसी अभिजन का पुत्र बली है तू


सहनशीलता को अपनाकर ब्राह्मण कभी न जीता है

किसी लक्ष्य के लिए नहीं अपमान हलाहल पीता है

सह सकता जो कठिन वेदना, पी सकता अपमान वही

बुद्धि चलाती जिसे, तेज का कर सकता बलिदान वही


तेज पुञ्ज ब्राह्मण तिल तिल कर जले, नहीं यह हो सकता

किसी दशा में भी स्वभाव अपना वह कैसे खो सकता

कसक भोगता हुआ विप्र निश्चल कैसे रह सकता है

इस प्रकार की चुभन, वेदना क्षत्रिय ही सह सकता है


तू अवश्य क्षत्रिय है पापी बता, न तो फल पायेगा

परशुराम के कठिन शाप से अभी भस्म हो जायेगा

क्षमा, क्षमा हे देव दयामय गिरा कर्ण गुरु के पद पर

मुख विवर्ण हो गया, अंग काँपने लगे भय से थर थर


सूतपूत्र मैं शूद्र कर्ण हूँ, करुणा का अभिलाषी हूँ

जो भी हूँ  पर देव, आपका अनुचर अन्तेवासी हूँ

छली नहीं मैं हाय, किन्तु छल का ही तो यह काम हुआ

आया था विद्यासंचय को, किन्तु व्यर्थ बदनाम हुआ


बड़ा लोभ था बनूँ शिष्य मैं कार्त्तवीर्य के जेता का

तपोदीप्त शूरमा, विश्व के नूतन धर्मप्रणेता का

पर शंका थी मुझे, सत्य का अगर पता पा जायेंगे

महाराज मुझ सूतपुत्र को कुछ भी नहीं सिखायेंगे


बता सका मैं नहीं इसी से प्रभो जाति अपनी छोटी

करें देव विश्वास, भावना और न थी कोई खोटी

पर इतने से भी लज्जा में हाय, गड़ा सा जाता हूँ

मारे बिना हृदय में अपने आप मरा सा जाता हूँ


छल से पाना मान जगत् में किल्विष है मल ही तो है

ऊँचा बना आपके आगे, सचमुच यह छल ही तो है

पाता था सम्मान आज तक दानी, व्रती, बली होकर

अब जाऊँगा कहाँ स्वयं गुरु के सामने छली होकर


करें भस्म ही मुझे देव सम्मुख है मस्तक नत मेरा

एक कसक रह गयी, नहीं पूरा जीवन का व्रत मेरा

गुरु की कृपा शाप से जलकर अभी भस्म हो जाऊँगा

पर मदान्ध अर्जुन का मस्तक देव कहाँ मैं पाऊँगा


यह तृष्णा यह विजय कामना, मुझे छोड़ क्या पायेगी

प्रभु, अतृप्त वासना मरे पर भी मुझे को भरमायेगी

दुर्योधन की हार देवता कैसे सहन करूँगा मैं

अभय देख अर्जुन को मरकर भी तो रोज मरूँगा मैं


परशुराम का शिष्य कर्ण, पर, जीवन दान न माँगेगा

बड़ी शान्ति के साथ चरण को पकड़ प्राण निज त्यागेगा

प्रस्तुत हूँ दें शाप, किन्तु अन्तिम सुख तो यह पाने दें

इन्हीं पाद पद्‌मों के ऊपर मुझको प्राण गँवाने दें


लिपट गया गुरु के चरणों से विकल कर्ण इतना कहकर

दो कणिकाएँ गिरीं अश्रु की गुरु की आँखों से बह कर

बोले हाय कर्ण तू ही प्रतिभट अर्जुन का नामी है

निश्चल सखा धार्तराष्ट्रों का, विश्व विजय का कामी है


अब समझा किसलिए रात दिन तू वैसा श्रम करता था

मेरे शब्द शब्द को मन में क्यों सीपी सा धरता था

देखें अगणित शिष्य, द्रोण को भी करतब कुछ सिखलाया

पर तुझ सा जिज्ञासु आज तक कभी नहीं मैंने पाया


तूने जीत लिया था मुझको निज पवित्रता के बल से

क्या था पता लूटने आया है कोई मुझको छल से

किसी और पर नहीं किया, वैसा सनेह मैं करता था

सोने पर भी धनुर्वेद का, ज्ञान कान में भरता था


नहीं किया कार्पण्य, दिया जो कुछ था मेरे पास रतन

तुझमें निज को सौंप शान्त हो, अभी अभी प्रमुदित था मन

पापी बोल अभी भी मुख से तू न सूत रथचालक है

परशुराम का शिष्य विक्रमी, विप्रवंश का बालक है


सूतवंश में मिला सूर्य सा कैसे तेज प्रबल तुझको

किसने लाकर दिये, कहाँ से कवच और कुण्डल तुझको

सुत सा रखा जिसे, उसको कैसे कठोर हो मारूँ मैं

जलते हुए क्रोध की ज्वाला, लेकिन कहाँ उतारूँ मैं


पद पर बोला कर्ण, दिया था जिसको आँखों का पानी

करना होगा ग्रहण उसी को अनल आज हे गुरु ज्ञानी

बरसाइये अनल आँखों से, सिर पर उसे सँभालूँगा

दण्ड भोग जलकर मुनिसत्तम छल का पाप छुड़ा लूँगा


परशुराम ने कहा कर्ण तू बेध नहीं मुझको ऐसे

तुझे पता क्या सता रहा है मुझको असमञ्जस कैसे

पर तूने छल किया दण्ड उसका, अवश्य ही पायेगा

परशुराम का क्रोध भयानक निष्फल कभी न जायेगा


मान लिया था पुत्र इसी से, प्राणदान तो देता हूँ,

पर अपनी विद्या का अन्तिम चरम तेज हर लेता हूँ

सिखलाया ब्रह्मास्त्र तुझे जो, काम नहीं वह आयेगा

है यह मेरा शाप, समय पर उसे भूल तू जायेगा


कर्ण विकल हो खड़ा हुआ कह, हाय किया यह क्या गुरुवर

दिया शाप अत्यन्त निदारुण, लिया नहीं जीवन क्यों हर

वर्षों की साधना, साथ ही प्राण नहीं क्यों लेते हैं

अब किस सुख के लिए मुझे धरती पर जीने देते हैं


परशुराम ने कहा कर्ण यह शाप अटल है सहन करो

जो कुछ मैंने कहा, उसे सिर पर ले सादर वहन करो

इस महेन्द्रगिरि पर तुमने कुछ थोड़ा नहीं कमाया है

मेरा संचित निखिल ज्ञान तूने मझसे ही पाया है


रहा नहीं ब्रह्मास्त्र एक, इससे क्या आता-जाता है

एक शस्त्र-बल से न वीर, कोई सब दिन कहलाता है

नयी कला नूतन रचनाएँ, नयी सूझ नूतन साधन

नये भाव नूतन उमंग से, वीर बने रहते नूतन


तुम तो स्वयं दीप्त पौरुष हो, कवच और कुण्डलधारी

इनके रहते तुम्हें जीत पायेगा कौन सुभट भारी

अच्छा लो वर भी कि विश्व में तुम महान् कहलाओगे

भारत का इतिहास कीर्ति से और धवल कर जाओगे


अब जाओ लो विदा वत्स, कुछ कड़ा करो अपने मन को

रहने देते नहीं यहाँ पर हम अभिशप्त किसी जन को

हाय छीनना पड़ा मुझी को, दिया हुआ अपना ही धन

सोच सोच यह बहुत विकल हो रहा, नहीं जानें क्यों मन


व्रत का पर निर्वाह कभी ऐसे भी करना होता है

इस कर से जो दिया उसे उस कर से हरना होता है

अब जाओ तुम कर्ण कृपा करके मुझको निःसंग करो

देखो मत यों सजल दृष्टि से, व्रत मेरा मत भंग करो


आह बुद्धि कहती कि ठीक था, जो कुछ किया परन्तु हृदय

मुझसे कर विद्रोह तुम्हारी मना रहा, जाने क्यों जय

अनायास गुणशील तुम्हारे, मन में उगते आते हैं

भीतर किसी अश्रुगंगा में मुझे बोर नहलाते हैं


जाओ जाओ कर्ण मुझे बिलकुल असंग हो जाने दो

बैठ किसी एकान्त कुंज में मन को स्वस्थ बनाने दो

भय है तुम्हें निराश देखकर छाती कहीं न फट जाये

फिरा न लूँ अभिशाप, पिघलकर वाणी नहीं उलट जाये


इस प्रकार कह परशुराम ने फिरा लिया आनन अपना

जहाँ मिला था वहीं कर्ण का बिखर गया प्यारा सपना

छूकर उनका चरण कर्ण ने अर्घ्य अश्रु का दान किया

और उन्हें जी भर निहार कर मंद मंद प्रस्थान किया


परशुधर के चरण की धूलि लेकर, उन्हें अपने हृदय की भक्ति देकर

निराशा सेविकल  टूटा हुआ सा किसी गिरि श्रृंगा से छूटा हुआ सा

चला खोया हुआ  सा कर्ण मन में

कि जैसे चाँद चलता हो गगन में

Related Posts😍👇


Rashmirathi Tritiya Sarg In Hindi | रश्मिरथी तृतीय सर्ग

rashmirathi tritiya sarg
rashmirathi best lines 

रश्मिरथी तृतीय सर्ग / भाग 1

हो गया पूर्ण अज्ञात वास, पाडंव लौटे वन से सहास
पावक में कनक सदृश तप कर,वीरत्व लिए कुछ और प्रखर
नस नस में तेज प्रवाह लिये, कुछ और नया उत्साह लिये


सच है विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है 
शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते
विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं


मुख से न कभी उफ कहते हैं, संकट का चरण न गहते हैं 
जो आ पड़ता सब सहते हैं, उद्योग निरत नित रहते हैं 
शूलों का मूल नसाने को, बढ़ खुद विपत्ति पर छाने को


है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में 
खम ठोंक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है
 

गुण बड़े एक से एक प्रखर, हैं छिपे मानवों के भीतर 
मेंहदी में जैसे लाली हो, वर्तिका बीच उजियाली हो 
बत्ती जो नहीं जलाता है रोशनी नहीं वह पाता है 


पीसा जाता जब इक्षु दण्ड, झरती रस की धारा अखण्ड 
मेंहदी जब सहती है प्रहार, बनती ललनाओं का सिंगार 
जब फूल पिरोये जाते हैं, हम उनको गले लगाते हैं



rashmirathi
rashmirathi best lines

वसुधा का नेता कौन हुआ,भूखण्ड विजेता कौन हुआ
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ,नवधर्म प्रणेता कौन हुआ
जिसने न कभी आराम किया,विघ्नों में रहकर नाम किया

रश्मिरथी तृतीय सर्ग / भाग 2

जब विघ्न सामने आते हैं, सोते से हमें जगाते हैं 
मन को मरोड़ते हैं पल पल, तन को झँझोरते हैं पल पल 
सत्पथ की ओर लगाकर ही, जाते हैं हमें जगाकर ही 


वाटिका और वन एक नहीं, आराम और रण एक नहीं
वर्षा, अंधड़, आतप अखंड, पौरुष के हैं साधन प्रचण्ड 
वन में प्रसून तो खिलते हैं, बागों में शाल न मिलते हैं 

कङ्करियाँ जिनकी सेज सुघर, छाया देता केवल अम्बर 
विपदाएँ दूध पिलाती हैं, लोरी आँधियाँ सुनाती हैं
जो लाक्षागृह में जलते हैं, वे ही शूरमा निकलते हैं 

बढ़कर विपत्तियों पर छा जा, मेरे किशोर मेरे ताजा 
जीवन का रस छन जाने दे, तन को पत्थर बन जाने दे
तू स्वयं तेज भयकारी है, क्या कर सकती चिनगारी है 

वर्षों तक वन में घूम घूम, बाधा विघ्नों को चूम चूम 
सह धूप घाम पानी पत्थर, पांडव आये कुछ और निखर 
सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें, आगे क्या होता है

मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को 
दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को
भगवान् हस्तिनापुर आये, पांडव का संदेशा लाये 

दो न्याय अगर तो आधा दो, पर इसमें भी यदि बाधा हो 
तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम 
हम वहीं खुशी से खायेंगे, परिजन पर असि न उठायेंगे

दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशिष समाज की ले न सका 
उलटे हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य साधने चला
जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है 

हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप विस्तार किया
डगमग डगमग दिग्गज डोले, भगवान् कुपित होकर बोले
जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ हाँ दुर्योधन बाँध मुझे 

यह देख गगन मुझमें लय है, यह देख पवन मुझमें लय है 
मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल 
अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार झूलता है मुझमें 

उदयाचल मेरा दीप्त भाल, भूमंडल वक्षस्थल विशाल 
भुज परिधि बन्ध को घेरे हैं, मैनाक मेरु पग मेरे हैं 
दिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर, सब हैं मेरे मुख के अन्दर

दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख, मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख 
चर-अचर जीव, जग, क्षर अक्षर, नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर 
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र, शत कोटि सरित, सर, सिन्धु मन्द्र

शत कोटि विष्णु, ब्रह्मा, महेश, शत कोटि विष्णु जलपति, धनेश, 
शत कोटि रुद्र, शत कोटि काल, शत कोटि दण्डधर लोकपाल 
जञ्जीर बढ़ाकर साध इन्हें, हाँ हाँ दुर्योधन बाँध इन्हें 

भूलोक, अतल, पाताल देख, गत और अनागत काल देख 
यह देख जगत का आदि सृजन, यह देख महाभारत का रण 
मृतकों से पटी हुई भू है, पहचान कहाँ इसमें तू है 

अम्बर में कुन्तल जाल देख, पद के नीचे पाताल देख, 
मुट्ठी में तीनों काल देख, मेरा स्वरूप विकराल देख 
सब जन्म मुझी से पाते हैं, फिर लौट मुझी में आते हैं 

जिह्वा से कढ़ती ज्वाल सघन, साँसों में पाता जन्म पवन 
पड़ जाती मेरी दृष्टि जिधर, हँसने लगती है सृष्टि उधर 
मैं जभी मूँदता हूँ लोचन, छा जाता चारों ओर मरण। 

बाँधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है
यदि मुझे बाँधना चाहे मन, पहले तो बाँध अनन्त गगन 
सूने को साध न सकता है, वह मुझे बाँध कब सकता है 

हित वचन नहीं तूने माना, मैत्री का मूल्य न पहचाना, 
तो ले  मैं भी अब जाता हूँ, अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ 
याचना नहीं अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा 

टकरायेंगे नक्षत्र निकर, बरसेगी भू पर वह्नि प्रखर 
फण शेषनाग का डोलेगा, विकराल काल मुँह खोलेगा 
दुर्योधन रण ऐसा होगा, फिर कभी नहीं जैसा होगा

भाई पर भाई टूटेंगे, विष बाण बूँद से छूटेंगे 
वायस श्रृगाल सुख लूटेंगे, सौभाग्य मनुज के फूटेंगे 
आखिर तू भूशायी होगा, हिंसा का पर दायी होगा 

थी सभा सन्न, सब लोग डरे, चुप थे या थे बेहोश पड़े। 
केवल दो नर ना अघाते थे, धृतराष्ट्र विदुर सुख पाते थे। 
कर जोड़ खड़े प्रमुदित निर्भय, दोनों पुकारते थे जय जय

भगवान सभा को छोड़ चले, करके रण गर्जन घोर चले 
सामने कर्ण सकुचाया सा, आ मिला चकित भरमाया सा 
हरि बड़े प्रेम से कर धर कर, ले चढ़े उसे अपने रथ पर 

रथ चला परस्पर बात चली, शमदम की टेढी घात चली 
शीतल हो हरि ने कहा, हाय अब शेष नही कोई उपाय 
हो विवश हमें धनु धरना है, क्षत्रिय समूह को मरना है 

रश्मिरथी तृतीय सर्ग / भाग 3

मैंने कितना कुछ कहा नहीं विष व्यंग कहाँ तक सहा नहीं 
पर दुर्योधन मतवाला है, कुछ नहीं समझने वाला है 
चाहिए उसे बस रण केवल, सारी धरती कि मरण केवल 

हे वीर तुम्हीं बोलो अकाम, क्या वस्तु बड़ी थी पाँच ग्राम 
वह भी कौरव को भारी है, मति गई मूढ़ की मरी है 
दुर्योधन को बोधूं कैसे, इस रण को अवरोधूं कैसे 

सोचो क्या दृश्य विकट होगा, रण में जब काल प्रकट होगा 
बाहर शोणित की तप्त धार, भीतर विधवाओं की पुकार 
निरशन विषण्ण बिल्लायेंगे, बच्चे अनाथ चिल्लायेंगे 

चिंता है, मैं क्या और करूं, शान्ति को छिपा किस ओट धरूँ 
सब राह बंद मेरे जाने, हाँ एक बात यदि तू माने, 
तो शान्ति नहीं जल सकती है, समराग्नि अभी तल सकती है 

पा तुझे धन्य है दुर्योधन, तू एकमात्र उसका जीवन 
तेरे बल की है आस उसे, तुझसे जय का विश्वास उसे 
तू संग न उसका छोडेगा, वह क्यों रण से मुख मोड़ेगा 

क्या अघटनीय घटना कराल, तू पृथा कुक्षी का प्रथम लाल 
बन सूत अनादर सहता है, कौरव के दल में रहता है 
शरचाप उठाये आठ प्रहर, पांडव से लड़ने हो तत्पर 

माँ का सनेह पाया न कभी, सामने सत्य आया न कभी, 
किस्मत के फेरे में पड़ कर, पा प्रेम बसा दुश्मन के घर 
निज बंधू मानता है पर को, कहता है शत्रु सहोदर को 

पर कौन दोष इसमें तेरा अब कहा मान इतना मेरा 
चल होकर संग अभी मेरे, है जहाँ पाँच भ्राता तेरे 
बिछुड़े भाई मिल जायेंगे, हम मिलकर मोद मनाएंगे

कुन्ती का तू ही तनय ज्येष्ठ, बल बुद्धि, शील में परम श्रेष्ठ 
मस्तक पर मुकुट धरेंगे हम, तेरा अभिषेक करेंगे हम 
आरती समोद उतारेंगे, सब मिलकर पाँव पखारेंगे

पदत्राण भीम पहनायेगा, धर्माचिप चंवर डुलायेगा 
पहरे पर पार्थ प्रवर होंगे, सहदेव नकुल अनुचर होंगे 
भोजन उत्तरा बनायेगी, पांचाली पान खिलायेगी 

आहा  क्या दृश्य सुभग होगा  आनंद चमत्कृत जग होगा 
सब लोग तुझे पहचानेंगे, असली स्वरूप में जानेंगे 
खोयी मणि को जब पायेगी, कुन्ती फूली न समायेगी।

रण अनायास रुक जायेगा, कुरुराज स्वयं झुक जायेगा 
संसार बड़े सुख में होगा, कोई न कहीं दुःख में होगा 
सब गीत खुशी के गायेंगे, तेरा सौभाग्य मनाएंगे 

कुरुराज्य समर्पण करता हूँ, साम्राज्य समर्पण करता हूँ 
यश मुकुट मान सिंहासन ले, बस एक भीख मुझको दे दे 
कौरव को तज रण रोक सखे, भू का हर भावी शोक सखे 

सुन सुन कर कर्ण अधीर हुआ, क्षण एक तनिक गंभीर हुआ 
फिर कहा बड़ी यह माया है, जो कुछ आपने बताया है 
दिनमणि से सुनकर वही कथा मैं भोग चुका हूँ ग्लानि व्यथा

जब ध्यान जन्म का धरता हूँ, उन्मन यह सोचा करता हूँ 
कैसी होगी वह माँ कराल, निज तन से जो शिशु को निकाल 
धाराओं में धर आती है, अथवा जीवित दफनाती है 

सेवती मास दस तक जिसको, पालती उदर में रख जिसको, 
जीवन का अंश खिलाती है, अन्तर का रुधिर पिलाती है 
आती फिर उसको फ़ेंक कहीं, नागिन होगी वह नारि नहीं 

हे कृष्ण आप चुप ही रहिये, इस पर न अधिक कुछ भी कहिये 
सुनना न चाहते तनिक श्रवण, जिस माँ ने मेरा किया जनन 
वह नहीं नारि कुल्पाली थी, सर्पिणी परम विकराली थी 

पत्थर समान उसका हिय था, सुत से समाज बढ़ कर प्रिय था 
गोदी में आग लगा कर के, मेरा कुलवंश छिपा कर के 
दुश्मन का उसने काम किया, माताओं को बदनाम किया 

माँ का पय भी न पीया मैंने, उलटे अभिशाप लिया मैंने 
वह तो यशस्विनी बनी रही, सबकी भौ मुझ पर तनी रही 
कन्या वह रही अपरिणीता, जो कुछ बीता  मुझ पर बीता 

मैं जाती गोत्र से दीन, हीन, राजाओं के सम्मुख मलीन 
जब रोज अनादर पाता था, कह शूद्र पुकारा जाता था 
पत्थर की छाती फटी नही, कुन्ती तब भी तो कटी नहीं

मैं सूतवंश में पलता था, अपमान अनल में जलता था, 
सब देख रही थी दृश्य पृथा, माँ की ममता पर हुई वृथा 
छिप कर भी तो सुधि ले न सकी छाया अंचल की दे न सकी 

पा पाँच तनय फूली फूली, दिन रात बड़े सुख में भूली 
कुन्ती गौरव में चूर रही, मुझ पतित पुत्र से दूर रही 
क्या हुआ की अब अकुलाती है, किस कारण मुझे बुलाती है 

क्या पाँच पुत्र हो जाने पर, सुत के धन धाम गंवाने पर 
या महानाश के छाने पर, अथवा मन के घबराने पर 
नारियाँ सदय हो जाती हैं बिछुडोँ को गले लगाती है

कुन्ती जिस भय से भरी रही, तज मुझे दूर हट खड़ी रही 
वह पाप अभी भी है मुझमें, वह शाप अभी भी है मुझमें 
क्या हुआ की वह डर जायेगा कुन्ती को काट न खायेगा 

सहसा क्या हाल विचित्र हुआ, मैं कैसे पुण्यचरित्र हुआ 
कुन्ती का क्या चाहता ह्रदय, मेरा सुख या पांडव की जय 
यह अभिनन्दन नूतन क्या है केशव यह परिवर्तन क्या है 

मैं हुआ धनुर्धर जब नामी, सब लोग हुए हित के कामी 
पर ऐसा भी था एक समय, जब यह समाज निष्ठुर निर्दय 
किंचित न स्नेह दर्शाता था, विष व्यंग सदा बरसाता था

उस समय सुअंक लगा कर के, अंचल के तले छिपा कर के 
चुम्बन से कौन मुझे भर कर, ताड़ना ताप लेती थी हर 
राधा को छोड़ भजूं किसको, जननी है वही तजूं किसको

रश्मिरथी तृतीय सर्ग / भाग 4

हे कृष्ण  तनिक यह भी सुनिए, सच है की झूठ मन में गुनिये 
धूलों में मैं था पडा हुआ, किसका सनेह पा बड़ा हुआ 
किसने मुझको सम्मान दिया, नृपता दे महिमावान किया 

अपना विकास अवरुद्ध देख, सारे समाज को क्रुद्ध देख 
भीतर जब टूट चुका था मन, आ गया अचानक दुर्योधन 
निश्छल पवित्र अनुराग लिए, मेरा समस्त सौभाग्य लिए 

कुन्ती ने केवल जन्म दिया, राधा ने माँ का कर्म किया 
पर कहते जिसे असल जीवन, देने आया वह दुर्योधन 
वह नहीं भिन्न माता से है बढ़ कर सोदर भ्राता से है 

राजा रंक से बना कर के, यश, मान, मुकुट पहना कर के 
बांहों में मुझे उठा कर के, सामने जगत के ला करके 
करतब क्या क्या न किया उसने, मुझको नवजन्म दिया उसने 

है ऋणी कर्ण का रोम रोम, जानते सत्य यह सूर्य सोम 
तन मन धन दुर्योधन का है, यह जीवन दुर्योधन का है 
सुर पुर से भी मुख मोडूँगा, केशव मैं उसे न छोडूंगा 

सच है मेरी है आस उसे, मुझ पर अटूट विश्वास उसे 
हाँ सच है मेरे ही बल पर, ठाना है उसने महासमर 
पर मैं कैसा पापी हूँगा, दुर्योधन को धोखा दूँगा 

रह साथ सदा खेला खाया, सौभाग्य-सुयश उससे पाया 
अब जब विपत्ति आने को है, घनघोर प्रलय छाने को है 
तज उसे भाग यदि जाऊंगा कायर, कृतघ्न कहलाऊँगा 

मैं भी कुन्ती का एक तनय, जिसको होगा इसका प्रत्यय 
संसार मुझे धिक्कारेगा, मन में वह यही विचारेगा 
फिर गया तुरत जब राज्य मिला, यह कर्ण बड़ा पापी निकला 

मैं ही न सहूंगा विषम डंक, अर्जुन पर भी होगा कलंक 
सब लोग कहेंगे डर कर ही, अर्जुन ने अद्भुत नीति गही 
चल चाल कर्ण को फोड़ लिया सम्बन्ध अनोखा जोड़ लिया 

कोई भी कहीं न चूकेगा, सारा जग मुझ पर थूकेगा 
तप त्याग शील, जप योग दान, मेरे होंगे मिट्टी समान 
लोभी लालची कहाऊँगा ,किसको क्या मुख दिखलाऊँगा 

जो आज आप कह रहे आर्य, कुन्ती के मुख से कृपाचार्य 
सुन वही हुए लज्जित होते, हम क्यों रण को सज्जित होते 
मिलता न कर्ण दुर्योधन को, पांडव न कभी जाते वन को 

लेकिन नौका तट छोड़ चली, कुछ पता नहीं किस ओर चली 
यह बीच नदी की धारा है, सूझता न कूल किनारा है 
ले लील भले यह धार मुझे, लौटना नहीं स्वीकार मुझे 

धर्माधिराज का ज्येष्ठ बनूँ, भारत में सबसे श्रेष्ठ बनूँ 
कुल की पोशाक पहन कर के, सिर उठा चलूँ कुछ तन कर के 
इस झूठ मूठ में रस क्या है केशव , यह सुयश सुयश क्या है

सिर पर कुलीनता का टीका, भीतर जीवन का रस फीका 
अपना न नाम जो ले सकते, परिचय न तेज से दे सकते 
ऐसे भी कुछ नर होते हैं कुल को खाते औ खोते हैं

विक्रमी पुरुष लेकिन सिर पर,चलता ना छत्र पुरखों का धर
अपना बल-तेज जगाता है, सम्मान जगत से पाता है 
सब देख उसे ललचाते हैं, कर विविध यत्न अपनाते हैं 

कुल जाति नही साधन मेरा, पुरुषार्थ एक बस धन मेरा 
कुल ने तो मुझको फेंक दिया, मैने हिम्मत से काम लिया 
अब वंश चकित भरमाया है, खुद मुझे ढूँढने आया है 

लेकिन मैं लौट चलूँगा क्या अपने प्रण से विचरूँगा क्या 
रण मे कुरूपति का विजय वरण, या पार्थ हाथ कर्ण का मरण 
हे कृष्ण यही मति मेरी है, तीसरी नही गति मेरी है

मैत्री की बड़ी सुखद छाया, शीतल हो जाती है काया 
धिक्कार योग्य होगा वह नर, जो पाकर भी ऐसा तरुवर
हो अलग खड़ा कटवाता है खुद आप नहीं कट जाता है 

जिस नर की बाह गही मैने, जिस तरु की छाँह गहि मैने
उस पर न वार चलने दूँगा, कैसे कुठार चलने दूँगा
जीते जी उसे बचाऊँगा, या आप स्वयं कट जाऊँगा

मित्रता बड़ा अनमोल रतन, कब उसे तोल सकता है धन 
धरती की तो है क्या बिसात, आ जाय अगर बैकुंठ हाथ 
उसको भी न्योछावर कर दूँ, कुरूपति के चरणों में धर दूँ

सिर लिए स्कंध पर चलता हूँ, उस दिन के लिए मचलता हूँ 
यदि चले वज्र दुर्योधन पर, ले लूँ बढ़कर अपने ऊपर 
कटवा दूँ उसके लिए गला, चाहिए मुझे क्या और भला

सम्राट बनेंगे धर्मराज, या पाएगा कुरूरज ताज, 
लड़ना भर मेरा कम रहा, दुर्योधन का संग्राम रहा
मुझको न कहीं कुछ पाना है, केवल ऋण मात्र चुकाना है

कुरूराज्य चाहता मैं कब हूँ ,साम्राज्य चाहता मैं कब हूँ 
क्या नहीं आपने भी जाना, मुझको न आज तक पहचाना 
जीवन का मूल्य समझता हूँ, धन को मैं धूल समझता हूँ

धनराशि जोगना लक्ष्य नहीं, साम्राज्य भोगना लक्ष्य नहीं
भुजबल से कर संसार विजय, अगणित समृद्धियों का सन्चय 
दे दिया मित्र दुर्योधन को, तृष्णा छू भी ना सकी मन को 

वैभव विलास की चाह नहीं, अपनी कोई परवाह नहीं 
बस यही चाहता हूँ केवल, दान की देव सरिता निर्मल
करतल से झरती रहे सदा, निर्धन को भरती रहे सदा

तुच्छ है राज्य क्या है केशव? पाता क्या नर कर प्राप्त विभव
चिंता प्रभूत, अत्यल्प हास, कुछ चाकचिक्य, कुछ पल विलास 
पर वह भी यहीं गवाना है, कुछ साथ नही ले जाना है

मुझसे मनुष्य जो होते हैं, कंचन का भार न ढोते हैं 
पाते हैं धन बिखराने को, लाते हैं रतन लुटाने को 
जग से न कभी कुछ लेते हैं, दान ही हृदय का देते हैं 

प्रासादों के कनकाभ शिखर, होते कबूतरों के ही घर
महलों में गरुड़ ना होता है, कंचन पर कभी न सोता है 
रहता वह कहीं पहाड़ों में, शैलों की फटी दरारों में

होकर सुख समृद्धि के अधीन, मानव होता निज तप क्षीण 
सत्ता किरीट मणिमय आसन, करते मनुष्य का तेज हरण
नर विभव हेतु लालचाता है, पर वही मनुज को खाता है

चाँदनी पुष्प छाया मे पल, नर भले बने सुमधुर कोमल 
पर अमृत क्लेश का पिए बिना, आताप अंधड़ में जिए बिना 
वह पुरुष नही कहला सकता, विघ्नों को नही हिला सकता 

उड़ते जो झंझावतों में, पीते सो वारी प्रपातो में 
सारा आकाश अयन जिनका, विषधर भुजंग भोजन जिनका 
वे ही फानिबंध छुड़ाते हैं, धरती का हृदय जुड़ाते हैं

मैं गरुड़ कृष्ण मै पक्षिराज, सिर पर ना चाहिए मुझे ताज 
दुर्योधन पर है विपद घोर, सकता न किसी विधि उसे छोड़
रण-खेत पाटना है मुझको, अहिपाश काटना है मुझको

संग्राम सिंधु लहराता है, सामने प्रलय घहराता है 
रह रह कर भुजा फड़कती है, बिजली सी नसें कड़कतीं हैं 
चाहता तुरत मैं कूद पडू, जीतूं की समर मे डूब मरूं 

अब देर नही कीजै केशव, अवसेर नही कीजै केशव
धनु की डोरी तन जाने दें, संग्राम तुरत ठन जाने दें
तांडवी तेज लहराएगा, संसार ज्योति कुछ पाएगा 

पर एक विनय है मधुसूदन, मेरी यह जन्मकथा गोपन
मत कभी युधिष्ठिर से कहिए, जैसे हो इसे छिपा रहिए
वे इसे जान यदि पाएँगे, सिंहासन को ठुकराएँगे

साम्राज्य न कभी स्वयं लेंगे, सारी संपत्ति मुझे देंगे 
मैं भी ना उसे रख पाऊँगा, दुर्योधन को दे जाऊँगा
पांडव वंचित रह जाएँगे, दुख से न छूट वे पाएँगे

अच्छा अब चला प्रणाम आर्य, हो सिद्ध समर के शीघ्र कार्य
रण मे ही अब दर्शन होंगे, शार से चरण स्पर्शन होंगे 
जय हो दिनेश नभ में विहरें, भूतल मे दिव्य प्रकाश भरें

रथ से राधेय उतर आया, हरि के मन मे विस्मय छाया, 
बोले कि वीर शत बार धन्य, तुझसा न मित्र कोई अनन्य
तू कुरूपति का ही नही प्राण, नरता का है भूषण महान

रश्मिरथी चतुर्थ सर्ग | Rashmirathi Chaturth Sarg

Rashmirathi Chaturth Sarg


प्रेमयज्ञ अति कठिन कुण्ड में कौन वीर बलि देगा 
तन, मन, धन, सर्वस्व होम कर अतुलनीय यश लेगा 
हरि के सन्मुख भी न हार जिसकी निष्ठा ने मानी
धन्य-धन्य राधेय बन्धुता के अद्भुत अभिमानी 

पर जाने क्यों नियम एक अद्भुत जग में चलता है
भोगी सुख भोगता तपस्वी और अधिक जलता है 
हरिआली है जहाँ जलद भी उसी खण्ड के वासी
मरु की भूमि मगर रह जाती है प्यासी की प्यासी 

और वीर जो किसी प्रतिज्ञा पर आकर अड़ता है
सचमुच, उसके लिए उसे सब-कुछ देना पड़ता है 
नहीं सदा भीषिका दौड़ती द्वार पाप का पाकर
दु:ख भोगता कभी पुण्य को भी मनुष्य अपनाकर 

पर, तब भी रेखा प्रकाश की जहाँ कहीं हँसती है
वहाँ किसी प्रज्वलित वीर नर की आभा बसती है
जिसने छोड़ी नहीं लीक विपदाओं से घबराकर 
दो जग को रोशनी टेक पर अपनी जान गँवाकर 

नरता का आदर्श तपस्या के भीतर पलता है
देता वही प्रकाश आग में जो अभीत जलता है 
आजीवन झेलते दाह का दंश वीर व्रतधारी
हो पाते तब कहीं अमरता के पद के अधिकारी 

'प्रण करना है सहज, कठिन है लेकिन, उसे निभाना
सबसे बडी जांच है व्रत का अन्तिम मोल चुकाना 
अन्तिम मूल्य न दिया अगर तो और मूल्य देना क्या
करने लगे मोह प्राणों का तो फिर प्रण लेना क्या 

सस्ती कीमत पर बिकती रहती जबतक कुर्बानी
तबतक सभी बने रह सकते हैं त्यागी, बलिदानी
पर महँगी में मोल तपस्या का देना दुष्कर है
हँस कर दे यह मूल्य न मिलता वह मनुष्य घर घर है 

जीवन का अभियान दान बल से अजस्त्र चलता है
उतनी बढ़ती ज्योति, स्नेह जितना अनल्प जलता है
और दान मे रोकर या हसकर हम जो देते हैं,
अहंकार वश उसे स्वत्व का त्याग मान लेते हैं।

यह न स्वत्व का त्याग  दान तो जीवन का झरना है
रखना उसको रोक मृत्यु के पहले ही मरना है
किस पर करते कृपा वृक्ष यदि अपना फल देते हैं
गिरने से उसको सँभाल क्यों रोक नही लेते हैं

ऋतु के बाद फलों का रुकना डालों का सडना है
मोह दिखाना देय वस्तु पर आत्मघात करना है
देते तरु इसलिए की मत रेशों मे कीट समाए
रहें डालियां स्वस्थ और फिर नये-नये फल आएं

सरिता देती वारी कि पाकर उसे सुपूरित घन हो
बरसे मेघ भरे फिर सरिता उदित नया जीवन हो
आत्मदान के साथ जगज्जीवन का ऋजु नाता है
जो देता जितना बदले मे उतना ही पता है

दिखलाना कार्पण्य आप अपने धोखा खाना है
रखना दान अपूर्ण रिक्ति निज का ही रह जाना है
व्रत का अंतिम मोल चुकाते हुए न जो रोते हैं
पूर्ण काम जीवन से एकाकार वही होते हैं

जो नर आत्मदान से अपना जीवनघट भरता है
वही मृत्यु के मुख मे भी पड़कर न कभी मरता है
जहाँ कहीं है ज्योति जगत में जहाँ कहीं उजियाला
वहाँ खड़ा है कोई अंतिम मोल चुकानेवाला

व्रत का अंतिम मोल राम ने दिया त्याग सीता को
जीवन की संगिनी प्राण की मणि को, सुपुनीता को
दिया अस्थि देकर दधीचि नें शिवि ने अंग कुतर कर
हरिश्चन्द्र ने कफ़न माँगते हुए सत्य पर अड़ कर

ईसा ने संसार हेतु शूली पर प्राण गँवा कर
अंतिम मूल्य दिया गाँधी ने तीन गोलियाँ खाकर
सुन अंतिम ललकार मोल माँगते हुए जीवन की
सरमद ने हँसकर उतार दी त्वचा समूचे तन की

हँसकर लिया मरण ओठों पर जीवन का व्रत पाला
अमर हुआ सुकरात जगत मे पीकर विष का प्याला
मारकर भी मनसूर नियति की सह पाया ना ठिठोली
उत्तर मे सौ बार चीखकर बोटी बोटी बोली

दान जगत का प्रकृत धर्म है मनुज व्यर्थ डरता है
एक रोज तो हमें स्वयं सब कुछ देना पड़ता है
बचते वही समय पर जो सर्वस्व दान करते हैं
ऋतु का ज्ञान नही जिनको वे देकर भी मरते हैं

वीर कर्ण, विक्रमी, दान का अति अमोघ व्रतधारी
पाल रहा था बहुत काल से एक पुण्यप्रण भारी
रविपूजन के समय सामने जो याचक आता था
मुँह माँगा वह दान कर्ण से अनायास पाता था

थी विश्रुत यह बात कर्ण गुणवान और ज्ञानी हैं
दीनों के अवलम्ब जगत के सर्वश्रेष्ट दानी हैं 
जाकर उनसे कहो पड़ी जिस पर जैसी विपदा हो
गो, धरती, गज, वाजि मांग लो जो जितना भी चाहो 

नाहीं सुनी कहां, किसने, कब, इस दानी के मुख से
धन की कौन बिसात  प्राण भी दे सकते वह सुख से 
और दान देने में वे कितने विनम्र रहते हैं 
दीन याचकों से भी कैसे मधुर वचन कहते है 

करते यों सत्कार कि मानों हम हों नहीं भिखारी
वरन मांगते जो कुछ उसके न्यायसिद्ध अधिकारी
और उमड़ती है प्रसन्न दृग में कैसी जलधारा
मानों सौंप रहे हों हमको ही वे न्यास हमारा 

युग युग जियें कर्ण, दलितों के वे दुख दैन्य हरण हैं
कल्पवृक्ष धरती के अशरण की अप्रतिम शरण हैं 
पहले ऐसा दानवीर धरती पर कब आया था 
इतने अधिक जनों को किसने यह सुख पहुंचाया था 

और सत्य ही कर्ण दानहित ही संचय करता था
अर्जित कर बहु विभव नि:सव, दीनों का घर भरता था 
गो, धरती, गज, वाजि, अन्न, धन, वसन, जहां जो पाया
दानवीर ने हृदय खोल कर उसको वहीं लुटाया 

फहर रही थी मुक्त चतुर्दिक यश की विमल पताका
कर्ण नाम पड गया दान की अतुलनीय महिमा का
श्रद्धा सहित नमन करते सुन नाम देश के ज्ञानी
अपना भाग्य समझ भजते थे उसे भाग्यहत प्राणी

तब कहते हैं  एक बार हटकर प्रत्यक्ष समर से,
किया नियति ने वार कर्ण पर, छिपकर पुण्य विवर से
व्रत का निकष दान था अबकी चढ़ी निकष पर काया
कठिन मूल्य माँगने सामने भाग्य देह धर आया

एक दिवस जब छोड़ रहे थे दिनमणि मध्य गगन को
कर्ण जाह्नवी तीर खड़ा था मुद्रित किए नयन को
कटि तक डूबा हुआ सलिल में किसी ध्यान मे रत सा
अम्बुधि मे आकटक निमज्जित कनक खचित पर्वत सा

हँसती थीं रश्मियाँ रजत से भर कर वारि विमल को
हो उठती थीं स्वयं स्वर्ण छू कवच और कुंडल को
किरण-सुधा पी स्वयं मोद में भरकर दमक रहा था
कदली में चिकने पातो पर पारद चमक रहा था

विहग लता वीरूध वितान में तट पर चहक रहे थे
धूप, दीप, कर्पूर, फूल, सब मिलकर महक रहे थे
पूरी कर पूजा-उपासना ध्यान कर्ण ने खोला
इतने में ऊपर तट पर खर-पात कहीं कुछ डोला

कहा कर्ण ने कौन उधर है बंधु सामने आओ
मैं प्रस्तुत हो चुका स्वस्थ हो  निज आदेश सूनाओ
अपनी पीड़ा कहो, कर्ण सबका विनीत अनुचर है
यह विपन्न का सखा तुम्हारी सेवा मे तत्पर है

माँगो माँगो दान, अन्न या वसन, धाम या धन दूँ
अपना छोटा राज्य या की यह क्षणिक, क्षुद्र जीवन दूँ
मेघ भले लौटे उदास हो किसी रोज सागर से
याचक फिर सकते निराश पर, नहीं कर्ण के घर से

पर का दुःख हरण करने में ही अपना सुख माना
भग्यहीन मैने जीवन में और स्वाद क्या जाना
आओ, उऋण बनूँ तुमको भी न्यास तुम्हारा देकर
उपकृत करो मुझे, अपनी सिंचित निधि मुझसे लेकर

अरे कौन हैं भिक्षु यहाँ पर और कौन दाता है
अपना ही अधिकार मनुज नाना विधि से पाता है
कर पसार कर जब भी तुम मुझसे कुछ ले लेते हो
तृप्त भाव से हेर मुझे क्या चीज नहीं देते हो

दीनों का संतोष, भाग्यहीनों की गदगद वाणी
नयन कोर मे भरा लबालब कृतज्ञता का पानी
हो जाना फिर हरा युगों से मुरझाए अधरों का
पाना आशीर्वचन, प्रेम, विश्वास अनेक नरों का

इससे बढ़कर और प्राप्ति क्या जिस पर गर्व करूँ मैं
पर को जीवन मिले अगर तो हँस कर क्यों न मरूं मैं
मोल तोल कुछ नहीं, माँग लो जो कुछ तुम्हें सुहाए
मुँहमाँगा ही दान सभी को हम हैं देते आएँ

गिरा गहन सुन चकित और मन ही मन कुछ भरमाया
लता-ओट से एक विप्र सामने कर्ण के आया
कहा कि जय हो, हमने भी है सुनी सुकीर्ति कहानी
नहीं आज कोई त्रिलोक में कहीं आप सा दानी

नहीं फिराते एक बार जो कुछ मुख से कहते हैं
प्रण पालन के लिए आप बहु भाँति कष्ट सहते हैं
आश्वासन से ही अभीत हो सुख विपन्न पाता है
कर्ण-वचन सर्वत्र कार्यवाचक माना जाता है

लोग दिव्य शत शत प्रमाण निष्ठा के बतलाते हैं
शिवि दधिचि प्रह्लाद कोटि में आप गिने जाते हैं
सबका है विश्वास, मृत्यु से आप न डर सकते हैं
हँस कर प्रण के लिए प्राण न्योछावर कर सकते हैं

ऐसा है तो मनुज लोक, निश्चय, आदर पाएगा
स्वर्ग किसी दिन भीख माँगने मिट्टी पर आएगा
किंतु भाग्य है बली, कौन, किससे, कितना पाता है
यह लेखा नर के ललाट में ही देखा जाता है

क्षुद्र पात्र हो मग्न कूप में जितना जल लेता है
उससे अधिक वारि सागर भी उसे नहीं देता है
अतः, व्यर्थ है देख बड़ों को बड़ी वास्तु की आशा
किस्मत भी चाहिए, नहीं केवल ऊँची अभिलाषा

कहा कर्ण ने वृथा भाग्य से आप डरे जाते हैं
जो है सम्मुख खड़ा, उसे पहचान नहीं पाते हैं
विधि ने क्या था लिखा भाग्य में, खूब जानता हूँ मैं
बाहों को पर कहीं भाग्य से बली मानता हूँ मैं

'महाराज, उद्यम से विधि का अंक उलट जाता है
किस्मत का पाशा पौरुष से हार पलट जाता है
और उच्च अभिलाषाएँ तो मनुज मात्र का बल हैं
जगा-जगा कर हमें वही तो रखती निज चंचल हैं

आगे जिसकी नजर नहीं, वह भला कहाँ जाएगा
अधिक नहीं चाहता, पुरुष वह कितना धन पाएगा
अच्छा, अब उपचार छोड़, बोलिए, आप क्या लेंगे
सत्य मानिये, जो माँगेंगें आप, वही हम देंगे

मही डोलती और डोलता नभ मे देव निलय भी
कभी कभी डोलता समर में किंचित वीर हृदय भी
डोले मूल अचल पर्वत का, या डोले ध्रुवतारा
सब डोलें पर नही डोल सकता है वचन हमारा

भली भाँति कस कर दाता को, बोला नीच भिखारी
धन्य धन्य, राधेय दान के अति अमोघ व्रत धारी
ऐसा है औदार्य, तभी तो कहता हर याचक है
महाराज का वचन सदा, सर्वत्र क्रियावाचक है

मैं सब कुछ पा गया प्राप्त कर वचन आपके मुख से
अब तो मैं कुछ लिए बिना भी जा सकता हूँ सुख से
क्योंकि माँगना है जो कुछ उसको कहते डरता हूँ
और साथ ही, एक द्विधा का भी अनुभव करता हूँ

कहीं आप दे सके नहीं, जो कुछ मैं धन माँगूंगा
मैं तो भला किसी विधि अपनी अभिलाषा त्यागूंगा
किंतु आपकी कीर्ति चाँदनी फीकी हो जाएगी
निष्कलंक विधु कहाँ दूसरा फिर वसुधा पाएगी

है सुकर्म क्या संकट मे डालना मनस्वी नर को
प्रण से डिगा आपको दूँगा क्या उत्तर जग भर को
सब कोसेंगें मुझे कि मैने पुण्य मही का लूटा
मेरे ही कारण अभंग प्रण महाराज का टूटा

अतः विदा दें मुझे, खुशी से मैं वापस जाता हूँ
बोल उठा राधेय, आपको मैं अद्भुत पाता हूँ
सुर हैं, या कि यक्ष हैं अथवा हरि के मायाचर हैं
समझ नहीं पाता कि आप नर हैं या योनि इतर हैं

भला कौन सी वस्तु आप मुझ नश्वर से माँगेंगे
जिसे नहीं पाकर, निराश हो, अभिलाषा त्यागेंगे
गो, धरती, धन, धाम वस्तु जितनी चाहे दिलवा दूँ
इच्छा हो तो शीश काट कर पद पर यहीं चढा दूँ

या यदि साथ लिया चाहें जीवित, सदेह मुझको ही
तो भी वचन तोड़कर हूँगा नहीं विप्र का द्रोही
चलिए साथ चलूँगा मैं साकल्य आप का ढोते
सारी आयु बिता दूँगा चरणों को धोते धोते

वचन माँग कर नहीं माँगना दान बड़ा अद्भुत है
कौन वस्तु है, जिसे न दे सकता राधा का सुत है
विप्रदेव मॅंगाइयै छोड़ संकोच वस्तु मनचाही
मरूं अयश कि मृत्यु, करूँ यदि एक बार भी नाहीं

सहम गया सुन शपथ कर्ण की, हृदय विप्र का डोला
नयन झुकाए हुए भिक्षु साहस समेट कर बोला
धन की लेकर भीख नहीं मैं घर भरने आया हूँ
और नहीं नृप को अपना सेवक करने आया हूँ

यह कुछ मुझको नहीं चाहिए, देव धर्म को बल दें
देना हो तो मुझे कृपा कर कवच और कुंडल दें
कवच और कुंडल विद्युत छू गयी कर्ण के तन को
पर कुछ सोच रहस्य, कहा उसने गंभीर कर मन को

समझा तो यह और न कोई, आप, स्वयं सुरपति हैं
देने को आये प्रसन्न हो तप को नयी प्रगती हैं
धन्य हमारा सुयश आपको खींच मही पर लाया
स्वर्ग भीख माँगने आज, सच ही, मिट्टी पर आया

क्षमा कीजिए, इस रहस्य को तुरत न जान सका मैं
छिप कर आये आप, नहीं इससे पहचान सका मैं
दीन विप्र ही समझ कहा धन, धाम, धारा लेने को
था क्या मेरे पास अन्यथा सुरपति को देने को

'केवल गन्ध जिन्हे प्रिय, उनको स्थूल मनुज क्या देगा
और व्योमवासी मिट्टी से दान भला क्या लेगा
फिर भी, देवराज भिक्षुक बनकर यदि हाथ पसारे
जो भी हो, पर इस सुयोग को, हम क्यों अशुभ विचरें

अतः आपने जो माँगा है दान वही मैं दूँगा
शिवि दधिचि की पंक्ति छोड़कर जग में अयश न लूँगा
पर कहता हूँ, मुझे बना निस्त्राण छोड़ते हैं क्यों
कवच और कुंडल ले करके प्राण छोड़ते हैं क्यों

यह शायद इसलिए कि अर्जुन जिए, आप सुख लूटे
व्यर्थ न उसके शर अमोघ मुझसे टकराकर टूटे
उधर करें बहु भाँति पार्थ कि स्वयं कृष्ण रखवाली
और इधर मैं लडू लिये यह देह कवच से खाली

तनिक सोचिये, वीरों का यह योग्य समर क्या होगा
इस प्रकार से मुझे मार कर पार्थ अमर क्या होगा
एक बाज का पंख तोड़ कर करना अभय अपर को
सुर को शोभे भले, नीति यह नहीं शोभती नर को

'यह तो निहत शरभ पर चढ़ आखेटक पद पाना है
जहर पीला मृगपति को उस पर पौरुष दिखलाना है
यह तो साफ समर से होकर भीत विमुख होना है
जय निश्चित हो जाय, तभी रिपु के सम्मुख होना है

देवराज हम जिसे जीत सकते न बाहु के बल से
क्या है उचित उसे मारें हम न्याय छोड़कर छल से
हार जीत क्या चीज वीरता की पहचान समर है
सच्चाई पर कभी हार कर भी न हारता नर है

और पार्थ यदि बिना लड़े ही जय के लिये विकल है
तो कहता हूँ, इस जय का भी एक उपाय सरल है
कहिए उसे, मोम की मेरी एक मूर्ति बनवाए
और काट कर उसे, जगत मे कर्णजयी कहलाए

जीत सकेगा मुझे नहीं वह और किसी विधि रण में
कर्ण-विजय की आश तड़प कर रह जायेगी मन में
जीते जूझ समर वीरों ने सदा बाहु के बल से
मुझे छोड़ रक्षित जन्मा था कौन कवच कुंडल में

मैं ही था अपवाद, आज वह भी विभेद हरता हूँ
कवच छोड़ अपना शरीर सबके समान करता हूँ
अच्छा किया कि आप मुझे समतल पर लाने आये
हर तनुत्र दैवीय; मनुज सामान्य बनाने आये

अब ना कहेगा जगत, कर्ण को ईश्वरीय भी बल था
जीता वह इसलिए कि उसके पास कवच कुंडल था
महाराज किस्मत ने मेरी की न कौन अवहेला
किस आपत्ति गर्त में उसने मुझको नही धकेला

जन्मा जाने कहाँ, पला, पद-दलित सूत के कुल में
परिभव सहता रहा विफल प्रोत्साहन हित व्याकुल मैं
द्रोणदेव से हो निराश वन में भृगुपति तक धाया
बड़ी भक्ति कि पर, बदले में शाप भयानक पाया

और दान जिसके कारण ही हुआ ख्यात मैं जाग में
आया है बन विघ्न सामने आज विजय के मग मे
ब्रह्मा के हित उचित मुझे क्या इस प्रकार छलना था
हवन डालते हुए यज्ञा मे मुझ को ही जलना था

सबको मिली स्नेह की छाया, नयी नयी सुविधाएँ
नियति भेजती रही सदा, पर, मेरे हित विपदाएँ
मन ही मन सोचता रहा हूँ, यह रहस्य भी क्या है
खोज खोज घेरती मुझी को जाने क्यों विपदा है

और कहें यदि पूर्व जन्म के पापों का यह फल है
तो फिर विधि ने दिया मुझे क्यों कवच और कुंडल है
समझ नहीं पड़ती विरंचि कि बड़ी जटिल है माया
सब-कुछ पाकर भी मैने यह भाग्य दोष क्यों पाया

जिससे मिलता नहीं सिद्ध फल मुझे किसी भी व्रत का
उल्टा हो जाता प्रभाव मुझपर आ धर्म सुगत का
गंगा में ले जन्म, वारि गंगा का पी न सका मैं
किये सदा सत्कर्म, छोड़ चिंता पर, जी न सका मैं

जाने क्या मेरी रचना में था उद्देश्य प्रकृति का
मुझे बना आगार शूरता का, करुणा का, धृति का
देवोपम गुण सभी दान कर, जाने क्या करने को 
दिया भेज भू पर केवल बाधाओं से लड़ने को

फिर कहता हूँ, नहीं व्यर्थ राधेय यहाँ आया है
एक नया संदेश विश्व के हित वह भी लाया है
स्यात, उसे भी नया पाठ मनुजों को सिखलाना है
जीवन जय के लिये कहीं कुछ करतब दिखलाना है

वह करतब है यह कि शूर जो चाहे कर सकता है
नियति-भाल पर पुरुष पाँव निज बल से धर सकता है
वह करतब है यह कि शक्ति बसती न वंश या कुल में
बसती है वह सदा वीर पुरुषों के वक्ष पृथुल में

वह करतब है यह कि विश्व ही चाहे रिपु हो जाये,
दगा धर्म दे और पुण्य चाहे ज्वाला बरसाये।
पर, मनुष्य तब भी न कभी सत्पथ से टल सकता है
बल से अंधड़ को धकेल वह आगे चल सकता है

वह करतब है यह कि युद्ध मे मारो और मरो तुम
पर कुपंथ में कभी जीत के लिये न पाँव धरो तुम
वह करतब है यह कि सत्य पथ पर चाहे कट जाओ
विजय तिलक के लिए करों मे कालिख पर न लगाओ

देवराज छल, छद्म, स्वार्थ, कुछ भी न साथ लाया हूँ
मैं केवल आदर्श, एक उनका बनने आया हूँ
जिन्हें नही अवलम्ब दूसरा, छोड़ बाहु के बल को
धर्म छोड़ भजते न कभी जो किसी लोभ से छल को

मैं उनका आदर्श जिन्हें कुल का गौरव ताडेगा
नीचवंशजन्मा' कहकर जिनको जग धिक्कारेगा
जो समाज के विषम वह्नि में चारों ओर जलेंगे
पग-पग पर झेलते हुए बाधा निःसीम चलेंगे

मैं उनका आदर्श, कहीं जो व्यथा न खोल सकेंगे
पूछेगा जग किंतु, पिता का नाम न बोल सकेंगे
जिनका निखिल विश्व में कोई कहीं न अपना होगा
मन में लिए उमंग जिन्हें चिरकाल कल्पना होगा

मैं उनका आदर्श, किंतु, जो तनिक न घबरायेंगे
निज चरित्र बल से समाज मे पद विशिष्ट पायेंगे
सिंहासन ही नहीं, स्वर्ग भी उन्हें देख नत होगा
धर्म हेतु धन धाम लुटा देना जिनका व्रत होगा

श्रम से नही विमुख होंगे, जो दुख से नहीं डरेंगे
सुख क लिए पाप से जो नर कभी न सन्धि करेंगे
कर्ण धर्म होगा धरती पर बलि से नहीं मुकरना
जीना जिस अप्रतिम तेज से, उसी शान से मारना

भुज को छोड़ न मुझे सहारा किसी और सम्बल का
बड़ा भरोसा था, लेकिन इस कवच और कुण्डल का
पर उनसे भी आज दूर सम्बन्ध किये लेता हूँ
देवराज लीजिए खुशी से महादान देता हूँ

यह लीजिए कर्ण का जीवन और जीत कुरूपति की
कनक रचित निःश्रेणि अनूपम निज सुत की उन्नति की
हेतु पांडवों के भय का, परिणाम महाभारत का
अंतिम मूल्य किसी दानी जीवन के दारुण व्रत का

जीवन देकर जय खरीदना, जग मे यही चलन है
विजय दान करता न प्राण को रख कर कोई जन है
मगर, प्राण रखकर प्रण अपना आज पालता हूँ मैं
पूर्णाहुति के लिए विजय का हवन डालता हूँ मैं

देवराज जीवन में आगे और कीर्ति क्या लूँगा
इससे बढ़कर दान अनूपम भला किसे, क्या दूँगा
अब जाकर कहिए कि पुत्र मैं वृथा नहीं आया हूँ
अर्जुन तेरे लिए कर्ण से विजय माँग लाया हूँ

एक विनय है और, आप लौटें जब अमर भुवन को
दें दें यह सूचना सत्य के हित में, चतुरानन को
उद्वेलित जिसके निमित्त पृथ्वीतल का जन जन है
कुरुक्षेत्र में अभी शुरू भी हुआ नही वह रण है

दो वीरों ने किंतु, लिया कर, आपस में निपटारा
हुआ जयी राधेय और अर्जुन इस रण मे हारा
यह कह, उठा कृपाण कर्ण ने त्वचा छील क्षण भर में
कवच और कुण्डल उतार, धर दिया इंद्र के कर में

चकित, भीत चहचहा उठे कुंजो में विहग बिचारे
दिशा सन्न रह गयी देख यह दृश्य भीति के मारे
सह न सके आघात, सूर्य छिप गये सरक कर घन में
साधु साधु की गिरा मंद्र गूँजी गंभीर गगन में

अपना कृत्य विचार, कर्ण का करतब देख निराला
देवराज का मुखमंडल पड़ गया ग्लानि से काला
क्लिन्न कवच को लिए किसी चिंता में मगे हुए से
ज्यों के त्यों रह गये इंद्र जड़ता में ठगे हुए से

'पाप हाथ से निकल मनुज के सिर पर जब छाता है
तब सत्य ही, प्रदाह प्राण का सहा नही जाता है
अहंकारवश इंद्र सरल नर को छलने आए थे
नहीं त्याग के माहतेज सम्मुख जलने आये थे

मगर, विशिख जो लगा कर्ण की बलि का आन हृदय में
बहुत काल तक इंद्र मौन रह गये मग्न विस्मय मे
झुका शीश आख़िर वे बोले, अब क्या बात कहूँ मैं
करके ऐसा पाप मूक भी कैसे किन्तु रहूं मैं

पुत्र सत्य तूने पहचाना, मैं ही सुरपति हूँ
पर सुरत्व को भूल निवेदित करता तुझे प्रणति हूँ
देख लिया, जो कुछ देखा था कभी न अब तक भू पर
आज तुला कर भी नीचे है मही स्वर्ग है ऊपर

क्या कह करूँ प्रबोध जीभ काँपति, प्राण हिलते हैं
माँगूँ क्षमादान, ऐसे तो शब्द नही मिलते हैं
दे पावन पदधूलि कर्ण दूसरी न मेरी गति है
पहले भी थी भ्रमित, अभी भी फँसी भंवर में मति है

नहीं जानता था कि छद्म इतना संहारक होगा,
दान कवच कुण्डल का ऐसा हृदय विदारक होगा
मेरे मन का पाप मुझी पर बन कर धूम घिरेगा
वज्र भेद कर तुझे, तुरत मुझ पर ही आन गिरेगा

तेरे माहतेज के आगे मलिन हुआ जाता हूँ
कर्ण सत्य ही, आज स्वयं को बड़ा क्षुद्र पाता हूँ
आह खली थी कभी नहीं मुझको यों लघुता मेरी
दानी कहीं दिव्या है मुझसे आज छाँह भी तेरी

तृण सा विवश डूबता, उगता, बहता, उतराता हूँ,
शील-सिंधु की गहराई का पता नहीं पाता हूँ।
घूम रही मन ही मन लेकिन, मिलता नहीं किनारा
हुई परीक्षा पूर्ण, सत्य ही नर जीता सुर हारा

हाँ पड़ पुत्र प्रेम में आया था छल ही करने को
जान बूझ कर कवच और कुण्डल तुझसे हरने को
वह छल हुआ प्रसिद्ध किसे, क्या मुख अब दिखलाऊंगा
आया था बन विप्र, चोर बनकर वापस जाऊँगा

वंदनीय तू कर्ण, देखकर तेज तिग्म अति तेरा
काँप उठा था आते ही देवत्वपूर्ण मन मेरा
किन्तु अभी तो तुझे देख मन और डरा जाता है
हृदय सिमटता हुआ आप ही आप मरा जाता है

दीख रहा तू मुझे ज्योति के उज्ज्वल शैल अचल सा
कोटि-कोटि जन्मों के संचित महपुण्य के फल सा
त्रिभुवन में जिन अमित योगियों का प्रकाश जगता है
उनके पूंजीभूत रूप सा तू मुझको लगता है

खड़े दीखते जगन्नियता पीछे तुझे गगन में
बड़े प्रेम से लिए तुझे ज्योतिर्मय आलिंगन में
दान, धर्म, अगणित व्रत साधन, योग, यज्ञ, तप तेरे
सब प्रकाश बन खड़े हुए हैं तुझे चतुर्दिक घेरे

मही मग्न हो तुझे अंक में लेकर इठलाती है
मस्तक सूंघ स्वत्व अपना यह कहकर जतलाती है
इसने मेरे अमित मलिन पुत्रों का दुख मेटा है
सूर्यपुत्र यह नहीं, कर्ण मुझ दुखिया का बेटा है

तू दानी मैं कुटिल प्रवंचक, तू पवित्र मैं पापी
तू देकर भी सुखी और मैं लेकर भी परितापी
तू पहुँचा है जहाँ कर्ण, देवत्व न जा सकता है
इस महान पद को कोई मानव ही पा सकता है

देख न सकता अधिक और मैं कर्ण रूप यह तेरा
काट रहा है मुझे जागकर पाप भयानक मेरा
तेरे इस पावन स्वरूप में जितना ही पगता हूँ
उतना ही मैं और अधिक बर्बर समान लगता हूँ

अतः कर्ण कर कृपा यहाँ से मुझे तुरत जाने दो
अपने इस दूर्द्धर्ष तेज से त्राण मुझे पाने दो
मगर विदा देने के पहले एक कृपा यह कर दो
मुझ निष्ठुर से भी कोई ले माँग सोच कर वर लो

कहा कर्ण ने धन्य हुआ मैं आज सभी कुछ देकर
देवराज अब क्या होगा वरदान नया कुछ लेकर
बस, आशिष दीजिए धर्म मे मेरा भाव अचल हो
वही छत्र हो वही मुकुट हो वही कवच-कुण्डल हो

देवराज बोले कि कर्ण यदि धर्म तुझे छोड़ेगा
निज रक्षा के लिए नया सम्बन्ध कहाँ जोड़ेगा
और धर्म को तू छोड़ेगा भला पुत्र किस भय से
अभी-अभी रक्खा जब इतना ऊपर उसे विजय से

धर्म नहीं मैने तुझसे से जो वस्तु हरण कर ली है
छल से कर आघात तुझे जो निस्सहायता दी है
उसे दूर या कम करने की है मुझको अभिलाषा
पर स्वेच्छा से नहीं पूजने देगा तू यह आशा

तू माँगें कुछ नहीं, किन्तु मुझको अवश्य देना है
मन का कठिन बोझ थोड़ा-सा हल्का कर लेना है
ले अमोघ यह अस्त्र, काल को भी यह खा सकता है
इसका कोई वार किसी पर विफल न जा सकता है

एक बार ही मगर, काम तू इससे ले पायेगा
फिर यह तुरत लौट कर मेरे पास चला जायेगा
अतः वत्स! मत इसे चलाना कभी वृथा चंचल हो
लेना काम तभी जब तुझको और न कोई बल हो

दानवीर जय हो, महिमा का गान सभी जन गाये
देव और नर दोनों ही तेरा चरित्र अपनाये
दे अमोघ शरदान सिधारे देवराज अम्बर को
व्रत का अंतिम मूल्य चुका कर गया कर्ण निज घर को

रश्मिरथी पंचम सर्ग- रामधारी सिंह दिनकर | Rashmirathi 5th Sarg Saransh In Hindi

rashmirathi
Rashmirathi 5th Sarg in Hindi 

इस सर्ग  Rashmirathi 5th Sarg  | रश्मिरथी पंचम सर्ग   में रामधारी सिंह दिनकर जी ने महाभारत युद्ध की पूर्व कालखंड का वर्णन किया है । कृष्ण कर्ण को पांडवों के पक्ष में आने हेतु सलाह देते हैं परन्तु कर्ण उनके सलाह को खारिज कर देता है। कमोबेश यही प्रस्ताव लेकर कुंती भी कर्ण के पास जाने को सोचती हैं लेकिन बचपन में नवजात कर्ण को त्याग देने वाली कुंती के पास इतना साहस नहीं होता है।  

युद्ध प्रारम्भ होने के एक दिन पूर्व कुंती रात में कर्ण के पास जाती हैं और कर्ण को पुत्र कहकर संबोधित करती हैं। कुंती कहती हैं कि पांचों पांडवों की तरह तू भी मेरा छठा पुत्र है कर्ण। अत: कौरव पक्ष की तरफ होकर लड़ने से तुम अपने भाइयों की ही हत्या/वध करोगे।

कर्ण सहसा बोल उठता है कि माता अब पानी सिर से पार जा चुका है। कर्ण मेरा अभिन्न मित्र है उसने हर पल मेरी सहायता की है, मैं उसका साथ कैसे छोड़ सकता हूँ। इस प्रकार का उत्तर सुन कुंती बेबस और लाचार होकर बोली कि हे कर्ण तुम तो बहुत बड़े दानी हो किन्तु द्वार आई माता को तुमने काफी निराश किया है। 

यह सुनकर कर्ण का हृदय द्रवित हो गया और उसने कहा कि मेरे द्वार से कोई खाली नहीं जाता है तो आप भी निराश नहीं रहेंगी। मैं आपको वचन देता हूँ कि अर्जुन के अलावा मैं किसी अन्य पाण्डवों को हाथ आया पाकर भी वध नहीं करूँगा। और यदि अर्जुन मेरे हाथ आया तो मैं किसी भी कीमत पर उसे नही छोडूंगा।

 इस पर दुखी कुंती बोली ये भी कोई वचन होता है; मैं तो अपने सभी छह पुत्रों को जिन्दा देखना चाहती थी तुम तो उस पर पानी फेर रहे हो। इस पर कर्ण भावुक होकर बोला माँ तुम जब तक जियोगी पाँच बेटों की माता बनी रहोगी। इस युद्ध में यदि अर्जुन ने मुझे मार डाला तो पाँच पाण्डव ज्यों के त्यों बने रहेंगे और यदि अर्जुन मरा और विजय दुर्योधन की हुई तो मैं दुर्याधन का पक्ष छोड़कर तुम्हारे पास आ जाऊँगा, जिससे पाण्डवों की संख्या पाँच की पाँच ही रहेगी। किन्तु जिसके रक्षक स्वयं कृष्ण हैं, उसका विनाश कहाँ होगा ?

रश्मिरथी पंचम सर्ग | Rashmirathi Pancham sarg

आ गया काल विकराल शान्ति के क्षय का
निर्दिष्ट लग्न धरती पर खंड प्रलय का 
हो चुकी पूर्ण योजना नियती की सारी
कल ही होगा आरम्भ समर अति भारी

कल जैसे ही पहली मरीचि फूटेगी
रण में शर पर चढ़ महामृत्यु छूटेगी 
संहार मचेगा, तिमिर घोर छायेगा
सारा समाज दृगवंचित हो जायेगा 

जन जन स्वजनों के लिए कुटिल यम होगा
परिजन, परिजन के हित कृतान्त-सम होगा 
कल से भाई, भाई के प्राण हरेंगे,
नर ही नर के शोणित में स्नान करेंगे 

सुध बुध खो, बैठी हुई समर चिंतन में
कुंती व्याकुल हो उठी सोच कुछ मन में 
हे राम! नहीं क्या यह संयोग हटेगा
सचमुच ही क्या कुंती का हृदय फटेगा?

एक ही गोद के लाल, कोख के भाई
सत्य ही, लड़ेंगे हो, दो ओर लड़ाई
सत्य ही, कर्ण अनुजों के प्राण हरेगा
अथवा अर्जुन के हाथों स्वयं मरेगा

दो में जिसका उर फटे, फटूँगी मैं ही
जिसकी भी गर्दन कटे, कटूँगी मैं ही
पार्थ को कर्ण, या पार्थ कर्ण को मारे
बरसेंगें किस पर मुझे छोड़ अंगारे?

भगवान सुनेगा कथा कौन यह मेरी
समझेगा जग में व्यथा कौन यह मेरी
हे राम निरावृत किये बिना व्रीडा को
है कौन, हरेगा जो मेरी पीड़ा को

गांधारी महिमामयी, भीष्म गुरुजन हैं
धृतराष्ट्र खिन्न, जग से हो रहे विमन हैं 
तब भी उनसे कहूँ, करेंगे क्या वे
मेरी मणि मेरे हाथ धरेंगे क्या वे

यदि कहूँ युधिष्ठिर से यह मलिन कहानी
गल कर रह जाएगा वह भावुक ज्ञानी 
तो चलूँ कर्ण से हीं मिलकर बात करूँ मैं
सामने उसी के अंतर खोल धरून मैं 

लेकिन कैसे उसके सम्मुख जाऊँगी
किस तरह उसे अपना मुख दिखलाउंगी
माँगता विकल हो वस्तु आज जो मन है
बीता विरुद्ध उसके समग्र जीवन है 

क्या समाधान होगा दुष्कृति के कर्म का
उत्तर दूंगी क्या, निज आचरण विषम का
किस तरह कहूँगी पुत्र गोद में आ तू
इस जननी पाषाणी का ह्रदय जुड़ा तू

चिंताकुल उलझी हुई व्यथा में, मन से
बाहर आई कुंती, कढ़ विदुर भवन से 
सामने तपन को देख, तनिक घबरा कर
सितकेशी, संभ्रममयी चली सकुचा कर 

उड़ती वितर्क धागे पर, चंग सरीखी
सुधियों की सहती चोट प्राण पर तीखी 
आशा अभिलाषा भारी, डरी, भरमायी
कुंती ज्यों त्यों जाह्नवी तीर पर आयी 

दिनमणि पश्चिम की ओर क्षितिज के ऊपर
थे घट उंड़ेलते खड़े कनक के भू पर 
लालिमा बहा अंग अंग को नहलाते थे
खुद भी लज्जा से लाल हुए जाते थे 

राधेय सांध्य पूजन में ध्यान लगाये
था खड़ा विमल जल में, युग बाहु उठाये 
तन में रवि का अप्रतिम तेज जगता था
दीपक ललाट अपरार्क सदृश लगता था 

मानो, युग स्वर्णिम शिखर मूल में आकर
हो बैठ गया सचमुच ही, सिमट विभाकर 
अथवा मस्तक पर अरुण देवता को ले
हो खड़ा तीर पर गरुड़ पंख निज खोले 

या दो अर्चियाँ विशाल पुनीत अनल की
हों सजा रही आरती विभामण्डल की
अथवा अगाध कंचन में कहीं नहा कर
मैनाक शैल हो खड़ा बाहु फैला कर 

सुत की शोभा को देख मोद में फूली
कुंती क्षणभर को व्यथा वेदना भूली 
भर कर ममता पय से निष्पलक नयन को
वह खड़ी सींचती रही पुत्र के तन को 

आहट पाकर जब ध्यान कर्ण ने खोला
कुन्ती को सम्मुख देख वितन हो बोला
पद पर अन्तर का भक्ति भाव धरता हूँ
राधा का सुत मैं, देवी नमन करता हूँ

हैं आप कौन ? किसलिए यहाँ आयी हैं ?
मेरे निमित्त आदेश कौन लायी हैं 
यह कुरूक्षेत्र की भूमि, युद्ध का स्थल है
अस्तमित हुआ चाहता विभामण्डल है

सूना, औघट यह घाट, महा भयकारी
उस पर भी प्रवया आप अकेली नारी
हैं कौन ? देवी कहिये, क्या काम करूँ मैं 
क्या भक्तिभेंट चरणों पर आन धरूँ मैं 

सुन गिरा गूढ़ कुन्ती का धीरज छूटा
भीतर का क्लेश अपार अश्रु बन फूटा
विगलित हो उसने कहा काँपते स्वर से
रे कर्ण  बेध मत मुझे निदारूण शर से

राधा का सुत तू नहीं, तनय मेरा है
जो धर्मराज का, वही वंश तेरा है
तू नहीं सूत का पुत्र, राजवंशी है
अर्जुन समान कुरूकुल का ही अंशी है

जिस तरह तीन पुत्रों को मैंने पाया
तू उसी तरह था प्रथम कुक्षि में आया
पा तुझे धन्य थी हुई गोद यह मेरी
मैं ही अभागिनी पृथा जननि हूँ तेरी

पर मैं कुमारिका थी, जब तू आया था
अनमोल लाल मैंने असमय पाया था
अतएव, हाय अपने दुधमुँहे तनय से,
भागना पड़ा मुझको समाज के भय से

बेटा, धरती पर बड़ी दीन है नारी
अबला होती, सममुच, योषिता कुमारी
है कठिन बन्द करना समाज के मुख को
सिर उठा न पा सकती पतिता निज सुख को

"उस पर भी बाल अबोध, काल बचपन का
सूझा न शोध मुझको कुछ और पतन का
मंजूषा में धर तुझे वज्र कर मन को
धारा में आयी छोड़ हृदय के धन को

संयोग, सूतपत्नी ने तुझको पाला
उन दयामयी पर तनिक न मुझे कसाला
ले चल मैं उनके दोनों पाँव धरूँगी
अग्रजा मान कर सादर अंक भरूँगी

पर एक बात सुन, जो कहने आयी हूँ
आदेश नहीं, प्रार्थना साथ लायी हूँ
कल कुरूक्षेत्र में जो संग्राम छिड़ेगा
क्षत्रिय समाज पर कल जो प्रलय घिरेगा

उसमें न पाण्डवों के विरूद्ध हो लड़ तू
मत उन्हें मार, या उनके हाथों मत तू
मेरे ही सुत मेरे सुत को ह मारें
हो क्रुद्ध परस्पर ही प्रतिशोध उतारें

यह विकट दृश्य मुझसे न सहा जायेगा
अब और न मुझसे मूक रहा जायेगा
जो छिपकर थी अबतक कुरेदती मन को
बतला दूँगी वह व्यथा समग्र भुवन को

भागी थी तुझको छोड़ कभी जिस भय से
फिर कभी न हेरा तुझको जिस संशय से
उस जड़ समाज के सिर पर कदम धरूँगी
डर चुकी बहुत, अब और न अधिक डरूँगी

थी चाह पंक मन को प्रक्षालित कर लूँ
मरने के पहले तुँझे अंक में भर लूँ
वह समय आज रण के मिस से आया है
अवसर मैंने भी क्या अद्भुत पाया है 

बाज़ी तो मैं हार चुकी कब हो ही,
लेकिन विरंचि निकला कितना निर्मोही 
तुझ तक न आज तक दिया कभी भी आने
यह गोपन जन्म रहस्य तुझे बतलाने

पर पुत्र सोच अन्यथा न तू कुछ मन में
यह भी होता है कभी कभी जीवन में
अब दौड़ वत्स गोदी में वापस आ तू
आ गया निकट विध्वंस, न देर लगा तू

जा भूल द्वेष के ज़हर, क्रोध के विष को
रे कर्ण  समर में अब मारेगा किसको 
पाँचों पाण्डव हैं अनुज, बड़ा तू ही है
अग्रज बन रक्षा हेतु खड़ा तू ही है

नेता बन कर में सूत्र समर का ले तू
अनुजों पर छत्र विशाल बाहु का दे तू
संग्राम जीत, कर प्राप्त विजय अति भारी
जयमुकुट पहन, फिर भोग सम्पदा सारी

यह नहीं किसी भी छल का आयोजन है
रे पुत्र सत्य ही मैंने किया कथन है
विश्वास न हो तो शपथ कौन मैं खाऊँ 
किसको प्रमाण के लिए यहाँ बुलवाऊँ 

वह देख पश्चिमी तट के पास गगन में
देवता दीपते जो कनकाभ वसन में
जिनके प्रताप की किरण अजय अद्भूत है
तू उन्हीं अंशुधर का प्रकाशमय सुत है

रूक पृथा पोंछने लगी अश्रु अंचल से
इतने में आयी गिरा गगन मण्डल से
कुन्ती का सारा कथन सत्य कर जानो
माँ की आज्ञा बेटा अवश्य तुम मानो

यह कह दिनेश चट उतर गये अम्बर से
हो गये तिरोहित मिलकर किसी लहर से
मानो, कुन्ती का भार भयानक पाकर
वे चले गये दायित्व छोड़ घबराकर

डूबते सूर्य को नमन निवेदित करके
कुन्ती के पद की धूल शीश पर धरके
राधेय बोलने लगा बड़े ही दुख से
तुम मुझे पुत्र कहने आयीं किस मुख से 

क्या तुम्हें कर्ण से काम  सुत है वह तो
माता के तन का मल, अपूत है वह तो
तुम बड़े वंश की बेटी, ठकुरानी हो
अर्जुन की माता, कुरूकुल की रानी हो

मैं नाम गोत्र से हीन, दीन खोटा हूँ
सारथीपुत्र हूँ मनुज बड़ा छोटा हूँ
ठकुरानी  क्या लेकर तुम मुझे करोगी 
मल को पवित्र गोदी में कहाँ धरोगी 

है कथा जन्म की ज्ञात, न बात बढ़ाओ
मन छेड़ छेड़ मेरी पीड़ा उकसाओ
हूँ खूब जानता, किसने मुझे जना था
किसके प्राणों पर मैं दुर्भार बना था

सह विविध यातना मनुज जन्म पाता है
धरती पर शिशु भूखा प्यासा आता है
माँ सहज स्नेह से ही प्रेरित अकुला कर
पय-पान कराती उर से लगा कर।

मुख चूम जन्म की क्लान्ति हरण करती है
दृग से निहार अंग में अमृत भरती है
पर मुझे अंक में उठा न ले पायीं तुम
पय का पहला आहार न दे पायीं तुम

उल्टे मुझको असहाय छोड़ कर जल में
तुम लौट गयी इज़्ज़त के बड़े महल में
मैं बचा अगर तो अपने आयुर्बल से
रक्षा किसने की मेरी काल कवल से 

क्या कोर कसर तुमने कोई भी की थी 
जीवन के बदले साफ मृत्यु ही दी थी
पर तुमने जब पत्थर का किया कलेजा
असली माता के पास भाग्य ने भेजा

अब जब सब कुछ हो चुका, शेष दो क्षण हैं
आख़िरी दाँव पर लगा हुआ जीवन है
तब प्यार बाँध करके अंचल के पट में
आयी हो निधि खोजती हुई मरघट में

अपना खोया संसार न तुम पाओगी,
राधा माँ का अधिकार न तुम पाओगी
छीनने स्वत्व उसका तो तुम आयी हो
पर कभी बात यह भी मन में लायी हो 

उसको सेवा, तुमको सुकीर्ति प्यारी है
तु ठकुरानी हो, वह केवल नारी है
तुमने तो तन से मुझे काढ़ कर फेंका
उसने अनाथ को हृदय लगा कर सेंका

उमड़ी न स्नेह की उज्जवल धार हृदय से
तुम सुख गयीं मुझको पाते ही भय से
पर, राधा ने जिस दिन मुझको पाया था
कहते हैं उसको दूध उतर आया था

तुमने जनकर भी नहीं पुत्र कर जाना
उसने पाकर भी मुझे तनय निज माना
अब तुम्हीं कहो, कैसे आत्मा को मारूँ 
माता कह उसके बदलें तुम्हें पुकारूँ 

अर्जुन की जननी मुझे न कोई दुख है
ज्यों त्यों मैने भी ढूँढ लिया निज सुख है
जब भी पिछे की ओर दृष्टि जाती है
चिन्तन में भी यह बात नहीं आती है

आचरण तुम्हारा उचित या कि अनुचित था
या असमय मेरा जन्म न शील विहित था 
पर एक बात है, जिसे सोच कर मन में
मैं जलता ही आया समग्र जीवन में

अज्ञातशीलकुलता का विघ्न न माना
भुजबल को मैंने सदा भाग्य कर जाना
बाधाओं के ऊपर चढ़ धूम मचा कर
पाया सब-कुछ मैंने पौरूष को पाकर

जन्मा लेकर अभिशाप हुआ वरदानी
आया बनकर कंगाल, कहाया दानी
दे दिये मोल जो भी जीवन ने माँगे
सिर नहीं झुकाया कभी किसी के आगे

पर हाय, हुआ ऐसा क्यों वाम विधाता 
मुझ वीर पुत्र को मिली भीरू क्यों माता 
जो जमकर पत्थर हुई जाति के भय से
सम्बन्ध तोड़ भगी दुधमुँहे तनय से

मर गयी नहीं वह स्वयं, मार सुत को ही
जीना चाहा बन कठिन, क्रुर, निर्मोही
क्या कहूँ देवि मैं तो ठहरा अनचाहा
पर तुमने माँ का खूब चरित्र निबाहा

था कौन लोभ, थे अरमान हृदय में
देखा तुमने जिनका अवरोध तनय में 
शायद यह छोटी बात राजसुख पाओ
वर किसी भूप को तुम रानी कहलाओ

सम्मान मिले, यश बढ़े वधूमण्डल में
कहलाओ साध्वी, सती वाम भूतल में
पाओ सुत भी बलवान, पवित्र, प्रतापी
मुझ सा अघजन्मा नहीं, मलिन, परितापी

सो धन्य हुईं तुम देवि सभी कुछ पा कर
कुछ भी न गँवाया तुमने मुझे गँवा कर
पर अम्बर पर जिनका प्रदीप जलता है
जिनके अधीन संसार निखिल चलता है

उनकी पोथी में भी कुछ लेखा होगा
कुछ कृत्य उन्होंने भी तो देखा होगा
धारा पर सद्यःजात पुत्र का बहना
माँ का हो वज्र कठोर दृश्य वह सहना

फिर उसका होना मग्न अनेक सुखों में
जातक असंग का जलना अमित दुखों में
हम दोनों जब मर कर वापस जायेंगे
ये सभी दृश्य फिर से सम्मुख आयेंगे

जग की आँखों से अपना भेद छिपाकर
नर वृथा तृप्त होता मन को समझाकर
अब रहा न कोई विवर शेष जीवन में
हम भली भाँति रक्षित हैं पटावरण में 

पर, हँसते कहीं अदृश्य जगत् के स्वामी
देखते सभी कुछ तब भी अन्तर्यामी
सबको सहेज कर नियति कहीं धरती है
सब कुछ अदृश्य पट पर अंकित करती है

यदि इस पट पर का चित्र नहीं उज्जवल हो
कालिमा लगी हो, उसमें कोई मल हो
तो रह जाता क्या मूल्य हमारी जय का
जग में संचित कलुषित समृद्धि समुदय का 

पर, हाय, न तुममें भाव धर्म के जागे
तुम देख नहीं पायीं जीवन के आगे
देखा न दीन, कातर बेटे के मुख को
देखा केवल अपने क्षण भंगुर सुख को

विधि का पहला वरदान मिला जब तुमको
गोदी में नन्हाँ दान मिला जब तुमको
क्यो नहीं वीर माता बन आगें आयीं 
सबके समक्ष निर्भय होकर चिल्लायीं 

सुन लो समाज के प्रमुख धर्मध्वजधारी
सुतवती हो गयी मैं अनब्याही नारी
अब चाहो तो रहने दो मुझे भवन में
या जातिच्युत कर मुझे भेज दो वन में

पर, मैं न प्राण की इस मणि को छोडूँगी
मातृत्व धर्म से मुख न कभी मोडूँगी
यह बड़े दिव्य उन्मुक्त प्रेम का फल है
जैसा भी हो, बेटा माँ का सम्बल है

सोचो, जग होकर कुपित दण्ड क्या देता
कुत्सा, कलंक के सिवा और क्या लेता 
उड़ जाती रजसी ग्लानि वायु में खुल कर
तुम हो जातीं परिपूत अनल में घुल कर

शायद, समाज टूटता वज्र बन तुम पर
शायद, घिरते दुख के कराल घन तुम पर
शायद, वियुक्त होना पड़ता परिजन से
शायद, चल देना पड़ता तुम्हें भवन से

पर, सह विपत्ति की मार अड़ी रहतीं तुम
जग के समक्ष निर्भिक खड़ी रहतीं तुम
पी सुधा जहर को देख नहीं घबरातीं
था किया प्रेम तो बढ़ कर मोल चुकातीं

भोगतीं राजसुख रह कर नहीं महल में
पालतीं खड़ी हो मुझे कहीं तरू तल में
लूटतीं जगत् में देवि कीर्ति तुम भारी
सत्य ही कहातीं सती सुचरिता नारी

मैं बड़े गर्व से चलता शीश उठाये
मन को समेट कर मन में नहीं चुराये
पाता न वस्तु क्या कर्ण पुरूष अवतारी
यदि उसे मिली होती शुचि गोद तुम्हारी 

पर, अब सब कुछ हो चुका, व्यर्थ रोना है
गत पर विलाप करना जीवन खोना है।
जो छूट चुका, कैसे उसको पाऊँगा 
लौटूँगा कितनी दूर  कहाँ जाऊँगा 

छीना था जो सौभाग्य निदारूण होकर
देने आयी हो उसे आज तुम रोकर
गंगा का जल हो चुका, परन्तु, गरल है
लेना-देना उसका अब, नहीं सरल है

खोला न गूढ़ जो भेद कभी जीवन में
क्यों उसे खोलती हो अब चौथेपन में 
आवरण पड़ा ही सब कुछ पर रहने दो
बाकी परिभव भी मुझको ही सहने दो

पय से वंचित, गोदी से निष्कासित कर
परिवार, गोत्र, कुल सबसे निर्वासित कर
फेंका तुमने मुझ भाग्यहीन को जैसे
रहने तो त्यक्त, विषण्ण आज भी वैसे

है वृथा यत्न हे देवि  मुझे पाने का,
मैं नहीं वंश में फिर वापस जाने का
दी बिता आयु सारी कुलहीन कहा कर
क्या पाऊँगा अब उसे आज अपना कर 

यद्यपि जीवन की कथा कलंकमयी है
मेरे समीप लेकिन, वह नहीं नयी है
जो कुछ तुमने है कहा बड़े ही दुख से
सुन उसे चुका हूँ मैं केशव के मुख से

जानें, सहसा तुम सबने क्या पाया है
जो मुझ पर इतना प्रेम उमड़ आया है
अब तक न स्नेह से कभी किसी ने हेरा
सौभाग्य किन्तु, जग पड़ा अचानक मेरा

मैं खूब समझता हूँ कि नीति यह क्या है
असमय में जन्मी हुई प्रीति यह क्या है
जोड़ने नहीं बिछुड़े वियुक्त कुलजन से
फोड़ने मुझे आयी हो दुर्योधन से

सिर पर आकर जब हुआ उपस्थित रण है
हिल उठा सोच परिणाम तुम्हारा मन है
अंक मे न तुम मुझको भरने आयी हो
कुरूपति को कुछ दुर्बल करने आयी हो

अन्यथा, स्नेह की वेगमयी यह धारा
तट को मरोड़, झकझोर, तोड़ कर कारा
भुज बढ़ा खींचने मुझे न क्यों आयी थी 
पहले क्यों यह वरदान नहीं लायी थी 

केशव पर चिन्ता डाल, अभय हो रहना
इस पार्थ भाग्यशाली का भी क्या कहना 
ले गये माँग कर, जनक कवच कुण्डल को
जननी कुण्ठित करने आयीं रिपु बल को

लेकिन, यह होगा नहीं, देवि तुम जाओ
जैसे भी हो, सुत का सौभाग्य मनाओ
दें छोड़़ भले ही कभी कृष्ण अर्जुन को
मैं नहीं छोड़ने वाला दुर्योधन को

कुरूपति का मेरे रोम रोम पर ऋण है
आसान न होना उससे कभी उऋण है।
छल किया अगर, तो क्या जग मंे यश लूँगा 
प्राण ही नहीं, तो उसे और क्या दूँगा 

हो चुका धर्म के ऊपर न्यौछावर हूँ
मैं चढ़ा हुआ नैवेद्य देवता पर हूँ
अर्पित प्रसून के लिए न यों ललचाओ
पूजा की वेदी पर मत हाथ बढ़ाओ

राधेय मौन हो रहा व्यथा निज कह के
आँखों से झरने लगे अश्रु बह बह के
कुन्ती के मुख में वृथा जीभ हिलती थी
कहने को कोई बात नहीं मिलती थी

अम्बर पर मोती गुथे चिकुर फैला कर
अंजन उँड़ेल सारे जग को नहला कर
साड़ी में टाँकें हुए अनन्त सितारे
थी घूम रही तिमिरांचल निशा पसारे

थी दिशा स्तब्ध, नीरव समस्त अग जग था
कुंजों में अब बोलता न कोई खग था
झिल्ली अपना स्वर कभी कभी भरती थी
जल में जब-तब मछली छप छप करती थी

इस सन्नाटे में दो जन सरित किनारे
थे खड़े शिलावत् मूक, भाग्य के मारे
था सिसक रहा राधेय सोच यह मन में
क्यों उबल पड़ा असमय विष कुटिल वचन में 

क्या कहे और, यह सोच नहीं पाती थी
कुन्ती कुत्सा से दीन मरी जाती थी
आखिर समेट निज मन को कहा पृथा ने
आयी न वेदी पर का मैं फूल उठाने

पर के प्रसून को नहीं, नहीं पर धन को
थी खोज रही मैं तो अपने ही तन को
पर समझ गयी, वह मुझको नहीं मिलेगा
बिछुड़ी डाली पर कुसुम न आन खिलेगा

तब जाती हूँ क्या और सकूँगी कर मैं 
दूँगी आगे क्या भला और उत्तर मैं 
जो किया दोष जीवन भर दारूण रहकर
मेटूँगी क्षण में उसे बात क्या कहकर 

बेटा  सचमुच ही, बड़ी पापिनी हूँ मैं
मानवी रूप में विकट साँपिनी हूँ मैं
मुझ-सी प्रचण्ड अघमयी, कुटिल, हत्यारी
धरती पर होगी कौन दूसरी नारी 


तब भी मैंने ताड़ना सुनी जो तुझसे
मेरा मन पाता वही रहा है मुझसे
यश ओढ़ जगत् को तो छलती आयी हूँ
पर सदा हृदय तल में जलती आयी हूँ

अब भी मन पर है खिंची अग्नि की रेखा
त्यागते समय मैंने तुझको जब देखा
पेटिका-बीच मैं डाल रही थी तुझको
टूक-टूक तू कैसे ताक रहा था मुझको

वह टुकुर टुकुर कातर अवलोकन तेरा
औ’ शिलाभूत सर्पिणी सदृश मन मेरा
ये दोनों ही सालते रहे हैं मुझको
रे कर्ण सुनाऊँ व्यथा कहाँ तक तुझको 

लज्जित होकर तू वृथा वत्स  रोता है
निर्घोष सत्य का कब कोमल होता है 
धिक्कार नहीं तो मैं क्या और सुनुँगी 
काँटे बोये थे, कैसे कुसुम चुनूँगी 

धिक्कार, ग्लानि, कुत्सा पछतावे को ही
लेकर तो बीता है जीवन निर्मोही
थे अमीत बार अरमान हृदय में जागे
धर दूँ उघार अन्तर मैं तेरे आगे

पर कदम उठा पायी न ग्लानि में भरकर
सामने न हो पायी कुत्सा से डरकर
लेकिन, जब कुरूकुल पर विनाश छाया है
आखिरी घड़ी ले प्रलय निकट आया है

तब किसी तरह हिम्मत समेट कर सारी
आयी मैं तेरे पास भाग्य की मारी
सोचा कि आज भी अगर चूक जाऊँगी
भीषण अनर्थ फिर रोक नहीं पाऊँगी

इसलिए शक्तियाँ मन की सभी सँजो कर
सब कुछ सहने के लिए समुद्यत होकर
आयी थी मैं गोपन रहस्य बतलाने
सोदर-वध के पातक से तुझे बचाने

सो बता दिया, बेटा किस माँ का तू है
तेरे तन में किस कुल का दिव्य लहू है
अब तू स्वतन्त्र है, जो चाहे वह कर तू
जा भूल द्वेष अथवा अनुजों से लड़ तू

कढ़ गयी कलक जो कसक रही थी मन में
हाँ, एक ललक रह गयी छिन्न जीवन में
थे मिले लाल छह छह पर, वाम विधाता
रह गयी सदा पाँच ही सुतों की माता

अभिलाष लिये तो बहुत बड़ी आयी थी
पर आस नहीं अपने बल की लायी थी
था एक भरोसा यही कि तू दानी है
अपनी अमोघ करूणा का अभिमानी है

थी विदित वत्स तेरी कीर्ति निराली
लौटता न कोई कभी द्वार से खाली
पर, मैं अभागिनी ही अंचल फैला कर
जा रही रिक्त, बेटे से भीख न पाकर

फिर भी तू जीता रहे, न अपयश जाने
संसार किसी दिन तुझे पुत्र  पहचाने
अब आ, क्षण भर मैं तुझे अंक में भर लूँ
आखिरी बार तेरा आलिंगन कर लूँ

ममता जमकर हो गयी शिला जो मन में
जो क्षरी फूट कर सूख गया था तन में
वह लहर रहा फिर उर में आज उमड़ कर
वह रहा हृदय के कूल किनारे भर कर

कुरूकुल की रानी नहीं, कुमारी नारी
वह दीन, हीन, असहाय, ग्लानि की मारी 
सिर उठा आज प्राणों में झाँक रही है
तुझ पर ममता के चुम्बन में आँक रही है

इस आत्मदाह पीड़िता विषण्ण कली को
मुझमें भुज खोले हुए दग्ध रमणी को
छाती से सुत को लगा तनिक रोने दे
जीवन में पहली बार धन्य होने दे

माँ ने बढ़कर जैसे ही कण्ठ लगाया
हो उठी कण्टकित पुलक कर्ण की काया
संजीवन-सी छू गयी चीज कुछ तन में
बह चला स्निग्ध प्रस्वण कहीं से मन में

पहली वर्षा में मही भींगती जैसे
भींगता रहा कुछ काल कर्ण भी वैसे
फिर कण्ठ छोड़ बोला चरणों पर आकर
मैं धन्य हुआ बिछुड़ी गोदी को पाकर

पर हाय स्वत्व मेरा न समय पर लायीं
माता, सचमुच, तुम बड़ी देर कर आयीं
अतएव, न्यास अंचल का ले ने सकूँगा
पर तुम्हें रिक्त जाने भी दे न सकूँगा

की पूर्ण सभी की, सभी तरह अभिलाषा
जाने दूँ कैसे लेकर तुम्हें निराशा 
लेकिन पड़ता हूँ पाँव, जननि हठ त्यागो
बन कर कठोर मुझसे मुझको मत माँगो।

केवल निमित्त संगर का दुर्योधन है,
सच पूछो तो यह कर्ण पार्थ का रण है
छीनो सुयोग मत, मुझे अंक में लेकर
यश, मुकुट, मान, कुल, जाति, प्रतिष्ठा देकर

विष तरह तरह का हँसकर पीता आया
बस, एक ध्येय के हित मैं जीता आया
कर विजित पार्थ को कभी कीर्ति पाऊँगा
अप्रतिम वीर वसुधा पर कहलाऊँगा

आ गयी घड़ी वह प्रण पूरा करने की
रण में खुलकर मारने और मरने की
इस समय नहीं मुझमें शैथिल्य भरो तुम
जीवन-व्रत से मत मुझको विमुख करो तुम

अर्जुन से लड़ना छोड़ कीर्ति क्या लूँगा 
क्या स्वयं आप अपने को उत्तर दूँगा 
मेरा चरित्र फिर कौन समझ पायेगा 
सारा जीवन ही उलट पलट जायेगा

तुम दान दान रट रहीं, किन्तु क्यों माता
पुत्र ही रहेगा सदा जगत् में दाता 
दुनिया तो उससे सदा सभी कुछ लेगी
पर क्या माता भी उसे नहीं कुछ देगी 

मैं एक कर्ण अतएव, माँग लेता हूँ
बदले में तुमको चार कर्ण देता हूँ
छोडूँगा मैं तो कभी नहीं अर्जुन को
तोड़ूँगा कैसे स्वयं पुरातन प्रण को 

पर अन्य पाण्डवों पर मैं कृपा करूँगा
पाकर भी उनका जीवन नहीं हरूँगा
अब जाओ हर्षित हृदय सोच यह मन में
पालूँगा जो कुछ कहा, उसे मैं रण में

कुन्ती बोली रे हठी दिया क्या तूने 
निज को लेकर ले नहीं किया तूने 
बनने आयी थी छह पुत्रों की माता
रह गया वाम का, पर, वाम ही विधाता

पाकर न एक को, और एक को खोकर
मैं चली चार पुत्रों की माता होकर
कह उठा कर्ण, छह और चार को भूलो
माता, यह निश्चय मान मोद में फूलो

जीते जी भी यह समर झेल दुख भारी,
लेकिन होगी माँ अन्तिम विजय तुम्हारी
रण में कट मर कर जो भी हानि सहेंगे
पाँच के पाँच ही पाण्डव किन्तु रहेंगे

कुरूपति न जीत कर निकला अगर समर से
या मिली वीरगति मुझे पार्थ के कर से
तुम इसी तरह गोदी की धनी रहोगी
पुत्रिणी पाँच पुत्रों की बनी रहोगी

पर कहीं काल का कोप पार्थ पर बीता
वह मरा और दुर्योधन ने रण जीता
मैं एक खेल फिर जग को दिखलाऊँगा
जय छोड़ तुम्हारे पास चला आऊँगा

जग में जो भी निर्दलित, प्रताड़ित जन हैं
जो भी निहीन हैं, निन्दित हैं, निर्धन हैं
यह कर्ण उन्हीं का सखा, बन्धु, सहचर हैं
विधि के विरूद्ध ही उसका रहा समर है

सच है कि पाण्डवों को न राज्य का सुख है
पर केशव जिनके साथ, उन्हें क्या दुख है 
उनसे बढ़कर मैं क्या उपकार करूँगा 
है कौन त्रास, केवल मैं जिसे हरूँगा 

हाँ अगर पाण्डवों की न चली इस रण में
वे हुए हतप्रभ किसी तरह जीवन में
राधेय न कुरूपति का सह-जेता होगा
वह पुनः निःस्व दलितों का नेता होगा

है अभी उदय का लग्न, दृश्य सुन्दर है
सब ओर पाण्डु-पुत्रों की कीर्ति प्रखर है
अनुकूल ज्योति की घड़ी न मेरी होगी
मैं आऊँगा जब रात अन्धेरी होगी

यश, मान, प्रतिष्ठा, मुकुट नहीं लेने को
आऊँगा कुल को अभयदान देने को
परिभव, प्रदाह, भ्रम, भय हरने आऊँगा
दुख में अनुजों को भुज भरने आऊँगा

भीषण विपत्ति में उन्हें जननि अपनाकर
बाँटने दुःख आऊँगा हृदय लगाकर
तम में नवीन आभा भरने आऊँगा
किस्मत को फिर ताजा करने आऊँगा

पर नहीं, कृष्ण के कर की छाँह जहाँ है
रक्षिका स्वयं अच्युत की बाँह जहाँ है
उस भाग्यवान का भाग्य क्षार क्यों होगा 
सामने किसी दिन अन्धकार क्यों होगा 

मैं देख रहा हूँ कुरूक्षेत्र के रण को
नाचते हुए, मनुजो पर, महामरण को
शोणित से सारी मही, क्लिन्न, लथपथ है
जा रहा किन्तु, निर्बाध पार्थ का रथ है

हैं काट रहे हरि आप तिमिर की कारा
अर्जुन के हित बह रही उलट कर धारा
शत पाश व्यर्थ रिपु का दल फैलाता है
वह जाल तोड़ कर हर बार निकल जाता है

मैं देख रहा हूँ जननि कि कल क्या होगा
इस महासमर का अन्तिम फल क्या होगा 
लेकिन, तब भी मन तनिक न घबराता है
उत्साह और दुगुना बढ़ता जाता है

बज चुका काल का पटह, भयानक क्षण है
दे रहा निमन्त्रण सबको महामरण है
छाती के पूरे पुरूष प्रलय झेलेंगे
झंझा की उलझी लटें खींच खेलेंगे

कुछ भी न बचेगा शेष अन्त में जाकर
विजयी होगा सन्तुष्ट तत्व क्या पाकर 
कौरव विलीन जिस पथ पर हो जायेंगे
पाण्डव क्या उससे भिन्न राह पायेंगे 

है एक पन्थ कोई जीत या हारे
खुद मरे, या कि, बढ़कर दुश्मन को मारे
एक ही देश दोनों को जाना होगा
बचने का कोई नहीं बहाना होगा

निस्सार द्रोह की क्रिया, व्यर्थ यह रण है
खोखला हमारा और पार्थ का प्रण है
फिर भी जानें किसलिए न हम रूकते हैं
चाहता जिधर को काल, उधर को झुकतें हैं

जीवन सरिता की बड़ी अनोखी गति है
कुछ समझ नहीं पाती मानव की मति है
बहती प्रचण्डता से सबको अपनाकर
सहसा खो जाती महासिन्धु को पाकर

फिर लहर, धार, बुद्बुद् की नहीं निशानी
सबकी रह जाती केवल एक कहानी
सब मिल हो जाते विलय एक ही जल में
मूर्तियाँ पिघल मिल जातीं धातु तरल में

सो इसी पुण्य भू कुरूक्षेत्र में कल से
लहरें हो एकाकार मिलेंगी जल से
मूर्तियाँ खूब आपस में टकरायेंगी
तारल्य बीच फिर गलकर खो जायेंगी

आपस में हों हम खरे याकि हों खोटे
पर, काल बली के लिए सभी हैं छोटे
छोटे होकर कल से सब साथ मरेंगे
शत्रुता न जानें कहाँ समेट धरेंगे 

लेकिन, चिन्ता यह वृथा, बात जाने दो
जैसा भी हो, कल कल का प्रभाव आने दो
दीखती किसी भी तरफ न उजियाली है
सत्य ही, आज की रात बड़ी काली है

चन्द्रमा सूर्य तम में जब छिप जाते हैं
किरणों के अन्वेषी जब अकुलाते हैं
तब धूमकेतु, बस, इसी तरह आता है
रोशनी जरा मरघट में फैलाता है

हो रहा मौन राधेय चरण को छूकर
दो बिन्दू अश्रु के गिर दृगों से चूकर
बेटे का मस्तक सूँघ, बड़े ही दुख से
कुन्ती लौटी कुछ कहे बिना ही मुख से

Related Posts😍👇


हेल्लो साथियों आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल Rashmirathi 5th Sarg  | रश्मिरथी पंचम सर्ग  आपके लिए काफी रोचक और शानदार होगा रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित इस महाकाव्य में उन्होंने कुंती-कर्ण संवाद का बेहद सजीव चित्रण किया है। 


मुझे पूरी उम्मीद है कि  Rashmirathi  | रश्मिरथी पंचम सर्ग कविता आपको अच्छी लगेगी आप इसे अपने साथियों के साथ भी साझा कर सकते हैं। 
धन्यवाद 

No comments:
Write comment